Chief Medical Officer Kaise Bane | मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनने के लिए क्या करें? How to become Chief Medical Officer in Hindi – नमस्कार दोस्तों, जीकेहिंदीज्ञान.इन पर आपका तहे दिल से स्वागत है. तो दोस्तों इस लेख में हम आपको मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैसे बने? इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे है.
जैसे की इस लेख में हम जानेंगे कि चीफ मेडिकल ऑफिसर क्या है? Chief Medical Officer कैसे बनें? सीएमओ (CMO) का फुल फॉर्म क्या है? साथ ही, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनने के लिए आवश्यक टिप्स तथा प्रक्रिया क्या हैं? इससे संबंधित जानकारी से रूबरू कराने वाले हैं.
अगर आप भी चीफ मेडिकल ऑफिसर (Chief Medical Officer) बनने की सोच रहे हैं. या फिर आप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनकर चिकित्सा क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. क्योंकि इस लेख में हम आपको Chief Medical Officer Kaise Bane इसकी पूरी जानकारी बताने वाले है, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें –
दोस्तों, हमारे देश में 10वीं, 12वीं तथा ग्रेजुएशन पूरा करने के पश्चात स्टूडेंट अपने करियर की ओर अग्रेसर होते हैं. जिसमें कोई वकील बनना चाहता है, तो कोई इंजीनियर बनने का खाव्ब देखते है. लेकिन वहीं अधिकांश छात्र मेडिकल क्षेत्र में चीफ मेडिकल ऑफिसर (Chief Medical Officer) बनने का सपना देखते हैं. हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनना इतना सरल नहीं हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो असंभव को भी संभव बना सकते हैं.
अगर आप मेडिकल फील्ड में चीफ मेडिकल ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो इसकी तैयारी आपको 12वीं साइंस क्लास से ही शुरू कर देनी चाहिए. यदि आप अपने आत्मविश्वास तथा लगन से अपना लक्ष्य साधकर पढ़ाई करके मेडिकल ऑफिसर बनने की तैयारी करते हैं, तो निश्चित रूप से आप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं.
तो चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं, कि चीफ मेडिकल ऑफिसर क्या है? मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer) कैसे बनें? साथ ही सीएमओ (CMO) का फुल फॉर्म क्या है? इससे जुड़ी जानकारी बताने वाले हैं. हिंदी में.
CMO का फुल क्या है? (What is the Full of CMO)
यदि हम सीएमओ के फुल फॉर्म के बारे में बात करे, तो जो जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत मुख्य अधिकारी को शोर्ट में सीएमओ (CMO) कहते हैं. और साथ ही सीएमओ का मतलब इंग्लिश में Chief Medical Officer तथा सीएमओ का फुल फॉर्म हिंदी में इन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी कहा जाता है.
मेडिकल ऑफिसर क्या है? (What is a Medical Officer in Hindi)
मेडिकल ऑफिसर की बात करे, तो जिले के सभी सरकारी अस्पतालों का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी करते हैं. सीधे शब्दों में कहें तो जिले के हर सरकारी अस्पतालों का एक वरिष्ठ अधिकारी होता है. जिन्हें मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) या शोर्ट में सीएमओ (CMO) कहा जाता है. जीन पर स्वास्थ्य विभाग की पूरी जिम्मेदारी होती है. इसलिए चिकित्सा अधिकारी का पद एक प्रतिष्ठित और सम्मानजनक होता है.
और साथ ही जिला स्तर पर नियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर बहुत ही महत्वपूर्ण और जिम्मेदार कार्य होते है. जिन्हें अपने कार्यों को जिम्मेदारी से पूरा करना होता है. जैसे कि जिला स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं की देखभाल करना, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करना तथा सही सलाह देना है.
इसके अलावा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और उप-स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत डॉक्टर, नर्स स्टाफ और स्टाफ कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न गतिविधियों और आने वाली नई सुविधाओं के बारे में मैनेजमेंट करना होता है.
तो आइए आगे जानते हैं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Office) बनने के लिए कुछ जरूरी टिप्स
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनने हेतु कुछ जरूरी टिप्स
यदि आप मेडिकल क्षेत्र में चीफ मेडिकल ऑफिसर (Chief Medical Officer) बनने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए आप कुछ जरूरी टिप्स को ध्यान में रखें. जो निम्नलिखित है.
- सर्वप्रथम छात्र को 10वीं कक्षा पास करनी होगी. उसके पश्चात छात्र को 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी विषयों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी.
- इसके अलावा आपको 12वीं कक्षा में कम से कम 50% से 60% अंक प्राप्त करने होंगे.
- 12वीं कक्षा पास करने के बाद एमबीबीएस में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम दे और अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करे.
- एमबीबीएस पूरा करने के बाद आपको यूपीएससी सीएमओ परीक्षा (UPSC CMO Exam) के लिए आवेदन करना चाहिए.
- UPSC CMO परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद, यदि आप UPSC CMO परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करते हैं, तो आपको कुछ वर्षों के लिए चिकित्सा अधिकारी के रूप में नौकरी करनी चाहिए.
- यदि आप चिकित्सा अधिकारी के पद पर रहकर अच्छा प्रदर्शन और अच्छा अनुभव मिलता है या प्राप्त करते है, तो आपकी पदोन्नति चीफ मेडिकल ऑफिसर के लिए होती है.
- पदोन्नति होने के पश्चात आपको एक जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर (Chief Medical Officer) के रूप में नियुक्त किया जाता है.
चीफ मेडिकल ऑफिसर कैसे बने? (How to Become Chief Medical Officer in Hindi)
यदि आप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer) बनना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनने के लिए किसी डिग्री या डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं होती है. बस इसके लिए आपको 12वीं के बाद एमबीबीएस कि पढ़ाई पूरी करनी होती है.
तो आइए हम आपको स्टेप बाय स्टेप चीफ मेडिकल ऑफिसर (Chief Medical Officer) कैसे बनें इसकी प्रक्रिया के बारे में बताते है.
Chief Medical Officer बनने की प्रक्रिया
12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें
चीफ मेडिकल ऑफिसर बनने के लिए आपको सर्वप्रथम 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी विषयों के साथ उत्तीर्ण करनी होती है. और साथ ही 12वीं कक्षा में आपको कम से कम 50%, 55% या फिर 60% अंक अर्जित करने होंगे.
नीट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें (Prepare for NEET Entrance Exam)
यदि आप चीफ मेडिकल ऑफिसर (Chief Medical Officer) बनने के लिए 12वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करते हैं, तो आपको एमबीबीएस में प्रवेश पाने हेतु नीट एंट्रेंस एग्जाम (NEET Entrance Exam) की तैयारी करनी होगी.
और साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नीट प्रवेश परीक्षा काफी कठिन होती है. जिसे उत्तीर्ण करने के लिए आपको काफी कड़ी मेहनत के साथ एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करनी होती है.
इसके अलावा अगर आप नीट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग इंस्टिट्यूट की मदद लेना चाहते हैं, तो जरूर ले सकते हैं. क्योंकि यदि आप सफलतापूर्वक नीट एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करते है, तो आपको आपके रैंक के अनुसार सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए प्रवेश दिया जाता है.
एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करें (Apply for Entrance Exam)
नीट एंट्रेंस एग्जाम की ठीक से तैयारी करने के बाद जब नीट एंट्रेंस एग्जाम का नोटिफिकेशन आ जाए तो आपको नीट एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहिए. और आप नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मोबाइल से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अगर आप मोबाइल से अप्लाई करते हैं, तो आपकी फीस कम बचत में होती है. इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन सेंटर पर जाकर नीट एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको थोड़ी ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है.
NEET प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद, यदि आप उच्चतम अंकों के साथ एनईईटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, तो आपको देश के किसी अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस (MBBS) करने के लिए भर्ती कराया जाता है. जिसमें आपको एमबीबीएस की फीस कम लगती है.
MBBS की पढ़ाई कंप्लीट करें
जैसे ही आप अच्छे अंकों के साथ नीट प्रवेश परीक्षा पास करते हैं, आपको सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए आपके उच्चतम अंकों के अनुसार प्रवेश दिया जाता है. जिसके बाद आपको 4 साल 6 महीने कड़ी मेहनत और लगन के साथ एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई करनी होती है. और साथ ही इसमें 1 वर्ष की इंटर्नशिप भी शामिल होती है.
यूपीएससी सीएमएस परीक्षा के लिए आवेदन करें (Apply for UPSC CMS Exam)
एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई कंप्लीट करने के पश्चात आपको UPSC के द्वारा आयोजित संयुक्त मेडिकल सर्विस (CMS) परीक्षा के लिए अप्लाई कर अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होता है.
क्योंकि यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज (Combined Medical Services) के जरिए सरकारी अस्पतालों के लिए मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्ति की जाती है. जिसके बाद आप चिकित्सा अधिकारी के पद पर रहकर अच्छा प्रदर्शन और अच्छा अनुभव प्राप्त करते है, तो आप किसी जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer) के पद पर पदोन्नत हो जाते हैं.
मेडिकल ऑफिसर (CMO) बनने के फायदे
- चिकित्सा अधिकारी (CMO) बनने के बाद जब आपके पास अच्छा अनुभव हो तो आप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदोन्नति भी प्राप्त कर सकते हैं.
- मेडिकल ऑफिसर बनने के बाद आपको और आपके परिवार को बेहतर और अच्छी मेडिकल सुविधा मिलेगी.
- एक चिकित्सा अधिकारी बनने के बाद, आपको केंद्र सरकार के अन्य कर्मचारियों को मिलने वाले सभी लाभ मिलते हैं जैसे आवास, बोनस, वेतन और अन्य चीजें आदि.
- इसमें आपको एक अच्छा लाभ प्राप्त होता है, जो इसमें अच्छी तनख्वाह मिलती है.
- ऑफिसर बन जाने के बाद समाज में मान-सम्मान मिलता है.
चीफ मेडिकल ऑफिसर की सैलरी (Chief Medical Officer Salary)
यदि हम मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer) के वेतन की बात करें, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पद सरकारी होता है. इसलिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी का वेतन लाखों में होता है. और साथ ही उन्हें सरकार की ओर से कई अन्य लाभ भी मिलते हैं.
Medical Officer FAQs
Question – मेडिकल ऑफिसर बनने के लिए क्या करे?
Answer – अगर आप मेडिकल ऑफिसर बनना चाहते है, तो सर्वप्रथम छात्र को 10वीं कक्षा पास करनी होगी. उसके पश्चात छात्र को 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी विषयों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी. उसके बाद एमबीबीएस में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा. और एमबीबीएस पूरा करने के बाद आपको यूपीएससी सीएमओ परीक्षा के लिए अप्लाई कर एग्जाम को अच्छे अंको के साथ पास करना होगा. तभी आप चिकित्सा अधिकारी के रूप में पद ग्रहण कर पाएंगे.
Question – चिकित्सा अधिकारी का काम क्या है?
Answer – जिला स्तर पर नियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर बहुत ही महत्वपूर्ण और जिम्मेदार कार्य होते है. जिन्हें अपने कार्यों को जिम्मेदारी से पूरा करना होता है. जैसे कि जिला स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं की देखभाल करना, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करना तथा सही सलाह देना है. इसके अलावा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और उप-स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत डॉक्टर, नर्स स्टाफ और स्टाफ कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न गतिविधियों और आने वाली नई सुविधाओं के बारे में मैनेजमेंट करना होता है.
Question – सीएमओ का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत मुख्य अधिकारी को शोर्ट में सीएमओ (CMO) कहते हैं. और साथ ही सीएमओ का मतलब इंग्लिश में “Chief Medical Officer” तथा सीएमओ का फुल फॉर्म हिंदी में इन्हें “मुख्य चिकित्सा अधिकारी” भी कहा जाता है.
Question – CMHO का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – सीएमएचओ का फुल फॉर्म “Chief Medical and Health Officer” होता है.
Question – जिले के सभी सरकारी अस्पतालों का नेतृत्व कौन करता है?
Answer – जिले के सभी सरकारी अस्पतालों का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी करते हैं. सीधे शब्दों में कहें तो जिले के हर सरकारी अस्पतालों का एक वरिष्ठ अधिकारी होता है. जिन्हें मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) या शोर्ट में सीएमओ (CMO) कहा जाता है. जीन पर स्वास्थ्य विभाग की पूरी जिम्मेदारी होती है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में Chief Medical Officer क्या है? Chief Medical Officer Kaise Bane इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- मेडिकल ऑफिसर क्या है?
- मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनने हेतु कुछ जरूरी टिप्स
- चीफ मेडिकल ऑफिसर कैसे बने?
- Chief Medical Officer बनने की प्रक्रिया
1. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें
2. नीट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें
3. एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करें
4 . MBBS की पढ़ाई कंप्लीट करें
5. यूपीएससी सीएमएस परीक्षा के लिए आवेदन करें - चीफ मेडिकल ऑफिसर की सैलरी
दोस्तों, इस लेख में मैंने Chief Medical Officer Kya Hai – Chief Medical Officer Kaise Bane इससे संबंधित जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी आपके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनने के लिए उपयोगी साबित हो सकती है. अगर हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- पीजीडीएम कोर्स क्या है? कैसे करे
Leave a Reply