BSW Course Kya Hai Details in Hindi – BSW Course Karne Ke Liye Kya Kare – इस लेख में हम आपको बीएसडब्ल्यू कोर्स क्या है? इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी देने जा रहे है.
दोस्तों दुनिया में कई ऐसे युवा हैं, जिनकी दिलचस्पी समाज कल्याण में करने ज्यादा होती है. क्योंकि समाज सेवा का क्षेत्र सर्वोत्तम क्षेत्र माना जाता है. इस क्षेत्र का हर युवा अपने देश के लिए कुछ करने की चाहत रखता है.
युवा देश की सबसे बड़ी ताकद है और देश को बनाने का कार्य युवाओं के हाथ में है, चाहे वह समाज कल्याण का कार्य हो, या फिर जनता के कल्याण का कार्य, युवा ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
सामाजिक कार्य के क्षेत्र में करियर के कई अवसर हैं, चाहे वह सरकारी क्षेत्र हो या निजी क्षेत्र, सभी में बहुत अच्छा और बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है. अगर आप भी समाज कल्याण और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो बीएसडब्ल्यू कोर्स करना आपके लिए एक बेहतर विकल्प है.
अगर आप भी बीएसडब्ल्यू कोर्स करने की सोच रहे हैं और इस कोर्स के बारे में जानकारी की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि BSW Course Kya Hai Details in Hindi – BSW Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए क्या योग्यता है? साथ ही फीस, सिलेबस, कॉलेज, नौकरी, वेतन आदि से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
BSW Full Form in Hindi & English
- English – Bachelor of Social Work
- Hindi – बैचलर आफ सोशल वर्क / सामाजिक कार्य में स्नातक
English Full Form
- B – Bachelor
- S – Social
- W – Work
हिंदी फुल फॉर्म
- बी – स्नातक
- एस – सामाजिक
- डब्ल्यू – कार्य
बीएसडब्ल्यू कोर्स क्या है (BSW Course Kya Hai Details in Hindi)
BSW का पूर्ण नाम “Bachelor of Social Work” होता है. जिसे हिंदी में “सामाजिक कार्य में स्नातक” कहते है. यह एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स के साथ एक प्रोफेशनल कोर्स भी है. जो 3 वर्ष के अवधि का होता है. इस कोर्स में आपको समाज कल्याण कार्यों से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है.
इस पाठ्यक्रम में दी जाने वाली शिक्षा सामाजिक कल्याण और लोगों की मदद करने से संबंधित विभिन्न केंद्र बिन्दुओं पर केंद्रित है. साथ ही इस कोर्स के अधिकांश विषय समाज की समस्याओं को कुशलतापूर्वक हल करने के लिए शिक्षा पर आधारित हैं. जिसे आप 12वीं पास के बाद कर सकते हैं.
समाज सेवा पर आधारित इस स्नातक की डिग्री को पूरा करने के बाद आप अपना खुद का एनजीओ चला सकते हैं. तथा निजी संस्थाओं द्वारा संचालित समाज कल्याण संस्थाओं में रोजगार प्राप्त किया जा सकता है.
बीएसडब्ल्यू कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for BSW Course)
- बीएसडब्ल्यू कोर्स एक ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है और इच्छुक छात्र जो इस कोर्स को करना चाहते हैं, उनके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 12वीं पास हो.
- 12वीं कक्षा में आपके कम से कम 55% से 60% अंक होने चाहिए.
- छात्र की आयु कम से कम 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
- कुछ लोकप्रिय कॉलेज इसके लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं. जबकि अन्य कॉलेजों में प्रवेश 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाता है.
बीएसडब्ल्यू कोर्स के लिए आवश्यक कौशल (Required Skill For BSW Course)
- अच्छा संवदा (Good Communication)
- समस्या समाधान करने की कुशलताएं (Problem Solving Skills)
- धैर्य (Patience)
- प्रबंधन कौशल (Management Skills)
- सामाजिक जागरूकता (Social Awareness)
- ईमानदारी (Integrity)
- भावनात्मक बुद्धि (Emotional intelligence)
- प्रोत्साहन (Persuasion)
- स्व जागरूकता (Self-Awareness)
Admission Process in BSW Course
जो छात्र बीएसडब्ल्यू कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें दो तरह से प्रवेश मिल सकता है. इस कोर्स के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसमें एडमिशन पहला 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर और दूसरा कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से.
अगर आप इस कोर्स में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा. तभी आपको आपके प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा.
वहीं अगर आप 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको 12वीं कक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने होंगे. क्योंकि कुछ कॉलेज 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करते हैं और उस मेरिट लिस्ट के अनुसार जिस छात्र का नाम लिस्ट में होता है उसे सीधे एडमिशन दिया जाता है.
बीएसडब्ल्यू कोर्स की फीस (BSW Course Fees)
बीएसडब्ल्यू कोर्स की फीस अधिकतर कॉलेज पर निर्भर करती है, अगर आप सरकारी क्षेत्र के कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपको यह फीस बहुत कम लगती है. लेकिन प्राइवेट कॉलेज में यह फीस सरकारी कॉलेज से थोड़ी ज्यादा होती है. फिर भी सरकारी कॉलेज की फीस 5 हजार से 15 हजार के बीच होती है. वहीं, निजी कॉलेजों की फीस 10 हजार से 20 हजार तक होती है. लेकिन आपके लिए बेहतर होगा कि आप यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करें.
बीएसडब्ल्यू कोर्स कैसे करे (How to do BSW Course)
जो छात्र सामाजिक कार्य में स्नातक में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे बीएसडब्ल्यू कोर्स में प्रवेश 2 तरीके से पा सकते हैं, पहले आप अपने 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं, दूसरा आप प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं. इसलिए आप अपनी 12वीं कक्षा बहुत ही अच्छे अंकों के साथ पास करें. क्योंकि 12वीं के अंकों के आधार पर ही कुछ कॉलेज में सीधे प्रवेश दिया जाता है
यदि आप प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो कई कॉलेज अपने स्नातक कार्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं. जिसे पास कर आप इन कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं.
कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद बीएसडब्ल्यू कोर्स 3 साल का होता है, जो सेमेस्टर वाइज होता है, जिसमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं लेकिन 1 साल में 2 सेमेस्टर होते हैं, जिस पर हर 6 महीने में सेमेस्टर वाइज परीक्षा ली जाती है.
इसलिए इस कोर्स में एडमिशन लेने के बाद आपको अपनी पढ़ाई पूरी मेहनत और लगन से करनी होगी. यदि आप एक सेमेस्टर की परीक्षा देते समय किसी विषय पर रुक जाते हैं तो आप उस अगले सेमेस्टर की परीक्षा पास कर सकते हैं, यह सुविधा सेमेस्टर वार परीक्षा बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम में भी उपलब्ध है.
यदि आप इस 3 वर्षीय पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करते हैं, तो आपको डिग्री प्रदान की जाती है. उसके बाद आप चाहें तो राजनीतिक संगठन या समाज सेवा संगठन में विभिन्न पदों पर सामाजिक कार्यकर्ता के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बीएसडब्ल्यू कोर्स के सब्जेक्ट सिलेबस (BSW Course Subject Syllabus)
बीएसडब्ल्यू का सिलेबस सभी कॉलेज अपने स्तर पर तय करते हैं. लेकिन देखा जाए तो सभी कॉलेजों के सिलेबस में लगभग एक जैसे ही विषय शामिल होते हैं. हालांकि हर कॉलेज में अलग-अलग विषयों के नाम अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन मुख्य स्तर पर सिलेबस लगभग समान होते है. यह कोर्स 3 साल का कोर्स है, जिसमें 6 सेमेस्टर होते है. तो आइए जानते हैं उन सिलेबस के बारे में जिन्हें हर साल 2 – 2 सेमेस्टर में बांटा जाता है.
BSW Course Subject Syllabus First Year
- Introduction of Social Work
- Social Work Introduction
- Humanities of Social Science
- Introduction of HIV
- Counselling
- Family Education of Introduction
- सोशल Work Intervention With Institution
- Methodology of Understand Social Reality
BSW Course Syllabus Second Year
- Field Work
- Science and Technology
- Social Problem and Service
- Introduction to Social Case Work
- Basic and Emergency of Social Work
- Relevance of Psychology in Social Work
- Psychology Concept of Human Behavior
- Contemporary Social Problem and Social Defense
Syllabus 3rd Year BSW Course
- Role of NGO
- Sexual Health Education
- Empowerment of Women
- Relevance and Implication
- Approach in Social Work
- Cultural and Social Value of Family Life
- Textural Information of Subtract Abuse
- Cognitive and Psychoanalytical Technique
- Current issue in Community and Organisation
Best College for BSW Course
- तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ
- एमिटी विश्वविद्यालय
- आरकेडीएफ विश्वविद्यालय
- मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज
- निम्स विश्वविद्यालय
- बीजेबी ऑटोनॉमस कॉलेज
- पटना विश्वविद्यालय
- महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय
- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
- मुंबई विश्वविद्यालय
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
- अन्नामलाई विश्वविद्यालय
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
- डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मुक्त विश्वविद्यालय
बीएसडब्ल्यू कोर्स के बाद क्या करे?
BSW कोर्स यह सामाजिक कार्य का एक कोर्स है, जो बहुत लोकप्रिय है, इस कोर्स को करने के लिए दुनिया भर के विश्वविद्यालयों में आवेदन दिए जाते हैं. जिसके बाद आप सामाजिक कार्य कर सकते हैं. अगर आप बीएसडब्ल्यू कोर्स करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, तो आप एमए, एमएसडब्ल्यू, पीजी डिप्लोमा इन एनजीओ मैनेजमेंट, एम फिल इन सोशल वर्क, पीएचडी इन सोशल वर्क आदि जैसे कोर्स कर सकते हैं.
या फिर आप बीएसडब्ल्यू कोर्स करने के बाद राजनीतिक संगठन या समाज सेवा संगठन में विभिन्न पदों पर सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में नौकरी कर सकते है.
बीएसडब्ल्यू कोर्स करने के बाद जॉब क्षेत्र (Job Areas after doing BSW Course)
बीएसडब्ल्यू कोर्स करने के बाद नौकरी के कई अवसर उपलब्ध हैं. हमने नीचे कुछ नौकरी के क्षेत्र दिए हैं, जहां विभिन्न प्रकार के संस्थानों में विभिन्न प्रकार के पदों पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है.
- गैर सरकारी संगठन (NGO)
- वृद्धाश्रम
- परामर्श केंद्र
- स्कूल
- क्लिनिक
- अस्पताल
- एजेंसियां
- आपदा प्रबंधन विभाग
- प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन कंपनियां
- औद्योगिक संबंध और श्रम कल्याण
- परिवार और बाल कल्याण
- सरकार और निजी कंपनी
- उद्योग के मानव संसाधन विभाग
- शहरी और ग्रामीण सामुदायिक विकास
Job Post after doing BSW Course
- Executive Officer
- सोशल Worker
- NGO Officer
- Labor Welfare Specialist
- Family Service Worker
- Criminology Specialist Trainee Officer
- Campaigner
- Counselor
- Habitation Specialist
- Lecturer
- Professor
बीएसडब्ल्यू कोर्स के बाद सैलरी (Salary after BSW Course)
जैसा कि आप जानते हैं कि बीएसडब्ल्यू कोर्स के बाद सैलरी आपके जॉब एरिया और जॉब पोस्ट के अनुसार अलग-अलग होती है. फिर भी हमारा अनुमान है कि बैचलर ऑफ सोशल वर्क कोर्स करने के बाद शुरू में 20 हजार से 30 हजार तक सैलरी दी जाती है. वहीं अगर समय के साथ अनुभव हासिल किया जाए तो आप 40 हजार से 50 हजार प्रति माह तक कमा सकते हैं.
BSW Course FAQs
Question – बीएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – BSW का फुल फॉर्म Bachelor of Social Work होता है.
Question- बीएसडब्ल्यू के लाभ क्या है?
Answer – समाज सेवा के लिए आप कोई भी समाज सेवा संस्था शुरू कर सकते हैं.
समाज कल्याण संस्थाओं में विभिन्न प्रकार के पदों पर रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं.
समाज के हित में काम करने के साथ-साथ आपको अपने लिए कमाने का भी मौका मिलता है.
आप सरकार की कल्याणकारी नीतियों का अच्छा उपयोग से अपनी और अपने आसपास के लोगों की मदद कर सकते हैं.
Question – बीएसडब्ल्यू क्या है?
Answer – BSW यानी “Bachelor of Social Work” होता है. जिसे हिंदी में “सामाजिक कार्य में स्नातक” कहते है. यह एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स के साथ एक प्रोफेशनल कोर्स भी है. जो 3 वर्ष के अवधि का होता है. जिसमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं. इस कोर्स में आपको समाज कल्याण कार्यों से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है.
Question – बीएसडब्ल्यू को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – BSW को हिंदी में “बैचलर आफ सोशल वर्क या फिर सामाजिक कार्य में स्नातक” कहते है.
Question – बीएसडब्ल्यू कोर्स की अवधि क्या है?
Answer – बीएसडब्ल्यू कोर्स यह एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स के साथ एक प्रोफेशनल कोर्स भी है जो कि 3 साल का कोर्स है और यह सेमेस्टर वाइज होता है. इसमें टोटल 6 सेमेस्टर होते हैं, जो 1 साल में 2 सेमेस्टर होता है यानी हर 6 महीने में सेमेस्टर वाइज एग्जाम लिया जाता है.
Question – बीएसडब्ल्यू कोर्स की फीस कितनी है?
Answer – इस कोर्स की फीस सरकारी कॉलेज में 5 हजार से 15 हजार के बीच होती है. वहीं, निजी कॉलेजों की फीस 10 हजार से 20 हजार तक होती है. लेकिन आपके लिए बेहतर होगा कि आप यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करें.
Question – बीएसडब्ल्यू कोर्स के कुल कितने सेमेस्टर है?
Answer – BSW कोर्स के कुल 6 सेमेस्टर है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में BSW Course Kya Hai Details in Hindi – BSW Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी दी गई है. जो इस प्रकार है –
- 1. BSW Full Form in Hindi & English
- 2. बीएसडब्ल्यू कोर्स क्या है?
- 3. बीएसडब्ल्यू कोर्स के लिए योग्यता
- 4. Required Skill For BSW Course
- 5. Admission Process in BSW Course
- 6. बीएसडब्ल्यू कोर्स की फीस
- 7. बीएसडब्ल्यू कोर्स कैसे करे
- 8. BSW Course के सब्जेक्ट सिलेबस
- 8.1 – बीएसडब्ल्यू Course Subject Syllabus First Year
- 8.2 – BSW Course Syllabus Second Year
- 8.3 – Syllabus 3rd Year BSW Course
- 9. Best College for BSW Course
- 10. बीएसडब्ल्यू कोर्स के बाद क्या करे?
- 11. बीएसडब्ल्यू कोर्स करने के बाद जॉब क्षेत्र
- 12. Job Post after doing BSW Course
- 13. बीएसडब्ल्यू कोर्स के बाद सैलरी
- 14. BSW Course FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने BSW Course Kya Hai Details in Hindi – BSW Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी BSW Course Kya Hai इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- DOTT कोर्स क्या है
- BMM कोर्स क्या है
- BJMC कोर्स क्या है
- MOT कोर्स क्या है
- BOT कोर्स क्या है
- BMLT कोर्स क्या है
- DMLT कोर्स क्या है
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
- BUMS कोर्स क्या है
- MPED कोर्स क्या
- BFA कोर्स क्या है
- ANM कोर्स क्या है
Leave a Reply