BSTC Course Kya Hai Details in Hindi – BSTC Course Karne Ke Liye Kya Kare – Jane Yahan Full Form, Eligibility, Fees, Subject, Job, Salary – इस लेख में आप बीएसटीसी कोर्स क्या है? डिटेल्स में जानेंगे.
दोस्तों ज्यादातर छात्रों के मन में यह सवाल आता है कि 12वीं के बाद क्या करें? कौन सा कोर्स करें, हालांकि 12वीं के बाद कई कोर्स किए जा सकते हैं. लेकिन जो छात्र शिक्षक या प्राथमिक शिक्षक बनना चाहते हैं, ऐसे छात्रों के लिए BSTC कोर्स सबसे अच्छा विकल्प है.
क्योंकि बीएसटीसी कोर्स करने के बाद प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बन सकते हैं, हालांकि राजस्थान सेक्टर में बीएसटीसी कोर्स काफी प्रसिद्ध कोर्स माना जाता है, जिसे 12वीं पास के बाद किया जा सकता है.
आप सभी जानते हैं कि एक शिक्षक का पद हमेशा ही सम्मान के योग्य रहा है और यह पद एक बहुत अच्छा करियर भी साबित होता है. बात करे सरकारी शिक्षक (Government Teacher) की तो उनकी बात ही कुछ निराली है.
क्योंकि हमारे देश में Government नौकरी पाना किसी सपने से कम नहीं है. अगर आपकी रूचि छोटे बच्चों को पढ़ाने की हैं तो आपको प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए बीएसटीसी का कोर्स करना चाहिए.
अगर आप भी 12वीं के बाद एक शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं और बीएसटीसी कोर्स क्या है? इसके बारे में जानकारी जुटा रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि BSTC Course Kya Hai Details in Hindi – BSTC Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए योग्यता क्या है? साथ ही फुल फॉर्म, योग्यता, फीस, विषय, नौकरी, वेतन आदि से संबंधित जानकारी देने जा रहा हूं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
BSTC Full Form in Hindi & English
- English – Basic School Teaching Certificate
- Hindi – बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट कोर्स
- B – Basic
- S – School
- T – Teaching
- C – Certificate
- बी – बेसिक
- एस – स्कूल
- टी – शिक्षण
- सी – प्रमाणपत्र
बीएसटीसी कोर्स क्या है (BSTC Course Kya Hai Details in Hindi)
BSTC का मतलब (Meaning of BSTC) “Basic School Teaching Certificate” होता है, जिसका हिंदी अर्थ “बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट/बुनियादी विद्यालय शिक्षण प्रमाणपत्र” होता है. यह कोर्स 2 वर्ष के अवधि का होता है, जिसमे आपको छात्रों को प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए पूरी तरह ट्रेनिग प्रदान की जाती है.
आपको बता दें कि यह कोर्स लगभग सभी विषयों में उपलब्ध है इसलिए आप अपनी रुचि के अनुसार इस कोर्स को कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास करनी होगी.
उसके बाद ही आपको बीएसटीसी पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है, जिसे BSTC Entrance Exam के नाम से जाना जाता है. यदि आप बीएसटीसी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, तो आप सरकारी शिक्षक की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बीएसटीसी कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility)
जो छात्र टीचिंग लाइन में या प्राथमिक शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो उन छात्रों के पास बीएसटीसी कोर्स करने के लिए कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए. जो निम्नलिखित है.
- इच्छुक छात्र जो प्राइमरी टीचर बनने के लिए बीएसटीसी कोर्स करना चाहते हैं, उन छात्रों को पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में अच्छे अंकों के साथ 12वीं पास करनी होगी.
- छात्रों के 12वीं कक्षा में कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए
- इसमें ओबीसी और एससी, एसटी वर्ग के छात्रों को कुछ प्रतिशत की छूट दी गई है.
- इस कोर्स को करने के लिए छात्र की उम्र कम से कम 18 साल से 28 साल के बीच होना अनिवार्य है. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए आयु में छूट का भी प्रावधान है.
- आप चाहें तो यह कोर्स ग्रेजुएशन, बीएड या अन्य किसी कोर्स के बाद भी कर सकते हैं, हर साल बीएसटीसी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है.
Entrance Exam for BSTC Course
अगर आप 12वीं पास करने के बाद बीएसटीसी कोर्स करना चाहते हैं तो BSTC करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा हर साल मई के महीने में आयोजित की जाती है. जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं और बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा समय पर देकर अच्छे अंकों से पास करें.
क्योंकि आपको काउंसलिंग के आधार पर कॉलेज आवंटित किए जाते हैं, इसलिए BSTC entrance exam को अच्छे अंकों से पास करने का प्रयास करें.
नोट :- आपको बता दे की D.EL.ED को ही BSTCकहा जाता है. यानी भारत सरकार ने BSTC का नाम बदलकर D.EL.ED यानी (Diploma in Elementary Education) रख दिया था.
बीएसटीसी कोर्स की फीस (BSTC Course Fees)
बीएसटीसी कोर्स की फीस की बात करें तो इस कोर्स की फीस हर कॉलेज में अलग-अलग होती है, तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज से यह कोर्स करते हैं. अगर आप यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो इस कोर्स की फीस आपको 1 साल के लिए 10 हजार से 20 हजार तक लग सकती है.
अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो आपको एक साल के लिए 30 हजार से 40 हजार तक फीस देनी पड़ सकती है इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप इस कोर्स को किसी सरकारी कॉलेज से ही करें.
बीएसटीसी कोर्स कैसे करे? (How to do BSTC Course)
BSTC Course करने के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में अच्छे अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. उसके बाद आपको बीएसटीसी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी.
इस BSTC entrance exam के लिए आपको अलग से तैयारी करनी होगी, जिसके आधार पर आप इस परीक्षा को पास कर पाएंगे. इसलिए आपको 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. अगर आप प्राइमरी कक्षा को स्कूल में पढ़ाने के इच्छुक हैं तो आप यह परीक्षा जरूर दे सकते हैं.
क्योंकि हर साल इसमें प्रवेश पाने के लिए BSTC Entrance Exam आयोजित की जाती है. जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं. और यह परीक्षा दे सकते हैं. उसके बाद काउंसलिंग की जाती है और मेरिट के आधार पर छात्रों को कॉलेज आवंटित किया जाता है.
BSTC में प्रवेश लेने के बाद आप अपनी रुचि के अनुसार विषय का चुनाव कर सकते हैं. क्योंकि इस कोर्स में लगभग सभी विषय उपलब्ध होते हैं. जिसके बाद आपको दो साल तक इसका अध्ययन करना होता है, जिसमें आपको छात्रों को प्राथमिक कक्षाओं को पढ़ाने का पूरा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. यदि आप इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं तो आप सरकारी या निजी स्कूलों में शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं.
हालांकि इस कोर्स को करने के बाद आप सीधे नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. लेकिन आप राजस्थान में बीएसटीसी करने के बाद रीट की परीक्षा (REET exam) दे सकते हैं और इस परीक्षा को पास करने के बाद आप शिक्षक की नौकरी पा सकते हैं.
BSTC Entrance Exam Subject Syllabus
BSTC Entrance Exam में आपको नीचे बताए गए Subject पर प्रश्न पूछे जाते है , जो आप देख सकते है.
- Mental Ability
- Teaching Aptitude
- Hindi
- English
- Sanskrit Subject
- General Awareness of Rajasthan
BSTC Course Syllabus
- बचपन और बच्चे का विकास
- समकालीन समाज
- स्वयं को समझने की ओर
- अंग्रेजी भाषा का शिक्षाशास्त्र
- मार्गदर्शन और परामर्श
- अनुभूति, सामाजिक-सांस्कृतिक संदर्भ
- नेतृत्व और परिवर्तन
- पर्यावरण अध्ययन का शिक्षाशास्त्र
- स्कूल स्वास्थ्य और शिक्षा
- ललित कला और शिक्षा
बीएसटीसी परीक्षा पैटर्न
- मेंटल एबिलिटी – 150 अंक
- राजस्थान की सामान्य जागरूकता – 150 अंक
- टीचिंग एप्टीट्यूड – 150 अंक
- भाषिक क्षमता
- अंग्रेजी – 60 अंक
- संस्कृत या हिंदी – 90 अंक
BSTC कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Best College for BSTC Course)
- University of Mumbai
- RKDF University, Bhopal
- Budha college of education, Karnal
- HG M Azam college of education, Pune
- R.R group Of institute Lucknow
- ICFAI university (West Tripura)
- Amar Bhartiya Mahavidyalaya
- Jaipur national university
- Amita university, Noida
- SGT University, Gurugram
BSTC Exam Form Apply Online
जो छात्र ऑनलाइन बीएसटीसी फॉर्म भरना चाहते हैं, उनके लिए ऑनलाइन बीएसटीसी फॉर्म भरने की जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी जा रही है, जिसे फॉलो करके आप online BSTC form भर सकते हैं.
- सबसे पहले बीएसटीसी का फॉर्म भरने के लिए BSTC की Official Website पर जाएँ
- इसके बाद BSTC apply online पर क्लिक करें
- BCS Online Application पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, मेल आईडी, पासवर्ड आदि भरें और रजिस्टर करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको सारी सही जानकारी भरनी है.
- सभी सही जानकारी भरने के बाद आगे आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा.
- इसके बाद चेक कर लें कि सारी जानकारी सही भरी गई है या नहीं, अगर सब सही है तो सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें. तभी आपका बीएसटीसी का फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा.
बीएसटीसी की तैयारी कैसे करें (How to Prepare for BSTC)
- बीएसटीसी की तैयारी के लिए सबसे पहले विषय के अनुसार टाइम टेबल तैयार करें और उसी के अनुसार पढ़ाई करें
- इसके सिलेबस को अच्छे से समझ लें
- सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें चुनें
- पढ़ाई के साथ-साथ मॉडल पेपर भी सॉल्व करें
- नियमित रोजाना अध्ययन करें
- आप ऑनलाइन/ऑफलाइन क्लास कर सकते हैं
- अगर आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो आप इसका समाधान ऑनलाइन या किसी विषय विशेषज्ञ से सलाह लेकर प्राप्त कर सकते हैं
बीएसटीसी कोर्स के बाद नौकरी (Job after BSTC Course)
बीएसटीसी कोर्स के बाद आप विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, हमने नीचे कुछ पोस्ट दिए हैं जो आप दे सकते हैं –
- प्राथमिक शिक्षक
- उच्च प्राथमिक शिक्षक
- कनिष्ठ शिक्षक
- कोचिंग शिक्षक
- ट्यूशन टीचर
- कैरियर परामर्श
बीएसटीसी करने के फायदे (Benefits of doing BSTC)
- बीएसटीसी करने का फायदा यह है कि आपको पढ़ाने के लिए सरकारी सर्टिफिकेट मिल जाता है
- इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी स्कूल में प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षक बन सकते हैं
- आप चाहें तो कोचिंग क्लास शुरू करके ट्यूशन टीचर बन सकते है
- बीएसटीसी के बाद आप ग्रेजुएशन के बाद बीएड कर सकते हैं
- इस कोर्स को करने के बाद प्राइवेट स्कूल में टीचिंग जॉब मिलने की संभावना बढ़ जाती है
BSTC के बाद सैलरी (Salary after BSTC)
बीएसटीसी के बाद सैलरी की बात करें तो सैलरी आपके जॉब पोस्ट पर ज्यादा निर्भर करती है. क्योंकि इसमें वेतन भी पद के अनुसार अलग-अलग रहता है. फिर भी BSTC करने के बाद 25 हजार से 35 हजार प्रतिमाह तक वेतन आसानी से मिल जाता है, जैसे-जैसे आप इसमें समय बिताते हैं आपका वेतन बढ़ता जाता है.
FAQs Related to BSTC Course
Question – BSTC का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – BSTC का फुल फॉर्म Basic School Teaching Certificate होता है.
Question – बीएसटीसी कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
Answer – जो छात्र बीएसटीसी कोर्स करना चाहते हैं, उन छात्रों को पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में अच्छे अंकों के साथ 12वीं कक्षा कम से कम 50% से 55% अंको के साथ पास करनी होगी. इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल से 28 साल के बीच होना अनिवार्य है.
Question – बीएसटीसी को हिंदी में क्या कहते हैं?
Answer – बीएसटीसी को हिंदी में “बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट/बुनियादी विद्यालय शिक्षण प्रमाणपत्र” कहते है.
Question – बीएसटीसी की फीस कितनी है?
Answer – अगर आप यह बीएसटीसी कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो इस कोर्स की फीस आपको 1 साल के लिए 10 हजार से 20 हजार तक लग सकती है. वही अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो आपको एक साल के लिए 30 हजार से 40 हजार तक फीस देनी पड़ सकती है.
Question – बीएसटीसी कितने साल का होता है?
Answer – यह सर्टिफिकेट कोर्स जो 2 वर्ष के अवधि का होता है, जिसमे आपको छात्रों को प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए ट्रेनिग प्रदान की जाती है.
Question – बीएसटीसी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है?
Answer – बीएसटीसी में मानसिक क्षमता, शिक्षण योग्यता, हिंदी, अंग्रेज़ी, संस्कृत विषय राजस्थान की सामान्य जागरूकता आदि जैसे सब्जेक्ट होते है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में BSTC Course Kya Hai Details in Hindi – BSTC Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी दी है, जो इस प्रकार है –
- BSTC Full Form in Hindi & English
- बीएसटीसी कोर्स क्या है?
- बीएसटीसी कोर्स के लिए योग्यता
- Entrance Exam for BSTC Course
- बीएसटीसी कोर्स की फीस
- बीएसटीसी कोर्स कैसे करे?
- BSTC Entrance Exam Subject
- BSTC Course Syllabus
- बीएसटीसी परीक्षा पैटर्न
- BSTC कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
- BSTC Exam Form Apply Online
- बीएसटीसी की तैयारी कैसे करें
- बीएसटीसी कोर्स के बाद नौकरी
- BSTC करने के फायदे
- BSTC के बाद सैलरी
- FAQs Related to BSTC Course
दोस्तों इस लेख में मैंने BSTC Course Kya Hai Details in Hindi – BSTC Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी BSTC Course Kya Hai इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- टीचर का फुल फॉर्म
- TGT का फुल फॉर्म
- PTI टीचर कैसे बने
- स्कुल फुल फॉर्म
- इंडिया फुल फॉर्म
- NTT कोर्स क्या है
- प्रोफेसर कैसे बने
Leave a Reply