BSF Kya Hai | BSF Join Kaise Kare – नमस्कार दोस्तों, इस लेख में बीएसएफ क्या है। बीएसएफ ज्वाइन कैसे करें? इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहा है.
दोस्तों आज के वर्तमान समय में अधिकांश युवापीढ़ी देश की सेवा करना चाहते हैं, जिसमें कोई IAS बनना चाहता है, तो कोई IPS बनना चाहता है, या फिर कोई आर्मी ऑफिसर बनकर या बीएसएफ (BSF) बनकर देश की सेवा करना चाहता है.
जिसके लिए वे काफी मेहनत भी करते हैं. लेकिन उन्हें सही जानकारी न मिलने के कमी से तथा सही दिशा-निर्देश न मिलने के कारण वे अपने सपनों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं.
यदि आप भी सरकारी नौकरी पाकर अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं, तो आपको सर्वप्रथम उस नौकरी की पूरी जानकारी हासिल करनी होंगी. इसके अतिरिक्त अगर आप सही गाइडलाइन प्राप्त करते है. और आप सही समय पर फॉर्म भरकर सही तैयारी करते हैं, तो आप अपने सपनों को सरलता से पूरा कर सकते हैं.
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम BSF क्या है? बीएसएफ में कैसे शामिल हों सकते है? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही इसकी बनाने की प्रक्रिया क्या है? इससे जुड़ी तमाम जानकारियों से परीचित कराने वाले हैं.
यदि आप भी बीएसएफ में नौकरी पाना चाहते है, या नौकरी पाकर अपना करियर बनाना चाहते हैं, या फिर बीएसएफ ज्वाइन कैसे करें? इसकी जानकारी जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. क्यूंकि इस लेख में हम आपको BSF Kya Hai | BSF Join Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं, इसलिए आपसे अनुरोध है कि इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें –
BSF Full Form in English & Hindi
अगर आप English और Hindi में BSF का फुल फॉर्म जानना चाहते हैं, तो नीचे दी गई जानकारी के अनुसार जान सकते हैं.
- BSF Full Form in English – Border Security Force
- BSF Full Form in Hindi – भारतीय सीमा सुरक्षा बल
बीएसएफ क्या है? (What is BSF in Hindi)
यदि हम बीएसएफ (BSF) की बात करें, तो BSF को अंग्रेजी में “Border Security Force” तथा हिंदी में इसे “भारतीय सीमा सुरक्षा बल” कहा जाता है.
इसी तरह, बीएसएफ एक भारतीय अर्धसैनिक बल है, जो गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है. जिसका मकसद भारतीय सीमाओं की रक्षा करना तथा अपराधियों को रोकना है. और साथ ही बाहरी सीमा के लोगों को भारतीय सीमा के अंदर आने से रोकना भी है.
क्योंकि भारतीय सीमा के भीतर रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ पर ही होती है. इसलिए बीएसएफ (BSF) अपनी निष्ठा और जिम्मेदारी से अपना काम पूरा करती है.
क्योंकि बीएसएफ (BSF) हर साल विभिन्न श्रेणियों में भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है, जिनमें से कुछ यूपीएससी और कुछ एसएससी के माध्यम से आयोजित की जाती हैं.
बीएसएफ इतिहास
BSF की स्थापना 1 दिसंबर 1965 को हुई थी. और BSF भारत का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अर्धसैनिक बल है. जो दुनिया का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है. इसलिए बीएसएफ भारतीय सीमा की निगरानी कर दुश्मनों से भारत की रक्षा करती है.
क्योंकि बीएसएफ की स्थापना के दौरान इसकी शुरुआत 25 बटालियन से की गई थी. लेकिन अब भारत के बढ़ते दुश्मनों को देखते हुए 188 बटालियन को बीएसएफ में रखा गया है. जो 6385.36 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करता है. क्योंकि भारतीय सीमा में रह रहे नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ पर ही है.
यदि कोई भारतीय सीमा के भीतर घुसने की कोशिश करता है, तो उसे बीएसएफ वाले रोक देते है. क्योंकि हमारी भारतीय सीमा रेगिस्तान, नदी-घाटियों तथा बर्फ से ढके क्षेत्रों तक अधिक फैली हुई है. इसलिए बीएसएफ अलग-अलग जगहों पर रहकर हमारी भारतीय सीमा की रक्षा करती है.
तो आइए आगे जानते हैं कि बीएसएफ (BSF) के लिए क्या जरूरी योग्यता (Qualification) होनी चाहिए?
बीएसएफ के लिए आवश्यक योग्यता (Essential Qualification for BSF)
अगर आप BSF बनना चाहते हैं या बीएसएफ में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो बीएसएफ के लिए आवेदन करने हेतु आपके पास आवश्यक योग्यता होना बहुत जरूरी है. जो निम्नलिखित है.
- अगर आप बीएसएफ ज्वाइन करना चाहते हैं, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से 10वीं तथा 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
- साथ ही आपके 10वीं तथा 12वीं में कम से कम 45% से 50% अंक होने चाहिए.
- अगर आपने 12वीं के बाद अच्छी शिक्षा प्राप्त की है, तो आपकी शिक्षा के अनुसार आपको एक अच्छा पद मिल सकता है.
आयु सीमा (Age limit)
BSF में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उसी प्रकार भारत सरकार के निर्देशानुसार SC/ ST उम्मीदवारों को 3 वर्ष कि छूट तथा OBC उम्मीदवारों को 5 वर्ष कि छूट प्रोवाइड की गई है.
शारीरिक रिक्रूटमेंट
- यदि आप पुरुष उम्मीदवार हैं, और बीएसएफ में नौकरी पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपकी हाइट कम से कम 170 cm होनी चाहिए.
- अगर आप महिला उम्मीदवार है, तो आपकी हाइट कम से कम 157 cm होनी चाहिए.
- BSF के लिए पुरुष उम्मीदवारों की छाती बिना फुलाए 80 सेंटीमीटर तथा फुलाए 85 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
- साथ ही बीएसएफ के लिए पुरुष उम्मीदवारों तथा महिला उम्मीदवार इनके दोनों की आंखों की रोशनी बिना चश्मे के 6/6 और 6/9 होनी चाहिए.
BSF कैसे ज्वाइन करें
अगर आप BSF ज्वाइन करना चाहते हैं, तो आपके पास सभी BSF पोस्ट तथा BSF जॉब्स की पूरी सही-सही जानकारी होनी चाहिए. क्योंकि बीएसएफ में कई तरह की पोस्ट होती हैं. जिसके लिए कई तरह की परीक्षाएं पास करनी पड़ती हैं.
और साथ ही इसमें अलग-अलग फिजिकल पैरामीटर के हिसाब से बीएसएफ (BSF) में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग तरह की भर्ती या वैकेंसी उपलब्ध होती हैं. इसलिए बीएसएफ के अलग-अलग ग्रेड हैं और प्रत्येक ग्रेड की अलग-अलग पात्रता और मानदंड होती हैं.
और आपकी जानकारी के लिए बता दे कि BSF की भर्ती रैंक के आधार पर की जाती है. तो आइए जानते हैं कौन-कौन से पद रैंक में हैं. निचे दिए गए जानकारी के अनुसार
BSF रैंक डिटेल
सामान्य कर्तव्य संवर्ग (General Duty Cadre)
कम्युनिकेशन सेट-अप (Communication Set-up)
- Assistant Commandant
- Assistant Sub Inspector (Radio Mechanic)
- Head Constable (Radio Operator)
एचसी (HC)
- Head Constable (Operator)
- Head Constable (Fitter)
बीएसएफ कैसे बने? (How to Become BSF Process in Hindi)
अगर आप बीएसएफ (BSF) की नौकरी पाकर कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो आपको चार चरणों की परीक्षाओं से गुजरना होगा. जो निम्नलिखित है.
- शारीरिक परीक्षण (Physical Test)
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- मेडिकल परीक्षण (Medical Tests)
- साक्षात्कार (Interview)
Physical Test
बीएसएफ की भर्ती में सबसे पहले आपका फिजिकल टेस्ट लिया जाता है. फिजिकल फिटनेस टेस्ट 100 अंकों का होता है. और BSF में पुरुषों और महिलाओं के लिए उनकी श्रेणी (जाति) के अनुसार शारीरिक परीक्षण की प्रक्रियाएं होती हैं. जैसे कि
- दौड़ – 100 मीटर 16-18 सेकंड में
- ऊंची कूद – 5 से 0. 90 मीटर की
- लंबी कूद – 3 मीटर एवं 5 मीटर की
Written Exam
अगर आप बीएसएफ की नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए लिखित परीक्षा देनी होगी. जिसमें आपसे सामान्य ज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी और गणित से संबंधित 100 अंकों के 50 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसमें आपको BSF की नौकरी पाने हेतु उत्तीर्ण करना अनिवार्य है.
Medical Tests
जैसे ही आप फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा पास करते हैं. आपको मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. जिसमें आपकी आंखों की जांच, वाणी की शुद्धता, सुनने की क्षमता या फिर किसी भी प्रकार की बीमारी न हो इसका पूरा चेकअप मेडिकल टेस्ट में किया जाता है.
Interview
सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने के पश्चात आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. जो कुल 200 अंकों का होता है. जिसमें उम्मीदवार को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है. क्योंकि आपको उनके पूछे गए सवालों का सही-सही जवाब देना होता है. लेकिन ध्यान रहे कि कोई गलत जवाब न दे. और साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इंटरव्यू में आपको फॉर्मल ड्रेस ही पहननी चाहिए.
BSF की तैयारी कैसे करें (How to prepare for BSF)
अगर आप बीएसएफ (BSF) की तैयारी करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें.
- BSF की तैयारी के लिए सर्वप्रथम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी.
- आपको BSF के लिए कम से कम 10वीं तथा 12वीं की पढाई पूरी करे.
- BSF की तैयारी के लिए आपको अपनी फिटनेस पर अधिक ध्यान देना चाहिए. जैसे की दौड़, लंबी कूद और शॉटपुट और शारीरिक एक्सरसाइज आदि.
- आपको बीएसएफ के पिछले एक से दो साल के प्रश्न पत्र को हल करने का प्रयास करना चाहिए.
- BSF की तैयारी के लिए आपको सामान्य ज्ञान तथा करंट अफेयर्स पर ज्यादा फोकस करना चाहिए.
बीएसएफ से संबंधित FAQ
Question – BSF में कितनी हाइट चाहिए?
Answer – पुरुष उम्मीदवार के लिए हाइट कम से कम 170 cm और महिला उम्मीदवार की हाइट कम से कम 157 cm होनी चाहिए.
Question – बीएसएफ में पहले दौड़ होती है या पेपर?
Answer – BSF में सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होता हाई जिसमे पहले दौड़ होती है.
Question – बीएसएफ में दौड़ कितनी होती है?
Answer – BSF में दौड़ – 100 मीटर 16-18 सेकंड में पूर्ण होनी चाहिए.
Question – बीएसएफ में कौन-कौन सी परीक्षा पास करनी होती है?
Answer – शारीरिक परीक्षण, लिखित परीक्षा, मेडिकल परीक्षण, साक्षात्का ऐसे कुल चार परीक्षा पास करनी होती है.
Question – बीएसएफ में कौन-कौन से सिलेबस आता है?
Answer – सामान्य ज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी और गणित आदि सब्जेक्ट बीएसएफ के सिलेबस में आता है.
Question – बीएसएफ की सैलरी कितनी होती है?
Answer – BSF की सैलरी शुरुआत में Matrix Level – 3, पे स्केल 21,700 से लेकर 69,100 तक का वेतन प्राप्त होता है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में BSF Kya Hai | BSF Join Kaise Kare साथ ही इसकी प्रक्रिया क्या है? इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है.
- BSF Full Form in English & Hindi
- बीएसएफ क्या है?
- बीएसएफ इतिहास
- BSF के लिए आवश्यक योग्यता
- BSF कैसे ज्वाइन करें
- बीएसएफ रैंक डिटेल
- बीएसएफ कैसे बने?
- BSF की तैयारी कैसे करें
दोस्तों, इस लेख में मैंने BSF Kya Hai | BSF Join Kaise Kare इससे संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है. और यह जानकारी आपके लिए BSF Kya Hai और बीएसएफ बनने में उपयोगी साबित हो सकती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- पीजीडीएम कोर्स क्या है? कैसे करे
Leave a Reply