Bijli Vibhag Helpline Number – Electricity Department Helpline Number All State – इस लेख में आप सभी राज्य के बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानेंगे.
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के समाधान हेतु बिजली विभाग द्वारा बिजली सम्बन्धी शिकायत दर्ज करने के लिये टोल फ्री नम्बर की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है जिस पर आप बिजली सम्बन्धी कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते है. क्योंकि विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 जारी किया है.
आपको बता दें कि उपभोक्ताओं को अब बिजली संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए लाइनमैन और फोरमैन को कॉल करने की जरूरत नहीं होगी. बिजली की शिकायतों के लिए बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं के लिए टोल फ्री नंबर लॉन्च किया है, जिस पर उपभोक्ता 24 घंटे के अंदर कभी भी बिजली संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
बिजली से जुड़ी कई तरह की समस्याओं जैसे बिजली के तार टूटना, मीटर बदलना, ट्रांसफार्मर खराब होने आदि के लिए बिजली निगम कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब उपभोक्ताओं को हेल्पलाइन जारी कर बिजली निगम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. बिजली संबंधी विशेष शिकायतों के लिए फ्री नंबर, लोगों के लिए यह बहुत अच्छी खबर है.
अगर आप भी बिजली से जुड़ी किसी समस्या से परेशान हैं तो आपको लाइनमैन को फोन नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि आप Bijli Vibhag Helpline Number के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए कई लोगों को अपने राज्य के बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है.
ऐसे लोगों के लिए यह लेख बहुत उपयोगी साबित होने वाला है. क्योंकि इस लेख में हम आपको सभी राज्यों के बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर बताने जा रहे हैं, आप अपने राज्य का चयन कर सकते हैं और हेल्पलाइन नंबर पर बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर ऑल स्टेट (Bijli Vibhag Helpline Number All State in Hindi)
विद्युत से संबंधित कोई समस्या है तो आप अपने राज्य के हेल्पलाइन नंबर के अनुसार बिजली की समस्या के लिए अपने राज्य के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. अगर आपको अपने राज्य का हेल्पलाइन नंबर नहीं पता है तो हम आपको पूरे राज्य की बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबरों की लिस्ट बता रहा है जिसे आप अपने राज्य के अनुसार बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर देख सकते हैं.
विद्युत विभाग राज्य एवं उनके हेल्पलाइन नंबर
- नई दिल्ली (New Delhi) – 1800-10-39707
- महाराष्ट्र (Maharashtra) – 1800 102 3435
- मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) – 1800 233 1912
- राजस्थान (Rajasthan) – 1800-200-1912
- छत्तीसगढ़ (छ.ग.) (Chhattisgarh) – 1800-233-4687
- पंजाब (Punjab) – 1912
- उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) – 1800-180-0440
- आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh (APSPDCL) – 1800-425-155-333
- गुजरात (Gujarat) – 1800-233-3003
- बिहार (Bihar) – 1800 345 6198
- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam) – 1800-180-4334
- असम (Assam) – 0361-2313069
- हरियाणा (Haryana) – 18001801550
- दादरा और नगर हवेली (Dadra & Nagar Haveli) – 0260 240 6500
- गोवा (Goa) – 91-832-2490800
- दमन और दीव (Daman & Diu) – 1800 270 5551
- तेलंगाना (Telangana) – 040-23431178
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) – 9445850829
- त्रिपुरा (Tripura) – 0381-2353502
- सिक्किम (Sikkim) – 9832042231
- पश्चिम बंगाल (West Bengal) – 19121
- मणिपुर (Manipur) – 2322174
- मेघालय (Meghalaya) – 1912
- ओडिशा (Odisha) – 0674-2391110
- नागालैंड (Nagaland) – 0370-2243149
- पांडिचेरी (Pondicherry) – 0370-2240178
- मिजोरम (Mizoram) – 0389 2321650
- हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) (HPSEB) – 1800-180-8060
- केरल बिजली (Kerala Electricity) – 0471-2555544
- झारखंड (Jharkhand (JSEB) – 1800-345-6570
- कर्नाटक (Karnataka (BESCOM) – 1912
बिजली विभाग में किन समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सकते है?
बिजली विभाग के नियमों की जानकारी हर उपभोक्ता को होनी चाहिए. यदि आप बिना किसी कारण वश हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते हैं और बातचीत कर समय बर्बाद करते हैं, तो इसे अपराध माना जाएगा. और इसके लिए आपको सजा या फिर दंडित भी किया जा सकता है.
इसलिए आप हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल आपात स्थिति में ही कर सकते हैं या फिर लंबे समय से बिजली गुल हो गई हो या फिर बिजली से जुड़ी कोई समस्या हो तो आप अपने राज्य के बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर (Bijli Vibhag Helpline Number) का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं बिजली विभाग के नियमों के बारे में, नियम कुछ इस प्रकार है –
बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर नियम
- बिजली से संबंधित किसी भी अन्य प्रकार की शिकायत दर्ज करने के लिए.
- बिजली बिल से संबंधित जानकारी जानने के लिए
- अधिक समय तक विद्युत न आने पर हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल कर सकते है.
- विद्युत से जुड़ी कोई आपातकालीन समस्या है, तो हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग कर सकते है.
- मीटर खराब होने पर आप शिकायत दर्ज करा सकते है.
- बिजली के खंभे या बिजली जनरेटर में कोई समस्या होने पर शिकायत दर्ज करा सकते है.
- अगर मीटर रीडिंग से जुड़ी कोई समस्या है तो हेल्पलाइन की मद्दत ले सकते हैं.
- Bijli बिल अधिक आने पर आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
- खराब मौसम में बिजली से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए.
- खराब मौसम में बिजली का खंभा गिरने पर आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
इनके अलावा बिजली से जुड़ी कोई भी समस्याएं होने पर आप हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. या फिर बिजली से जुड़ी कोई समस्या है तो उसके समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग कर सकते हैं.
Bijli Vibhag Helpline Number से जुड़े FAQs
Question – मैं किस टोल फ्री नंबर पर बिजली से संबंधित शिकायत कर सकता हूँ?
Answer – टोल फ्री 1912 और 18001804334 पर बिजली संबंधित शिकायत कर सकते है.
Question – विद्युत विभाग टोल फ्री नम्बर उत्तर प्रदेश का क्या है?
Answer – 1800-180-0440 विद्युत विभाग टोल फ्री नम्बर उत्तर प्रदेश का है.
Question – राजस्थान बिजली विभाग टोल फ्री नंबर क्या है?
Answer – 1800-200-1912 राजस्थान बिजली विभाग टोल फ्री नंबर है.
Question – महाराष्ट्र बिजली विभाग का टोल फ्री नंबर क्या है?
Answer – 1800 102 3435 महाराष्ट्र बिजली विभाग का टोल फ्री नंबर है.
Question – नई दिल्ली बिजली विभाग का टोल फ्री नंबर क्या है?
Answer – 1800-10-39707 नई दिल्ली बिजली विभाग का टोल फ्री नंबर है.
Question – मध्य प्रदेश बिजली विभाग का टोल फ्री नंबर क्या है?
Answer – 1800 233 1912 मध्य प्रदेश बिजली विभाग का टोल फ्री नंबर है.
Question – बिजली विभाग का टोल फ्री नंबर गुजरात का क्या है?
Answer – टोल फ्री नंबर बिजली विभाग गुजरात 1800-233-3003 है.
Question – बिजली विभाग का टोल फ्री नंबर छत्तीसगढ़ का क्या है?
Answer – टोल फ्री नंबर बिजली विभाग छत्तीसगढ़ का 1800-233-4687 है.
Question – आंध्र प्रदेश बिजली विभाग का टोल फ्री नंबर क्या है?
Answer – 1800-425-155-333 आंध्र प्रदेश बिजली विभाग का टोल फ्री नंबर है.
Question – गोवा बिजली विभाग का टोल फ्री नंबर क्या है?
Answer – 91-832-2490800 गोवा बिजली विभाग का टोल फ्री नंबर है
Question – हिमाचल प्रदेश बिजली विभाग का टोल फ्री नंबर क्या है?
Answer – 1800-180-8060 हिमाचल प्रदेश बिजली विभाग का टोल फ्री नंबर है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Bijli Vibhag Helpline Number – Electricity Department Helpline Number All State इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर ऑल स्टेट
- विद्युत विभाग राज्य एवं उनके हेल्पलाइन नंबर
- बिजली विभाग में किन समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सकते है?
- Bijli Vibhag Helpline Number से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Bijli Vibhag Helpline Number – Electricity Department Helpline Number All State इससे संबंधित जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर ऑल स्टेट के बारे में जानने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
Leave a Reply