Block Education Officer Kaise Bane | Khand Shiksha Adhikari Banne Ke Liye Kya Kare | BEO Qualification, Process, Exam Syllabus, Work, Salary – इस लेख में हम ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
दोस्तों बीईओ का मतलब ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर होता है. जो शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है. आपको बता दें कि यह सरकारी पद के साथ-साथ प्रखंड स्तर पर एक प्रतिष्ठित पद है. जिनकी भर्ती हर साल समय-समय पर होती रहती है.
अगर आप भी खंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) के रूप में अपना भविष्य संवारना चाहते हैं तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
क्योंकि इस लेख को प्रस्तुत करने का एकमात्र उद्देश्य आपको प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (Block Education Officer) की जानकारी से अवगत कराना है.
जिसमें हम आपको बताएंगे कि ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर क्या है? ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (Block Education Office) कैसे बनें? इसके लिए योग्यता (Eligibility) तथा आयु सीमा क्या होनी चाहिए? साथ ही चयन प्रक्रिया (Selection Process), परीक्षा सिलेबस (Exam Syllabus) तथा इनके कार्य क्या हैं? इसके अलावा इनकी सैलरी (Salary) कितनी है? इससे जुड़ी तमाम जानकारियों से हम आपको जागरूक करने वाले हैं. तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर क्या होता है? (What is a Block Education Officer in Hindi)
Block Education Officer को शॉर्ट में BEO कहते है. जिसका हिंदी मतलब शिक्षा एजुकेशन ऑफिसर या प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी कह सकते है.
खंड शिक्षा अधिकारी एक ब्लॉक का स्तरीय अधिकारी होता है जो अपने ब्लॉक में शिक्षा से संबंधित कार्य करता है. साथ ही प्रखंड शिक्षा अधिकारी का काम शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना तथा शिक्षा से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान करना होता है. इतना ही नही, यह अपने ब्लॉक में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए जिम्मेदार भी होते है.
इसके अलावा प्रखंड शिक्षा अधिकारी का यह भी दायित्व है कि उनके ब्लॉक के सभी विद्यालयों, शासकीय विद्यालयों में पुस्तकों एवं शिक्षकों की अच्छी व्यवस्था उपलब्ध करायें तथा वहां की नीतियों एवं व्यवस्था को सुचारू रूप से चलायें.
इतना ही नहीं यदि Block में कोई परीक्षा होती है तो इस परीक्षा की जिम्मेदारी भी प्रखंड शिक्षा अधिकारी की होती है. साथ ही वे यह भी जांचते हैं कि उनके Block में किसी शिक्षा परियोजना का गलत तरीके से इस्तेमाल तो नही किया जा रहा है या उनमें कोई भ्रष्टाचार तो नहीं है. इन सभी की जिम्मेदारी Block Education Officer की ही होती है.
खंड शिक्षा अधिकारी के लिए योग्यता (Qualification)
यदि आप खंड शिक्षा अधिकारी बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास आवश्यक योग्यता होना चाहिए, जो निम्नलिखित है.
- BEO यानी Block Education Officer बनने के लिए आवेदक के पास B.Ed की डिग्री होनी चाहिए.
- इसके अलावा अगर आपके पास बी.एड की डिग्री नहीं है तो केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी विश्वविद्यालय या बोर्ड से एलटी डिप्लोमा (LT Diploma) होना अनिवार्य है.
- यदि आपके पास B.Ed की डिग्री है या फिर एलटी डिप्लोमा है, तो आप BEO के आवेदन के लिए योग्य माने जाते है.
BEO के लिए आयु सीमा (Age Limit for BEO)
- ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
- इसके अलावा सरकार के नियमानुसार OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट तथा SC/ ST श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है.
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर कैसे बने? (How to Become a Block Education Officer)
अगर आप बीईओ यानी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर बनना चाहते है, तो इसके लिए सर्वप्रथम आपको B.Ed की डिग्री है या फिर एलटी डिप्लोमा हासिल करना होंगा. तभी आप BEO के आवेदन के लिए योग्य माने जायेंगे.
क्योंकि Block education officer की पोस्ट एक सिविल सर्विसेज पोस्ट है. इसलिए इस पद के लिए आवेदन करने हेतु UPPSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है.
खंड शिक्षा अधिकारी की भर्त्ती या इस पद के लिए प्रतिवर्ष समय समय पर परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. जिसे तीन चरणों में विभाजित किया गया है. जैसे प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, तथा साक्षात्कार आदि.
अगर आप इन तिन्हो परीक्षाओ को सफलतापूर्वक तथा उच्चतम अंको के साथ पास करते है, तो आपके योग्यता सूचि के अनुसार ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (Block Education Officer) के पद हेतु योग्य माना जाता है.
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process for Block Education Officer)
BEO यानी Block education officer की पोस्ट एक सिविल सर्विसेज पोस्ट होती है. जिसके लिए आपको तीन भागों में विभाजित परीक्षाओं को पास करना होता है, जो निम्नलिखित है.
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
- मुख्य परीक्षा (Main Examination)
- साक्षात्कार (Interview)
BEO Exam Pattern
Preliminary Examination
अगर आप खंड शिक्षा अधिकारी बनना चाहते है, तो सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा से गुजरना होता है. जिसमे आपको सामान्य अध्ययन (General Studies) से जुड़े 120 प्रश्न पूछें जाते है, जो 300 अंकों के होते है, जिसे पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है.
प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस (Preliminary Examination Syllabus)
- भारतीय इतिहास
- व्यावहारिक बुद्धि
- विश्व का भूगोल
- सामान्य विज्ञान
- भारतीय भूगोल
- Indian अर्थशास्त्र
- सामयिकी
- भारतीय कृषि
- Indian राष्ट्रीय आंदोलन
- भारतीय राजनीति
- भारतीय जनसंख्या
- तर्क-विचार
Main Examination
जैसे ही आप प्रारंभिक परीक्षा पास करते हैं, आपको मुख्य परीक्षा में शामिल होना होता है. जिसे 2 भागों में बांटा गया है पहला पेपर सामान्य अध्ययन और दूसरा सामान्य हिंदी का होता हैं, ये दोनों पेपर 200-200 अंकों के होते हैं, यानी कुल 400 अंकों की मुख्य परीक्षा होती है.
पहले पेपर में आपसे सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं. और 200 अंक जिसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है.
वही दूसरा पेपर सामान्य हिंदी और हिंदी निबंध से जुड़े प्रश्नों का होता है. जिसके लिए आपको 200 अंक तथा 3 घंटे का समय दिया जाता है.
मुख्य परीक्षा सिलेबस (Main Examination Syllabus)
- हिन्दी
- अंग्रेज़ी
- इतिहास
- भूगोल
- सामान्य विज्ञान
- अर्थशास्त्र
- विश्व इतिहास
- भारतीय राज्य
- राजनीति
- राष्ट्रीय आंदोलन
- सामयिकी
- सामान्य कंप्यूटर ज्ञान
- भारतीय संस्कृति
- भारतीय शिक्षा प्रणाली और शिक्षा नीति
साक्षात्कार (Interview)
जैसे ही आप प्रारंभिक परीक्षा तथा मुख्य परीक्षा पास करते है आपको साक्षात्कार (Interview) बुलाया जाता है. जिसमे आपसे कुछ सवाल पूछे जाते है. अगर आप उन सवालों का सही जवाब देते है, तो मेरिट लिस्ट के अनुसार आपको खंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) के पद के लिए चयनित किया जाता है.
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How to Apply Online for Block Education Officer Post)
- BEO के लिए आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले UPPSC की मुख्य वेबसाइट पर जाना होगा.
- UPPSC की मुख्य वेबसाइट पर जाने के बाद आपको बेसिक शिक्षा अधिकारी नाम का एक विज्ञापन दिखाई देगा जिसमें आपको Advertisement के विकल्प पर क्लिक करना है.
- Advertisement के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको यूजर इंटरेक्शन ऑप्शन पर क्लिक करें.
- User Interaction option पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
- फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करके के बाद आपके सामने फॉर्म का पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको Registration विकल्प पर क्लिक करना है.
- Registration के बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी प्रकार की जानकारी को सही सही भरना है.
- फॉर्म में सभी प्रकार की जानकारी को सही से भरने के बाद एक बार फॉर्म में भरी जानकारी की जांच कर लें और उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- उसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है. आप चाहें तो आवेदन प्रक्रिया फॉर्म की प्रिंट आउट ले सकते है.
खंड शिक्षा अधिकारी के कार्य (Functions of Block Education Officer)
- बीईओ यानी प्रखंड शिक्षा अधिकारी आपने ब्लॉक में आने वाले सभी विद्यालयों का निरीक्षण करता है.
- प्रखंड शिक्षा अधिकारी अपने ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले उन सभी विद्यालयों की रिपोर्ट बीएसए को सौंपते हैं, जिनकी मान्यता अभी तक नहीं है.
- स्कूल के शिक्षकों के लिए उनके पदों की उन्नति के लिए बीएसए को आवेदन प्रस्तुत करता है.
- यदि किसी विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था में कोई कमी पायी जाती है तो वह इसकी सूचना जिला प्रशासन को देते हैं.
- प्रखंड शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीन कार्य करता है.
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के अधिकार एवं कर्तव्य (Rights and Duties of Block Education Officer)
- अधीनस्थ निरीक्षकों / निरीक्षकों के दौरे कार्यक्रम का अनुमोदन करना और अधिकारियों के कर्तव्यों का तद्नुसार निष्पादन सुनिश्चित करना.
- विकासखंड/क्षेत्र पंचायत से संबंधित शिकायतों का विरोध प्रस्तुत करना.
- अधीनस्थ निरीक्षक वर्ग, कार्मिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का जिला पंचायत क्षेत्र से बाहर स्थानांतरण की अनुशंसा करना.
- विकासखंड/क्षेत्र पंचायत से संबंधित समस्त शैक्षिक सूचनाओं की गणना एवं मूल्यांकन करना.
- छात्र संख्या के मानक के आधार पर शिक्षकों के पद की स्थापना के लिए बीएसए को प्रस्ताव भेजाना
- विद्यालयों के लिए ब्लैक बोर्ड तथा अन्य सामग्री के अंतर्गत प्राप्त अनुदान से सामग्री उपलब्ध कराना .
- विकासखंड/क्षेत्र पंचायत से संबंधित विधान सभा परिषद के प्रश्नों के उत्तर तैयार करना.
- प्रखंड/क्षेत्र पंचायत शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार करना एवं जिला स्तर पर वरिष्ठता सूची तैयार करने में बीएसए की सहायता करना.
इनके अलावा ऐसे कई अधिकार एवं कर्तव्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (Block Education Officer) को जिम्मेदारीपूर्वक पुरे करने होते है.
खंड शिक्षा अधिकारी की सैलरी (Block Education Officer Salary)
खंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) के वेतन की बात करें तो आपको बता दें कि इनकी शुरुआती सैलरी 9300 रुपये से लेकर 34,800 रुपये तक होती है. जिसमें उन्हें 4,800 रुपये का ग्रेड पे भी मिलता है.
FAQs Related to Block Education Officer
Question – ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को शॉर्ट में क्या कहते है?
Answer – Block Education Officer को शॉर्ट में BEO कहते है.
Question – BEO का फुल फॉर्म क्या होता है?
Answer – बीईओ का फुल फॉर्म Block Education Officer होता है. जिसका हिंदी मतलब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी या खंड शिक्षा अधिकारी भी कह सकते है.
Question – खंड शिक्षा अधिकारी के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
Answer – प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के लिए आवेदक के पास योग्यता में B.Ed की डिग्री होनी चाहिए, या फिर केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी विश्वविद्यालय या बोर्ड से एलटी डिप्लोमा (LT Diploma) होना चाहिए.
Question – जिला शिक्षा अधिकारी कौन होता है?
Answer – जिला शिक्षा अधिकारी जिले के सभी प्राथमिक और उच्च विद्यालयों तथा प्राचार्यों, शिक्षकों की जांच करता है. यदि जांच में कोई कमी होती है तो दंड का निर्धारण कर शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया जाता है. क्योंकि जिला शिक्षा अधिकारी का पद बहुत ही जिम्मेदार होता है. इसलिए जिला शिक्षा अधिकारी अपने कार्यों को बड़ी सूझबूझ और जिम्मेदारी से पूरा करते हैं.
Question – ब्लॉक शिक्षा अधिकारी क्या है?
Answer – ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एक ब्लॉक का स्तरीय अधिकारी होता है, जो एक सरकारी और प्रतिष्ठित पद है. जिन्हें अपने ब्लॉक में शिक्षा से संबंधित कार्य करने होते है. साथ ही प्रखंड शिक्षा अधिकारी का काम शिक्षा के स्तर को बढ़ाना तथा शिक्षा से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान करना होता है. इतना ही नही, खंड शिक्षा अधिकारी अपने ब्लॉक में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए जिम्मेदार होते है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Block Education Officer Kaise Bane | Khand Shiksha Adhikari Banne Ke Liye Kya Kare | BEO Qualification, Process, Exam Syllabus, Work, Salary इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर क्या होता है?
- खंड शिक्षा अधिकारी के लिए योग्यता
- BEO के लिए आयु सीमा
- ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर कैसे बने
- ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया
- BEO Exam Pattern
- ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- खंड शिक्षा अधिकारी के कार्य
- ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के अधिकार एवं कर्तव्य
- खंड शिक्षा अधिकारी की सैलरी
- FAQs Related to Block Education Officer
दोस्तों इस लेख में मैंने उपरोक्त दिए गए Block Education Officer Kaise Bane | Khand Shiksha Adhikari Banne Ke Liye Kya Kare | BEO Qualification, Process, Exam Syllabus, Work, Salary इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है.
मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको यह जानकारी Block Education Officer बनने में उपयोगी साबित होती है, तो इस लेख अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- वकील कैसे बने
- आईपीएस ऑफिसर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
Leave a Reply