Biography of Bageshwar Baba – Dhirendra Krishna Maharaj Biography – इस लेख में आप बागेश्वर बाबा की जीवनी या धीरेंद्र कृष्ण महाराज बायोग्राफी के बारे में डिटेल्स से जानेंगे.
दोस्तों आप सभी जानते हैं कि बागेश्वर बाबा हनुमान जी के बड़े भक्त हैं, इसलिए उन्हें हनुमान जी का अवतार भी कहा जाता है, तभी तो धीरेंद्र कृष्ण महाराज के प्रति लोगों की श्रद्धा दिनों-दिन बढ़ती जा रही है.
क्योंकि आज हर कोई चमत्कारी महाराज के नाम से जाने जाने वाले बागेश्वर बाबा के बारे में जानना चाहता है, बागेश्वर धाम के कई वीडियो आज सोशल मीडिया पर अधिक वायरल हो रहे हैं, जिससे बागेश्वर धाम के प्रति लोगों की श्रद्धा दिनों-दिन बढ़ती जा रही है.
इसलिए लोग बागेश्वर बाबा के बारे में जानना अधिक पसंद करते हैं, तो हम आपको Biography of Bageshwar Baba – धीरेंद्र कृष्ण महाराज बायोग्राफी अब तक के जुड़े सभी पहलुओं से अवगत कराने जा रहे हैं, तो बने रहिए इस लेख के साथ –
धीरेंद्र कृष्ण महाराज बायोग्राफी (Biography of Bageshwar Baba in Hindi)
बागेश्वर बाबा जी का नाम धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज है, जिन्हें लोग महाराज बागेश्वर धाम, बागेश्वर वाले महाराज, बालाजी जी महाराज या बागेश्वर बाबा के नाम से जानते हैं. धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज का जन्म 4 जुलाई 1996 को गढ़ा, छतरपुर, मध्य प्रदेश में हुआ था, यह जाति से पंडित हैं और हिंदू धर्म के हैं. उनका उद्देश्य राम राज्य की स्थापना करना है.
Dhirendra Krishna Maharaj के पिता का नाम राम करपाल गर्ग और माता का नाम सरोज गर्ग है. धीरेंद्र कृष्ण महाराज ने अपना बचपन गढ़ा गांव में बिताया और अपने दादा भगवान दास गर्ग से रामायण और भागवत गीता पढ़ना सीखा.
हालांकि धीरेन्द्र महाराज वृन्दावन जाकर कर्मकांडों का अध्ययन करना चाहते थे, परन्तु खराब परिस्थितियों के कारण उनके पिता के पास पैसा नहीं था, अतः वे वृन्दावन नहीं जा सके. जिस वजह से धीरेंद्र मंदिर में बैठकर हनुमानजी का ध्यान करते थे.
इसलिए धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज को हनुमानजी का अवतार माना जाता है. आपको बता दें कि हनुमान जी का यह मंदिर कई साल पुराना है. धीरेंद्र कृष्ण की पिछली 3-4 पीढ़ियां इस मंदिर में पुजारी के रूप में पूजा करती आई हैं. धीरेंद्र कृष्ण जी के दादा ने इस मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया था. तब से इस दरबार में कई वर्षों तक एक विशाल दरबार लगता है और लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं.
क्योंकि इस धाम पर बालाजी का दरबार लगता है इसलिए हजारों की संख्या में लोग यहां दर्शन करने आते हैं. दर्शन करने वाले लोग भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी भी यहां बालाजी के दर्शन करने आते हैं.
हालांकि अब इस धाम का काम धीरेंद्र कृष्ण जी संभालते हैं. इसलिए इन्हें बागेश्वर महाराज के नाम और बालाजी महाराज के नाम से भी जाना जाता है.
धीरेंद्र कृष्ण महाराज बागेश्वर धाम में महाराज और पुजारी है साथ ही वे वहा प्रवचन देते है. जिनका प्रवचन सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु आते है और इनके प्रवचनों को सुनते है. इनका प्रवचन सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो जाते है.
बागेश्वर महाराज ने 9 साल की उम्र से ही हनुमान जी की पूजा शुरू कर दी थी, उन्होंने अपने सभी कर्तव्यों का पालन अपने पूर्वजों की तरह किया है. साथ ही उन्होंने अपने प्रवचनों से भक्तों की आस्था को और भी मजबूत किया है. इसके साथ ही उन्होंने बचपन से ही सब कुछ हनुमान जी को अर्पण कर दिया.
बागेश्वर बालाजी महाराज /पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महत्वपूर्ण डिटेल्स
- पूरा नाम – श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज
- उपनाम – बागेश्वर धाम महाराज
- प्रसिद्ध नाम – बालाजी महाराज, बागेश्वर महाराज, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
- जन्म-तिथि – 4 जुलाई 1996
- जन्म-स्थान – गड़ा, जिला छतरपुर, राज्य, मध्य प्रदेश
- पिता का नाम – राम कृपाल गर्ग
- माता का नाम – सरोज गर्ग
- दादाजी – भगवान दास गर्ग
- भाई-बहन – शालिग्राम गर्ग जी महाराज (छोटे भाई) और एक बहन
- वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
- प्रमुख मित्र – शेख मुबारक, राजाराम
- शैक्षिक योग्यता – स्नातक (B.A)
- भाषा – बुंदेली, संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी
- व्यवसाय – सनातन धर्म प्रचारक, कथावाचक, दिव्य दरबार, प्रमुख बागेश्वर धाम ,यूट्यूब चैनल
- गुरु – श्री दादा जी महाराज सन्यासी बाबा
- बागेश्वर धाम – गड़ा गंज, छतरपुर, मध्य प्रदेश
- मंदिर – श्री बालाजी हनुमान को समर्पित
- बागेश्वर धाम मंदिर के मुख्य पुजारी – श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी
- ऊँचाई (Height) – 5’9 फीट
- वज़न (Weight) – 64 किलोग्राम
- रंग – गोरा
- आँखों का रंग – काला
- बालों का रंग – काला
- Bageshwar Dham सरकार मंदिर का पता – गढ़ा, गंज, छतरपुर, मध्य प्रदेश, भारत-471105
- बागेश्वर धाम सरकार हेल्पलाइन नंबर – 8120592371
- मोबाइल नंबर – 919630313211
- जीमेल एड्रेस – bageswardhams@gmail.com
बागेश्वर धाम क्या है? बागेश्वर धाम की महिमा
बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गढ़ा नाम का एक गांव है, जिसके पास ही बागेश्वर धाम स्थित है. यहां करीब 300 साल पुराना हनुमान जी का मंदिर है. इसलिए यहां की महिमा अपरंपार है. कोई भी भक्त जो सच्ची श्रद्धा से अपनी समस्या लेकर आता है. श्री राम जी की कृपा से हनुमान जी उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
इस मंदिर में लोग मंगलवार के दिन यहां आकर अर्जी लगाते हैं. मंगलवार को छोड़कर अन्य किसी दिन यहां अर्जी नहीं लगाई जाती क्योंकि मंगलवार को बालाजी का वार है.
आपको बता दें कि इस मंदिर के पुजारी और प्रमुख श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद और सिद्धियां प्राप्त हुई हैं. इस दरबार में आने वाला कोई भी व्यक्ति खाली हाथ निराश होकर नहीं जाता. यहां भारत देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु अपनी समस्या लेकर यहां आते हैं.
इस मंदिर में अर्जी लगाने के लिए लोग लाल कपड़े में एक नारियल बांधते हैं और अपनी इच्छा कह कर इस नारियल को एक स्थान पर बांध देते हैं. वैसे तो यहां लाखों की संख्या में नारियल बंधे हुए हैं.
नारियल बांधने के बाद लोग मंदिर की 21 बार परिक्रमा करते है. ऐसा माना जाता है कि यहां किया गया अर्जी कभी विफल नहीं होता है. यानी उनकी हर समस्या का समाधान होता है.
इसके साथ ही कहा जाता है कि यहां कैंसर जैसी बीमारियों के साथ-साथ भूत-प्रेत और ऊपरी बाधाओं के रोगी ठीक होने का दावा किया जाता है. जिसके लिए भक्तों को आवेदन करना होता है.
उनके आवेदन के स्वीकार होने पर बागेश्वर सरकार यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी बिना उनसे बात किए धाम के पर्चे पर अपनी समस्याओं का उल्लेख करते हैं.
बागेश्वर धाम के दर्शन हेतु टोकन कैसे प्राप्त करे?
यदि आप पहली बार बागेश्वर धाम की यात्रा करना चाहते हैं तो बागेश्वर मंदिर धाम में मंदिर की सेवा समिति द्वारा टोकन जारी किए जाते हैं. जिसके लिए आपको सेवा समिति के कर्मचारियों से टोकन लेना होता है. टोकन लेने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और नाम बताना होगा. मंदिर द्वारा दिए गए टोकन प्रत्येक माह की विशिष्ट तिथियों पर वितरित किए जाते हैं. टोकन प्राप्त होने पर आपका आवेदन बागेश्वर मंदिर धाम में रख दिया जाता है.
मान्यता है कि इस स्थान पर धाम की सभी अलौकिक शक्तियों का वास होता है. इस स्थान पर 3 संतों की समाधि भी है जो बागेश्वर सरकार के गुरु हैं, जिनकी शक्ति आज भी इस धाम के अंदर समाहित है.
घर में रहकर अर्जी कैसे लगाएं? (How to Apply while Staying at Home)
बागेश्वर धाम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए अर्जी लग पाना मुश्किल है. बागेश्वर धाम के बागेश्वर बाबा ने अपने भक्तों को निराश न होने की सलाह दी है और उनके लिए उपाय भी बताए हैं.
इसीलिए महाराज स्वयं कहते हैं कि घर बैठे इस उपाय को करने से बागेश्वर धाम की कृपा प्राप्त होती है, जिसके लिए आपके पास सामग्री के रूप में लाल कपड़ा और नारियल होना चाहिए.
इसके बाद घर में एक नारियल लेकर लाल कपड़ा बिछा दें, इस नारियल को एक कपड़े में लपेट कर रख दें और ॐ बागेश्वराय नमः मंत्र का जाप करके जो भी मन्नत मांगे इस मंत्र का जाप करने के बाद दो या तीन प्रश्न बोलें, इस तरह से आप बागेश्वर धाम की महिमा को प्राप्त कर सकते हैं.
धीरेंद्र कृष्ण महाराज की जीवन की जानकारी (Life information of Dhirendra Krishna Maharaj in Hindi)
धीरेंद्र कृष्ण महाराज के गुरु उनके दादा थे, जो महाभारत, रामायण, भागवत कथा और पुराण महाकाव्य का दरबार लगाते थे। इसलिए लोग उन्हें अपना गुरु मानते थे. धीरेंद्र कृष्ण को रामायण और महाभारत का ज्ञान अपने दादा से ही प्राप्त हुआ था. धीरेंद्र कृष्ण जी एक गरीब परिवार से थे.
इसलिए वह सरकारी स्कूल जाते थे, उन्होंने सरकारी स्कूल से 8वीं पास की और आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें 5 किलोमीटर दूर गंज नामक गांव में पैदल जाना पड़ता था. इसलिए वह महीने में करीब 5-6 बार ही स्कूल जाते थे.
जैसे तैसे उन्होंने 12वीं पास की और बाद में इन्होंने स्नातक स्तर की पढ़ाई करनी चाही. लेकिन रेगुलर पढ़ाई करना मुश्किल था इसलिए इन्होंने अपनी पढ़ाई प्रोइवेट करने की सोची. इसलिए इन्होंने अपना दाखिला बी ए में करवा लिया.
लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उनका झुकाव पढ़ाई से हटकर मानव सेवा की ओर चला गया और अपने पूर्वजों के मार्गदर्शन को अपना कर्त्तव्य मानते हुए कल्याणकारी कार्य करना चालू कर दिया.
इन्होने 12 वर्ष की आयु में ही मंदिर में प्रवचन देना शुरू कर दिया था, साथ ही यह सर्वाधिक समय हनुमान जी की साधना में लगाते थे, इसी के परिणामस्वरूप इन्हें कई सिद्धियां प्राप्त हुई है.
धीरेंद्र कृष्ण परिवार के सबसे बड़े बेटे थे, साथ ही उनके दो भाई और एक बहन हैं. बड़े बेटे होने के कारण परिवार की सारी जिम्मेदारी उन पर आ गई थी. इसलिए उन्हें आगे बढ़कर काम करना पड़ा.
बाद में वे भगवान सत्यनारायण की कथा सुनाने लगे, इससे उनकी आर्थिक स्थिति में बहुत ही सुधार होने लगा. मंदिर में काफी चढ़ावा आता था लेकिन उन्होंने इस पैसे का इस्तेमाल कभी घर के खर्च के लिए नहीं किया यानी अपनी सच्चाई और ईमानदारी से सेवा करते रहें.
आपको बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण महाराज मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन करते हैं, गरीबों के बच्चों की शादी करवाते हैं और मुफ्त भोजन कराते हैं. इसके अलावा हाल ही में धीरेंद्र कृष्ण महाराज ने 50-60 गरीब लड़कियों की शादी कराई है. और इन शादियों का सारा खर्च वे खुद उठाया हैं.
इसके अलावा उन्होंने लंदन और लीसेस्टर शहर में श्रीमत भागवत कथा और हनुमत कथा का पाठ किया था, जिसके कारण उन्हें 14 जून 2022 को ब्रिटिश संसद द्वारा तीन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जो संत शिरोमणि, वर्ल्ड बुक ऑफ़ लंदन और वर्ल्ड बुक ऑफ़ यूरोप (Sant Shiromani, World Book of London and World Book of Europe) थे.
बागेश्वर बाबा/बागेश्वर धाम से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य
- बागेश्वर बाबा यानी धीरेंद्र कृष्ण अपने चमत्कारों के लिए काफी मशहूर हैं जिसके बारे में वह किसी अनजान व्यक्ति के बारे में पहले ही एक पैम्फलेट में लिख देते हैं.
- Bageshwar Dham के पुजारी के रूप में धीरेंद्र कृष्ण महाराज रामकथा और श्री भागवत कथा सुनाते हैं.
- बागेश्वर धाम में किया गया आवेदन कभी निष्फल नहीं होता है. ऐसे लोग विश्वास करते हैं और अटूट विश्वास रखते हैं.
- लोग अपनी समस्याओं को लेकर बागेश्वर धाम में पहुंचते हैं.
- बागेश्वर धाम सरकार के यूट्यूब चैनल के 4.1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
- 14 जून 2022 को ब्रिटिश संसद द्वारा तीन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जो संत शिरोमणि, वर्ल्ड बुक ऑफ़ लंदन और वर्ल्ड बुक ऑफ़ यूरोप है.
- सत्य की राह पर चलने वाले धीरेंद्र कृष्ण महाराज राम राज्य स्तापित स्थापित करना उद्देश्य है.
- धीरेंद्र कृष्ण महाराज ने 50-60 गरीब लड़कियों की शादी कराई है. और इन शादियों का सारा खर्च वे स्वयम उठाया हैं. गरीब लोगो की सेवा ही उनका लक्ष्य है.
Biography of Bageshwar Baba से जुड़े FAQs
Question – बागेश्वर बाबा को किसकी सिद्धियां प्राप्त हैं?
Answer – Bageshwar Baba बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी है, जिन्हें विशेष रूप से हनुमानजी की सिद्धियां प्राप्त हैं.
Question – कौनसे दिन बागेश्वर बाबा दरबार लगता है?
Answer – मंगलवार को खास तौर पर बागेश्वर बाबा दरबार लगता है.
Question – बागेश्वर धाम कहां स्थित है?
Answer – बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गढ़ा नाम का एक गांव है, जिसके पास ही बागेश्वर धाम स्थित है.
Question – हनुमान जी का मंदिर बागेश्वर धाम में कितने साल पुराना है?
Answer – 300 साल पुराना हनुमान जी का मंदिर है.
Question – धीरेंद्र कृष्ण महाराज जी का जन्म कब हुआ?
Answer – 4 जुलाई 1996 को धीरेंद्र कृष्ण महाराज जी का जन्म हुआ है.
Question – धीरेंद्र कृष्ण महाराज जी का जन्मस्थान कौनसा है?
Answer – गाँव- गड़ा, जिल्हा -छतरपुर, राज्य-मध्य प्रदेश धीरेंद्र कृष्ण महाराज जी का जन्मस्थान है.
Question – 14 जून 2022 को ब्रिटिश संसद द्वारा धीरेंद्र कृष्ण महाराज जी को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
Answer – संत शिरोमणि, वर्ल्ड बुक ऑफ़ लंदन और वर्ल्ड बुक ऑफ़ यूरोप (Sant Shiromani, World Book of London and World Book of Europe) पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
Question – बागेश्वर धाम किस राज्य एवं जिले में आता है?
Answer – बागेश्वर धाम MP यानी मध्य प्रदेश राज्य एवं छतरपुर जिले में आता है.
Question – बागेश्वर धाम किस भगवान के मंदिर के लिए जाना जाता है?
Answer – भगवान हनुमान जी के मंदिर के लिए जाना जाता है.
Question – धीरेंद्र कृष्ण महाराज ने रामायण और महाभारत का ज्ञान किससे प्राप्त किया था?
Answer – अपने दादाजी भगवान दास गर्ग से धीरेंद्र कृष्ण महाराज ने रामायण और महाभारत का ज्ञान प्राप्त किया था.
Question – श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी महाराज के पिता और माता का क्या नाम है?
Answer – उनके पिता का नाम राम कृपाल गर्ग और माता का नाम सरोज गर्ग है.
Question – बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का पता क्या है?
Answer – गढ़ा, गंज, जिला छतरपुर, राज्य मध्य प्रदेश, भारत-471105
Question – बागेश्वर धाम सरकार हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Answer – बागेश्वर धाम सरकार हेल्पलाइन नंबर 8120592371 है.
Question – धीरेंद्र कृष्ण महाराज ने कितने वर्ष के आयु में प्रवचन देना शुरू किया?
Answer – 12 वर्ष की आयु में ही धीरेंद्र कृष्ण महाराज ने मंदिर में प्रवचन देना शुरू कर दिया था.
Question – बागेश्वर बाबा की आयु 2024 के अनुसार कितनी है?
Answer – न्यूनतम 28 वर्ष बागेश्वर बाबा की आयु 2023 के अनुसार है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में Biography of Bageshwar Baba – Dhirendra Krishna Maharaj Biography से जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- धीरेंद्र कृष्ण महाराज बायोग्राफी
- Biography of Bageshwar Baba in Hindi
- बागेश्वर बालाजी महाराज /पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महत्वपूर्ण डिटेल्स
- Bageshwar Dham क्या है? बागेश्वर धाम की महिमा
- बागेश्वर धाम के दर्शन हेतु टोकन कैसे प्राप्त करे?
- घर में रहकर अर्जी कैसे लगाएं?
- धीरेंद्र कृष्ण महाराज की जीवन की जानकारी
- बागेश्वर बाबा/बागेश्वर धाम से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य
- Biography of Bageshwar Baba से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में Biography of Bageshwar Baba – Dhirendra Krishna Maharaj Biography इससे संबंधित जानकारी से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पंसद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी “धीरेंद्र कृष्ण महाराज बायोग्राफी – बागेश्वर बाबा की जीवनी” के बारे में जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज जानकारी
- संत गाडगे महाराज जानकारी
- गुरु रविदास जयंती
- हनुमान जयंती कब है?
- विश्वकर्मा जयंती कब है?
Leave a Reply