इस लेख में आप Civil Engineer Kaise Bane? Civil Engineer Banne Ke Liye Kya Kare इससे सम्बंदित जानकारी जानेंगे.
जैसे की इसमें आप Civil Engineer क्या है? Civil Engineer कैसे बने? इसके लिए क्या Qualification, Course, Subject, Skill, Salary क्या है. इससे जुड़ी तमाम जानकारी देने वाले है.
अगर आप भी सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) बनने के बारे में सोच रहे हैं, या सिविल इंजीनियर बनकर अपना करियर बनाना चाहते है, तो यह लेख केवल आपके लिए ही प्रस्तुत किया जा रहा है. तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े –
दोस्तों, अधिकांश छात्र अपने जीवन में अच्छी पढ़ाई के साथ डिग्री प्राप्त करना चाहता हैं और एक अच्छी नौकरी पाने का सपना देखता है, हालाँकि सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन उन सपनों को पूरा करका जुनून भी होना चाहिए.
बंता दें कि यह दौर प्रतियोगिता का दौर है. ऐसी स्थिति में अधिकांश युवा बड़ा अधिकारी या इंजीनियर या डॉक्टर या वकील बनना चाहते हैं. हर किसी के सपने अपने रुचि के अनुसार अलग-अलग होते हैं और अपनी रुचि के अनुसार वे उस क्षेत्र का चयन करते हैं.
अगर आप भी अपने रूचि के अनुसार सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) बनना चाहते हैं. और सिविल इंजीनियर में अपना करियर बनाना चाहते हैं. तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है. ताकि आप सिविल इंजीनियर का कोर्स आसानी से कर सकें.
तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है, Civil Engineer क्या है? सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) कैसे बने? इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन (Qualification) होनी चाहिए? इससे संबंधित जानकारी विस्तार से जानतें है.
सिविल इंजीनियर क्या है? (What is a Civil Engineer?)
Civil Engineer की बात करे, तो सिविल इंजीनियरिंग कोर्स पेशेवर होते है. यदि आप यह कोर्स कर लेते है तो आप सिविल इंजीनियर के रूप में जाने जाते है. सिविल इंजीनियर के काम बहुत ही जिम्मेदार और महत्वपूर्ण होता हैं. इसलिए वे अपना काम उत्तरदायित्व के साथ पूरा करते है. जैसे की कंस्ट्रक्शन, प्लानिंग, डिजाइनिंग, भवन निर्माण, सड़कें, मकान, बांध आदि.
बता दें की इन कार्यों में सिविल इंजीनियर ही तय करता है कि किस सामग्री का उपयोग किस कार्य में किया जाना चाहिए. ताकि कोई भी इमारत हो या सड़क, पुल, हो या बांध जो लंबे समय तक टिके रहे. यदि कोई व्यक्ति इन कार्यों को जिम्मेदारियों के साथ पूरा करता है. तो उसे सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) कहा जाता है. तो आइए आगे जानते हैं कि सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) बनने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए.
योग्यता (Qualification)
- जूनियर सिविल इंजीनियर के लिए आपको डिप्लोमा कोर्स करना होता है. यदि आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है, तो आप 10वीं कक्षा उतीर्ण के बाद कर सकते हैं. इसके लिए आपको कक्षा 10वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ जैसे विषयों के साथ अच्छे अंको से उत्तीर्ण करना होता है. और यह डिप्लोमा कोर्स 3 वर्ष का होता है.
- सीनियर सिविल इंजीनियर के लिए 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ जैसे विषयों से अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण करने के बाद आपको सिविल इंजीनियरिंग फील्ड में B.E. या B.Tech कोर्स करना अति आवश्यक होता है. जो 4 वर्ष कोर्स का होता है.
सिविल इंजीनियरिंग कोर्स (Civil Engineering Course)
- सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक (B.Tech in Civil Engineering)
- सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई (B.e in Civil Engineering)
- सिविल इंजीनियरिंग में एम.टेक (M.Tech in Civil Engineering)
- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma in Civil Engineering)
सिविल इंजीनियर कैसे बने? (How to become a Civil Engineer in Hindi)
यदि आप सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) बनना चाहते हैं, तो आप दो तरीकों से इंजीनियरिंग कर सकते हैं. पहला डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग (Diploma in Civil Engineering) जिसे हम जूनियर सिविल इंजीनियरिंग (Junior Civil Engineering) कहते हैं, और यह 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किया जा सकता है, जो 3 वर्ष का होता है.
और दूसरा होता है, सीनियर सिविल इंजीनियरिंग (Senior Civil Engineering) जो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कर सकते है जो 4 वर्ष का होता है.
यदि आप नीचे बताए गए कुछ विशिष्ट मुद्दों के अनुसार सिविल इंजीनियर बनने की तैयार करते हैं, तो आप यकीनन सिविल इंजीनियर बन सकते हैं.
1. Science Subject के साथ 12 वीं पास करे
यदि आप सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री विषयों के साथ कम से कम 60% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. तभी आप इंजीनियरिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा दे पाएंगे.
यदि आप 10वीं के बाद सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आप पॉलिटेक्निक में प्रवेश परीक्षा देकर कर सकते हैं, जो 3 वर्ष का होता है. जिसके बाद आप डिप्लोमा में जूनियर सिविल इंजीनियर कहलायेंगे.
2. Entrance Exam फॉर्म भरें और उत्तीर्ण करे
यदि आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करते हैं, तो आपको B.Tech के लिए प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरना होता है, जो कि भारत स्तर पर IIT, AIEEE जैसे प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती हैं, जो काफी कठिन होती है. यदि आप इस परीक्षा को पास करना चाहते है, तो आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्कता होती है. साथ ही जो उम्मीदवार बुद्धिमान और प्रतिभाशाली होते हैं. वे ही इस प्रवेश परीक्षा को पास कर सकते हैं.
यदि आप बिना Entrance Exam दिए कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है, तो आप ले सकते है. लेकिन उसके लिए आपको डोनेशन देना होंगा. जो आपके लिए काफी महंगा साबित हो सकता है. यदि आप एक अच्छे कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, तो आपके पास एक ही पर्याप्त विकल्प होता है. वह है प्रवेश परीक्षा को पास करना .
प्रवेश परीक्षा पूरी हो जाने के बाद काउंसलिंग की जाती है. और अच्छे रैंक के आधार पर उम्मीदवार को अच्छे कॉलेज दिए जाते हैं. यदि आप अच्छे कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, तो आपको प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे. तभी आपको अपनी रैंक के आधार पर सर्वश्रेष्ठ कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है.
3. Civil Engineer के लिए बैचलर डिग्री पूरी करें
यदि आप सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) बनने के लिए किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला लेते है. तो आपको 4 साल तक सिविल इंजीनियर के बारे में पढ़ाया जाता है. जिसमें आपको घर के नक्शे, डिजाइन कैसे करें, इसके के बारे में सपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है. साथ ही आपको सिविल इंजीनियरिंग में बारीकी से महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में बताया जाता है. जिसे आपको ध्यानपूर्वक पूरा करना होता है. यदि आप अच्छे अंकों के साथ कॉलेज पास करते हैं, तो आप आसानी से सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) बन सकते है.
4. डिग्री के बाद इंटर्नशिप करें
जैसे ही आप सिविल इंजीनियर की डिग्री प्राप्त करते हैं, आपको इंटर्नशिप करनी होती है. ताकि आप अनुभवी इंजीनियर बन सकें. यदि आप किसी बड़ी कंपनी में सिविल इंजीनियर की नौकरी के लिए आवेदन करते हैं, तो विशेष रूप से अनुभव के बारे में पूछें जाता है. इसलिए अधिक अनुभव प्राप्त करने के लिए इंटर्नशिप करना बहुत महत्वपूर्ण है.
5. लाइसेंस और प्रमाणन के लिए आवेदन करें
यदि आप प्रमाणित सिविल इंजीनियर (Certified Civil Engineer) बनना चाहते हैं, तो लाइसेंस के लिए कुछ वर्षों का अनुभव प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है. यदि आपके पास कुछ वर्षों का अनुभव है, तो आप सिविल इंजीनियर के लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं. यदि आप लाइसेंस प्राप्त करने के बाद अपने काम का अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आप एक बेहतरीन सिविल इंजीनियर कहलाते है. जिसके बाद आप अच्छी सैलरी के साथ आप अपना करियर आसानी से बना सकते है.
सिविल इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट (Subjects of Civil Engineering)
यदि आप सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि सिविल इंजीनियरिंग कोर्स में कई तरह के विषय होते हैं. जिन्हें आप अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चुनाव कर सकते है. जैसा कि नीचे लिखा गया है.
सब्जेक्ट
* शहरी इंजीनियरिंग (Urban Engineering)
* परिवहन इंजीनियरिंग (Transportation Engineering)
* माल इंजीनियरिंग (Materials Engineering)
* भू – तकनीकी इंजीनियरिंग (Geotechnical Engineering)
* फोरेंसिक इंजीनियरिंग (Forensic Engineering)
* हाइड्रोलिक इंजीनियरिंग (Hydraulic Engineering)
* तटीय इंजीनियरिंग (Coastal Engineering)
* आउटडोर प्लांट इंजीनियरिंग (Outdoor plant Engineering)
* पर्यावरणीय इंजीनियरिंग (Environmental Engineering)
* भूकंप वास्तुकला (Earthquake Engineering)
* निर्माण इंजीनियरिंग (Construction Engineering)
* संरचनात्मक अभियांत्रिकी (Structural Engineering)
सिविल इंजीनियरिंग बेस्ट कॉलेज (Best College of Civil Engineering)
* कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे
* लवली प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट पंजाब
* मणिपाल प्रौद्योगिकी संस्थान
* इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड साइंस
* आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बैंगलोर
* वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान
* जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली
* दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय
* आईआईटी बॉम्बे
* आईआईटी दिल्ली
सिविल इंजीनियरिंग पद
- सिविल इंजीनियर (Civil Engineer)
- योजना इंजीनियर (Planning Engineer)
- साइट / प्रोजेक्ट इंजीनियर (Site / Project Engineer)
- निर्माण संयंत्र इंजीनियर (Construction Plant Engineer)
- पर्यवेक्षक (Supervisor)
- सहायक अभियंता (Assistant Engineer)
- अधिशाषी अभियंता (Executive Engineer)
- तकनीशियन (Technician)
सिविल इंजीनियर में क्या गुण होने चाहिए? (What Qualities Should a Civil Engineer Have?)
यदि आप एक सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) बनना चाहते हैं, तो योग्यता के साथ-साथ कुछ आवश्यक विशेषताओं और गुणों का होना बहुत जरूरी है. जो इस प्रकार है –
- कम्युनिकेशन स्किल
- प्लानिंग करना
- थिंकिंग पावर
- कम्प्यूटर स्किल
- कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर के प्रयोग
- टीम वर्क
- बिल्डिंग और सुरक्षा के उपाय
- ड्राइंग बनाना
- सरकारी संगठनों से सही तालमेल
- क्रिएटिविटी
- धैर्य
- रिस्पॉन्सिबल
- शार्प माइंड
- प्रैक्टिकल
- चुनौतियों का सामना करना
सिविल इंजीनियर का वेतन (Civil Engineer Salary)
यदि हम सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) के वेतन की बात करे, तो उनका वेतन उनके अनुभव के अनुसार भिन्न होता है. अगर हम 5 वर्ष से कम अनुभव वाले सिविल इंजीनियर के वेतन की बात करे, तो वे प्रति वर्ष 3,00,000 रुपये तक कमाते है.
इसके अलावा अगर हम 20 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले सिविल इंजीनियर के वेतन के बारे में बात करे, तो वह आसानी से प्रति वर्ष 10,00,000 रुपये तक कमा सकता है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में Civil Engineer क्या है? सिविल इंजीनियर कैसे बनें? इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
* सिविल इंजीनियर क्या है?
* Civil Engineer के लिए योग्यता
* सिविल इंजीनियर कैसे बने?
* Civil Engineer कोर्स
* सिविल इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट
* सिविल इंजीनियर के लिए बेस्ट कॉलेज
* Civil Engineer पद
* सिविल इंजीनियर में क्या गुण होने चाहिए?
* सिविल इंजीनियर का वेतन
दोस्तों, इस लेख में मैंने Civil Engineer Kaise Bane? Civil Engineer Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित सभी जानकारीयों से परिचित कराया है. उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है. और यह जानकारी आपके लिए सिविल इंजीनियर बनने में उपयोगी साबित हो सकती है. यदि हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों एवं अन्य लोगों के साथ जितना हो सके साझा करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- RC Book क्या है? Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे बनाये
- IBPS क्या है? IBPS Banking परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- पैरा कमांडो क्या है? Para Commando कैसे बने
- मोबाइल इंजीनियर (Mobile Engineer) कैसे बने
- सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
- रेलवे में टीसी या टिकिट कलेक्टर कैसे बने
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
- स्टेनोग्राफर कैसे बने
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
- वेब डेवलपर कैसे बने
- पत्रकार कैसे बने
- सीआईडी ऑफिसर कैसे बने
- कलेक्टर कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने
Leave a Reply