इस लेख में आप Caste Certificate Online Kaise Banaye- जाति प्रमाण पत्र बनाने की ऑनलाइन ओर ऑफलाइन प्रोसेस के बारे में जानेंगे.
जाति प्रमाण पत्र की बात करें, तो सभी देशों में जाति प्रमाण पत्र को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है. जाति प्रमाण पत्र बनाने का उद्देश्य भी अपनी जाति का प्रमाण देना होता है. क्योंकि हमारे भारत देश में किसी भी अन्य जाति को हीन भावना से देखा जाता है.
इसी कारण वश सरकार ने अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लोंगो के लिए आरक्षण की सुविधा प्रदान की है. इसलिए किसी भी जाति का प्रमाण देने के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है.
इसके अतिरिक्त आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमारे देश में सभी प्रकार की जातियां रहती हैं. इन सभी जनजातियों को कुछ न कुछ आरक्षण जरुर मिलता है. और यह आरक्षण जाति के आधार पर ही मिलता है.
जिसे देख सरकार विभिन्न जनजातियों के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं लागू कराता है. और इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु सभी लोगों के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाना बहुत आवश्यक हो गया है. क्योंकि सरकार ने सभी जाति के लोगों के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाने की ऑनलाइन या ऑफलाइन सुविधा उपलब्ध कराई है.
अगर आपके पास अपने जाति का प्रमाण पत्र नहीं है, तो आप सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे. सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको तुरंत जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन (Caste Certificate Online) बनवा लेना चाहिए.
तो चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते है और जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन (Caste Certificate Online) कैसे बनाते है? इसके लिए क्या आवश्यक डॉक्यूमेंट (Required Documents) होने चाहिए? साथ ही इसके क्या फायदे (Benefits) है. इससे संबंधित जानकरी से रूबरू कराते है, तो बने रहिए इस लेख के साथ अंत तक –
कास्ट सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक दस्तावेज (Cast Certificate Required Documents)
अगर आप जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन (Caste Certificate Online) बनवाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होना बेहद जरूरी है. क्योंकि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपने दस्तावेज ऑनलाइन बनाना चाहता है. और समय की बचत करना चाहता है. तो चलिए आगे जानते हैं, जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज होने चाहिए.
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (Basic Address Proof)
- राशन कार्ड की कॉपी (Copy of Ration Card)
- आवेदन पत्र (Application letter)
- पासपोर्ट साइज की फोटो (Passport Size Photo)
- स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट या फिर बर्थ सर्टिफिकेट (School Leaving Certificate or Birth Certificate)
- यदि आप एसटी श्रेणी में हैं, तो आपको 1950 का पुरावा प्रमाणित करना होगा.
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये? (How to Make Caste Certificate Online In Hind)
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन (Caste Certificate Online) बनाना चाहते हैं, तो जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही आसान है. क्योंकि आज कल हर कोई सरकारी दफ्तर में भीड़भाड़ से निजात पाना चाहता है. और ऑनलाइन दस्तावेज़ बनाने के बारे में सोचते है. अगर आप भी उन्ही में से एक है और जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- यदि आप महाराष्ट्र के है. और जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन (Caste Certificate Online) बनाना चाहते हैं, तो आपको सर्वप्रथम महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट aaplesarkar.mahaonline.gov.in पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने होम पेज खुल जाएगा. अगर आपकी पहले से ही Login ID बनी है, तो आपको अपना User ID and Password डालकर Login पर क्लिक करना है.
- लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपको राजस्व विभाग के अंतर्गत जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- जाति प्रमाण पत्र के लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा. जिसमें आपको अप्लाई बटन पर क्लिक करना है.
- अप्लाई बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन खुल जाएगी. जिसमें आपको अपनी जाति का चयन करना है.
- आपनी जाति का चयन करने के पश्चात आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा. जिसमें आपको अपनी सभी सही जानकारी डालनी है.
- अपनी सभी सही जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे. और सेव बटन पर क्लिक करना होगा.
- सेव बटन पर क्लिक करने के बाद आप उसका प्रिंट आउट निकाल लें. और इसे अपने पास रखें.
- जिसके बाद जाति प्रमाण पत्र बनाने में 15 दिन का समय लगता है. यदि आप 15 दिनों के बाद प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको फिर से आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपको अपनी यूजर आईडी तथा पासवर्ड डालकर साइट को फिर से खोलना होगा.
- जिसके बाद आपको रेफरेंस नंबर डालकर अपना जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा. और प्रिंट आउट लेना होगा.
जाति प्रमाण पत्र बनवाने की ऑफलाइन प्रक्रिया (Offline Process to get Caste Certificate)
यदि आप जाति प्रमाण पत्र ऑफ़लाइन (Caste Certificate Offline) बनवाना चाहते हैं, तो आप असानी से बना सकते हैं, तो चलिए आगे जानते है जाति प्रमाण पत्र ऑफ़लाइन बनाने के प्रक्रिया. जो इस प्रकार है-
- यदि आप जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) ऑफलाइन बनवाना चाहते हैं, तो आपको तहसील कार्यालय या किसी नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाना होगा.
- उसके बाद आप जाति प्रमाण पत्र का फॉर्म प्राप्त करें.
- जाति प्रमाण पत्र फॉर्म प्राप्त करने के बाद सभी सही जानकारी के साथ फॉर्म भरें.
- फॉर्म भरने के पश्चात पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं और सभी दस्तावेज संलग्न (Document Attached) करें.
- उसके बाद सेल्फ डिक्लेरेशन / एफिडेविट बनाये.
- सभी दस्तावेज संलग्न (Document Attached) करें और तहसील कार्यालय या सीएससी केंद्र पर जाएं. और जाति प्रमाण पत्र की पेमेंट देकर सिल्प प्राप्त करें.
- जिसके बाद आपके सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी. और उनका ऑनलाइन वेरीफाई किया जाएगा.
- सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन वेरीफाई हो जाने के पश्चात तहसीलदार द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाता है.
- और 10 या 15 दिन बाद आप पर्ची लेकर तहसील कार्यालय या सीएससी केंद्र जाकर अपना जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) प्राप्त करें.
जाति प्रमाण पत्र के फायदे (Benefits of Caste Certificate)
- स्कूल या कॉलेज में प्रवेश पाने हेतु जाति प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है.
- छात्रवृत्ति के लिए जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है.
- सरकारी सेवाओं में आरक्षण के लिए जाति प्रमाण पत्र बहुत जरूरी है.
- सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए जाति प्रमाण पत्र बहुत जरूरी है.
- साथ ही यह प्रधानमंत्री आवास योजना तथा उज्ज्वला योजना के लिए भी बहुत फायदेमंद है.
- जाति प्रमाण पत्र का प्रयोग कई अन्य जगहों पर भी होता है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन (Caste Certificate Online) कैसे बनाये? इससे जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है-
- Caste Certificate बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये?
- Caste Certificate बनवाने की ऑफलाइन प्रक्रिया
- जाति प्रमाण पत्र के फायदे
दोस्तों, इस लेख में मैंने Caste Certificate Online Kaise Banaye? इससे संबंधित जानकारी बताई है. मुझे आशा है, कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी.
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है. और यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- CCC Course क्या है? कैसे करें?
- UPSC क्या है? UPSC की तैयारी कैसे करें?
- M.Tech Course क्या है? कैसे करें?
- Call Center में जॉब कैसे पाएं?
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये?
- वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये?
- राशन कार्ड कैसे बनाये?
Leave a Reply