Christmas Day Kab Hai – Christmas Day Kyo Manaya Jata Hai – History and Significance Jane Yahan – दोस्तों दुनिया में हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. खासकर यह पर्व ईसाई धर्म के लोगों का पर्व है. लेकिन इस त्योहार को सभी धर्म के लोग मनाते हैं. इस पर्व को ईसाई धर्म के लोग यीशू मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाते हैं.
ईसाई धर्म (Christianity) के लोग खासतौर पर क्रिसमस डे का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं, वैसे तो यह पर्व सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि हर देश में मनाया जाता है. लेकिन क्रिसमस का यह दिन ईसाइयों का प्रमुख त्योहार है, जिसे वे ईश्वर के पुत्र यीशु मसीह के जन्मदिन के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिसमस डे कब है? क्यों मनाया जाता है, अगर नहीं तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Christmas Day Kab Hai – Christmas Day Kyo Manaya Jata Hai साथ ही इसके इतिहास एंव महत्व की पूरी जानकारी देने जा रहा है, तो बने रहिए इस लेख के साथ अंत तक –
क्रिसमस डे कब है? 2023 (When is Christmas Day in Hindi)
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार 25 दिसंबर को ईसा मसीह का जन्म हुआ था, जिन्हें ईश्वर की संतान माना जाता है और उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में क्रिसमस डे मनाया जाता है. यह ईसाइयों का प्रमुख पर्व है, जो हर साल 25 दिसंबर को उत्साह और खुशीयों के साथ मनाया जाता है.
क्रिसमस डे को दुनिया में बहुत बड़ा दिन माना जाता है. कहा जाता है कि यह पूरे 12 दिनों तक मनाया जाता है, इसलिए इस दिन रात के समय चारों तरफ रंग-बिरंगी रोशनी नजर आती है.
क्रिसमस के दिन ईसाई लोग क्रिसमस ट्री को सजाते हैं और एक दूसरे को मिठाइयां बांटते हैं साथ ही बता दें कि ईसाई धर्म के लोग क्रिसमस के एक दिन पहले यानी 24 दिसंबर से क्रिसमस का त्योहार मनाते हैं. 24 दिसंबर की आधी रात को लोग चर्च जाते हैं और यहां विशेष पूजा की जाती है.
Christianity के लोग अपने प्रभु ईसा मसीह को याद करते हैं. इसके बाद एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई देते हैं और उपहार बांटते हैं. इस तरह ईसाई धर्म या अन्य धर्म के लोग क्रिसमस डे को ईश्वर के पुत्र यीशु मसीह के जन्मदिन के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाते हैं.
क्रिसमस क्यों मनाया जाता है? (Why is Christmas Celebrated)
क्या आप जानते हैं क्रिसमस क्यों मनाया जाता है? यह कब मनाया जाता है? और किसकी याद में मनाया जाता है? और क्या है इसकी कहानी, अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि पौराणिक कथाओं के अनुसार, नाजरेथ नामक स्थान पर मरियम नाम की एक महिला रहती थी, जो स्वभाव से बहुत ही दयालु और बहुत मेहनती थी, जो यूसुफ नाम के एक पुरुष से प्यार करती थी.
लेकिन भविष्यवाणी के अनुसार एक बार गेब्रियल नाम के एक परी को परमेश्वर ने मरियम के पास पृथ्वी पर भेजा और बताया कि पृथ्वी पर एक बहुत महान आत्मा का जन्म होने वाला है जो परमेश्वर का पुत्र कहलाएगा जिसका नाम यीशु होगा.
मरियम यह सुनकर बहुत परेशान हुईं और उन्होंने फ़रिश्ते यानी परी से पूछा कि अविवाहित होते हुई ऐसा कैसे हो सकता है. इस पर देवदूत परी ने उत्तर दिया कि यह ईश्वर का चमत्कार होगा. आपको इसके बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. उसने यह भी बताया कि एलिज़ाबेथ नाम की उसकी चचेरी भाई जिसके कोई संतान नहीं थी, वह जॉन बैपटिस्ट नाम के एक बच्चे को जन्म देंगे, जो यीशु के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा.
यह सुनकर मरियम ईश्वर की इच्छा से सहमत हो गई. एलिजाबेथ से मुलाकात के बाद जब वह तीन महीने बाद लौटी तो तब तक वह गर्भवती थी. इससे यूसुफ चिंतित हो गया और उसने उससे शादी न करने का विचार किया.
परन्तु एक रात सोते समय, एक स्वर्गदूत यूसुफ को दिखाई दिया, जो उसे परमेश्वर की इच्छा के बारे में बता रहा था. यूसुफ अगली सुबह उठा और उसने फैसला किया कि वह मरियम से शादी करेगा.
मारिया की शादी यूसुफ से हो जाने के बाद वह दोनों बेथहलम आ जाते है, जहाँ उन्हें रहने का स्थान नही मिल पाता है, जिसके कारण उन्हें पशुशाला के खलियान में रहना पड़ा और कुछ दिनों के बाद वही ईश्वर शक्ति यीशु का जन्म हुआ.
इस दिन दुनिया मे हर जगह खुशियां मनाई गई और गाने गाए गए. उसी दिन से क्रिसमस डे (Christmas Day) मनाने प्रथा शुरू हुई. तभी से ईसाई धर्म या अन्य धर्मों के लोग क्रिसमस डे को ईश्वर के पुत्र ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाते हैं.
देवदूत बनके कोई आएगा
सारी आशाए तुम्हारी
पूरी करके जाएगा
Christmas के इस शुभ दिन पर
तोहफे खुशियों के दे जाएगा
क्रिसमस डे का इतिहास (History of Christmas Day)
Christmas Day के इतिहास की बात करें तो इसका इतिहास कई सदियों पुराना है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि सबसे पहले क्रिसमस रोम देश में मनाया गया था.
लेकिन 25 दिसंबर का दिन क्रिसमस से पहले रोम में सूर्य देव के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. उस समय रोम के सम्राट सूर्यदेव को अपना प्रमुख देवता मानते थे और सूर्यदेव की पूजा की जाती थी.
उसी प्रकार ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार 330 ई. तक रोम में तेजी से होने लगा. रोम में ईसाई धर्म के अनुयायी अधिक संख्या में हो गए. इसलिए इसके बाद 336 ईस्वी में ईसाई धर्म के अनुयायियों ने ईसा मसीह को सूर्य देव के अवतार के रूप में स्वीकार किया और तभी से 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में क्रिसमस का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाने का चलन शुरू हुई.
क्रिसमस डे का महत्व (Significance of Christmas Day)
ईसाइयों के अनुसार पहली बार ईसा मसीह का जन्मदिन रोम के एक चर्च में मनाया गया. लेकिन उस दौरान ईसा मसीह के जन्मदिन की तारीख को लेकर काफी बहस चल रही थी.
लेकिन चौथी सदी में 25 दिसंबर को ईसा मसीह का जन्मदिन घोषित किया गया. तब से क्रिसमस दिवस को आधिकारिक रूप से मान्यता दी गई और 25 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया.
तब से बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है, यही सोचकर ईसाई धर्म के लोगों के लिए क्रिसमस का त्योहार नया साल बन गया है. इसलिए हर साल क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाने लगा, उसी तरह इस साल भी क्रिसमस डे 25 दिसंबर को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाएगा.
Symbols of Christmas
- देवदूत
- बेल (क्रिसमस की घंटी)
- सदाबहार पेड़ (क्रिसमस का पेड़)
- उपहार
- होली
- पुष्पांजलि
- सांता क्लॉज
- मोमबत्तियाँ
- कैंडी केक
- तारा
Christmas FAQs
Question – यीशु के माता पिता का नाम क्या था?
Answer – यीशु के माता का नाम मरियम और पिता का नाम यूसुफ था.
Question – क्रिसमस कब और किसकी याद में मनाया जाता है?
Answer – क्रिसमस 25 दिसंबर को ईश्वर के पुत्र यीशु मसीह के जन्मदिन के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं.
Question – क्रिसमस डे किन धर्मों का त्योहार है?
Answer – Christmas Day ईसाइयों का प्रमुख त्योहार है. लेकिन इस त्यौहार को अन्य धर्मों के लोग भी मनाते है.
Question – क्रिसमस कितने दिनों तक मनाया जाता है?
Answer – क्रिसमस का उत्सव 12 दिनों तक मनाया जाता है.
Question – मरियम किस पुरुष से प्यार करती थी?
Answer – मरियम यूसुफ नाम के एक पुरुष से प्यार करती थी.
आया संता आया लेके खुशियाँ हजार
बच्चों के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार
हो जाए खुशियों की आप सब पर बहार
मुबारक हो आपको इस हैप्पी क्रिसमस का त्यौहार
क्रिसमस डे की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में मैंने Christmas Day Kab Hai – Christmas Day Kyo Manaya Jata Hai साथ ही History and Significance से जुडी जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी Christmas Day कब है? क्यों मनाया जाता है इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- हग डे कैसे मनाया जाता है?
- किस डे कैसे मनाया जाता है?
- वैलेंटाइन डे पर शायरी
- प्रॉमिस डे कोट्स
- रोज डे कैसे मनाया जाता है
- हैप्पी रोज डे शुभकामनाएं मैसेज
- प्रपोज डे कैसे मनाया जाता है
- चॉकलेट डे कब है
- हैप्पी टेडी डे शायरी, संदेश, कोट्स
Leave a Reply