इस लेख में आप BOT Course Kya Hai Details in Hindi – BOT Course Karne Ke Liye Kya Kare – Jane Yhan Eligibility, Admission Process, Fees, Syllabus, Jobs, Salary – इससे संबंधित जानकारी डिटेल्स में जानेंगे.
दोस्तों हर छात्र का सपना होता है कि वह एक अच्छा कोर्स करके अच्छे क्षेत्र में अपना करियर बनाए, जिसमें ज्यादातर छात्र मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने की सोचते हैं. अगर आप भी उन छात्रों में से हैं जो मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो बीओटी कोर्स (BOT Course) करना आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
क्योंकि मेडिकल क्षेत्र में यह एक ऐसा कोर्स है जिसकी मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है. अगर आप भी उन छात्रों में से हैं जो मेडिकल क्षेत्र में जाने के लिए इसी तरह के कोर्स की तलाश में हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि BOT Course Kya Hai Detail in Hindi – BOT Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही हम एडमिशन प्रोसेस, फीस, सिलेबस, जॉब, सैलरी आदि से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
BOT Full Form in Hindi & English
- English – Bachelor of Occupational Therapy
- Hindi – व्यावसायिक चिकित्सा स्नातक
बीओटी कोर्स क्या है? (BOT Course Kya Hai Details in Hindi)
बीओटी कोर्स यानी Bachelor of Occupational Therapy होता है. जिसे हिंदी में “व्यावसायिक चिकित्सा स्नातक” कहते है. और यह मेडीसन मे साढ़े चार साल का एक बैचलर डिग्री कोर्स है. जिसे पूरा करने के बाद अभार्थी को Registered Occupational Therapist का Certificate दिया जाता है.
क्योंकि यह साढ़े चार साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जिसमें साल में दो सेमेस्टर देने होते हैं. और अंत में 6 महीने की इंटरशिप पूरी करनी होती है. इस कोर्स में आपको क्लिनिकल साइकोलॉजी, एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, फार्माकोलॉजी, पैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री जैसे विषयों की थ्योरी और प्रैक्टिकल जानकारी दी जाती है.
इस Occupational Therapy Doctor की मांग दिन भ दिन बहुत तेजी से बढ़ रही है, ऑक्यूपेशनल थेरेपी डॉक्टर का काम शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग लोगों को सामान्य जीवन जीने में मदद करता है, इसमें उम्मीदवार को मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांग लोगों की समस्या को कैसे समझना है, इस बारे में सिखाया जाता है.
भारत में ऐसे कई कॉलेज हैं जहां बीओटी कोर्स पढ़ाया जाता है. बीओटी कोर्स को All India Occupational Therapy Association और World Federation of Occupational Therapist द्वारा मान्यता प्राप्त है. यदि आप इस कोर्स को पूरा कर लेते है तो आप Occupational Therapist बन जाते हैं.
बीओटी कोर्स करने के लिए योग्यता (Eligibility for Doing BOT Course)
अगर आप बीओटी कोर्स करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए, अगर आपके पास जरूरी योग्यता है तो आप बीओटी कोर्स कर सकते हैं.
- बीओटी कोर्स करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 फिजिक्स , केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट से कम से कम 50% से 55% अंको के साथ पास होना चाहिए.
- BOT कोर्स करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए.
- इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कुछ साल की छूट भी दी जाती है.
- इसके अलावा इसमें अधिकतर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन दिया जाता है. साथ ही कुछ कॉलेज में entrance exam के बाद इंटरव्यू भी आयोजित करते है. लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे भी जहाँ उच्चतम अंको के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन देते है.
BOT कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस (Admission Process for BOT Course)
बीओटी कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया की बात करें तो बीओटी कोर्स में दाखिले के लिए ज्यादातर कॉलेज प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं और प्रवेश परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश लिया जाता है. कुछ कॉलेज प्रवेश परीक्षा के बाद साक्षात्कार भी आयोजित करते हैं और उसके बाद ही प्रवेश देते हैं.
इसके अलावा कुछ कॉलेज 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करते हैं और लिस्ट के मुताबिक ही कॉलेज में एडमिशन देते हैं तो कुछ कॉलेज सबसे ज्यादा मार्क्स पर डायरेक्ट एडमिशन भी देते हैं.
Entrance Exam for BOT Course
- All India Entrance Exam
- CMC Vellore Entrance Exam
- AIIPMR Entrance Exam
- Delhi University Entrance Exam
- Manipal University Bachelor Of Occupational Therapy Entrance Exam
Application Process for BOT Course
जो उम्मीदवार बीओटी कोर्स में प्रवेश लेना चाहता है, उस उम्मीदवार को अपना पसंदीदा कॉलेज चुनने के बाद उस कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया में, उम्मीदवार को अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, अपनी जन्म तिथि दर्ज करके पंजीकरण पूरा करना होगा.
जैसे ही आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेंगे उसके बाद आपको आवेदन करना होगा. आवेदन करते समय आपको अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता दर्ज करनी होगी. उसके बाद सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड कर जमा करनी होगी. उसके बाद, शुल्क का भुगतान करने के बाद, आप आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले सकते हैं और इसे अपने पास रख सकते हैं.
बीओटी कोर्स की फीस (BOT Course Fees)
बीओटी कोर्स की फीस हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में तथा सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेजों में अलग-अलग होती है. क्योकि फीस उस कॉलेज पर निर्भर करती है जिस कॉलेज में दाखिला लेते है.
कम फीस में कोर्स कराने वाले सरकारी कॉलेजों की फीस के बारे में आपने सुना और देखा होगा, फिर भी देखा जाए तो सरकारी कॉलेजों की फीस आमतौर पर 6 हजार से 12 हजार प्रति वर्ष तक होती है. वहीं प्राइवेट कॉलेजों में BOT कोर्स की फीस 60 हजार से 1 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है.
BOT Course Specialization
उम्मीदवार जो बीओटी कोर्स के सामने किसी एक विषय में विशेषज्ञता हासिल करना चाहता है, वह नीचे दिए गए विषयों में से किसी एक को चुन सकता है.
- Neurological
- Special Child
- Psychiatric
- Sports Injury
- Pediatric Specialization
- Industrial Specialization
- Adult Rehabilitation
- Geriatric Specialization
बीओटी कोर्स सिलेबस (BOT Course Syllabus)
BOT Course Syllabus 1st Year
- Physiology
- Biochemistry
- Anatomy ( Theory/Practical)
- Psychology-1
- Occupational Therapy -1 (Theory/Practical)
BOT Course Syllabus 2nd Year
- Pharmacology
- Microbiology And Pathology
- Biostatistics And Research Methodology
- Psychology-2
- Occupational Therapy -2 (Theory/Practical)
BOT Course Syllabus 3rd Year
- Clinical Neurology
- Bioengineering
- Clinical Orthopedics And Rheumatology
- Occupational Therapy in Neurology (Theory/Practical)
- ऑक्यूपेशनल थेरेपी in Orthopaedics (Theory/Practical)
- Occupational Therapy in Rehabilitation (Theory/Practical)
BOT Course Syllabus 4rd Year
- General Medicine
- General Surgery
- Clinical Psychology And Psychiatry
- Community Medicine And Sociology
- Occupational Therapy in Mental Health (Theory/Practical)
- Occupational Therapy in Pediatrics And Developmental Disabilities (Theory/Practical)
बीओटी कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Best College for BOT Course)
- बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी एंड ऑक्यूपेशनल थेरेपी, पटना
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
- मणिपाल विश्वविद्यालय, मणिपाली
- राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली
- सेठ जिस मेडिकल कॉलेज, मुंबई, महारष्ट्र
- गोआ मेडिकल कॉलेज, पणजी
- राजस्थान यूनिवसिर्टी ऑफ हेल्थ साइंस, जयपुर
- आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना, बिहार
बीओटी कोर्स के बाद रोजगार क्षेत्र
1. Adult Daycare Program
2. Community Mental Health Center
3. Hospital
4. Polyclinic
5. Psychological Institute
6. Rehabilitation Center
7. Residential Care Facilities
9. Special School
10. Sports team etc. is prominent
BOT कोर्स के बाद जॉब और करियर
बीओटी कोर्स करने के बाद हमारे देश में करियर के कई अच्छे अवसर हैं. जिसमें आप रोगी जो आर्थोपेडिक, मनोवैज्ञानिक या तंत्रिका संबंधी समस्याओं से संबंधित बीमारियों से पीड़ित हैं, उनका इलाज एक चिकित्सक द्वारा किया जा सकता है.
आपको बता दें कि मेडिकल इंडस्ट्री की फर्मों में भी जॉब मिल सकती है. व्यावसायिक चिकित्सक के लिए नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए कई सरकारी संगठनों के साथ-साथ गैर सरकारी संगठन भी हैं. जहां आप इस कोर्स को करने के बाद जॉब कर सकते हैं. जैसे ..
- सलाहकार
- व्यावसायिक थेरेपी तकनीशियन
- ओटी नर्स
- निजी प्रैक्टिशनर
- पुनर्वास थेरेपी सहायक
- भाषण और भाषा चिकित्सक
- अध्यापक
- स्पेशल स्कूल में
- नर्शिंग होम
- सेल्फ प्रैक्टिस
- एजुकेशन संस्थान
- पुनर्वास केंद्र
- मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल
- मानसिक चिकित्सालय
- निजी दवाखाना
- व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र
BOT कोर्स के बाद सैलरी
बीओटी कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवार को मिलने वाला वेतन उम्मीदवार के जॉब सेक्टर, पद, अनुभव के आधार पर तय किया जाता है. फिर भी देखा जाए तो बीओटी कोर्स के बाद काम करने वाले उम्मीदवार को औसतन 3 लाख से लेकर 6 लाख तक सालाना सैलरी पैकेज मिलता है. साथ ही समय के साथ वेतन भी अनुभव के अनुसार बढ़ता जाता है.
बीओटी कोर्स से जुड़े FAQs
Question – बीओटी का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – BOT का फुल फॉर्म Bachelor of Occupational Therapy होता है.
Question – BOT कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Answer – बीओटी कोर्स के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 फिजिक्स , केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट से कम से कम 50% से 55% अंको के साथ पास होना चाहिए. आवेदक की उम्र कम से कम 17 साल हो, तभी आप प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कॉलेज में एडमिशन ले सकते है.
Question- BOT कोर्स की फीस कितनी होती है?
Answer – सरकारी कॉलेजों की फीस आमतौर पर 6 हजार से 12 हजार प्रति वर्ष तक होती है. वहीं प्राइवेट कॉलेजों में BOT कोर्स की फीस 60 हजार से 1 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है.
Question – बीओटी यानी बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी में कौन से प्रमुख विषय सीखाए जाते हैं?
Answer – एनाटॉमी, बायोलॉजी और फिजियोलॉजी यह मुख्य विषय हैं जिन्हें हम इस बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी यानी बीओटी कोर्स प्रोग्राम में सीखते हैं.
Question – बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी कितने साल की होती है?
Answer – मेडीसन मे साढ़े चार साल का एक बैचलर डिग्री कोर्स है. जिसे पूरा करने के बाद अभार्थी को Registered Occupational Therapist का Certificate दिया जाता है.
Question – BOT का हिंदी फुल फॉर्म क्या है?
Answer – व्यावसायिक चिकित्सा स्नातक BOT का हिंदी फुल फॉर्म है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में BOT Course Kya Hai Details in Hindi – BOT Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है, जो इस प्रकार है –
- 1. BOT Full Form in Hindi & English
- 2. बीओटी कोर्स क्या है?
- 3. बीओटी कोर्स करने के लिए योग्यता
- 4. BOT कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस
- 5. Entrance Exam for BOT Course
- 6. Application Process for BOT Course
- 7. बीओटी कोर्स की फीस
- 8. BOT Course Specialization
- 9. बीओटी कोर्स सिलेबस
- 10. 1 – BOT Course Syllabus 1st Year
- 10. 2 – 2nd Year
- 10. 3 – 3rd Year
- 10. 4 – BOT Course Syllabus 4rd Year
- 11. बीओटी कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
- 12. बीओटी कोर्स के बाद रोजगार क्षेत्र
- 13. BOT कोर्स के बाद जॉब और करियर
- 14. BOT कोर्स के बाद सैलरी
- 15. बीओटी कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने BOT Course Kya Hai Details in Hindi – BOT Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी BOT कोर्स क्या है? यह जानने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
Leave a Reply