इस लेख में आप CA Chartered Accountant Kya Hai | C A Chartered Accountant Kaise Bane – चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए क्या करे? इसके बारे में जानेंगे.
दोस्तों, अधिकतर युवा अपने जीवन में कुछ अच्छा ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं. जिसमे कोई डॉक्टर बनना चाहता है, तो कोई इंजीनियर या कोई वकील तो कोई सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है. हर किसी के सपने उनकी रुचि के अनुसार भिन्न-भिन्न होते हैं.
लेकिन इस लेख में हम बात कर रहे हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट जो की एक प्रोफेशनल पद होता है. हालांकि चार्टर्ड अकाउंटेंट का पद पाना इतना आसान नहीं है. इसके लिए काफी कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है.
अगर आप चाहते है सीए अकाउंटेंट बनना, तो इसके के लिए कॉमर्स सब्जेक्ट की पढ़ाई करनी होगी. यदि आप कॉमर्स सब्जेक्ट में अच्छे मार्क्स लेते हैं, तो आपको आगे सीए अकाउंटेंट बनने में काफी मदद मिल सकती है.
तो चलिए अधिक समय ना लेते हुए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट क्या है? चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बनें? इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए? सीए बनने की प्रक्रिया (Process) क्या है? साथ ही इसमें करियर विकल्प तथा सैलरी (Salary) कितनी होती है. आदि से सम्बंदित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराएँगे.
अगर आप भी सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट (C A Chartered Accountant) बनने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है. तो बने रहिए इस लेख के साथ अंत तक –
सीए का फुल फॉर्म इंग्लिश या हिंदी (CA Full Form English or Hindi)
- Chartered Accountant
- चार्टर्ड अकाउंटेंट
चार्टर्ड अकाउंटेंट क्या है? (What is a Chartered Accountant In Hindi)
यदि हम सीए (CA) की बात करें, तो सीए को चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) कहा जाता है. अकाउंटेंट से संबंधित कार्य करने वाले लोग जैसे लेखा जोखा, अकाउंटेंसी, फाइनेंशियल गाइड, क्रेडिट एनालिसिस, ऑडिटिंग, टैक्स संबंधी काम करते है.
बता दे की बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में CA चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिमांड बहुत ज्यादा होती है. जहां उनकी सैलरी भी काफी अच्छी होती है. इसी तरह सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट बैंक में बैंक अकाउंट की नौकरी भी प्राप्त कर सकते है. और अच्छी खासी इनकम कमा सकते हैं.
तो आइए जानते हैं, आगे चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) बनने के लिए क्या जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए?
सीए के लिए योग्यता (Eligibility for CA)
- अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं, तो आपको कॉमर्स सब्जेक्ट से 50 से 55 फीसदी अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
- उसी तरह, यदि कोई उम्मीदवार बिना कॉमर्स कोर्स किए चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना होगा.
- इसके अलावा अगर कोई उम्मीदवार ग्रेजुएशन के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.
- यदि आप सभी योग्यताओं से पूर्ण हैं, तो आप सीपीटी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- आपको बता दें कि सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए किसी प्रकार की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है.
यह भी पढ़े
सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने? (How to Become a CA Chartered Accountant In Hindi)
यदि आप सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) बनना चाहते हैं, तो आपको सीए (CA) बनने के लिए 3 स्टेप की परीक्षा से गुजरना होता है. जो निम्नलिखित है.
- चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन कोर्स
- Chartered Accountant इंटरमीडिएट कोर्स
- चार्टर्ड अकाउंटेंट आर्टिकलशिप
सीए परीक्षा
1. चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन कोर्स
Chartered Accountant फाउंडेशन कोर्स (Chartered Accountant Foundation Course) सीए बनने के लिए यह पहला स्टेप है, जिसके लिए आपको 12वीं कक्षा में कॉमर्स विषय से अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा. और उसके पश्चात आपको फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.
चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन कोर्स रजिस्ट्रेशन वैलिडिटी
चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपकी वैलिडिटी 3 वर्ष तक होती है. और इन 3 वर्ष में आपको फाउंडेशन कोर्स परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है. यदि आप किसी कारणवश इस परीक्षा में असफल हो जाते है. तो आपको फिर से एग्जाम देने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है. और इस परीक्षा के लिए आपको 4 महीने का समय दिया जाता है. जिसके बाद आपको परीक्षा की ठीक तरह तैयारी करके इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन पेपर पैटर्न
यदि आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन के 4 पेपर देने होते हैं. जिसमें आपको प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है. और प्रत्येक पेपर के लिए आपको 100 अंक दिए जाते है.
फाउंडेशन पेपर पैटर्न सिलेबस –
- पेपर 1 : लेखांकन के प्रधानाचार्य और व्यवहार (100 अंक)
- पेपर 2 : (A) बिजनेस मैथमेटिक्स (60 अंक)
- पेपर 2 : (B) सांख्यिकी (40 अंक)
- पेपर 3 : (A) मर्केंटाइल लॉ (60 अंक)
- पेपर 3 : (B) सामान्य अंग्रेजी (40 अंक)
- पेपर 4 : (A) बिजनेस इकोनॉमिक्स (60 अंक)
- पेपर 4 : (B) व्यावसायिक और वाणिज्यिक ज्ञान (40 अंक)
2. चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट कोर्स
फाउंडेशन परीक्षा पूरी करने के बाद आपको दुसरे स्टेप के इंटरमीडिएट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है. उसके पश्चात आपको सिलेबस की अध्ययन करने हेतु 8 महीने का समय दिया जाता है. और इन 8 महीनों में अध्ययन पूरा करने के बाद, आपको इंटरमीडिएट परीक्षा देनी होती है. और इस इंटरमीडिएट परीक्षा में 8 पेपर होते हैं. जिसे दो भागों में विभाजित किया गया है. जिसे आपको अच्छे अंको के साथ सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करना होता है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन वैलिडिटी
इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करते ही आपको 4 वर्ष की वैलिडिटी मिल जाती है. और इन 4 वर्ष में आपको इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करनी होती है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट परीक्षा पैटर्न
Chartered Accountant बनने के लिए आपको इंटरमीडिएट की परीक्षा देनी होगी. और इस इंटरमीडिएट परीक्षा में आपके कुल 8 पेपर होते हैं. जिसे दो भागों में बांटा गया है. और इन 8 पेपर के प्रत्येक पेपर के लिए आपको 100-100 अंक दिए जाते हैं. जिसमें आपको अच्छे मार्क्स लाने होते हैं.
इंटरमीडिएट परीक्षा पैटर्न सिलेबस –
समूह 1
- पेपर 1 : लेखांकन Accounting (100 अंक)
- पेपर 2 : कॉर्पोरेट कानून और अन्य कानून (100 अंक)
- पेपर 3 : लागत और प्रबंधन लेखांकन (100 अंक)
- पार्ट I : कंपनी कानून (60 अंक)
- पार्ट II : अन्य कानून (40 अंक)
- पेपर 4 : कराधान (100 अंक)
- A : आयकर कानून (60 अंक)
- B : अप्रत्यक्ष कर (40 अंक)
समूह 2
- पेपर 5 : एडवांस्ड अकाउंटिंग (100 मार्क्स)
- पेपर 6 : ऑडिटिंग एंड एश्योरेंस (100 अंक)
- पेपर 7 : एंटरप्राइज इंफॉर्मेशन सिस्टम्स एंड स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट (100 मार्क्स)
- A : एंटरप्राइज़ सूचना प्रणाली (50 अंक)
- B : रणनीतिक प्रबंधन (50 अंक)
- पेपर 8 : वित्त के लिए वित्तीय प्रबंधन और अर्थशास्त्र (100 अंक)
- A : वित्तीय प्रबंधन (60 अंक)
- B : वित्त के लिए अर्थशास्त्र (40 अंक)
3. चार्टर्ड अकाउंटेंट आर्टिकलशिप
जैसे ही आप इंटरमीडिएट परीक्षा पूरी करते है, आपको अंतिम स्टेप आर्टिकलशिप के 3 साल की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग हेतु आवेदन करना होता है. जैसे ही आपका 3 साल का प्रेक्टिस ट्रेनिंग पूरा होता है. इसके 6 महीने के बाद आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए फ़ाइनल परीक्षा देनी होती है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट आर्टिकलशिप फाइनल परीक्षा पैटर्न सिलेबस
Chartered Accountant बनने के लिए आपको इस स्टेप की अंतिम आर्टिकलशिप फाइनल परीक्षा देनी होती है. और इस फाइनल परीक्षा में आपके 8 पेपर होते है. जिसे दो भागों में समूह 1 और समूह 2 में बांटा गया है.
समूह 1
- पेपर 1 : वित्तीय रिपोर्टिंग
- पेपर 2 : रणनीतिक वित्तीय प्रबंधन
- पेपर 3 : एडवांस्ड ऑडिटिंग और प्रोफेशनल एथिक्स
- पेपर 4 : कॉर्पोरेट और संबद्ध कानून
समूह 2
- पेपर 5 : एडवांस्ड मैनेजमेंट अकाउंटिंग
- पेपर 6 : सूचना प्रणाली नियंत्रण और लेखा परीक्षा
- पेपर 7 : प्रत्यक्ष कर कानून
- पेपर 8 : अप्रत्यक्ष कर कानून
चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) बनने के लिए जैसे ही आप सभी परीक्षाएं पास कर लेते हैं, आपको आईसीएआई (ICAI) में रजिस्ट्रेशन कराना होता है. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट सर्टिफिकेट (Chartered Accountant Certificate) दिया जाता है.
यह भी पढ़े
सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए करियर विकल्प (Career Options for CA Chartered Accountant)
- चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म
- कंसल्टेंसी फर्म
- निर्माण फर्म
- बैंकिंग क्षेत्र
- बीमा क्षेत्र
- निवेश बैंकिंग
- वित्तीय संस्थानों
- विशेष – स्वतंत्र व्यावसायिक अभ्यास
- सरकारी/गैर सरकारी संगठ
- केपीओ और बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट कंपनियां
चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स करने हेतु प्रमुख संस्थान (Leading Institutes for Chartered Accountancy Course)
- एटी एकेडमी, मुंबई महाराष्ट्र
- अग्रवाल क्लासेज, पुणे महाराष्ट्र
- जेके शाह क्लासेज, मुंबई
- एकेडेमी ऑफ़ कॉमर्स, नई दिल्ली
- पर्ल सीए कॉलेज, कोच्ची केरल
- विद्या सागर करियर इंस्टीट्यूट लि. जयपुर
- येशस एकेडमी, बैंगलोर
- चाणक्य एकेडेमी फॉर मैनेजमेंट एंड प्रोफेशनल स्टडीज, हैदराबाद
सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट सैलरी (CA Chartered Accountant Salary)
यदि हम सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट की सैलरी की बात करें तो उन्हें 5 लाख से 8 लाख सालाना सैलरी पैकेज मिलता है. इसके अलावा अधिक अनुभव प्राप्त करने के बाद वेतन में वृद्धि होती है. और औसत के हिसाब से इनकी सालाना सैलरी 20 लाख से 25 लाख तक जाती है. और जैसे-जैसे अनुभव बढ़ते जाता है वैसे ही सैलरी में वृद्धि होती रहती है.
CA से जुड़े FAQs
Question – सीए कोर्स की अवधि क्या है?
Answer – CA course पूरा करने में कम से कम 5 वर्ष समय लगता है.
Question – सीए की फीस कितनी होती है?
Answer – आपको बता दें कि सीए की कुल फीस 9 हजार 600 रुपये से लेकर करीब 10 हजार रुपये तक है. लेकिन यह फीस सीए फाउंडेशन के दौरान संस्था को देनी होगी. इसके अलावा कुल परीक्षा शुल्क, कोचिंग फीस और किताबें आदि लेकर कुल 15 हजार से 20 हजार तक का खर्चा उठाना पड़ सकता है.
Question – CA का क्या काम होता है?
Answer – लेखा जोखा, अकाउंटेंसी, फाइनेंशियल गाइड, क्रेडिट एनालिसिस, ऑडिटिंग, टैक्स संबंधी सीए काम करते है. चाहे तो सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट बैंक में अकाउंटेंट की नौकरी भी प्राप्त कर सकते है.
Question – बी कॉम के बाद सीए कैसे बने?
Answer – अगर आप बीकॉम ग्रेजुएशन के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं तो आपको कम से कम 60 फीसदी अंक लाने होंगे. उसके बाद सीपीटी परीक्षा के लिए आवेदन करके परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सीए चार्टर्ड एकाउंटेंट बन सकता है.
Question – सीए की कितनी परीक्षा होती है?
Answer – CA के लिए आपको तीन चरणों की परीक्षा से गुजरना होता है. 1. चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन 2. चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट 3. चार्टर्ड अकाउंटेंट आर्टिकलशिप फाइनल
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में CA Chartered Accountant Kya Hai | CA Chartered Accountant Kaise Bane इससे जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- चार्टर्ड अकाउंटेंट क्या है
- सीए के लिए योग्यता
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- CA चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए करियर विकल्प
- चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स करने हेतु प्रमुख संस्थान
- CA चार्टर्ड अकाउंटेंट वेतन
- CA से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने CA Chartered Accountant Kya Hai | CA Chartered Accountant Kaise Bane इससे जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में विस्तार से बताया है. आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा.
अगर आप भी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बारे में सोच रहे हैं. तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा. यदि हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- कलेक्टर कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- रेलवे इंजीनियर कैसे बने
- लाइनमैन कैसे बने
- ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- रेलवे स्टेशन मास्टर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
Leave a Reply