इस लेख में आप CCC Course Kya Hai | CCC Course Kaise Kare ट्रिपल सी कोर्स करने के लिए क्या करे? इससे सम्बंदित जानकारी विस्तारपूर्वक जानेंगे.
जैसे की आप इसमें सीसीसी कोर्स क्या है? सीसीसी कोर्स कैसे करें? इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए? साथ ही इसकी फीस (Fees), सिलेबस (Syllabus) और फायदे (Benefit) से जुड़ी जानकारी से रूबरू होंगे.
अगर आप भी सीसीसी कोर्स (CCC Course) करने की सोच रहे हैं. या ट्रिपल सी करके कंप्यूटर क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह लेख केवल आपके लिए है. तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहिए –
आज के इस डिजिटल देश में कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. क्योंकि इस डिजिटल देश में सभी तरह के काम ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड होते हैं. इसलिए अधिकांश छात्र कंप्यूटर कोर्स की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं.
क्योंकि यह टेक्नोलॉजी का समय है. और इस टेक्नोलॉजी के दौर में अधिकांश छात्र कंप्यूटर कोर्स करना पसंद करते हैं. कंप्यूटर बेस्ड जॉब पाकर करियर बनाना चाहते हैं. अगर आप भी कम समय में सीसीसी कोर्स करना चाहते हैं, तो 10वीं के बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं.
तो चलिए अधिक समय ना लेते हुए आगे बढ़ते हैं, और जानते हैं, ट्रिपल सी कोर्स क्या है? सीसीसी कोर्स (CCC Course) कैसे करें? इस कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? इससे संबंधित जानकारी को अवगत होंगे.
सीसीसी फुल फॉर्म (CCC Full Form English & Hindi)
- English – Course on Computer Concepts
- Hindi – कंप्यूटर अवधारणाओं पर कोर्स / कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स
CCC कोर्स क्या है? (What is CCC Course In Hindi)
अगर हम CCC कोर्स की बात करें, तो CCC कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है. जिसे सरकारी संस्थान द्वारा संचालित किया गया है. यह कोर्स एसीसी, बीसीसी, सीसीसी, सीसीसी+, ईसीसी आदि. नाइलिट (NIELIT) (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) संस्थान के तहत संचालित किए जाते हैं.
ट्रिपल सी कोर्स का मकसद लोगों को कंप्यूटर में साक्षर बनाना है. साथ ही इस कोर्स में आपको बिजनेस पेपर तैयार करना, मेल प्राप्त करना और भेजना, प्रेजेंटेशन एवं बिजनेस तैयार करना, पत्र तैयार करना साथ ही इंटरनेट से संबंधित जानकारी प्राप्त करना आदि पढ़ाया जाता है.
अगर आप 10वीं क्लास के बाद CCC कंप्यूटर कोर्स करते हैं, तो आप कई कंप्यूटर जॉब के लिए तैयार हो जाते हैं. साथ ही आप सरकारी नौकरी जैसे पटवारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, क्लर्क और इसके अतिरिक्त कई अन्य जॉब के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए कंप्यूटर डिप्लोमा होना बहुत जरूरी है.
इसके अलावा आप जानते हैं, कि कोई भी सरकारी या निजी काम कंप्यूटर के बिना नहीं होता है. इसलिए अगर आप कोई सरकारी नौकरी या निजी नौकरी करना चाहते हैं, तो कंप्यूटर का बहुत अच्छा ज्ञान होना बहुत जरूरी है. आप कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप सीसीसी कंप्यूटर कोर्स के माध्यम से कर सकते है.
योग्यता (Eligibility)
आप चाहते है CCC कोर्स करना, तो 10वीं तथा 12वीं क्लास के बाद CCC कोर्स कर सकते हैं. अगर आप ट्रिपल सी कंप्यूटर डिप्लोमा प्राप्त कर लेते है, तो आप कंप्यूटर बेसिक पर सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
सीसीसी कोर्स फीस (CCC Computer Course Fees)
आप आगर ऑनलाइन सीसीसी कंप्यूटर कोर्स करने की सोच रहे है या ऑनलाइन परीक्षा देना चाहते हैं, तो आपको 590 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होंगा. इसके अलावा अगर आप निजी मान्यता प्राप्त संस्थान नाइलिट (NIELIT) से सीसीसी कंप्यूटर कोर्स करते हैं, तो आपको करीब 3000 से 3500 रुपये देने होंगे. आप चाहें तो इस फीस का भुगतान तीन किस्तों में कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि समय के चलते यह शुल्क कई संस्थानों में कम या ज्यादा भी हो सकती है.
सीसीसी कोर्स कैसे करें? (How to do CCC Course In Hindi)
CCC कोर्स करना चाहते हैं, तो आप इसे ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं. और इसमें ऑनलाइन कोर्स करने वाले छात्रों की फीस और समय की बचत होती है. इसके अलावा यदि कोई छात्र इस कोर्स को ऑफलाइन करते है, तो उसे 3 महीने का समय साथ फीस भी अधिक देनी होता है.
इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन सीसीसी कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं, तो आप नाइलिट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. और साथ ही आपको बता दू की इस CCC कोर्स की परीक्षा देने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है. उसके बाद ही आपकी परीक्षा ऑनलाइन होती है.
जिसके लिए आपको इस परीक्षा में एक अलग से कंप्यूटर दिया जाता है. जैसे ही आप कंप्यूटर पर अपना रोल नंबर दर्ज करते हैं, कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रश्न दिखाई देते हैं. जिसमें आपको कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न दिए जाते हैं. जिन्हें आपको पूरे प्रश्न को हल करना होता है.
इसके अतिरिक्त अगर आप ऑफलाइन सीसीसी कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं, तो नाइलिट द्वारा निजी संस्थानों को अनुमति दी गई है. जिसके पश्चात आप अपने नजदीकी संस्थान से CCC कंप्यूटर कोर्स पूरा कर सकते हैं.
और उस संस्थान से तीन महीने के सीसीसी कंप्यूटर कोर्स के बाद परीक्षा देने के लिए नाइलिट द्वारा दिए गए परीक्षा के आदेश का पालन करना होगा. और आपको सीसीसी कोर्स की परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करना होगा.
लेकिन ध्यान रखें कि CCC परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आपके लिए कम से कम 50% अंक प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है. यदि आप 50% से अधिक अंक प्राप्त करते हैं, तो आपको आपके अंकों के अनुसार ग्रेड दिया जाता है.
तो चलिए आगे हम आपको CCC Exam के पासिंग मार्क्स और ग्रेड्स के बारे में बताते हैं. जो निम्नलिखित है.
Correct Answer Number Grade
- 50 – 54 D
- 55 – 64 C
- 65 – 74 B
- 75 – 84 A
- >= 85 S
यह भी पढ़े
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
सीसीसी कंप्यूटर कोर्स सिलेबस (CCC Computer Course Syllabus)
अगर आप सीसीसी कंप्यूटर कोर्स (CCC Computer Course) करते हैं, तो आपको कुछ सिलेबस पढ़ाया जाते है, जो इस प्रकार है.
* कंप्यूटर का परिचय (Introduction to Computers)
* पेंटिंग (Paintings)
* माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड (Microsoft Office Word)
* Microsoft ऑफिस एक्सेल
* माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पावरपॉइंट (Microsoft Office Power point)
* कंप्यूटर संचार और इंटरनेट (Computer communication and the Internet)
* मूल वित्त शर्तें (Basic Finance Terms)
* GUI ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय (Introduction to GUI Operating System)
सीसीसी कोर्स के फायदे (Benefits of doing CCC Computer Course)
यदि आप कंप्यूटर सीखना चाहते हैं, तो आपको सीसीसी कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए. क्योंकि CCC कंप्यूटर कोर्स यह एक डिप्लोमा और मान्यता प्राप्त कोर्स है. जिसे करने के बाद आपको कई फायदे मिलते हैं. और इसके साथ ही आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान प्राप्त होता है. क्योंकि इस कोर्स में आपको वर्ड, एक्सेल, पावर पॉइंट, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सुविधा का उपयोग, इंटरनेट चलाना, इन सभी से संबंधित जानकारी के बारे में पढ़ाया जाता है.
इसके अलावा आपको बता दें कि कंप्यूटर सीसीसी कोर्स करने के बाद सबसे बड़ा फायदा यह है, कि आप किसी भी सरकारी नौकरी या निजी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आप किसी प्राइवेट कंपनी में काम करना चाहते हैं, तो उसके लिए सीसीसी कंप्यूटर कोर्स का डिप्लोमा होना बेहद जरूरी है.
क्योंकि किसी भी सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी के लिए सीसीसी का प्रमाणपत्र होना अति आवश्यक है.
ट्रिपल सी से जुड़े FAQs
Question – सीसीसी कोर्स कितने मंथ का होता है?
Answer – कुल 3 या फिर 4 मंथ का होता है.
Question – ट्रिपल सी पासिंग मार्क्स कितना है?
Answer – CCC परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कम से कम 50% अंक प्राप्त करना होगा.
Question – सीसीसी ऑनलाइन शुल्क क्या है?
Answer – 590 रुपये
Question – ट्रिपल सी में कौन से प्रश्न आते है?
Answer – कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न आते है.
Question – सीसीसी का मतलब क्या होता है?
Answer – कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स जिसे हिंदी में कंप्यूटर अवधारणाओं पर कोर्स कहते है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में ट्रिपल सी कोर्स क्या है? सीसीसी कोर्स कैसे करें? इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है.
- सीसीसी कोर्स फुल फॉर्म
- CCC कोर्स क्या है?
- ट्रिपल सी के लिए योग्यता
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स फीस
- सीसीसी कोर्स कैसे करें?
- CCC कोर्स के Syllabus
- ट्रिपल सी कंप्यूटर कोर्स करने के फायदे
- FAQs
दोस्तों इस लेख में, मैंने CCC Course Kya Hai | CCC Course Kaise Kare इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे आशा है, कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी.
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- बॉडी बिल्डर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- आर्मी ड्राइवर कैसे बने
- बैंक पीओ कैसे बने
- आरपीएफ पुलिस कांस्टेबल कैसे बने
- एक्टर कैसे बने
- पीसीएस अधिकारी कैसे बने
- एमएससी क्या है? कैसे करे
Leave a Reply