इस लेख में आप CID Officer Kya Hai | CID Officer Kaise Bane – सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए क्या करें? इससे सम्बंदित जानकारी जानेंगे. जैसे कि आप इसमें CID ऑफिसर क्या है? सीआईडी ऑफिसर (CID Officer ) कैसे बने? इसके लिए Eligibility, Age limit, Exam details, Syllabus, Salary etc.
आज के इस वर्तमान समय में अधिकांश छात्र एक बड़ा अधिकारी बनने कि ख्वाहिश रखते हैं. लेकिन किसी कारण वंश वे बन नही पाते है. हालांकि बड़ा अधिकारी बनना इतना सरल नहीं होता है. अगर बड़ा अधिकारी बनना है, तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्कता होती है.
CID की बात करें, तो यह पद भारत में सबसे लोकप्रिय अधिकारियों में से एक है. इसलिए अधिकांश छात्र सीआईडी का पद प्राप्त कर इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है. अगर आप सीआईडी बनने का सपना देख रहे है और इस लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते है, तो आप अपने जुनून एंव धैर्य के साथ इस लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करें.
क्योंकि सीआईडी कोई यूँ ही नही बनता है, इसके लिए शारीरिक रूप से फिट और मानसिक रूप से इंटेलिजेंट होना बहुत जरुरी है. साथ ही हर मामले को सुलझाने की काबिलियेत भी होनी चाहिए. यदि आप में ये सभी गुण हैं, तो आपकी सीआईडी बनने की संभावना अधिक होती है.
तो चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते हैं, और जानते हैं CID Officer Kya Hai | CID Officer Kaise Bane इससे संबंधित सभी जानकारी जानेंगे.
CID का फुल फॉर्म
- CID full form in English – Criminal Investigation Department
- सीआईडी का फुल फॉर्म हिंदी में – आपराधिक जांच विभाग
CID क्या है? (What is a CID in Hindi)
सीआईडी ऑफिसर का पूर्ण नाम की बात करे, तो CID ऑफिसर को Criminal Investigation Department कहा जाता है. इसे हिंदी में आपराधिक जांच विभाग भी कहते है. साथ ही इन्हें गुप्त अधिकारी भी कहा जाता है. जो भारत सरकार के अधीन काम करते है. हालांकि CID पुलिस से अलग है लेकिन यह एजेंसी पुलिस का एक रूप है. जो पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर अपराधियों की जाँच करते है, जैसे अपहरण, चोरी, हत्या और कई अन्य मामलों को सुलझाते हुए CID अपराधियों का पता लगाती है. और अपराधियों को सजा दिलवाती है.
CID ऑफिसर का पद बहुत अच्छा होता है. इसलिए CID ऑफिसर को एक अच्छा दर्जा दिया जाता है. CID ऑफिसर शारीरिक रूप से स्वस्थ और दिमाग से तेज होते है. इसलिए वे कई मुद्दों को हल करने की क्षमता रखते है.
सीआईडी ऑफिसर कैसे बने? (Complete Information on How to Become a CID Officer)
यदि आप सीआईडी अधिकारी बनना चाहते हैं, तो आपको किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना होंगा. अगर आप इसमें उच्च पद प्राप्त करना चाहते है, तो आपको इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा.
ग्रेजुएशन के बाद आपका अगला पड़ाव UPSC परीक्षा याने (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित किया जाती है. जिसके लिए आपको इस UPSC परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है. यदि आपके ग्रेजुएशन का अंतिम वर्ष है, तो आप यूपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यूपीएससी परीक्षा पास करना इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है. और यह परीक्षा CID ऑफिसर बनने के लिए तीन भागों में विभाजित है.
जैसे लिखित परीक्षा, शारीरिक टेस्ट और इंटरव्यू, के रूप में, यदि आप इन तीनों परीक्षाओं को अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करते हैं, तो आप सीआईडी का पद आसानी से प्राप्त कर लेते है.
सीआईडी ऑफिसर के लिए योग्यता (Eligibility)
यदि आप सीआईडी ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो आपके पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए जो निम्नलिखित है.
- CID अधिकारी बनने के लिए, भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आप किसी भी विषय से 12वीं पास करें.
- उसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा.
- CID अधिकारी बनने के लिए महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा (Age limit)
- यदि आप सामान्य श्रेणी (General Category) के उम्मीदवार हैं, तो सीआईडी अधिकारी के लिए आपकी आयु सीमा 20 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- अगर आप ओबीसी Category के उम्मीदवार हैं, तो इसके लिए आपकी आयु सीमा 20 वर्ष से 27 वर्ष के साथ 3 वर्ष कि छुट दी गई है.
- यदि आप एससी / एसटी श्रेणी के हैं, तो आपकी आयु सीमा 20 से 27 वर्ष के साथ-साथ 5 वर्ष की छूट है.
सीआईडी अधिकारी के लिए शारीरिक मापदंड (Physical Criteria)
ऊंचाई :
- पुरुषों के लिए – 165 सेमी
- महिलाओं के लिए -150 सेमी
- पहाड़ी पुरुषों और आदिवासियों के लिए ऊंचाई – 5 सेंटीमीटर
- छाती (Chest) – 76 सेंटीमीटर, फुलाकर
- नेत्र-दृष्टि (चश्मा के साथ या बिना) – डिस्टेंट विजन: 6/6 एक में और दूसरी में 6/9
- पास की दृष्टि: एक आँख में 0.6 और अन्य आँख में 0.8
CID ऑफिसर के लिए परीक्षा प्रयास (Examination Attempt)
* सामान्य श्रेणी (General Category) के उम्मीदवार सीआईडी ऑफिसर के लिए 4 बार परीक्षा प्रयास कर सकते हैं.
* ओबीसी श्रेणी (OBC Category) के उम्मीदवार 7 बार सीआईडी अधिकारी के लिए परीक्षा दे सकते हैं.
* सीआईडी ऑफिसर के लिए एससी / एसटी श्रेणी के उम्मीदवार के लिए परीक्षा प्रयास की कोई भी लिमिट नहीं होती है.
सीआईडी ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया (CID Officer Selection Process)
CID Officer बनने के लिए उम्मीदवार को तीन परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है, जो कठिन होती है. यदि आप इन तीनों परीक्षाओं को पास करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है. साथ ही इसके लिए आपको शारीरिक रूप से फिट और बुद्धिमान होने की भी जरूरत है. तभी आप तीनों परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पास कर पाएंगे.
तो आइए जानते हैं CID Exam Peper के बारे में जो ऑफिसर बनने के लिए उन तीन परीक्षाओं से गुजरना होता है, जो इस प्रकार हैं –
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- शारीरिक टेस्ट (Physical Test)
- साक्षात्कार (Interview)
लिखित परीक्षा (Written Exam)
CID ऑफिसर बनने के लिए आपको UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है. जिसमें आपको मुख्य रूप से दो परीक्षाएँ पास करनी होती हैं. जिन्हें दो भागों में विभाजित किया जाता है. भाग 1 और भाग 2 में.
यदि इस दो-भाग की परीक्षा को उत्तीर्ण करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है. अगर आप इस विभाजित परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करते हैं, तो आप अपने मंजिल के करीब पहुंच जाते हैं.
तो आइए इस दो-भागों में विभाजित परीक्षा के बारे में आगे जानते हैं, जो इस प्रकार है –
भाग 1
- अवधि 2 घंटे
- कुल अंक 200 (50 अंक प्रत्येक के लिए)
- जनरल इंटेलिजेंस + रीजनिंग शामिल हैं
- सामान्य जागरूकता
- संख्यात्मक योग्यताएं
- अंग्रेजी समझ
भाग 2
- अवधि – 4 घंटे
- कुल अंक – 400 ( 100 अंक प्रत्येक के लिए)
- अंकगणितीय क्षमता (100 प्रश्न, 2 घंटे)
- अंग्रेजी भाषा और समझ (200 प्रश्न, 2 घंटे)
- साक्षात्कार 100 अंक
इसी के साथ ही अगर आप शारीरिक टेस्ट (Physical test), और साक्षात्कार (interview) उत्तीर्ण करते है, तो आपका चयन सीआईडी ऑफिसर के लिए किया जाता है.
CID Syllabus in Hindi
सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए, यदि आप UPSC द्वारा आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित सिलेबस का अध्ययन करें.
* सामान्य जागरूकता (General Awareness)
* जनरल नॉलेज (General Knowledge)
* संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability)
* सामान्य योग्यता (General Ability)
* रीजनिंग (Reasoning)
* अंग्रेजी भाषा और समझ (English Language and Understanding)
सीआईडी ऑफिसर की सैलरी (CID Officer Salary)
CID ऑफिसर का वेतन उनकी रैंक के अनुसार अलग -अलग होता है. अगर देखा जाए तो CID ऑफिसर का वेतन लगभग 8000 से 25000 प्रति माह होता है. यदि वे अधिक अनुभव प्राप्त करते है, तो उनके वेतन में भी बढ़ोत्तरी होती है. इसके अलावा उन्हें ग्रेड पे, महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, चिकित्सा भत्ता और आवास भत्ता, आदि. जैसी सुविधाएं भी प्रदान कि जाती हैं.
सलाह
दोस्तों, यदि आप सीआईडी अधिकारी बनना चाहते हैं, तो आपको उसके लिए एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा. और उस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अपने जुनून और धैर्य के साथ सीआईडी ऑफिसर बनने की तैयारी करनी होगी. हालांकि सीआईडी ऑफिसर बनना इतना सरल नहीं है, मतलब कहने का तात्पर्य यह है कि यदि आप कड़ी मेहनत और लगन के साथ तैयारी करते हैं, तो आप असंभव को भी संभव कर सकते हैं.
इसलिए यदि आप सीआईडी परीक्षा के सिलेबस कि अच्छी तरह से अध्ययन करते हैं. साथी ही तेज दिमाग तथा फिटनेस के साथ साथ सभी समस्याओं को सुलझाने की काबिलियत रखते है, तो आप CID Officer बनने के योग्य बन जाते है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में CID Officer Kya Hai | CID Officer Kaise Bane इससे संबंधित जानकारियों को विस्तार से बताया है. जो इस प्रकार है –
* सीआईडी ऑफिसर क्या है?
* सीआईडी ऑफिसर कैसे बने?
* CID ऑफिसर बनने के लिए योग्यता
* सीआईडी बनने के लिए आयु सीमा
* CID ऑफिसर बनने के लिए शारीरिक मापदंड
* सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए चयन प्रक्रिया
* CID एग्जाम सिलेबस
* सीआईडी ऑफिसर का वेतन
दोस्तों, इस लेख में मैंने CID Officer Kya Hai | CID Officer Kaise Bane इससे जुड़ी जानकारी से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों एवं अन्य लोगों के साथ जितना हो सके साझा करना न भूलें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- RC Book क्या है? Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे बनाये
- IBPS क्या है? IBPS Banking परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- पैरा कमांडो क्या है? Para Commando कैसे बने
- मोबाइल इंजीनियर (Mobile Engineer) कैसे बने
- सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
- रेलवे में टीसी या टिकिट कलेक्टर कैसे बने
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
- स्टेनोग्राफर कैसे बने
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
- वेब डेवलपर कैसे बने
- पत्रकार कैसे बने
- कलेक्टर कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने
Leave a Reply