इस लेख में आप BMLT Course Kya Hai Details in Hindi – BMLT Course Karne Ke Liye Kya Kare – Jane Yahan Eligibility, Fees, Syllabus, Colleges, Jobs, Salary – इसके बारे में डिटेल्स में जानेगे.
दोस्तों अक्सर लोग अपना सफल करियर बनाने के लिए अपनी रुचि के अनुसार उस क्षेत्र को चुनते हैं. लेकिन आज के समय में ज्यादातर लोग मेडिकल फील्ड को ही चुनते हैं.
क्योंकि मेडिकल क्षेत्र में करियर का दायरा काफी देखा जा रहा है, जिससे छात्र स्वास्थ्य क्षेत्र में जाने के लिए बीएमएलटी कोर्स का चयन करते हैं. क्योंकि इस क्षेत्र में जाने के बाद कोई भी लैब टेक्निशियन, पैथोलॉजी टेक्निशियन या फिर लैब असिस्टेंट के रूप में काम कर सकता है.
अगर आप भी हेल्थ सेक्टर में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो बीएमएलटी कोर्स करना आपके लिए एक बेहतर विकल्प है. यदि आप BMLT Course Kya Hai इसके बारे में डिटेल में जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि BMLT Course Kya Hai Details in Hindi – BMLT Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी है? साथ ही आप फीस, सिलेबस, कॉलेज, नौकरी, वेतन आदि से संबंधित जानकारी से परिचित होने जा रहे हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें –
BMLT Full Form in Hindi & English
- English – Bachelor in Medical Laboratory Technology
- Hindi – बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी/ चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में स्नातक
बीएमएलटी कोर्स क्या है? (BMLT Course Kya Hai Details in Hindi)
BMLT का मतलब “Bachelor in Medical Laboratory Technology” होता है. जिसे हिंदी में “बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी/ चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में स्नातक” कहते है. यह 3 वर्ष का अंडरग्रैजुएट कोर्स है, जिसे पूरा करने के बाद अलग से 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है. इस कोर्स के तहत प्रयोगशाला के उपकरण और प्रयोगशाला की निदान प्रक्रिया के बारे में पढ़ाया जाता है.
आपको बता दें कि दिन-ब-दिन बढ़ती बीमारियों के चलते हेल्थ केयर सेक्टर में बीएमएलटी कोर्स करने वाले प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ती जा रही है.
ऐसे में BMLT कोर्स करने के बाद जॉब के कई फील्ड उपलब्ध होते हैं. आप स्वास्थ्य देखभाल क्लीनिक, सरकारी और निजी अस्पतालों, चिकित्सा प्रयोगशालाओं, अनुसंधान प्रयोगशालाओं जैसे क्षेत्रों में नौकरी के अवसर पा सकते हैं.
बीएमएलटी कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for BMLT Course)
- जो छात्र बीएमएलटी कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (पीसीबी) के साथ 12वीं (इंटरमीडिएट) पास करना होगा.
- कैंडिडेट्स को 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमेस्ट्री तथा बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ न्यूनतम 50% से 55% अंक अर्जित करने होंगे.
- बीएमएलटी कोर्स में आप एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से या फिर मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन ले सकते है.
यह भी पढ़े
Entrance Exam for BMLT Course
कई सरकारी कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में बीएमएलटी पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके लिए वे प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं. जिनमें से मुख्य प्रवेश परीक्षाएं इस प्रकार हैं.
- AIIMS पैरामेडिकल
- PGIMER पैरामेडिकल
- JIPMER पैरामेडिकल
- BCECE Paramedical
- JNUEE
- AP EAMCET Entrance Exam
- KEAM Entrance Exam
बीएमएलटी कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस (Admission Process for BMLT Course)
इस कोर्स में आप दो तरह से एडमिशन ले सकते हैं, पहला एंट्रेंस एग्जाम के जरिए और दूसरा मेरिट लिस्ट के आधार पर अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से बीएमएलटी कोर्स करना चाहते हैं तो आपको उस कॉलेज द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा. उसके बाद ही आपको कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है.
वही अगर आप बीएमएलटी कोर्स में मेरिट के आधार पर एडमिशन लेना चाहते हैं तो कुछ कॉलेज 12वीं क्लास के सबसे ज्यादा मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करते हैं, अगर आपका नाम उस लिस्ट में है तो आपको डायरेक्ट एडमिशन दिया जाता है. इसलिए 12वीं कक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने की कोशिश करे.
बीएमएलटी कोर्स की फीस (BMLT Course Fees)
सरकारी और निजी कॉलेजों में बीएमएलटी कोर्स की फीस अलग-अलग तय की गई होती है. तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप यह कोर्स किस कॉलेज से करते हैं. सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की फीस 20 हजार से 60 हजार सालाना तक हो सकती है. वहीं निजी कॉलेज की फीस 1 लाख से 2 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है.
BMLT Course Syllabus & Subject List
Syllabus 1st Year BMLT Course
- ह्यूमन Physiology
- Biochemistry
- Biochemistry Lab
- Human Anatomy
- ह्यूमन Physiology Lab
- Human Anatomy Lab
- Health Education and Health Communication
BMLT Syllabus 2nd Year
- Human Physiology
- Human Anatomy
- Biochemistry
- Human Anatomy
- Communication Lab
- Biochemistry (Practical)
- ह्यूमन Physiology (Practical)
- Bio-Medical Waste Management
Syllabus 3rd Year BMLT
- Pathology
- Microbiology
- Immunology & Serology
- Clinical Haematology
- Clinical Haematology Lab
- Histopathology & Histotechniques
- Histopathology & Histotechniques Lab
Microbiology, Immunology & Serology Lab
Syllabus 4th Year
- Clinical Enzymology Lab
- Parasitology & Virology
- Diagnostic Cytology
- Diagnostic Cytology Lab
- Parasitology & Virology Lab
- Clinical Enzymology & Automation
- Immunohematology & Blood Banking
- Principles of Lab Management and Medical Ethics
Syllabus 5th Year
- Advanced Diagnostic Techniques
- Advanced Diagnostic Techniques Lab
- Clinical Endocrinology & Toxicology
- Clinical Endocrinology & Toxicology Lab
- Diagnostic Molecular Biology
- Diagnostic Molecular Biology Lab
- Internship Project
बीएमएलटी कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Best Colleges for BMLT Course)
- वीवीईएस का विकास कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई
- उत्तरी दिल्ली नगर निगम मेडिकल कॉलेज और हिंदू राव अस्पताल, दिल्ली
- मध्य प्रदेश चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर, मध्य प्रदेश
- दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (DIMS)
- रुड़की प्रौद्योगिकी संस्थान – आरआईटी, रुड़की
- आईआईएमटी विश्वविद्यालय, मेरठ
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
- पैरामेडिकल कॉलेज, दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल
- एपेक्स यूनिवर्सिटी, जयपुर
- प्रख्यात प्रबंधन और प्रौद्योगिकी कॉलेज, कोलकाता
- भारतीय स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी संस्थान, उत्तर प्रदेश
- संयुक्त (पी.जी.) आयुर्विज्ञान और अनुसंधान संस्थान, देहरादून
यह भी पढ़े
बीएमएलटी कोर्स के बाद क्या करे
बीएमएलटी कोर्स पूरा करने के बाद आप सर्टिफाइड लैब टेक्निशियन बन जाते हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपके लिए रोजगार के भरपूर अवसर उपलब्ध होते हैं. अगर आप आगे की पढाई जारी रखना चाहते है, तो आप MMLT कोर्स या फिर MBA कोर्स कर सकते है.
इसके अलावा अगर आप बीएमएलटी कोर्स के बाद नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं. जैसे सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी, ब्लड बैंक, एनजीओ (गैर सरकारी संगठन), फार्मास्युटिकल लैबोरेटरी, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर, यूनिवर्सिटी आदि.
BMLT करने के बाद स्पेशलाइजेशन क्षेत्र
- Microbiology
- Clinical Pathology
- क्लीनिकलl chemistry
- Clinical biochemistry
- Immune pathology
- Biostatistics
- Cytotechnology
- Mycology
- Coagulation
- Parasitology
- Cytogenetic
- Radiology
- Serology
- Phlebotomy
- Cytopathology
- Histology
- Genetics
- Toxicology
- Hematology
- Urinalysis
- Virology
- Bacteriology
- Histocompatibility
- Histopathology
- Ultrasonography
- Biomedical Techniques
- Electron microscopy
- Molecular Biology and Applied genetics
- Immunology and Immunological techniques
BMLT के बाद जॉब क्षेत्र (Job Areas After BMLT)
- Government हॉस्पिटल
- प्राइवेट हॉस्पिटल
- क्लीनिक्स
- हेल्थकेयर सेंटर्स
- कम्युनिटी हॉस्पिटल
- मेडिकल कॉलेज
- क्राइम लेबोरेटरीज
- मिल्ट्री
- ब्लड डोनर सेंटर्स
- फार्म कंपनी
- पैथोलॉजी
- डायग्नोस्टिक सेंटर्स
- माइनर इमरजेंसी सेंटर्स
बीएमएलटी कोर्स के बाद जॉब (Jobs Post after BMLT Course)
- मेडिकल लैब टेक्नीशियन
- हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेशन
- मेडिकल टेक्नॉल्जिस्ट
- लैब सुपरवाइजर
- Lab इंचार्ज
- QC मैनेजर
- Lab कंसल्टेंट
- कोर्डिनेटर
- लैब असिस्टेंट
- पैथोलॉजी असिस्टेंट
- Lab टेक्नॉल्जिस्ट
- लैब इंफॉर्मेशन सिस्टम एनालिस्ट
Salary after BMLT Course
बीएमएलटी कोर्स के बाद सैलरी आपके जॉब एरिया और पोस्ट पर निर्भर करती है. साथ ही अगर आपके पास जॉब सेक्टर के हिसाब से अच्छा अनुभव है तो शुरुआती सैलरी 20 हजार से 30 हजार तक मिल सकती है. और समय बीतने के साथ-साथ आपकी सैलरी बढ़ाकर 40 हजार से 50 हजार के बिच हो सकती हैं. इसके अलावा अगर आप अपना खुद का क्लीनिक खोलते हैं तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
बीएमएलटी कोर्स से जुड़े FAQs
Question – बीएमएलटी को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – BMLT को हिंदी में बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी/ चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में स्नातक कहते है.
Question – BMLT का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – Bachelor in Medical Laboratory Technology BMLT का फुल फॉर्म होता है.
Question – बीएमएलटी कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
Answer – उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (पीसीबी) के साथ 12वीं (इंटरमीडिएट) पास करना होगा. कैंडिडेट्स को 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमेस्ट्री तथा बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ न्यूनतम 50% से 55% अंक अर्जित करने होंगे. साथ ही बीएमएलटी कोर्स में आप एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से या फिर मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन ले सकते है.
Question – बीएमएलटी कोर्स की फीस कितनी है?
Answer – सरकारी और निजी कॉलेजों में बीएमएलटी कोर्स की फीस अलग-अलग तय की गई होती है. फिर भी सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की फीस 20 हजार से 60 हजार सालाना तक हो सकती है. वहीं निजी कॉलेज की फीस 1 लाख से 2 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है.
Question – बीएमएलटी कोर्स कितने साल का है?
Answer – यह 3 वर्ष का अंडरग्रैजुएट कोर्स है, जिसे पूरा करने के बाद अलग से 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है.
Question – BMLT के बाद क्या करें?
Answer – अगर आप BMLT के बाद आगे की पढाई जारी रखना चाहते है, तो आप MMLT कोर्स या फिर MBA कोर्स कर सकते है. या फिर बीएमएलटी कोर्स के बाद नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं. जैसे सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी, ब्लड बैंक, एनजीओ (गैर सरकारी संगठन), फार्मास्युटिकल लैबोरेटरी, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर, यूनिवर्सिटी आदि.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में BMLT Course Kya Hai Details in Hindi – BMLT Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- 1. BMLT Full Form in Hindi & English
- 2. बीएमएलटी कोर्स क्या है
- 3. बीएमएलटी कोर्स के लिए योग्यता
- 4. Entrance Exam for BMLT Course
- 5. बीएमएलटी कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस
- 6. बीएमएलटी कोर्स की फीस
- 7. BMLT Course Syllabus & Subject List
- 7. 1 – Syllabus 1st Year BMLT Course
- 7. 2 – BMLT Syllabus 2nd Year
- 7. 3 – Syllabus 3rd Year BMLT
- 7. 4 – Syllabus 4th Year
- 7. 5 – Syllabus 5th Year
- 8. बीएमएलटी कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
- 9. बीएमएलटी कोर्स के बाद क्या करे
- 10. BMLT करने के बाद स्पेशलाइजेशन क्षेत्र
- 11. BMLT के बाद जॉब क्षेत्र
- 12. बीएमएलटी कोर्स के बाद जॉब पोस्ट
- 13. Salary after BMLT Course
- 14. बीएमएलटी कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने BMLT Course Kya Hai Details in Hindi – BMLT Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी BMLT Course Kya Hai Details में जानने के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
Leave a Reply