इस लेख में आप BSc Zoology Course Kya Hai – BSc Zoology Course Karne Ke Liye Kya Kare – Jane Yahan Eligibility, Course, Syllabus, Career Scope, Jobs, Salary – इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
दोस्तों B.Sc कोर्स के बारे में तो आप सभी जानते हैं लेकिन अगर आप B.Sc कोर्स में बीएससी जूलॉजी कोर्स चुनते हैं तो आप इसमें इंटरेस्टिंग सब्जेक्ट की डीप नॉलेज ले सकते हैं. और इस विषय की मदद से अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं. क्योंकि बीएससी जूलॉजी कोर्स आपके करियर के लिए एक अच्छा विकल्प है.
अगर आप सोच रहे हैं कि बीएससी जूलॉजी कोर्स करने के बारे में और बीएससी जूलॉजी कोर्स क्या है? जानना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि BSc Zoology Course Kya Hai इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही हम कोर्स, सिलेबस, करियर स्कोप, जॉब, सैलरी आदि से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
B.Sc Zoology Full Form
- Bachelors of Science in Zoology
- जूलॉजी में विज्ञान स्नातक
बीएससी जूलॉजी कोर्स क्या है? (What is BSc Zoology Course in Hindi)
बीएससी जूलॉजी को Bachelors of Science in Zoology कहते है, जिसे हिंदी में जूलॉजी में विज्ञान स्नातक कहा जाता है. और यह एक 3 साल का स्नातक कार्यक्रम है जो जैविक समुद्र विज्ञान, प्रतिस्पर्धी शरीर विज्ञान, पारिस्थितिकी, विकास और कोशिका जीव विज्ञान, कशेरुक और अकशेरुकी प्राणी विज्ञान, परजीवी विज्ञान आदि के क्षेत्र में उन्नत अध्ययन और अनुसंधान को कवर करता है.
साथ ही जीव विज्ञान की यह शाखा एनिमल किंगडम से जुड़ी हुई है, जिसमें सभी जानवरों की संरचना, भ्रूणविज्ञान, विकास, वर्गीकरण, आदतें और वितरण का अध्ययन शामिल है. यह फुल टाइम कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए भी पूरा किया जा सकता है.
योग्यता (Eligibility)
बीएससी जूलॉजी कोर्स करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए. जो निम्नलिखित है.
B.Sc Zoology कोर्स करने के लिए आपको 12th क्लास साइंस स्ट्रीम से पास करनी होगी. साथ ही 12th क्लास में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट होने चाहिए. इसमें आपके कम से कम 55% से 60% मार्क्स होने चाहिए. जीव विज्ञान में वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान शामिल हैं जो जीव विज्ञान की शाखाएं हैं.
बीएससी जूलॉजी कोर्स हाइलाइट्स (BSc Zoology Course Highlights)
- कोर्स स्तर – स्नातक (Undergraduate)
- फुल फॉर्म – Bachelors of Science in Zoology
- कोर्स की अवधि – 3 वर्ष
- योग्यता (Eligibility) – उम्मीदवार को न्यूनतम 50% से 55% अंकों के साथ Physics, Chemistry, और Biology सब्जेक्ट से बारहवीं कक्षा पास हो.
- एडमिशन प्रोसेस – Merit-based और Entrance exam based
- शीर्ष प्रवेश परीक्षा – BHU UET, MCAER CET, NEST, JEST, etc
- परीक्षा के प्रकार – सेमेस्टर आधारित
- प्रति सेमेस्टर औसत शुल्क – INR 3000 से INR 7000
- औसत प्रारंभिक वेतन – INR 4 से INR 6 लाख
- शीर्ष नौकरी की स्थिति – जूलॉजी संकाय सदस्य, फोरेंसिक विशेषज्ञ, वन्यजीव जीवविज्ञानी, पारिस्थितिकीविद्, पशु चिकित्सक, प्राणी विज्ञानी, पोषण विशेषज्ञ, अनुसंधान सहयोगी, जैव चिकित्सा वैज्ञानिक आदि.
BSc Zoology Course Admission Process
अगर आप बीएससी जूलॉजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो बीएससी जूलॉजी कोर्स में एडमिशन मेरिट के आधार पर और एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर किया जा सकता है. यदि आप प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ ऐसी प्रवेश परीक्षा देनी होगी जैसे BHU UET, MCAER CET, NEST और JEST जो बीएससी जूलॉजी कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती हैं.
बीएससी जूलॉजी कोर्स सब्जेक्ट (B.Sc Zoology Course Subject List)
बीएससी जूलॉजी में पढ़ाए जाने वाले आवश्यक सामान्य सब्जेक्ट की सूची नीचे दी गई है –
- Biology
- Invertebrates
- Cell Biology
- Animal Physiology
- Genetics
- Immunology
- Bio Statistics
- Development Biology
- Structural Biology
- Environment Physiology
- Computation in Life Sciences
- Microbiology and Biotechnology
बीएससी जूलॉजी कोर्स सिलेबस (BSc Zoology Course Syllabus)
BSc Zoology Syllabus 1st Year
- Ecology
- Microbiology
- Biochemistry and Cellular Basis of Life
- Evolution and Genetics
- Cell and Molecular Biology
- Wildlife Forensics
- Microwave Diversity
- Biosphere
- Development and Management of British Habitat
BSc Zoology Syllabus 2nd Year
- Biology of Vertebrate
- Vertebrate Organism
- Entomology
- Animal Behavior
- Organismal and Population Biology
- Recharge Method
- Zoo Science
- Wildlife Conservation
- Ethology
BSc Zoology Syllabus 3rd Year
- Marine Ecology
- Conservation of Ecology
- Biodiversity
- Oncology and Immunology
- Behavioral Psychology
- Parasitology
- Wildlife Conservation
- Community and Population Ecology
- Anthropogenic Threats to Biosphere
- Welfare and Behavior of Domesticated Animals
बीएससी जूलॉजी कोर्स के लिए कॉलेज (Colleges for BSc Zoology Course)
- मिरांडा हाउस, दिल्ली
- सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
- हंसराज कॉलेज, दिल्ली
- सेंट फ्रांसिस कॉलेज, हैदराबाद
- ज्योति निवास कॉलेज, बैंगलोर
- सेंट जेवियर्स कॉलेज, अहमदाबाद
- जयपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, जयपुर
- माउंट कार्मेल कॉलेज, बैंगलोर
- वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
- डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़
- रामनिरंजन झुनझुनवाला कॉलेज (आरजेसी), मुंबई
Higher Studies Course after B.Sc Zoology Course
अगर आप बीएससी जूलॉजी कोर्स करने के बाद हायर स्टडी कोर्स करना चाहते हैं तो आप M.Sc जूलॉजी कर सकते हैं. इसके बाद आप जूलॉजी सब्जेक्ट में M. Phil और P.H.D भी कर सकते हैं. जिसके बाद बीएससी जूलॉजी डिग्री कोर्स करने के बाद आप जूलॉजी यानी M.Sc में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं. ऐसा करने के बाद आप जूलॉजिस्ट भी बन सकते हैं.
इसके अलावा बीएससी जूलॉजी कोर्स करने के बाद एमबीए भी किया जा सकता है यानी अगर आप बिजनेस में रुचि रखते हैं तो बीएससी जूलॉजी के बाद बायोटेक्नोलॉजी, फार्मा मैनेजमेंट, डेयरी मैनेजमेंट, क्लिनिकल रिसर्च, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन जैसे विषयों में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
उच्च अध्ययन के अलावा, यदि आप बीएससी जूलॉजी कोर्स पूरा करते हैं, तो आपके लिए एनिमल केयर टेकर, वेटरनरी टेक्नोलॉजिस्ट, टेक्निशियन, एनवायरनमेंट कंसल्टेंट, टेक्निकल राइटर, बायोलॉजी टीचर और रिसर्च एंड लेबोरेटरी टेक्निशियन जैसे जॉब विकल्प भी आपके लिए खुलते हैं.
Master’s Degree Courses After B.Sc Zoology
BSc Zoology के बाद, आपके पास मास्टर प्रोग्राम, ग्रेजुएट डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स करने का विकल्प होता है. इन पाठ्यक्रमों में जैव रसायन, जैव सूचना विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी जैसे विषय शामिल हैं.
- MSc Zoology
- MSc Biotechnology
- MSc Botany
- MSc Bioinformatics
- MSc Microbiology
- MSc Bioinformatics
- MSc Medical Technology
- MSc Medical Biotechnology
- MSc Medical Physiology
- MSc Biochemistry
- MSc Bioorganic chemistry
- MSc Molecular biology
- MSc Health care sciences
- MSc Biomedical Technology/ MSc Biomedical Engineering
PG Diploma Courses After B.Sc Zoology
आप चाहें तो बीएससी जूलॉजी के बाद पीजी डिप्लोमा कोर्स भी चुन सकते हैं. हमने नीचे कुछ लोकप्रिय पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को सूचीबद्ध किया है. जो आप देख सकते हैं.
- Post Graduate Diploma in Animal Welfare
- Post Graduate Diploma in Veterinary Science
- Postgraduate Diploma in Environmental Management
- Postgraduate Diploma in Primatology and Conservation
- Post Graduate Diploma in Advanced Wildlife Management
बीएससी जूलॉजी के बाद करियर स्कोप (Career Scope after B.Sc Zoology)
अगर आप बीएससी जूलॉजी के बाद नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में नौकरी करने के विकल्प हैं, जो आप निचे दिए गए सूचि में देख सकते है.
- फॉरेस्ट ऑफिसर
- रिसर्च ऑफिसर
- इंफॉर्मेशन ऑफिसर
- टेक्निकल ऑफिसर
- मेडिकल ऑफिसर
- रिसर्च साइंटिस्ट
- प्रोजेक्ट मैनेजर
- लैब असिस्टेंट
- एसोसिएट प्रोफेसर
- एंटोंमोलॉजिस्ट
- एनवायरमेंटल कंसलटेंट आदि.
बीएससी जूलॉजी के बाद जॉब (Jobs after B.Sc Zoology)
यदि आप बीएससी जूलॉजी के बाद नौकरी करना चाहते हैं तो हमने नीचे सरकारी संगठन की सूची दी है. जहां आप जॉब कर सकते हैं.
- State Biodiversity Board
- Forest department
- Indian Forest Services
- Zoological Survey of India
- Wildlife organization
- Research institutes in india
- National Dairy Research Institute (NDRI)
- Indian Council of Agricultural Research (ICAR)
- Ministry of Environment, Forest and Climate Change
- Institute for Advanced Study in Science and Technology (IASST)
Salary after B.Sc Zoology Course
बीएससी जूलॉजी कोर्स के बाद सैलरी की बात करें तो यह आपकी जॉब पोजीशन पर निर्भर करता है. क्योंकि इस फील्ड में अलग-अलग पदों के हिसाब से सैलरी दी जाती है. फिर भी, इस क्षेत्र में औसत शुरुआती वेतन 4 लाख से 6 लाख सालाना तक होता है.
बीएससी जूलॉजी कोर्स से जुड़े FAQs
Question – बीएससी जूलॉजी का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – Bachelors of Science in Zoology बीएससी जूलॉजी का फुल फॉर्म होता है.
Question – बीएससी जूलॉजी कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – BSc Zoology कोर्स स्नातक (Undergraduate) कोर्स है, जो 3 वर्ष का होता है.
Question – बीएससी जूलॉजी कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Answer – B.Sc Zoology कोर्स करने के लिए 12th क्लास साइंस स्ट्रीम से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट से पास करनी होगी. साथ ही 12th क्लास में कम से कम 55% से 60% मार्क्स होने चाहिए. उसके बाद एंट्रेंस टेस्ट देकर इस कोर्स में प्रवेश कर सकते है.
Question – बीएससी जूलॉजी कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया किस पर आधारित है?
Answer – BSc Zoology कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस Merit-based और Entrance exam based पर होती है.
Question – बीएससी जूलॉजी को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – B.Sc Zoology को हिंदी में “जूलॉजी में विज्ञान स्नातक” कहते है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में BSc Zoology Course Kya Hai – BSc Zoology Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- 1. B.Sc Zoology Full Form
- 2. बीएससी जूलॉजी कोर्स क्या है?
- 3. बीएससी जूलॉजी कोर्स के लिए योग्यता
- 4. BSc Zoology Course Highlights
- 5. BSc Zoology Course Admission Process
- 6. बीएससी जूलॉजी कोर्स सब्जेक्ट
- 7. बीएससी जूलॉजी कोर्स सिलेबस
- 7.1 – 1st Year
- 7.2 – 2nd Year
- 7.3 – Syllabus 3rd Year
- 8. बीएससी जूलॉजी कोर्स के लिए कॉलेज
- 9. Higher Studies Course after B.Sc Zoology Course
- 10. Master’s Degree Courses After B.Sc Zoology
- 11. PG Diploma Courses After B.Sc Zoology
- 12. बीएससी जूलॉजी के बाद करियर स्कोप
- 13. बीएससी जूलॉजी के बाद जॉब
- 14. Salary after B.Sc Zoology Course
- 15. बीएससी जूलॉजी कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने BSc Zoology Course Kya Hai – BSc Zoology Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी बीएससी जूलॉजी कोर्स क्या है? यह जानने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है?
Leave a Reply