इस लेख में आप BNYS Course Kya Hai | Kaise Kare – Jane Yahan Eligibility, Fees, Syllabus, Colleges, Benefits, Jobs, Salary – इससे सम्बंदित जानकारी विस्तारपूर्वक जानेगें.
दोस्तों, इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर उम्र के लोगों में मानसिक और शारीरिक तनाव काफी बढ़ गया है, जिससे स्वास्थ्य की तलाश में लोग अब प्राकृतिक चिकित्सा, एक्यूपंक्चर और योग जैसी वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों की ओर रुख ले रहे हैं. जिससे बीएनवाईएस कोर्स की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है.
अगर आप भी नेचुरोपैथी डॉक्टर बनना चाहते हैं और नेचुरोपैथी और योग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो BNYS कोर्स करना आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प साबित होगा.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि BNYS Course Kya Hai | Kaise Kare इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? साथ ही हम आपको फीस, सिलेबस, कॉलेज, लाभ, नौकरी, वेतन आदि से संबंधित जानकारी डिटेल्स के साथ परिचित कराने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
BNYS Full Form in Hindi & English
- English – Bachelor in Naturopathy and Yoga Science
- Hindi – प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान में स्नातक
बीएनवाईएस कोर्स क्या है? (What is BNYS Course Details in Hindi)
BNYS का फुल फॉर्म “Bachelor in Naturopathy and Yoga Science” जिसे हिंदी में “प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान में स्नातक” कहा जाता है. यह कोर्स एक अंडरग्रेजुएट स्तर का कोर्स है, जो साढ़े 5 वर्ष का योग और नेचुरोपैथी का कोर्स है. जिसमे एक वर्ष का इंटर्नशिप भी शामिल है.
इस BNYS पाठ्यक्रम के तहत, आपको योग और स्वदेशी जड़ी-बूटियों से बीमारियों का इलाज कैसे किया जाता है, इसके बारे में सिखाया जाता है. साथ ही आपको बता दें कि यह कोर्स उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं.
लेकिन किसी कारण वे MBBS, BAMS, BUMS, BHMS, BPT जैसे कोर्स नहीं कर पाते हैं, ऐसे लोगों के लिए BNYS कोर्स बहुत अच्छा है. जिसे करने के बाद डॉक्टर बनकर लोगों का इलाज प्राकृतिक चिकित्सा से किया जा सकता है.
क्योंकि इस कोर्स में प्राकृतिक चिकित्सा के साथ-साथ उपचार की आधुनिक पद्धति का एकीकृत अध्ययन भी शामिल है. जो उम्मीदवार आयुर्वेदिक या होम्योपैथिक चिकित्सा में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे इस कोर्स को चुन सकते हैं.
बीएनवाईएस कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for BNYS Course)
BNYS कोर्स करने के लिए उम्मीदवार के पास कुछ आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए. जो निम्नलिखित है.
- BNYS कोर्स करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा Physics, Chemistry and Biology विषयों से 55% से 60% अंको के साथ पास करनी होगी.
- कई कॉलेज ऐसे भी है, जहाँ आपको BNYS पाठ्यक्रम के लिए NEET परीक्षा उत्तीर्ण करने की आवश्यकता होती है.
- इस कोर्स में आप एंट्रेंस एग्जाम के जरिए सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं, या फिर निजी कॉलेजों में सीधे मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलता है.
यह भी पढ़े
Entrance Exam for BNYS Course
- NEET – National Eligibility Entrance Test
- CG BNSY Entrance Exam
- PAET – Punjab Ayush Entrance Test
- CPAT – Combined Pre Ayush Test UP
- DSRRAU PAT
- CEEAH – Common Entrance Exam for Ayurveda and Homeopathy
बीएनवाईएस कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस (Application Process for BNYS Course)
- जो इच्छुक छात्र BNYS कोर्स करना चाहता है उसे सबसे पहले अपनी चुनी हुई कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है.
- official website पर जाकर Apply online/Apply Now पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होता है.
- पंजीकरण के बाद आपको एक उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड प्राप्त होगा.
- उसके बाद वेबसाइट में साइन इन करने के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें.
- फिर उसके बाद अपनी शैक्षिक योग्यता, प्रमाण पत्र आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
- फॉर्म भरने के बाद आपको अपने दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
- उसके बाद आवेदन पत्र जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं.
- अगर प्रवेश एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए पंजीकरण करें और फिर परिणाम के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें, आपका चयन प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर किया जाएगा और सूची जारी की जाएगी.
Admission Process for BNYS Course
जो उम्मीदवार बीएनवाईएस कोर्स करना चाहता है वह दो तरह से एडमिशन ले सकता है. जैसे पहली प्रवेश परीक्षा के माध्यम से और दूसरी मेरिट सूची के माध्यम से. अगर आप प्रवेश परीक्षा मार्फ़त एडमिशन लेना चाहते है, तो अधिकांश संस्थान में NEET में छात्र के मार्क्स के आधार प्रवेश दिया जाता है.
इसके अलावा, कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं जो अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं, साथ ही पर्सनल इंटरव्यू भी लिया जा सकता है. और जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार में सफल होता है उसे कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है.
दूसरा, आप योग्यता के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं. जिसके लिए आपको 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने होते हैं, क्योंकि कुछ कॉलेज 12वीं के उच्चतम अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार करते हैं. और उसी मेरिट लिस्ट के अनुसार सीधे प्रवेश देते है.
बीएनवाईएस कोर्स फीस (BNYS Course Fees)
BNYS कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों और निजी कॉलेजों में अलग-अलग होती है. अगर आप यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से करते हैं तो आपको 8 हजार से 15 हजार तक की फीस लग सकती है. वही अगर आप यह कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपको सालाना 50 हजार से 1 लाख 20 हजार तक का खर्चा उठाना पड़ सकता है. इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि आप किसी सरकारी कॉलेज से BNYS कोर्स करें.
बीएनवाईएस कोर्स कैसे करें? (How to do BNYS Course in Hindi)
BNYS कोर्स करने के लिए सर्वप्रथम किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा Physics, Chemistry and Biology विषयों से 55% से 60% अंको के साथ पास करनी होती है. ऐसे कई कॉलेज हैं जहां आपको BNYS के लिए NEET परीक्षा उत्तीर्ण करने की आवश्यकता होती है.
इस कोर्स में आप प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सरकारी कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं, या मेरिट के आधार पर निजी कॉलेजों में सीधे प्रवेश ले सकते हैं.
क्योंकि बैचलर इन नेचुरोपैथी एंड योग साइंस (Bachelor in Naturopathy and Yoga Science) कोर्स एक अंडरग्रेजुएट लेवल का कोर्स है, जो साढ़े 5 साल की अवधि का होता है. जिसे पूरा करने के लिए आपको मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की जरूरत है.
अगर आप बीएनवाईएस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, तो इन साढ़े पांच साल में 1 साल की इंटर्नशिप भी शामिल होती है. जो कोर्स पूरा करने के बाद करना होता है.
इंटर्नशिप पूरा करने के बाद, किसी भी अस्पताल में नैट्रोपैथी डॉक्टर के रूप में अपना करियर बना सकते है. या फिर आप किसी अन्य अस्पताल में जॉब न कर आप अपना क्लिनिक पंजीकृत करके भी अपना क्लिनिक खोल सकते हैं.
BNYS Course Specialization
- Nutrition Therapy
- Herbal/Botanical Medicine
- Homeopathic Medicine
- Acupuncture
- Natural Child Birth
बीएनवाईएस कोर्स के सिलेबस (BNYS Course Syllabus)
BNYS Course Syllabus 1st Year
- Principal of Yoga
- Forensic Medicine
- Biochemistry
- Philosophy of Natural Cure
- Human Anatomy
- Human Physiology
- Hospital Management
2nd Year Syllabus
- Toxicology
- Pathology
- Microbiology
- Community Medicine
- Color and Magneto Therapy I
- Color and Magneto Therapy II
- Basic Pharmacology
Syllabus 3rd Year
- Manipulative Therapy
- Nutrition and Herbology
- Yoga and Physical Culture
- Naturopathic and Modern Diagnosis
- Psychology and Basic Psychiatry
- Research Methodology and Recent Advances
- Acupuncture, Acupressure, Reflexology and Pranic Healing
Syllabus 4th Year
- Yoga Therapy
- Fasting and Diet Therapy
- Hydrotherapy And Mud Therapy
- Obstetrics And Gynecology
- Clinical Naturopathy
- Physical Medicine and Rehabilitation
- Emergency Medicine, Minor Surgery and First Aid
Best Colleges for BNYS Course
- CMJ University, Shillong
- Christian Medical College
- Kasturba Medical College
- Maulana Azad Medical College
- All India Institute of Medical Sciences AIIMS, Delhi
- Dr. NTR Health Science University, Vijayawada
- JSS Institute Of Naturopathy And Yogic Sciences, Nilgiris
- ADN Medical College and Paramedical Sciences, Nagpur
- SDM College Of Naturopathy And Yogic Sciences, Karnataka
- Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Rajasthan Ayurved University, Jodhpur
यह भी पढ़े
BNYS course के बाद क्या करे?
बीएनवाईएस कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है, तो आप निम्नलिखित कोर्स कर सकते है.
- योग चिकित्सा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
- अस्पताल प्रबंधन में एमबीए
- हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए
- प्राकृतिक चिकित्सा में एम.डी.
- Yoga और पुनर्वास में एमडी
- योग, पत्रकारिता और जनसंचार में एमए
बीएनवाईएस कोर्स के फायदे (Benefits of BNYS Course)
- सरकारी कॉलेज में BNYS कोर्स की फीस ज्यादा नहीं होती है, तो आप पैसे की चिंता किए बिना BNYS कोर्स कर सकते हैं.
- इस क्षेत्र में बीमारियों का इलाज प्राकृतिक साधनों से ही किया जाता है, इसलिए इस क्षेत्र में बीएनवाईएस डॉक्टरों की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है. अगर आप BNYS का कोर्स करके नेचुरोपैथिक डॉक्टर बन जाते हैं तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
- BNYS कोर्स के बाद आप अपना खुद का प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र या योग केंद्र खोल सकते हैं और लोगों का इलाज कर सकते हैं.
- इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा कम होने के कारण आप इसमें आसानी से अपना करियर सफल बना सकते हैं.
- नेचुरोपैथी डॉक्टर बनने के बाद समाज में भी काफी सम्मान मिलता है.
बीएनवाईएस कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल (Job Profile after BNYS Course)
- आयुर्वेद सलाहकार
- प्राकृतिक चिकित्सक
- योगा ट्रेनर
- रिसर्चर
- आयुष प्रोफेसर
- आयुष प्रैक्टिशनर
- पैरा-क्लिनिकल एक्सपर्ट
- पोषण और आहार विशेषज्ञ
आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आपके लिए नौकरी के कई अवसर उपलब्ध होते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में नौकरी कर सकते हैं. या फिर आप अपना प्राइवेट क्लिनिक खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
Skills Required for a Job After BNYS Course
BNYS कोर्स की डिग्री हासिल करने के बाद जॉब के लिए कुछ आवश्यक स्किल्स का होना बहुत जरुरी है. जो निम्नलिखित है.
- संचार कौशल
- तर्क कौशल
- प्रगति निगरानी
- दूसरों के प्रति सहानुभूति
- पारस्परिक कौशल
- अवलोकन कौशल
- विश्लेषणात्मक कौशल
बीएनवाईएस कोर्स के बाद सैलरी (Salary after BNYS Course)
BNYS कोर्स के बाद वेतन उम्मीदवार के नौकरी क्षेत्र और अनुभव पर निर्भर करता है. फिर भी इस बैचलर इन नेचुरोपैथी एंड योग साइंस कोर्स को पूरा करने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी 3 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये सालाना तक हो सकती है. वही अगर आप अपना खुद का क्लीनिक खोलते हैं, तो आप इससे काफी ज्यादा इनकम कर सकते हैं.
BNYS कोर्स से जुड़े FAQs
Question – BNYS कोर्स फीस कितनी है?
Answer – अगर आप यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से करते हैं तो आपको 8 हजार से 15 हजार तक की फीस लग सकती है. वही अगर आप यह कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपको सालाना 50 हजार से 1 लाख 20 हजार तक का खर्चा उठाना पड़ सकता है.
Question – BNYS कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – बीएनवाईएस कोर्स एक अंडरग्रेजुएट स्तर का कोर्स है, जो साढ़े 5 वर्ष का योग और नेचुरोपैथी का कोर्स है. जिसमे एक वर्ष का इंटर्नशिप भी शामिल है.
Question – BNYS फुल फॉर्म क्या है?
Answer – BNYS का फुल फॉर्म इन इंग्लिश Bachelor in Naturopathy and Yoga Science होता है.
Question – बीएनवाईएस कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
Answer – इस कोर्स के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा Physics, Chemistry and Biology विषयों से 55% से 60% अंको के साथ पास करनी होगी. इसमें कुछ कॉलेज NEET परीक्षा पास करने पर प्रवेश देते है. इसलिए NEET परीक्षा की तैयारी प्रारंभ से ही शुरु करे.
Question – BNYS कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है?
Answer – BNYS कोर्स के तहत, आपको योग और स्वदेशी जड़ी-बूटियों से बीमारियों का इलाज कैसे किया जाता है, इसके बारे में सिखाया जाता है.
Question – BNYS को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान में स्नातक कहते है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में BNYS Course Kya Hai | BNYS Course Kaise Kare इससे जुडी जानकारी दी है. जो इस प्रकार है –
- 1. BNYS Full Form in Hindi & English
- 2. बीएनवाईएस कोर्स क्या है
- 3. बीएनवाईएस कोर्स के लिए योग्यता
- 4. Entrance Exam for BNYS Course
- 5. बीएनवाईएस कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस
- 6. Admission Process for BNYS Course
- 7. बीएनवाईएस कोर्स फीस
- 8. बीएनवाईएस कोर्स कैसे करें
- 9. BNYS Course Specialization
- 10. बीएनवाईएस कोर्स के सिलेबस
- 10. 1 – BNYS Course Syllabus 1st Year
- 10. 2 – 2nd Year Syllabus
- 10. 3 – Syllabus 3rd Year
- 10. 4 – Syllabus 4th Year
- 11. Best Colleges for BNYS Course
- 12. BNYS course के बाद क्या करे
- 13. बीएनवाईएस कोर्स के फायदे
- 14. बीएनवाईएस कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल
- 15. Skills Required for a Job After BNYS Course
- 16. बीएनवाईएस कोर्स के बाद सैलरी
- 17. BNYS कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने BNYS Course Kya Hai | BNYS Course Kaise Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी BNYS Course Kya Hai इसके बारे में जानने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे.धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
Leave a Reply