BUMS Course Kya Hai Details in Hindi – BUMS Course Karne Ke Liye Kya Kare – Jane Yahan Eligibility, Fees, Syllabus, Colleges, Jobs, Salary – इस लेख में आप बीयूएमएस कोर्स क्या है? इसके बारे में जानेंगे.
दोस्तों इस लेख में हम आपको बीयूएमएस कोर्स से जुड़ी जानकारी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो छात्र बीयूएमएस कोर्स करके यूनानी चिकित्सा और सर्जरी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह लेख बहुत उपयोगी होने वाला है.
क्योंकि इस औषधि के क्षेत्र में यूनानी चिकित्सा पद्धति को प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों में से एक माना जाता है. इस पद्धति में रोगों का उपचार मानव शरीर की प्राकृतिक शक्तियों द्वारा किया जाता है.
जो छात्र यूनानी चिकित्सा में भविष्य बनाना चाहते हैं, वे बीयूएमएस कोर्स करते हैं. इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बीयूएमएस कोर्स से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें हम आपको बताएंगे कि BUMS Course Kya Hai Details in Hindi – BUMS Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए योग्यता क्या है? साथ ही फीस, सिलेबस, कॉलेज, नौकरी, वेतन आदि से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
BUMS Full Form in Hindi & English
- English – Bachelor of Unani Medicine and Surgery
- Hindi – बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी / यूनानी कायचिकित्सा एवं शल्य-चिकित्सा-स्नातक
English
- B – Bachelor of
- U – Unani
- M – Medicine
- S – Surgery
Hindi
- बी – बैचलर ऑफ
- यू – यूनानी
- एम – मेडिसिन
- एस – सर्जरी
बीयूएमएस कोर्स क्या है? (BUMS Course Kya Hai Details in Hindi)
BUMS का मतलब “Bachelor of Unani Medicine and Surgery” होता है. जिसे हिंदी में “यूनानी कायचिकित्सा एवं शल्य-चिकित्सा-स्नातक” कहते है. यह अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स है, जो 5.5 वर्ष का होता है. जिसमें 4.5 वर्ष मुख्य कोर्स की पढाई कराई जाती हैं और अंतिम 1 वर्ष में इंटर्नशिप करनी होती है.
यह कोर्स एक स्नातक डिग्री कोर्स है. और यह डिग्री यूनानी प्रणाली के चिकित्सा सिद्धांत को कवर करती है. यूनानी चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर बनने की इच्छा रखने वालों के लिए यह एक बेहतरीन कोर्स है.
क्योंकि यूनानी चिकित्सा पद्धति वैकल्पिक औषधियों की प्रणाली है. इसमें मानव शरीर की प्राकृतिक उपचार शक्ति को बढ़ाकर रोगियों का उपचार किया जाता है. जिसमें यूनानी पद्धति में जल, वायु, अग्नि और मिट्टी जैसी प्राकृतिक वस्तुओं के माध्यम से मानव शरीर की शक्तियों को बढ़ाकर रोगों का इलाज किया जाता है.
बीयूएमएस कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for BUMS Course)
BUMS कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए. तभी आप इस कोर्स में एडमिशन ले पाएंगे, योग्यता कुछ इस प्रकार है –
- बीयूएमएस कोर्स के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Biology, Physics और Chemistry विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए.
- कक्षा 12 वीं में जीव विज्ञान, भौतिकी और रसायन विज्ञान विषयों में कम से कम 55% से 60% अंक होने चाहिए.
- छात्र की आयु कम से कम 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
- अधिकतर कॉलेज नीट एंट्रेंस एग्जाम के जरिए इस कोर्स में एडमिशन देते हैं.
- कुछ कॉलेज इसके लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से प्रवेश देते हैं.
- प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर कॉलेज में प्रवेश दिया जाता हैं.
यह भी पढ़े
Entrance Exam for BUMS Course
बीयूएमएस कोर्स में एडमिशन कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है, तो आप विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की पात्रता मानदंड को ध्यान में रखते हुए इन प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
- NEET UG
- Assam CEE entrance test
- Telangana TS EAMCET entrance test
- AP EAMCET Andhra Pradesh Common Entrance Test
- IPU CET (Indraprastha University Common Entrance Test)
- BVP CET (Bharati Vidyapeeth Common Entrance Test)
बीयूएमएस कोर्स में एडमिशन (Admission in BUMS Course)
बीयूएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर या विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जाता है. इसमें प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है.
जिसके लिए आपको राष्ट्रीय स्तर (NEET UG), राज्य स्तर (OJEE, TS EAMCET) आदि में आयोजित प्रवेश परीक्षा या BUMS पाठ्यक्रम के लिए आयोजित विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरना होगा.
आयोजित प्रवेश परीक्षा देने के बाद, काउंसलिंग प्रक्रिया अगले राज्य में होती है. जिसमें प्रत्येक प्रवेश परीक्षा मेरिट सूची जारी करती है. और सूचि के अनुसार उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए आवेदन करता है.
बीयूएमएस कोर्स की फीस (BUMS Course Fees)
बीयूएमएस कोर्स की फीस की बात करें तो इस कोर्स की फीस और सुविधाएं हर संस्थान में अलग-अलग होती हैं. इसलिए यह आप पर भी निर्भर करता है कि आप यह कोर्स किस कॉलेज से करते हैं, फिर भी देखा जाए तो फीस 20 हजार रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक हो सकती है.
बीयूएमएस कोर्स सिलेबस (BUMS Course Syllabus)
BUMS Syllabus (Part -1)
- Tashrih-ul-Badan (Anatomy)
- Profess-ul-Aza (Physiology)
- Umar-e-Tayyya
- Mantik, Falsafa or Haiyati
- Arabic
- Tarikh-e-Tibbo
BUMS Syllabus (Part – 2)
- इलमुल Adawiya I (Kuliyat and Mufradat)
- Ilmul Adawiya II (Murakkabat and Saidla)
- इलमुल Amraj and Sareriyat (Pathology & Bed side clinic)
- Ilmul Samoom and Tib-e-Qanooni (Medical Jurisprudence & Toxicology)
- Tahfuzi-o-Samaji Tib [Hygiene (Hifzan-e-Health)
BUMS Syllabus (Part – 3)
- Maulijaat I
- Mollyjaat II
- Surgery
- Amraz-e-Ain, Ujn, Anaf Wa Halaq (Ophthalmology & ENT)
- Ilmul Qabla Niswan Wa Atfal (Gyae, Obs. & Paed.)
यह कोर्स 4.5 साल में पूरा होता है। उसके बाद 1 साल का अनुभव हासिल करने के लिए प्रैक्टिकल ट्रेनिंग करनी होती है. इन 5.5 वर्षों के बाद हकीम के रूप में काम कर सकता है.
Colleges for BUMS Course
- अल-फारूक यूनानी मेडिकल कॉलेज, इंदौर, मध्य प्रदेश
- दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
- गवर्नमेंट यूनानी मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
- गवर्नमेंट आयुर्वेद कॉलेज, तिरुवनंतपुरम
- राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
- ग्लोकल यूनिवर्सिटी, सहारनपुर
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
- एराम यूनानी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, लखनऊ
- लुकमान यूनानी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, बीजापुर
- शासकीय स्वायत्त यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, भोपाल
बीयूएमएस कोर्स के बाद जॉब पद (Job Posts After BUMS Course)
- डाक्टर
- चिकित्सक
- सलाहकार
- वैज्ञानिक
- व्याख्याता
- फार्मेसिस्ट
- निजी प्रैक्टिस
- चिकित्सा सहायक
- स्पा निदेशक
- हकीम
- सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ
Job Areas After BUMS Course
- Unani Medical College
- Unani Hospitals
- Unani Clinic
- Greek Charitable Institute
- यूनानी drug store
- Unani Consultancy
- Healthcare Society
- life science industry
- Unani Government Hospital
- यूनानी Nursing Home
- Unani Private Hospital
- government hospital
- Unani Dispensary
- Unani pharmaceutical industry like Hamdard
- यूनानी and Ayurvedic Research Institute
- Unani System of Medicine Education Training Institute
यह भी पढ़े
बीयूएमएस कोर्स के बाद सैलरी (Salary after BUMS Course)
बीयूएमएस कोर्स के बाद वेतन की बात करें तो यूनानी चिकित्सा पद्धति में स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद इस क्षेत्र में रोजगार के कई अवसर होते हैं. लेकिन इस कोर्स को करने के बाद अलग-अलग पदों के हिसाब से सैलरी अलग-अलग होती है. फिर भी शुरुआत में आपको करीब 20 हजार से 30 हजार रुपये तक मिल सकती हैं.
वहीं अगर आपको इस क्षेत्र में दो से तीन साल का अनुभव मिलता है तो आपको 40 हजार से 60 हजार तक सैलरी मिल सकती है. इसके अलावा अगर आप विदेश में नौकरी करते हैं तो आपको 80 हजार से 1 लाख तक सैलरी मिल सकती है.
BUMS कोर्स से जुड़े FAQs
Question – BUMS कोर्स के बाद क्या करे?
Answer – अगर आप बीयूएमएस कोर्स के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है, तो आप एम.डी (यूनानी मेडिसिन) कोर्स कर सकते है. या फिर सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में यूनानी डॉक्टर या हकीम के रूप में उपचार कर सकते है. या अपना खुद का यूनानी दवाखाना खोल सकते है.
Question – BAMS और BUMS में क्या अंतर है?
Answer – BAMS चिकित्सा पाठ्यक्रम की एक आयुर्वेदिक प्रणाली है. इस कोर्स के बाद आप आयुर्वेदिक डॉक्टर के रूप में प्रैक्टिस कर सकते हैं. जबकि बीयूएमएस के बाद यूनानी चिकित्सा पद्धति से इलाज किया जाता है.
Question – BUMS कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – बीयूएमएस कोर्स यह अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स है, जो 5.5 वर्ष का होता है. जिसमें 4.5 वर्ष मुख्य कोर्स की पढाई कराई जाती हैं और अंतिम 1 वर्ष में इंटर्नशिप करनी होती है.
Question – बीयूएमएस कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
Answer – बीयूएमएस कोर्स के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Biology, Physics और Chemistry विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही इन विषयों में कम से कम 55% से 60% अंक होने चाहिए.
Question – बीयूएमएस का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – BUMS का फुल फॉर्म Bachelor of Unani Medicine and Surgery होता है.
Question – बीयूएमएस को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी / यूनानी कायचिकित्सा एवं शल्य-चिकित्सा-स्नातक कहते है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में BUMS Course Kya Hai Details in Hindi – BUMS Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी आपके सामने पेश की है. जो इस प्रकार है –
- 1. BUMS Full Form in Hindi & English
- 2. बीयूएमएस कोर्स क्या है
- 3. बीयूएमएस कोर्स के लिए योग्यता
- 4. Entrance Exam for BUMS Course
- 5. बीयूएमएस कोर्स में एडमिशन
- 6. BUMS Course Fees
- 7. बीयूएमएस कोर्स सिलेबस
- 7. 1 – BUMS Syllabus (Part -1)
- 7. 2 – Syllabus (Part – 2)
- 7. 3 – BUMS Syllabus (Part – 3)
- 8. Colleges for BUMS Course
- 9. बीयूएमएस कोर्स के बाद जॉब पद
- 10. Job Areas After BUMS Course
- 11. बीयूएमएस कोर्स के बाद सैलरी
- 12. BUMS कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने BUMS Course Kya Hai Details in Hindi – BUMS Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पंसद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी BUMS Course Kya Hai इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपुयक्त लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
Leave a Reply