Chocolate Day Kab Hai 2023 – Chocolate Day Kaise Manaya Jata Hai – फरवरी के महीने में वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. इसलिए फरवरी के महीने को प्यार या रोमांस का महीना कहा जाता है.
वैलेंटाइन वीक का पहला दिन 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलता है. इसलिए वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे के रूप में और दूसरा 8 फरवरी को प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है. उन्हीं दिनों में से एक है चॉकलेट डे (Chocolate Day) जिसे प्यार करने वाले जोड़े या अन्य जोड़े 9 फरवरी को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं.
यह दिन खासतौर पर प्रेमी जोड़े और अन्य दूसरे कपल्स के लिए अपने प्यार और रिश्ते में मिठास घोलने के लिए होता है. वैलेंटाइन डे यानी 9 फरवरी को कपल्स एक दूसरे को चॉकलेट देकर प्यार का इजहार करने की बात करते हैं. जिससे प्यार में मिठास के साथ-साथ चॉकलेट का महत्व भी बढ़ जाता है.
अगर आप भी वैलेंटाइन वीक में किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो अपने साथ मिठाई में चॉकलेट जरूर लेकर जाएं. जिससे आपके प्रपोजल का जवाब हां में बदल सकता है और आपके जीवन में दोगुनी खुशियां ला सकता है.
इसलिए प्रेमी जोड़े और अन्य कपल्स चॉकलेट डे कब है का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसलिए इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Chocolate Day Kab Hai 2023 Kaise Manaya Jata Hai इसके साथ ही हम इसके इतिहास और फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
चॉकलेट डे कब है 2023 (When is Chocolate Day 2023)
वैलेंटाइन वीक हर साल 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी वैलेंटाइन डे तक चलता है. उन्हीं दिनों में से एक है चॉकलेट डे (Chocolate Day), जो हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता है. यह दिन सभी प्यार करने वालों के लिए बेहद खास दिन होता है. इस दिन खासतौर पर लोग अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को चॉकलेट देकर अपने दिल की बात जाहिर करते हैं.
Chocolate Day कैसे मनाया जाता है
चॉकलेट डे हर साल 9 फरवरी को सभी युवाओं द्वारा मनाया जाता है क्योंकि यह दिन प्रेमियों के लिए बहुत ही खास दिन होता है. जिसमे अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ या अपने माता-पिता, भाई-बहन के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए यह दिन मनाते हैं.
इस दिन को चॉकलेट डे के रूप में एक दूसरे को चॉकलेट देकर मनाते हैं. साथ ही उनसे अपने रिश्ते को गहराई से शेयर भी करते है. लेकिन देखा जाए तो यह दिन खासतौर पर बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के लिए होता है. क्योंकि आज के समय के हिसाब से यह दिन सिर्फ बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के लिए ही माना जाता है.
चॉकलेट डे पर प्रेमी जोड़े अपने पार्टनर को मीठी सी चॉकलेट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. इसी तरह कुछ लोग अपनी गर्लफ्रेंड को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं. आप चाहें तो नाश्ते में चॉकलेट से जुड़ी कोई डिश बनाकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं. या आप स्पा में उनके लिए चॉकलेट बॉडी मसाज ऑर्डर कर सकते हैं और उन्हें उपहार में दे सकते हैं.
वैसे तो चॉकलेट हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है. वैज्ञानिक आधार पर चॉकलेट में मौजूद थियोब्रोमाइन और कैफीन मस्तिष्क में एंडोर्फिन छोड़ते हैं, जिससे दिमाग और शरीर को आराम मिलता है.
History of Chocolate Day
चॉकलेट डे के इतिहास की बात करें तो 4000 साल पहले अमेरिका में एक कोको का पेड़ मिला था जिसके बीज से चॉकलेट बनाई गई थी. जिसका इस्तेमाल सबसे पहले अमेरिका और मैक्सिको ने चॉकलेट पर किया था.
अमेरिका में कोको की गुठली को पीसकर और कुछ मसाले और मिर्च डालकर हॉट चॉकलेट बनाई जाती थी. इसलिए यह पहले स्वाद में तीखा हुआ करता था.
कहा जाता है कि 1828 में कोनराड जोहान्स वान होतेन नाम के एक शख्स ने चॉकलेट के तीखे स्वाद को दूर करने के लिए एक मशीन बनाई और 1848 में ब्रिटिश चॉकलेट कंपनी J.Er Fry and Sons ने कोकोआ में मक्खन, दूध और चीनी मिलाया. और इसे सख्त बनाकर चाकलेट का रूप दे दिया.
हालांकि चॉकलेट स्पेनिश भाषा का शब्द है. लेकिन कहा जाता है कि चॉकलेट की शुरुआत मध्य अमेरिका और मैक्सिको के लोगों ने की थी. इसके बाद यह स्पेन और फिर पूरी दुनिया में चॉकलेट के नाम से मशहूर हो गई.
चॉकलेट खाने के फायदे (Benefits of Eating Chocolate)
Chocolate खाने के अनगिनत फायदे है, जो हम आपको निचे बता रहे है –
1. ब्लड प्रेशर को हेल्दी रखने के लिए मददगार
डार्क चॉकलेट रक्त प्रवाह और निम्न रक्तचाप में सुधार कर सकती है. क्योंकि डार्क चॉकलेट में मौजूद फ्लेवोनोल्स एंडोथेलियम यानी धमनियों की परत को नाइट्रिक ऑक्साइड उत्पन्न करने के लिए उत्तेजित कर सकता है. जो रक्त प्रवाह के प्रतिरोध को कम करने के साथ-साथ रक्तचाप को कम करता है.
2. दिल की सेहत के लिए चॉकलेट फायदेमंद
चॉकलेट का सेवन आपके दिल के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि चॉकलेट फ्लेवोनॉयड्स से भरपूर होता है जो नसों और धमनियों को कोमल रखने में मदद कर सकता है. जो बदले में स्ट्रोक और दिल के दौरे की संभावना को कम कर सकता है.
3. चेहरे की झुर्रियों दूर करने में सहायक
चॉकलेट में पाया जाने वाला फ्लेवनॉल एक बेहतरीन एंटी-एजर है, जो उम्र बढ़ने की निशानियों को जल्दी नहीं आने देता और त्वचा को जवां बनाए रखने में काफी मदद करता है. वैसे देखा जाए तो आजकल फेशियल, वैक्सिंग, पैक्स और चॉकलेट बाथ का चलन बन गया है.
4. Men’s Sexual Power Booster
डार्क चॉकलेट तनाव, डिप्रेशन को दूर करने में भी मदद करती है. इसमें पाया जाने वाला ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस हार्मोन को नियंत्रित करता है. जिससे दिमाग फ्रेश रहता है और तनाव कम होता है और Sex Power Booster करता है.
5. याददाश्त में सुधार
चॉकलेट में मौजूद कोको में फ्लेवोनॉयड्स नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है जो दिमाग को स्वस्थ रखने में मदद करता है. इसे खाने से याददाश्त मजबूत होता है.
6. मोटापा कम करने में सहायक
जो लोग वजन बढ़ने के डर से डार्क चॉकलेट नहीं खाते हैं तो आराम से खा लें. क्योंकि एक अध्ययन के अनुसार कहा जाता है कि चॉकलेट खाने वाले लोगों का बॉडी मास इंडेक्स चॉकलेट न खाने वालों की तुलना में काफी कम होता है, जो वजन कम करने में मदद करता है.
Chocolate Day Par Shayari in Hindi
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए
Happy Chocolate Day
डेयरी मिल्क ने पर्क से कहा
हम दुनिया में सबसे प्यारे हैं
लेकिन पर्क ने कहा
शायद तुन्हें पता नही
जो इस एसएमएस को पढ़ रहा है
वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है
चॉकलेट प्यार से भरी ला दो मुझको
आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको
रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का
आज मीठा और बना दो उसको
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है
आजाओ आज दिल ने तुजे फिर बुलाया है
चॉकलेट हो जाए प्यारी-प्यारी
हो जो दोनों की हमारी
जिसे शेयर करके खाना है
जिंदगी भर साथ निभाना है
दिखावे की मोहब्बत से बेहतर हैं हमसे नफरत किजिए जनाब
हम सच्चे जज़्बातों की बड़ी कदर करते हैं
इसलिए आज हम हैप्पी चॉकलेट डे कहते है
मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए
तन्हाइयो में तेरा हाथ चाहिए
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
नादानी में हम किस्से अपना समझ बैठे
जो दिखाया उस बेवफा ने सपना
हम हकीकत समझ बैठे
देखो आज छोड़ दिया हमें उसने एक गैर के लिए
जिससे हम अपना हमसफर समझ बैठे
दोस्ती के वादों को यूँ ही निभाते रहेंगे हम
हर वक़्त आपको यूँ ही सताते रहेंगे
मर भी जायेंगे तो क्या ग़म है
हम आंसू बन कर आपकी आँखों में आते रहेंगे
हैप्पी चॉकलेट डे
Happy Chocolate Day Par SMS in Hindi
त्यौहार प्यार का आया है
संग अपने खुशियाँ लाया है
ना रहे कोई भी रंग फीका
कर लेते है पहले कुछ मुँह मीठा
किसी भी हसीना को आज
चॉकलेट चाहिए बिंदास ले लो
पर किस वाले डे हमको
भी निराश ना करना
बिन पुकारे हम साथ पायोगे, करो वादा की दोस्ती आप भी निभायोगे
मतलब ये नहीं की रोज याद करना
बस याद रखना उस वक्त जब, अकेले-अकेले Dairy Milk खाओगे
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक
तुम उसमें ड्राई फ्रूट्स का तड़का
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी
अगर मिल जाये गर्लफ्रेंड तेरे जैसी
भगवान बुरी नजर से बचायें
कहीं चॉकलेट से मीठे मेरे दोस्त को
चींटिया ही नही खा जाये
Happy Chocolate Day
मेरे दिल की धड़कन हो तुम पर्क के चॉकलेट का रेपर हो
तुम रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्योंकि तुम मेरी फेव चॉकलेट हो
Five Star की तरह दिखते हो
Munch की तरह शरमाते हो
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो
Kit Kat की कसम
आज तूम बहुत सुंदर नजर आते हो
थोड़ा मीठा थोड़ा प्यार
लाये तुम्हारे लिए यार
Dairy Milk Cadbury Bar
चल शुरू हो जा मेरे यार
आज है Chocolate Day, चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में
आज तो हमे अपने गले से लगाओ
आज का दिन है बड़ा मस्ताना
चॉकलेट डे का हूं मैं तो दीवाना
ऐ जाने बहारा अब तो आ भी जाओ
मेरे साथ मिलकर चॉकलेट खाओ
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में Chocolate Day Kab Hai 2023 – Chocolate Day Kaise Manaya Jata Hai इससे जुडी जानकारी आपके सामने पेश की है. जो इस प्रकार है –
- चॉकलेट डे कब है 2023
- चॉकलेट डे कैसे मनाया जाता है
- History of Chocolate Day
- चॉकलेट खाने के फायदे
- Chocolate Day Par Shayari in Hindi
- Happy Chocolate Day Par SMS in Hindi
दोस्तों इस लेख में Chocolate Day Kab Hai 2023 – Chocolate Day Kaise Manaya Jata Hai इस बारे में मैंने इस लेख में जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी चॉकलेट डे कब है और कैसे मनाया जाता है? इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- हग डे कैसे मनाया जाता है?
- किस डे कैसे मनाया जाता है?
- वैलेंटाइन डे पर शायरी
- प्रॉमिस डे कोट्स
- रोज डे कैसे मनाया जाता है
- हैप्पी रोज डे शुभकामनाएं मैसेज
- प्रपोज डे कैसे मनाया जाता है
Leave a Reply