इस लेख में आप BJMC Course Kya Hai Details in Hindi – BJMC Course Karne Ke Liye Kya Kare – Jane Yahan Eligibility, Course, Syllabus, College, Job, Salary – इससे सम्बंदित जानकारी डिटेल्स में जानेगे.
दोस्तों कई ऐसे छात्र हैं जिन्हें BJMC कोर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है. यदि आप चाहते हैं कि BJMC कोर्स क्या है? इसके बारे में जानना, तो इस लेख में आप विस्तार से जानेंगे.
आपको बता दें कि BJMC कोर्स एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जो तीन साल का बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC) कोर्स है. जिसमें आपको मीडिया जर्नलिज्म, मास मीडिया कम्युनिकेशन के बारे में शिक्षित किया जाता है.
इस कोर्स को करने के बाद करियर के लिए कई सुनहरें अवसर देखने को मिलते है. क्योंकि यह Journalism और Mass Communication के क्षेत्र में एक स्नातक कोर्स हैं. और इस कोर्स में जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन के बारे में गहराई से शिक्षा दी जाती है.
अगर आप भी बीजेएमसी कोर्स करने की सोच रहे हैं और BJMC कोर्स क्या है? इसकी जानकारी तलाश रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि BJMC Course Kya Hai Details in Hindi – BJMC Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? साथ ही हम एडमिशन प्रोसेस, फीस, कोर्स, सिलेबस, कॉलेज, नौकरी, वेतन आदि से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
BJMC Full Form in Hindi & English
- English – Bachelor of Journalism and Mass Communication
- Hindi – बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
बीजेएमसी कोर्स क्या है? (BJMC Course Kya Hai Details in Hindi)
BJMC यानी बीजेएमसी का मतलब “Bachelor of Journalism and Mass Communication” होता है, जिसे हिंदी में “बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन” कहा जाता है. यह मीडिया या पत्रकारिता में स्नातक स्तर का डिग्री कोर्स है. इस कोर्स की अवधि 3 साल है. जिसे 6 सेमेस्टर में कवर किया गया है.
जो छात्र इस कोर्स को पूरा करते है, वे छात्र पत्रकारिता, मीडिया चैनल, समाचार वेबसाइट, रेडियो और मार्केटिंग, टीवी चैनल में कैमरामैन, फिल्म प्रोडक्शन हाउस में एंकर, वीडियो एडिटर, फिल्म प्रोडक्शन हाउस में कैमरामैन, फिल्म और टीवी सीरियल स्क्रिप्ट राइटर कर सकता है या फिर टीवी चैनलों में वीडियो एडिटर, फिल्म डायरेक्टर, फिल्म आर्ट डायरेक्टर, साउंड इंजीनियर जैसी नौकरियां पाकर अपना करियर बना सकते है.
बीजेएमसी कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for BJMC Course)
अगर आप BJMC कोर्स करने की सोच रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि BJMC कोर्स करने के लिए कुछ आवश्यक योग्यताएँ होनी चाहिए. जो इस प्रकार है.
- BJMC कोर्स के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास करनी होती है.
- 12वीं कक्षा में आपके कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए.
- आपको बता दें कि एडमिशन के लिए कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज अपनी खुद की Entrance Exam आयोजित करते हैं, जैसे IIMC प्रवेश परीक्षा, IPU CET, Jamia Milia CET, आदि. जिन्हें छात्रों को पास करना आवश्यकता है.
- वंही कुछ ऐसे बहुत से कॉलेज भी हैं, जंहा आपको डायरेक्ट ही 12वीं या ग्रेजुएशन की मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाता है.
बीजेएमसी कोर्स एडमिशन प्रोसेस (BJMC Course Admission Process)
अगर आप BJMC कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप दो तरह से ले सकते हैं, पहला आप मेरिट बेसिस के आधार पर ले सकते हैं और दूसरा आप इसे 12वीं और ग्रेजुएशन के अंकों के मेरिट के आधार पर ले सकते हैं. कुछ कॉलेज इंटरव्यू के जरिए भी एडमिशन देते हैं.
लेकिन अगर आप किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके एडमिशन ले सकते हैं. इसके अलावा कुछ विश्वविद्यालय या कॉलेज प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ व्यक्तिगत साक्षात्कार भी लेते हैं. उसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है.
Application Process for BJMC Course
बीजेएमसी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको BJMC कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पसंद का कॉलेज चुनना होगा. दाखिले के लिए आवेदन करना पड़ता है, ज्यादातर कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन लिया जाता है. जिसके लिए आपको चुने हुए कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. और Apply Now पर क्लिक करके आपको सही विवरण के साथ registration करना होगा.
पंजीकरण के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है, उस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही जानकारी के साथ और दस्तावेजों के साथ जमा करना होता है.
BJMC कोर्स की फीस (BJMC Course Fees)
BJMC कोर्स की फीस की बात करें तो यह उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है जहां से आप BJMC कोर्स करना चाहते हैं. लेकिन ज्यादातर कॉलेज या यूनिवर्सिटी अपने हिसाब से फीस तय करते हैं. अगर आप यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपको कम फीस देनी पड़ सकती है.
वहीं अगर आप यह कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपको और भी कई अधिक फीस देनी पड़ सकती है. फिर भी अनुमान के मुताबिक औसतन शुल्क 50 हजार से 80 हजार प्रति वर्ष हो सकती है. कुछ कॉलेज ऐसे भी होते है जहाँ सेमिस्टर वाइस फीस लेते है.
इसलिए आपसे अनुरोध है की आप जिस कॉलेज से BJMC कोर्स करना चाहते है, उस कॉलेज की फीस के बारे में पहले ही जाँच परताल कर ले.
बीजेएमसी कोर्स कैसे करें? (How to do BJMC Course)
BJMC कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास करनी होगी. ध्यान रहे 12वीं कक्षा में आपके कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए.
आपको बता दें कि भारत में हमारे कई कॉलेज हैं जहां BJMC कोर्स संचालित किए जाते हैं. जहां से आप एक अच्छा कॉलेज चुन सकते हैं और BJMC कोर्स कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि कॉलेज का चयन करने से पहले कॉलेज की रेपुटेशन की जानकारी ले लें.
जैसे ही आप कॉलेज का चयन करते हैं, आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा. जिसके लिए आपको कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जहां ऑफलाइन आवेदन करना होता है.
ध्यान रहे एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय अपना नाम, जन्म तारीख, इमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करे. उसके बाद लॉगइन करके सभी मांगी गई जानकारी भरे और डॉक्यूमेंट को स्कैन कॉपी कर अपलोड करे. उसके बाद ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग से आवेदन फीस भरे और प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख ले.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपको प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम देनी होगी. जिसे पास करना बेहद जरूरी है. क्योंकि कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम की मेरिट सूची के आधार पर दिया जाता है. आप चाहें तो बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए भी एडमिशन ले सकते हैं, ऐसे कई कॉलेज हैं जहां मार्क्स के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन लेते हैं.
एडमिशन लेने के बाद आपको अपने BJMC कोर्स को तीन साल तक कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ना होगा. क्योंकि इस कोर्स में 6 सेमेस्टर शामिल हैं. यदि आप इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, तो आप अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी पाकर अपना करियर स्थापित कर सकते हैं.
BJMC कोर्सेज (BJMC COURSES)
- जनसंचार स्नातक
- पत्रकारिता में विज्ञान स्नातक – खेल और मीडिया
- संचार में कला स्नातक – पत्रकारिता
- डिजिटल मीडिया इनोवेशन एंड मास कम्युनिकेशन में बैचलर ऑफ साइंस
- जनसंपर्क और जनसंचार में विज्ञान स्नातक
- जनसंपर्क और जनसंचार में विज्ञान स्नातक
- पत्रकारिता और जनसंचार में कला स्नातक-डिजिटल फील्ड मल्टीमीडिया
- विज्ञापन और जन संचार में विज्ञान स्नातक – खेल मीडिया
- journalism और जनसंचार में विज्ञान स्नातक
- बैचलर ऑफ मास मीडिया (बीएमएम)
- बीए पत्रकारिता और जनसंचार
- विज्ञापन और जन संचार में विज्ञान स्नातक – खेल मीडिया
- कला/कानून में स्नातक (ऑनर्स) – पत्रकारिता और जनसंचार
- डिजिटल मीडिया इनोवेशन एंड मास कम्युनिकेशन में बैचलर ऑफ साइंस
- दूरसंचार में विज्ञान स्नातक – प्रबंधन और रणनीति
बीजेएमसी कोर्स सिलेबस (BJMC Course Syllabus)
BJMC Course Syllabus Semester 1st Year
- Writing For Media
- Communicative Hindi
- Communication Lab
- Indian Social System
- Introduction to Communication and Media + Practical
- Introduction to Journalism (Reporting, Writing and Editing) + Practical
2 Year Semester
- Print Journalism-I
- Media Law and Ethics
- Theory of Communication
- Computer Applications in Media
- State politics and constitution
- Role of Social Science in Mass Communication
BJMC Course Syllabus 3 Year Semester
- Media Management
- Public Media
- Cyber Media
- Print Journalism Lab
- Development and Communication
- Messaging and Mass-Media Audiences
4 Year Semester
- New Media
- Public Relation
- Design and Graphics
- National and International Affairs
- Television journalism and production
- Basics of Advertising and Public Relations
बीजेएमसी कोर्स Syllabus 5 Year Semester
- Tribal Communication
- Communication Research
- Computer Application
- Internship Report
- Environmental Communication
- Photography
बीजेएमसी कोर्स सिलेबस 6 ईयर सेमिस्टर
- Value Education
- Study Tour
- Radio Journalism
- Television Journalism
- Writing for Radio and TV
- Mass Media and Contemporary Social Issues
Best Colleges for BJMC Course
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- मुंबई यूनिवर्सिटी
- लखनऊ यूनिवर्सिटी
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
- जामिया मिलिया इस्लामिया
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
- सीएसजेएमयू कानपुर
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
- महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी
- गुरुकुल कांगिणी यूनिवर्सिटी हरिद्वार
- माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी भोपाल
- सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कॉम्युनिकेशन
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्युनिकेशन दिल्ली
BJMC कोर्स के बाद जॉब विकल्प (Job Options After BJMC Course)
- एंकर
- पब्लिक रिलेशन ऑफिसर
- कॉरपोरेट कम्युनिकेटर
- मार्केटिंग मैनेजर
- मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
- रेडियो जॉकी
- वीडियो जॉकी
- कंटेंट राइटर
- फोटोग्राफर
- वीडियोग्राफर
- Film डायरेक्टर
- साउंड इंजीनियर
- टीवी चैनल में न्यूज रिपोर्टर
- TV चैनल में कैमरामैन
- टीवी चैनल में वीडियो एडिटर
- Film आर्ट डायरेक्टर
- अस्सिटेंट मार्केटिंग मैनेजर
- बिज़नेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव
- फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस में वीडियो एडिटर
- Film प्रोडक्शन हाउस में कैमरामैन
- फिल्म और टीवी सीरियल स्क्रिप्ट राइटर
- न्यूज़पेपर, पत्र- पत्रिकाओं में रिपोर्टर और एडिटर
देश के टॉप Media Channels और News
बीजेएमसी के बाद, भारत के सर्वश्रेष्ठ मीडिया चैनल और समाचार वेबसाइट जो अच्छे स्नातक स्तर के व्यक्ति को नियुक्त करते हैं, यदि आप BJMC पाठ्यक्रम से स्नातक हैं, तो आप मीडिया चैनलों और समाचारों में नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसकी सूचि निचे दी गई है.
- Star India
- HT Media
- Hindustan Times
- Indian Express
- Zee News
- Times of India
- ABP News
- News 18
- NDTV
- Doordarshan
- Outlook
- The Hindu
- India Today
- The Pioneer
- The Wire
- Newslaundry
- Jagran Prakashan Group
BJMC कोर्स के बाद सैलरी
BJMC कोर्स के बाद सैलरी की बात करें तो यह उनकी नौकरी और अनुभव पर निर्भर करता है. साथ ही जॉब क्षेत्र पर भी निर्भर करता है कि वह व्यक्ति किस क्षेत्र में जॉब कर रहा है. फिर भी बीजेएमसी कोर्स के बाद काम करने वाले व्यक्ति को लगभग 30 हजार से 40 हजार प्रति माह वेतन मिलता है. जैसे-जैसे समय के साथ इस क्षेत्र में अनुभव बढ़ता है, वैसे-वैसे वेतन भी बढ़ता जाता है.
बीजेएमसी कोर्स से जुड़े FAQs
Question – BJMC का फुल फॉर्म क्या होता है?
Answer – BJMC का फुल फॉर्म Bachelor of Journalism and Mass Communication होता है.
Question – बीजेएमसी कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स यह मीडिया या पत्रकारिता में स्नातक स्तर का डिग्री कोर्स है. इस कोर्स की अवधि 3 साल है. जिसे 6 सेमेस्टर में शामिल किया गया है.
Question – बीजेएमसी कोर्स की फीस कितनी होती है?
Answer – आप अगर यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपको कम फीस लगती है. वहीं अगर आप यह कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपको कई अधिक फीस देनी पड़ सकती है. फिर भी अनुमान के मुताबिक औसतन शुल्क 50 हजार से 80 हजार प्रति वर्ष हो सकती है. कुछ कॉलेज ऐसे भी होते है जहाँ सेमिस्टर वाइस फीस लेते है.
Question – BJMC कोर्स में कितने सेमेस्टर होते है?
Answer – BJMC कोर्स में कुल 6 सेमेस्टर होते है.
Question – BJMC का हिंदी मतलब क्या होता है?
Answer – बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन BJMC का हिंदी मतलब है.
Question – बीजेएमसी के लिए योग्यता क्या है?
Answer – छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास करनी होगी. साथ ही 12वीं कक्षा में कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए. उसके बाद अच्छे कॉलेज के लिए Entrance Exam पास कर एडमिशन ले सकते है.
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तों इस लेख में BJMC Course Kya Hai Details in Hindi – BJMC Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- 1. BJMC Full Form in Hindi & English
- 2. बीजेएमसी कोर्स क्या है?
- 3. बीजेएमसी कोर्स के लिए योग्यता
- 4. BJMC Course Admission Process
- 5. Application Process for BJMC Course
- 6. BJMC कोर्स की फीस
- 7. बीजेएमसी कोर्स कैसे करें
- 8. BJMC कोर्सेज
- 9. बीजेएमसी कोर्स सिलेबस
- 9.1 – BJMC Course Syllabus Semester 1st Year
- 9.2 – 2 Year Semester
- 9.3 – BJMC Course Syllabus 3 Year Semester
- 9.4 – 4 Year Semester
- 9.5 – बीजेएमसी कोर्स Syllabus 5 Year Semester
- 9.6 – बीजेएमसी कोर्स सिलेबस 6 ईयर सेमिस्टर
- 10. Best Colleges for BJMC Course
- 11. BJMC कोर्स के बाद जॉब विकल्प
- 12. देश के टॉप Media Channels और News
- 13. BJMC कोर्स के बाद सैलरी
- 14. बीजेएमसी कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने BJMC Course Kya Hai Details in Hindi – BJMC Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित प्रदान की है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी BJMC Course Kya Hai यह जानने के लिए उपयोगी लग रही है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
Leave a Reply