इस लेख में आप BMM Course Kya Hai Details in Hindi – BMM Course Karne Ke Liye Kya Kare – Eligibility, Fee, Subject, Syllabus, College, Job, Salary – इससे सम्बंदित जानकारी जानेगे.
दोस्तों कई युवा ऐसे हैं जो मीडिया के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, क्योंकि आज के समय में मीडिया अपने देश के विकास हेतु अहम भूमिका निभा रहा है. इस क्षेत्र में रोजगार के काफी अवसर देखे जा रहे हैं. ऐसे में मीडिया के क्षेत्र में करियर का दायरा बहुत व्यापक हो गया है.
आज के युवा इस क्षेत्र में अपना भविष्य आजमाना चाहते हैं और वे कई प्रयास भी कर रहे हैं. अगर आप 12वीं के बाद भी मीडिया के इस क्षेत्र में अपना भविष्य संवारना चाहते हैं, तो बीएमएम कोर्स करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
आप मीडिया के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और बीएमएम कोर्स क्या है? इस बारे में जानकारी तलाश रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि BMM Course Kya Hai Details in Hindi – BMM Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? साथ ही योग्यता, फीस, विषय, सिलेबस, कॉलेज, नौकरी, वेतन आदि से जुड़ी तमाम जानकारी से रूबरू कराएँगे, तो बने रहिए इस लेख के साथ अंत तक –
BMM Full Form in Hindi & English
- English – Bachelor of Mass Media
- Hindi – बैचलर ऑफ मास मीडिया/ मास मीडिया के स्नातक
बीएमएम कोर्स क्या है? (BMM Course Kya Hai Details in Hindi)
BMM को Bachelor of Mass Media कहते है, जिसे हिंदी में “बैचलर ऑफ मास मीडिया/ मास मीडिया में स्नातक” कहा जाता है. BMM Course एक स्नातक स्तर का कोर्स है, जो 3 वर्ष के अवधि का होता है. जिसमे 6 सेमेस्टर को शामिल किया गया है. जिसे 12वीं कक्षा के बाद किया जा सकता है.
आपको बता दें कि इस कोर्स के तहत आपको मास मीडिया कम्युनिकेशन के साथ-साथ अखबार, टेलीविजन, इंटरनेट मीडिया, न्यूज राइटिंग एंकरिंग, वीडियो ग्राफी, फोटोग्राफी जैसी जरूरी चीजें सिखाई जाती हैं.
इसके अलावा इस कोर्स में Bachelor of Mass Media और Master of Mass Media दोनों की शिक्षा प्रदान की जाती है. जिसे करने के बाद आपके सामने जॉब के कई विकल्प मिलते हैं.
बीएमएम कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for BMM Course)
- बीएमएम कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 55% से 60% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है.
- मास्टर्स कोर्स करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पास होना चाहिए.
- लेकिन अधिकतर कॉलेजों में 12वीं कक्षा के अंको के आधार पर एडमिशन दिया जाता है. इसलिए 12वीं कक्षा में 60% के उपर अंक लेने की कोशिश करे.
Entrance Exam for BMM Course
- DUET
- IPU CET
- SET
- MET
बीएमएम कोर्स की फीस (BMM Course Fees)
बीएमएम कोर्स फीस की बात करें तो सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में इस कोर्स की फीस अलग-अलग तय होती है. वहीं निजी कॉलेजों में इस कोर्स की फीस बहुत ज्यादा है और सरकारी कॉलेजों में फीस निजी कॉलेजों की तुलना में काफी कम है. फिर भी देख जाए तो प्राइवेट कॉलेज की फीस 3 लाख से लेकर 6 लाख रुपए तक होती है. वहीं सरकारी कॉलेज की फीस 20 हजार से लेकर 40 हजार के करीब-करीब होती है.
BMM कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स (Skills Required for BMM Course)
- रचनात्मकता
- अनुसंधान कौशल
- संचार कौशल
- नेटवर्किंग कौशल
- खुद पे भरोसा
- साक्षात्कार कौशल
- अवलोकन कौशल
- व्याख्या कौशल
- रचनात्मक लेखन कौशल
- विश्लेषणात्मक कौशल
- समस्या समाधान करने की कुशलताएं
बीएमएम कोर्स कैसे करे? (How to do BMM Course)
अगर आप बीएमएम कोर्स करना चाहते हैं तो आप दो तरह से एडमिशन ले सकते हैं, पहला आपके द्वारा 12वीं कक्षा में लाए गए प्रतिशत के आधार पर और दूसरा कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया की प्रवेश परीक्षा के आधार पर ले सकते है.
इसलिए कोशिश करें कि बीएमएम कोर्स करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा किसी भी विषय में अच्छे अंकों के साथ पास करें.
कई कॉलेज हैं जो इस कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं. अगर आपको इन एंट्रेंस एग्जाम्स को पास करके कॉलेजों में एडमिशन मिल जाता है तो इस कोर्स को करने में आपको काफी मदद मिलती है.
एडमिशन मिल जाने के बाद आपको इस कोर्स की पढाई 3 वर्ष तक काफी मेहनत और लगन के साथ करनी होती है. क्योकि इस कोर्स में 6 सेमेस्टर को शामिल किया गया है.
अगर आप इस BMM Course की पढाई सफलतापूर्वक पूरी करते है, तो आपको बैचलर ऑफ मास मीडिया का सर्टिफिकेट यानी की डिग्री प्राप्त हो जाती है. इसके बाद आप चाहें तो INTERNSHIP पर भी कर सकते हैं, या फिर आप मीडिया के क्षेत्र में नौकरी पाकर आसानी से करियर बना सकते है.
Subjects of BMM Course
- मीडिया लॉ एंड एथिक्स
- हिस्ट्री ऑफ ब्रॉडकास्ट
- रिसर्च मेथाडोलॉजी
- कम्युनिकेटिव इंग्लिश
- फोटो जर्नलिज्म
- इंट्रोडक्शन ऑफ मास कम्युनिकेशन
- मास कम्युनिकेशन कॉन्सेप्ट एंड प्रोसेस
BMM Course Syllabus
Semester – I
- Effective Communication Skill-I
- Fundamentals of Mass Communication
- Introduction to Computer
- Introduction to Economics
- Landmark Events in 20th Century History of World and India
- Introduction to Sociology, Sociology of News and Social Moments in India
Semester – II
- Effective Communication Skill –II
- Introduction to Psychology
- An Introduction to Literature
- Translation Skills
- Principal of Management and Marketing
- Political Concept and the Indian Political System
Semester – III
- Introduction to Creative Writing
- Introduction to Culture Studies
- इंट्रोडक्शन to Public Relations
- Introduction to Media Studies
- Understanding Cinema
- Advanced Computers
Semester – IV
- Introduction to Advertising
- Introduction to Journalism
- Video and Television
- Mass Media Research
- Organizational Behavior
- Print Production and Photography
Semester – V (Advertising)
- Consumer Behavior
- Brand Building
- Media Planning and Buying
- Advertising Designing (Project Paper)
- Advertising in Contemporary Society Copywriting
Semester – VI (Journalism)
- Reporting
- Editing
- Feature and Opinion
- Journalism and Public Opinion
- Indian Religion Journalism
- News Paper – Medicine Making (Project Paper)
Semester – VII (Advertising)
- Agency Management
- Contemporary Issues
- Advertising and Marketing Research
- Legal Environment and Advertising Ethics
- The Principle and Practice of Direct Marketing
- Financial Management for Marketing and Advertising
Semester – VIII (Journalism)
- Press Law and Ethics
- Broadcast Journalism
- Contemporary
- New Media Management
- Business & Magazine Journalism
- Internet and Issues in the Global Media in the Global Media
Best Colleges in BMM Course
- महात्मा ज्योति राव फूले यूनिवर्सिटी
- नेहरू आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज
- जामिया मिलिया इस्लामिया
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
- पंजाब यूनिवर्सिटी
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन
- दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स
- फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया
- डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन एंड फिल्म टेलीविजन टेक्नोलॉजी
बीएमएम कोर्स के बाद जॉब क्षेत्र (Job Areas After BMM Course)
- Publication Institute
- Advertising Agency
- Media House
- News Agency
- TV Channel
- Radio Company
- All India Radio
- Doordarshan
- News Paper
- Gaming Industry
- Media Advertising
- IT Software Companies
- Creative / Design Firms
- Corporation Publication
- Letter Information Office
- E News Paper and Website
- TV Channels / Production House
Job Posts after BMM Course
- Director
- Anchor
- Journalist
- Sound Engineer
- Event Manager
- Media Manager
- Videographer
- Photographer
- Proofreader
- Cameraman
- Columnist
बीएमएम कोर्स के बाद सैलरी (Salary after BMM Course)
बैचलर ऑफ मास मीडिया (Bachelor of Mass Media) कोर्स करने के बाद सैलरी की बात करें तो यह अलग-अलग पदों के हिसाब से अलग-अलग होती है. यानी यह आपके जॉब फील्ड और अनुभव पर निर्भर करता है. फिर भी इस क्षेत्र में शुरुआती वेतन 2 से 4 लाख सालाना तक आसानी से कमा सकते हैं. वहीं अगर आप किसी अच्छी पोस्ट पर काम कर रहे हैं और आपके पास अच्छा अनुभव है तो आप सालाना 6 लाख से 8 लाख तक कमा सकते हैं.
BMM कोर्स से जुड़े FAQs
Question – BMM का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – बीएमएम का फुल फॉर्म Bachelor of Mass Media होता है.
Question – BMM कोर्स के लिए क्या योग्यता है?
Answer – अगर आप बीएमएम कोर्स करना चाहते है, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 55% से 60% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। क्योंकि अधिकतर कॉलेजों में 12वीं कक्षा के अंको के आधार पर एडमिशन दिया जाता है. इसलिए 12वीं कक्षा में 60% के उपर अंक लेने की कोशिश करे.
Question – बीएमएम कोर्स कितने साल का है?
Answer – BMM Course एक स्नातक स्तर का कोर्स है, जो 3 वर्ष के अवधि का होता है.
Question – बीएमएम कोर्स में कितने सेमेस्टर शामिल है?
Answer – BMM Course में कुल 6 सेमेस्टर शामिल है.
Question – BMM फुल फॉर्म इन हिंदी क्या है?
Answer – बैचलर ऑफ मास मीडिया/ मास मीडिया के स्नातक BMM फुल फॉर्म हिंदी में होता है.
Question – बीएमएम कोर्स फीस कितनी है?
Answer – फिर भी देख जाए तो BMM course की फीस प्राइवेट कॉलेज में 3 लाख से लेकर 6 लाख रुपए तक होती है. वहीं सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की फीस 20 हजार से लेकर 40 हजार के करीब-करीब होती है. लेकिन यह फीस आपके कॉलेज पर भी निर्भर करता है की आप किस कॉलेज से इस कोर्स को कर रहे है. क्योंकि अलग -अलग कॉलेज में इस कोर्स की फीस अलग अलग तय की होती है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में BMM Course Kya Hai Details in Hindi – BMM Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी दी है, जो इस प्रकार है –
- 1. BMM Full Form in Hindi & English
- 2. बीएमएम कोर्स क्या है
- 3. बीएमएम कोर्स के लिए योग्यता
- 4. Entrance Exam for BMM Course
- 5. बीएमएम कोर्स की फीस
- 6. BMM कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स
- 7. बीएमएम कोर्स कैसे करे
- 8. Subjects of BMM Course
- 9. BMM Course Syllabus
- 9.1 – Semester – I
- 9.2 – Semester – II
- 9.3 – Semester – III
- 9.4 – Semester – IV
- 9.5 – Semester – V (Advertising)
- 9.6 – Semester – VI (Journalism)
- 10. Best Colleges in BMM Course
- 11. बीएमएम कोर्स के बाद जॉब क्षेत्र
- 12. Job Posts after BMM Course
- 13. बीएमएम कोर्स के बाद सैलरी
- 14. BMM कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने BMM Course Kya Hai Details in Hindi – BMM Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी BMM Course Kya Hai इसके बारे में Details से जानने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
Leave a Reply