इस लेख में आप CBI Officer Kaise Bane | CBI Officer Banne Ke Liye Kya Kare – इससे संबंधित सभी जानकारी डिटेल्स के साथ जानेगे.
इस लेख को प्रकाशित करने का मुख्य उद्देश्य: सीबीआई क्या है? सीबीआई अधिकारी कैसे बनें? यह बताना है. तो चलिए आगे विस्तार से जानते हैं. जैसे कि सीबीआई क्या है? सीबीआई अधिकारी कैसे बनें? सीबीआई अधिकारी के लिए Eligibility & Age Limit, Selection Process, Salary आदि से जुड़ी जानकारियो से रूबरू कराने जा रहे है.
अगर आप भी सीबीआई अधिकारी बनने कि जज्बा रखते है. तो यह लेख आपके लिए बहुत हो उपयोगी साबित होने वाला है, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहिए –
सरकारी नौकरी अधिकांश लोगों की पहली पसंद होती है, लेकिन वर्तमान में सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नहीं है. governmental नौकरी पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत के साथ संबंधित क्षेत्र का अच्छा ज्ञान होना चाहिए और संबंधित परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करना आवश्यक है. तभी आप परीक्षा पास करके संबंधित क्षेत्र में सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
तो आइए जानते हैं आगे सीबीआई ऑफिसर क्या है? CBI Officer Kaise Bane बनने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए, इससे जुड़ी जानकारी विस्तार से जानिए.
सीबीआई का फुल फॉर्म (CBI Full Form)
- English – Central Bureau of Investigation
- Hindi – केंद्रीय जांच ब्यूरो
CBI क्या है? सीबीआई ऑफिसर कैसे बने?
सीबीआई को केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) कहते है. जिसे 1941 में भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था. यह भारत सरकार की एक जांच एजेंसी है. जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जैसे, हत्या, घोटाले, भ्रष्टाचार, रिश्वत, और कई अन्य अपराधों की जांच करती है. इस जांच एजेंसी में मुख्य भूमिका एक अधिकारी की होती है, जिसे सीबीआई अधिकारी (CBI officer) के रूप में जाना जाता है.
इस लेख में, हम इसी अधिकारी के बारे में बात कर रहे हैं, यानी सीबीआई अधिकारी कैसे बने? सीबीआई अधिकारी बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, आदि के बारे में बात कर रहे हैं. वैसे सीबीआई अधिकारी के बारे में बात करे, तो सीबीआई अधिकारी को समाज में बहुत मान-सम्मान मिलता है.
क्योंकि यह एक प्रतिष्ठित पद है. इसलिए कई छात्र इस पद पर जाना चाहते हैं, सीबीआई ज्वाइन (CBI join) करना चाहते हैं, सीबीआई अधिकारी बनना चाहते हैं. तो आइए अब बिना समय गंवाए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि सीबीआई अधिकारी कैसे बनें?
पात्रता (Eligibility)
* अगर आप सीबीआई ज्वाइन करना चाहते है या सीबीआई अधिकारी बनना चाहते हैं, तो आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
* आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए, आपमें किसी भी प्रकार की शारीरिक और मानसिक कमजोरी नहीं होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
यदि आप सीबीआई अधिकारी बनना चाहते हैं, तो आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए और ग्रेजुएशन में आपको कम से कम 50% अंक होने चाहिए. आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा करके सीबीआई अधिकारी बनने के लिए आवेदन कर सकते है.
आयु सीमा (Age limit)
CBI अधिकारी बनने के लिए आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा आयु सीमा निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार है- सीबीआई Officer बनने के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए. इसमें SC / ST और OBC उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी गई है.
- General Category Age – 20 to 30 years
- OBC कैटेगरी Age – 20 to 33 years
- SC / ST category age – 20 to 35 years
शारीरिक योग्यता (Physical Qualification)
पुरुष उम्मीदवार शारीरिक योग्यता
- पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 165 सेमी होनी चाहिए.
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई में 5 सेमी की छूट दी गई है.
- छाती 76 सेमी फैलाव के साथ.
- उम्मीदवार का वजन और ऊंचाई चिकित्सा मानक के अनुसार होनी चाहिए.
- candidates के दूर की नजर पहले में 6/6 और दूसरे में 6/9 होनी चाहिए.
- उम्मीदवार के पास की नजर पहले में 0.6 और दूसरे में 0.8 होनी चाहिए.
महिला उम्मीदवार शारीरिक योग्यता
- महिला candidates की ऊंचाई 150 सेमी होनी चाहिए.
- Woman उम्मीदवार का वजन और ऊंचाई चिकित्सा मानक के अनुसार होनी चाहिए.
- महिला candidates की दूर की नज़र पहले में 6/6 और दूसरे में 6/9 होनी चाहिए.
- Woman उम्मीदवार के पास की नज़र पहले में 0.6 और दूसरे में 0.8 होनी चाहिए.
सीबीआई अधिकारी परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern for CBI Officer)
यदि आप सीबीआई अधिकारी बनना चाहते हैं, तो आपको यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. जिसके बाद आप IPS बन जाएंगे, IPS बनने के बाद आप खुद को CBI में ट्रांसफर कर सकते हैं और वहां ग्रुप-ए के अधिकारी बन सकते हैं.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न (CBI Process)
यदि आप ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो आपको यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Examination देनी होगी, जो तीन चरणों में विभाजित है. जो इस प्रकार है –
1) प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary examination)
2) मुख्य परीक्षा (Main exam)
3) साक्षात्कार (interview)
1) प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा से गुजरना होगा, जो ज्यादातर जून के महीने में होती है. इसमें आपके 2 पेपर होते हैं. पहला पेपर आपका जनरल एबिलिटी टेस्ट (General ability test) का होता है, और दूसरा पेपर सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (Civil Services Aptitude Test) का होता है. दोनों पेपर कुल 400 अंकों के होते है, और इन दोनों पेपर में, आपसे केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective type) के प्रश्न पूछे जाते हैं.
2) मुख्य परीक्षा (Main Exam)
जब आप प्रारंभिक परीक्षा पास करते हैं, उसके बाद आपको मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलता हैं. यह परीक्षा हर साल सितंबर और अक्टूबर महीने में होती है. इस मुख्य परीक्षा में आपके कुल 9 पेपर होते हैं. जिसे दो भागों में बांटा गया है. जो इस प्रकार है-
1) कॉलीफाइंग पेपर (Qualifying paper – 2)
2) मेरिट पेपर (Merit Paper – 7)
कॉलीफाइंग पेपर (Qualifying paper)
कॉलीफाइंग पेपर में आपके दो पेपर होते हैं, जो 300-300 अंकों के होते हैं.
मेरिट पेपर (Merit Paper)
मेरिट पेपर में आपके कुल 7 पेपर होते हैं, और ये 7 पेपर आपके सभी 250-250 अंकों के होते हैं. जिसे आपको अच्छे अंको से पास करना होता है, और इन 7 पेपर का टोटल कुल मिलाकर 1750 अंको का होता हैं.
3) साक्षात्कार (Interview)
जैसे ही आप मुख्य परीक्षा पास करते हैं, तो उसके बाद आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, साक्षात्कार में आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनका आपको सही उत्तर देना होता है. साक्षात्कार कुल 100 अंकों का होता है. यदि आप साक्षात्कार पास करते हैं, तो आपको मेरिट सूची (Merit list) में शामिल किया जाता है, मेरिट सूची में केवल उन्ही के नाम शामिल किये जाते है, जिन्हें नियुक्त करना होता है.
नोट: CBI में रिक्त पदों को भरने के लिए दो अलग-अलग एजेंसियां भर्ती और परीक्षा का आयोजन करती हैं. पहली है UPSC और दूसरी है SSC. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करके आप IPS बन सकते है और एसएससी सीजीएल परीक्षा पास करके आप सीबीआई सब-इंसपेक्टर बन सकते है.
सीबीआई अधिकारी बनने के लिए व्यक्तित्व गुण (Personality Traits to become a CBI Officer)
CBI अधिकारी बनने के लिए व्यक्ति में निम्नलिखित गुणों का होना बहुत जरूरी है.
- शारीरिक फिटनेस
- मानसिक सतर्कता
- अवलोकन की गहरी शक्तियाँ
- तेज, विश्लेषणात्मक दिमाग
- सहनशीलता
- तर्कसंगत और विश्लेषणात्मक सोच
- लंबे समय तक काम करने की क्षमता
- दूरस्थ और खतरनाक क्षेत्रों में काम करने की शक्ति
- एकाग्रता का उच्च स्तर
सीबीआई अधिकारी का वेतन (CBI Officer Salary)
यदि हम सीबीआई अधिकारी के वेतन के बारे में बात करे, तो उनका वेतन अलग-अलग राज्यों में भिन्न-भिन्न होता है. सीबीआई अधिकारी का वेतन एक अनुमान के तौर पर रु. 54,680 से 62,664 रुपयों तक हो सकता है. साथ ही, ग्रेड पे और कई अन्य भत्ते भी उनको लागू होते हैं.
CBI से जुड़े FAQs
Question – सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए?
Answer – CBI के लिए हाइट पुरुष उम्मीदवार के लिए 165 सेमी होनी चाहिए वहीं महिला उम्मीदवार के लिए कम से कम हाइट 150 सेमी होनी चाहिए. साथ ही इसमें अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के कुछ वर्ष की छूट दी गई है.
Question – 12वीं के बाद सीबीआई ऑफिसर कैसे बने?
Answer – यदि आप 12वीं के बाद CBI बनना चाहते है, तो उसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा करना होंगा. ग्रेजुएशन में आपको कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए. आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा करके सीबीआई अधिकारी बनने के लिए आवेदन कर सकते है. लेकिन उसके लिए आपकी हाइट, छाती, और आयु CBI के पात्रता के अनुसार होनी चाहिए. उसके बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों की पास कर सीबीआई ऑफिसर बन सकते है.
Question – सीबीआई ऑफिसर क्या होता है?
Answer – CBI को केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) कहते है. जिसे 1941 में भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था. यह भारत सरकार की एक जांच एजेंसी है. जो राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करती है. जैसे, हत्या, घोटाले, भ्रष्टाचार, रिश्वत, और कई अन्य अपराधों की जांच करती है. इस जांच एजेंसी में मुख्य भूमिका एक अधिकारी की होती है, जिसे सीबीआई अधिकारी (CBI officer) के रूप में जाना जाता है.
Question – CBI की सैलरी कितनी होती है?
Answer – सीबीआई अधिकारी का वेतन अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होता है. फिर भी उनका का अनुमानित वेतन के तौर पर ग्रेड पे और कई अन्य भत्ते जोड़ कर कुल रु. 54,680 से 62,664 रुपयों तक होता हैं.
Question – सीबीआई कितने संयुक्त निदेशक है?
Answer – तीन संयुक्त निदेशक है.
Question – सीबीआई का मुख्यालय कहाँ है?
Answer – नई दिल्ली में
Question – CBI की स्थापना कब हुई?
Answer – 1 अप्रैल 1963 को
Question – केंद्रीय ब्यूरो का गठन कब किया गया?
Answer – Central Bureau का गठन – 1963 में विशेष पुलिस प्रतिष्ठान के रूप में किया गया है.
Question – सीबीआई के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
Answer – CBI के वर्तमान अध्यक्ष ऋषि कुमार शुक्ला है.
Question – सीबीआई में कौन-कौन सी पोस्ट है?
Answer – CBI Post Ranking -1. सिपाही 2. हेड कांस्टेबल 3. अवर निरीक्षक 4. सहायक उप निरीक्षक 5. निरीक्षक 6. अपर पुलिस अधीक्षक 7. पुलिस अधीक्षक 8. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
Question – सीबीआई के लिए कौन सी पढाई करे या तैयारी कैसे करे?
Answer – CBI के लिए कोई अलग पाठ्यक्रम या अध्ययन की आवश्यकता नहीं है. आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन के बाद सीबीआई ज्वाइन कर सकते हैं. इसके लिए आप अखबार, मैगजीन, इंटरनेट तथा प्रतिस्पर्धी किताबों की मदद ले सकते हैं. साथ ही अंग्रेजी भाषा और रीजनिंग पर आपकी मजबूत पकड़ होनी चाहिए. या फिर आप सेल्फ स्टडी भी कर सकते हैं या कोचिंग की मदद ले सकते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में CBI Kya Hai | CBI Officer Kaise Bane | Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुड़ी जानकारी विस्तार से बताई है. जो इस प्रकार है –
- सीबीआई अधिकारी क्या है?
- सीबीआई अधिकारी कैसे बने?
- CBI Officer बनने के लिए योग्यता
- सीबीआई अधिकारी के लिए आयु सीमा
- CBI Officer के लिए शारीरिक योग्यता
- सीबीआई अधिकारी परीक्षा पैटर्न
- CBI Officer के लिए व्यक्तित्व गुण
- सीबीआई अधिकारी का वेतन
- CBI से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में CBI Officer Kya Hai | CBI Officer Kaise Bane | Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित सभी जरुरी जानकारियों से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी सीबीआई अधिकारी (CBI Officer) बनने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक साझा करना न भूलें, धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- RC Book क्या है? Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे बनाये
- IBPS क्या है? IBPS Banking परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- पैरा कमांडो क्या है? Para Commando कैसे बने
- मोबाइल इंजीनियर (Mobile Engineer) कैसे बने
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- रेलवे में टीसी या टीटी कैसे बने
- स्टेनोग्राफर कैसे बने
- सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने
Leave a Reply