कटोरे पे कटोरा बेटा बाप से भी गोरा, बताइए क्या है : Competitive Exams Questions
GK Interesting Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको, कटोरे पे कटोरा बेटा बाप से भी गोरा बताइए क्या है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
अजब-गजब प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले जीके रोचक प्रश्न
1. रबड़ मुझे हराता है, लोहा मुझे खींच पाता है, बताओ क्या?
जवाब : चुंबक
2. तीन अक्षर का उसका नाम उल्टा सीधा रहे समान बताओ क्या?
जवाब : जहाज
3. अगर एक मुर्गा सुबह अंडा देता है तो उसके मालिक को वो अंडा कब मिलेगा
जवाब : कभी नहीं
4. ऑरेंज सिटी किसे कहा जाता है?
जवाब : नागपुर
5. हरा चोर लाल मकान उसमे बैठा कला शैतान गर्मी में वह दीखता है और सर्दी में गायब हो जाता है?
जवाब : तरबूज
6. एक जानवर रंग रंगीला उसके सिर पर तीन तिलाके बिन बताये सोवे बताओ क्या?
जवाब : मोर
7. जितना ज्यादा सेवा करता उतना घटता जाता हूं सभी रंग का नीला पीला पानी के संग भाता हूं बताओ क्या?
जवाब : साबुन
8. बोटी-बोटी करूं सरे आम, गली-कूचों में मैं बदनाम दो अक्षर का नाम मेरा, रोज पड़े दुनिया को काम बताइए क्या है?
जवाब : इसका सही जवाब है “चाकू” जो IAS इंटरव्यू में पूछा गया था.
9. तीन अक्षर का नाम बतलाये, फल इसका मेवा कहलावे प्रथम कट जाए यह तो धन कहलाता, मध्य कटे तो भगतों में बोला जाता बताओ क्या?
जवाब : बदाम
10. कटोरे पे कटोरा बेटा बाप से भी गोरा बताइए क्या है?
जवाब : इस सवाल का जवाब है, नारीयल
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर कटोरे पे कटोरा बेटा बाप से भी गोरा बताइए क्या है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- मेरे पास गला है सर नहीं, बाजु है पर हाँथ नहीं, बताइये मैं कौन हूँ?
- शरीर का वह कौन सा अंग है जो डर से कमजोर होता है
- किस जीव का दिल उसके सिर पर होता है?
- हमारे देश में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहां से मिलता है?
- कौन सा पक्षी खुद को आईने में पहचान सकता है?
Leave a Reply