BLO Kya Hai | Kaise Bane | BLO Full Form | Qualification, Work, Salary – इस लेख में आप बीएलओ क्या हैं? बीएलओ फुल फॉर्म आदि के बारे में जानगे.
दोस्तों आपने बीएलओ के बारे में तो सुना ही होगा, जो भारत में चुनाव की प्रक्रिया को सरल और मजबूत करता है. चुनाव आयोग चाहता है कि चुनाव के समय जमीनी स्तर तक उसकी पहुंच हो और यह मतदाताओं का चुनाव है, जो बिना किसी झंझट के चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित और निर्देशित कर सके.
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओ की नियुक्ति करता है. ताकि चुनाव आयोग में आने वाली सभी समस्याओं का समाधान पहले ही हो सके और चुनाव आयोग की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके.
अगर आप भी बीएलओ बनना चाहते हैं और बीएलओ (BLO) क्या है? बीएलओ कैसे बनें? इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से जानेंगे.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि BLO Kya Hai | Kaise Bane | BLO Full Form क्या है? साथ ही बनने की योग्यता तथा उनके कार्य और उनके वेतन से जुड़ी जानकारी देने जा रहे है. अगर आप बीएलओ के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
बीएलओ क्या है? (What is BLO in Hindi)
BLO यानी Booth Level Officer होता है, जिसे हिंदी भाषा में बूथ स्तरीय अधिकारी कहतें है. जो चुनाव आयोग द्वारा जमीनी स्तर पर क्षेत्रों में चुनाव को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाते हैं. इसलिए चुनाव आयोग की हमेशा से यही कोशिश रहती है कि भारत में चुनाव की प्रक्रिया बेहद सरल हो.
चुनाव आयोग चाहता है कि चुनाव के समय हर क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत की जा सके. और मतदाताओं का सही मार्गदर्शन करने में सफल हो सकें और चुनाव की पूरी प्रक्रिया को बिना किसी परेशानी के सफलतापूर्वक सपन्न किया जा सके.
इसे बात को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओ की नियुक्ति करता है. बीएलओ की नौकरी सरकारी और अर्ध सरकारी नौकरी हैं.
BLO के पद पर रहने वाले व्यक्ति को चुनाव क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जाती है. ताकि वे क्षेत्रीय सूचनाओं का उपयोग करके एक निश्चित क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर सकें.
BLO फुल फॉर्म
बीएलओ के फुल फॉर्म की यदि हम बात करे, तो BLO Ka Full Form “Booth Level Officer” होता है, जिसे हिंदी भाषा में “बूथ स्तरीय अधिकारी” कहतें है. जो चुनाव आयोग द्वारा किसी क्षेत्र में जमीनी स्तर पर चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं. इसलिए चुनाव आयोग चुनावी क्षेत्रों को आगे बढ़ाने के लिए BLO की नियुक्ति करती है.
बीएलओ का मतलब क्या है?
बीएलओ का मतलब Booth Level Officer होता है. जो मृत, स्थानांतरित निर्वाचकों और लापता नामों के मामलों सहित उन्हें सौंपे गए मतदान केंद्र के अनुरूप मतदाता सूची के संबंध में वास्तविक क्षेत्र स्तर की जानकारी एकत्र करता है.
बीएलओ बनने के लिए योग्यता
- उम्मीदवार को चुनाव से संबंधित सभी जानकारी होनी चाहिए.
- आवेदन किसी भी सरकारी विभाग का हिस्सा होना चाहिए या किसी भी पद पर कार्यरत होना चाहिए.
- इस पद पर व्यक्ति की नियुक्ति प्रेजेंटेशन ऑफ पीपल्स एक्ट 1950 के सेक्शन (B) (2) के अंतर्गत की जाती है.
- चुनाव आयोग ने इस पद पर नियुक्ति की शुरुआत अगस्त 2006 से की थी.
- इस पद के लिए केवल वही पात्र हैं जो जमीनी स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
BLO कैसे बने (How to Become a BLO in Hindi)
अगर आप बीएलओ बनना चाहते है, तो आपको BLO बनने के लिए चुनाव से सम्बंधित जितनी हो सकें अधिक से अधिक जानकारी होनी की आवश्यक होती है. क्योंकि बीएलओ की नौकरी प्राप्त करने वाले व्यक्ति को चुनाव क्षेत्र से सम्बंधित ही कार्य करने होते हैं.
इतना ही नहीं जो व्यक्ति बीएलओ बनता है उसे भी समाज के बारे में अधिक से अधिक जानकारी होनी की आवश्यकता होती है. क्योंकि बीएलओ का यह पद एक बड़ा पद होता है, जिसके कारण उन पर काफी जिम्मेदारी होती है। यदि आपको चुनाव और समाज के बारे में अधिक जानकारी होगी तो आप बीएलओ की नौकरी करने में अधिक सहायक होंगे.
आपको बता दें कि बीएलओ की नौकरी करने वाले व्यक्ति को समाज में अधीक सम्मान मिलता है साथ ही उसे अच्छी तनख्वाह भी प्रदान की जाती है.
BLO के कार्य (Functions of BLO)
- बीएलओ यानी बूथ स्तर के अधिकारी का मुख्य कार्य अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं को चुनाव और वोट से संबंधित सभी प्रकार की सूचनाओं से अवगत कराना है.
- बूथ स्तरीय अधिकारी के पद पर कार्यरत व्यक्ति अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं को चुनाव से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान करता है.
- बीएलओ कार्ड या चुनाव से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करता है. अगर आपको ऐसी कोई समस्या आती है तो इसके लिए आप अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर उस समस्या का समाधान पा सकते हैं.
- अपने क्षेत्र की मतदाता सूची में सभी वयस्क नागरिकों यानी 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के नाम शामिल कराना. और उनका वोटर कार्ड बनवाना होता है.
- चुनाव के दौरान सभी प्रकार की बैठकों में भाग लेना बीएलओ का काम होता है.
- इसके साथ ही बीएलओ का काम वोटर आईडी कार्ड में सुधार करना भी है। जैसे नाम, गांव का पता, पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि.
बीएलओ के लिए किन कर्मचारियों की नियुक्ति की जा सकती है?
- स्वास्थ्य कार्यकर्ता
- ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता
- संविदा शिक्षक
- पंचायत सचिव
- पटवारी / अमीन / लेखपाल
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
- बिजली बिल पाठक
- डाकिया
- सहायक नर्स और मध्य-पत्नियां
- मध्याह्न भोजन कर्मचारी
- निगम कर संग्राहक
बीएलओ का वेतन (BLO Salary)
बीएलओ की नौकरी करने वाले व्यक्ति को लगभग 7 हजार 500 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाता है. लेकिन अभी इस वेतन को लेकर बीएलओ अधिकारी का कहना है कि यह वर्तमान समय के हिसाब से बेहद कम वेतन है. इसलिए सभी बीएलओ अधिकारी अपनी सैलरी को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. जिस कारन ऐसे स्थिति में बीएलओ अधिकारियों का वेतन बढ़ सकता है.
बीएलओ के अन्य फुल फॉर्म (Other Full Form of BLO)
BLO Full Form Regional Organizations :- in English – Barbie Liberation Organization जिसे हिंदी मतलब बार्बी लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन होता है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में एक एकीकृत संरचना संगठन है.
बीएलओ Full Form Architecture & Constructions :- in English – Boiled Linseed Oil होता है . जिसका हिंदी मतलब उबला हुआ अलसी का तेल होता है.
BLO Full Form Companies & Corporations :- in English – Boston Lyric Opera होता है, जिसका हिंदी मतलब “बोस्टन लिरिक ओपेरा” होता है.
बीएलओ Full Form Home & Garden :- Back Loop Only होता है, जिसका हिंदी मतलब बैक लूप ओनली ही होता है.
BLO से जुड़े FAQs
Question – BLO का फुल फॉर्म क्या होता है? (in English)
Answer – बीएलओ का फुल फॉर्म “Booth Level Officer” होता है.
Question – बीएलओ का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता है?
Answer – BLO का फुल फॉर्म हिंदी में “बूथ स्तरीय अधिकारी” या “बूथ लेवल ऑफिसर” भी कह सकते है .
Question – व्यक्ति को किस अधिनियम के तहत और किस धारा के तहत इस पद पर नियुक्त किया जाता है?
Answer – इस पद पर व्यक्ति की नियुक्ति प्रेजेंटेशन ऑफ पीपल्स एक्ट 1950 के सेक्शन (B) (2) के अंतर्गत की जाती है.
Question – चुनाव आयोग ने इस पद पर नियुक्ति कब शुरू की?
Answer – चुनाव आयोग ने इस पद पर नियुक्ति की शुरुआत अगस्त 2006 से की थी.
Question – बीएलओ की सैलरी कितनी होती है?
Answer – बीएलओ को सैलरी लगभग 7 हजार 500 रुपये प्रति माह दिया जाता है. लेकिन बीएलओ के अनुसार यह सैलरी कम होने के कारन सभी बीएलओ अधिकारी अपनी सैलरी को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में BLO Kya Hai | Kaise Bane | BLO Full Form | Qualification, Work, Salary से जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- बीएलओ क्या है?
- BLO फुल फॉर्म
- बीएलओ का मतलब क्या है?
- बीएलओ बनने के लिए योग्यता
- BLO कैसे बने
- BLO के कार्य
- बीएलओ के लिए किन कर्मचारियों की नियुक्ति की जा सकती है?
- BLO का वेतन
- बीएलओ के अन्य फुल फॉर्म
- BLO से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने BLO Kya Hai | Kaise Bane | BLO Full Form | Qualification, Work, Salary से संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी BLO Kya Hai | Kaise Bane | BLO Full Form जानने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- वकील कैसे बने
- आईपीएस ऑफिसर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
Leave a Reply