CMA Course Kya Hai Details in Hindi – CMA Course Karne Ke Liye Kya Kare – इस लेख में हम जानेंगे सीएमए कोर्स क्या है?
दोस्तों शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे कई कोर्स उपलब्ध हैं. लेकिन छात्र अपने रूचि के अनुसार फिल्ड का चयन कर उस कोर्स का चुनाव करते हैं. जिसमें से एक CMA कोर्स भी है, जो छात्र 12वीं के बाद फाइनेंस मैनेजमेंट या मैनेजमेंट अकाउंटिंग में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उन छात्रों के लिए CMA कोर्स एक बेहतर विकल्प है.
अगर आप भी फाइनेंस मैनेजमेंट या मैनेजमेंट अकाउंटिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और CMA कोर्स क्या है? इस बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि CMA Course Kya Hai Details in Hindi – CMA Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए योग्यता क्या है? साथ ही फीस, सिलेबस, कॉलेज, जॉब, सैलरी आदि से जुड़ी जानकारी भी बताने जा रही है. तो इस लेख को अंत तक पढ़ें –
CMA Full Form in Hindi & English
- English – Cost and Management Accountant
- Hindi – लागत और प्रबंधन लेखाकार
English CMA Full Form
- C – Cost
- M – Management
- A – Accountant
Hindi फुल फॉर्म सीएमए
- सी – लागत
- एम – प्रबंधन
- ए – लेखाकार
सीएमए कोर्स क्या है (CMA Course Kya Hai Details in Hindi)
CMA का मतलब (Meaning of CMA) “Cost and Management Accountant” होता है. जिसे हिंदी में “लागत और प्रबंधन लेखाकार” कहा जाता है. यह एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है, जो 3 से 4 वर्ष की अवधि का होता है. इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को कॉस्ट मैनेजमेंट और फाइनेंस मैनेजमेंट से संबंधित शिक्षा ग्रहण की जाती है.
CMA कोर्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट अकाउंट्स इन इंडिया के अंतर्गत आता है. इस कोर्स को पहले कॉस्ट एंड वर्क अकाउंटेंट के नाम से जाना जाता था. इस सीएमए कोर्स को तीन स्तर में विभाजित किया गया है, जैसे CMA Foundation, CMA Intermediate, CMA Finals आदि. जिसे 12वीं पास करने के बाद किया जा सकता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सबसे पहले आपको सीएमए फाउंडेशन में एडमिशन लेना होगा और उसे पास करना होगा. सीएमए फाउंडेशन में पास होने के बाद इंटरमीडिएट में प्रवेश मिलता है. जैसे ही आप दोनों चरणों को पास करते हैं, आपको सीएमए फाइनल में प्रवेश मिलता है.
सीएमए कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for CMA Course)
अगर आप सीएमए कोर्स करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए. जो निम्नलिखित है.
- सीएमए फाउंडेशन में 10वीं के बाद रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. सीएमए फाउंडेशन परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- सीएमए फाउंडेशन कोर्स पास करने वाले छात्र सीएमए इंटरमीडिएट में प्रवेश ले सकते हैं. अगर आपने किसी भी क्षेत्र से ग्रेजुएशन की डिग्री की है तो छात्र इसमें सीएमए इंटरमीडिएट में सीधे प्रवेश ले सकते हैं.
- जो छात्र सीएमए फाइनल परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन छात्रों को सीएमए इंटरमीडिएट पास करना आवश्यक है.
- केवल वे छात्र जो फाउंडेशन परीक्षा और सीएमए इंटर परीक्षा पास करते हैं, उन्हें ही सीएमए फाइनल के लिए योग्य माना जाता है.
- उम्र के संबंध में कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है. इसे किसी भी आयु वर्ग के छात्र कर सकते हैं.
सीएमए कोर्स में प्रवेश के लिए डॉक्यूमेंट (Documents for Admission in CMA Course)
CMA Foundation
- 10th Mark Sheet
- 12th Mark Sheet
- Specimen Signature
- Passport Size Photo
CMA intermediate
- CMA Foundation Pass Marksheet/Certificate
- Bachelor’s Degree and Certificate (if applicable)
- Specimen Signature
- Passport Size Photo
CMA Final
- Specimen Signature
- Passport Size Photo
- CMA Intermediate Pass (Both Group-I & Group-II) Marksheet/Certificate
CMA कोर्स में प्रवेश कैसे करे
जो छात्र सीएमए पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे अपना नामांकन ऑनलाइन कर सकते हैं. ऑनलाइन करने की प्रोसेस हमने निचे बताया है, जो आप देख सकते है.
- एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आईसीएमएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और सीएमए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट या फाइनल (जिसमें आप एडमिशन चाहते हैं) उस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आपको ऑनलाइन अप्लाई के ऑप्सन पर क्लिक करे.
- उसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें पूछी गई सभी जरूरी जानकारियों को भरकर सेव कर लें और कंटिन्यू पर क्लिक कर दें.
- कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड करन होगा और फिर Submit बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद सीएमए कोर्स की फीस का ऑनलाइन भुगतान करें.
- सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंत में दी गई सभी जानकारियों से भरे हुए फॉर्म की डिटेल्स चेक कर आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.
सीएमए कोर्स की फीस (CMA Course Fees)
CMA कोर्स को तीन स्तरों में बांटा गया है, जिसकी अलग-अलग फीस भी है. साथ ही सीएमए इंस्टिट्यूट आपको इंटर में एडमिशन के लिए इंस्टालेशन की सुविधा भी मुहैया कराती है. अगर आप एक साथ इंटर फीस नहीं भर पा रहे हैं तो आप इसे दो किस्तों में चुका सकते हैं.
सीएमए कोर्स को तीन स्तरों में बांटा गया है, उनकी फीस कुछ इस प्रकार है –
- सीएमए फाउंडेशन :- 6,000/-
- CMA इंटरमीडिएट :- 23,100/-
- सीएमए फाइनल :- 25,000/-
सीएमए कोर्स कैसे करें (How to do CMA Course Information)
अगर आप सीएमए कोर्स करना चाहते हैं तो 10वीं के बाद भी सीएमए फाउंडेशन में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. लेकिन इस परीक्षा के लिए आपका 12वीं पास होना जरूरी है.
यदि आप सीएमए इंटरमीडिएट में सीधे प्रवेश लेना चाहते हैं तो आप ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, सीएस फाउंडेशन और कैट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सीएमए इंटर में प्रवेश ले सकते हैं.
CMA परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए. सीएमए प्रशिक्षण अवधि 3 वर्ष है, हालांकि अंतिम परिणाम निकलने से पहले आपको कम से कम 15 महीने का प्रशिक्षण पूरा करना होगा.
अगर आप इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करते है, तो आपको कॉलेज द्वारा इस कोर्स की डीग्री प्रदान की जाती है. जिसके बाद आप CMA कंपनी में जीएसटी ऑडिट करना, कॉस्ट ऑडिट करना, स्टॉक मूवमेंट चेक करना, मैटेरियल मूवमेंट रिपोर्ट तैयार करना, स्टॉक वैल्यूएशन करना आदि जैसे जॉब कर सकते है.
CMA Course Syllabus
Syllabus CMA Foundation
- Fundamentals of Accounting
- फंडामेंटल्स ऑफ Law and Ethics
- Fundamentals of Economics and Management
- फंडामेंटल्स ऑफ f Business Mathematics and Statistics
CMA Intermediate Syllabus
- Financial Accounting
- Law, Ethics and Governance
- Direct Taxation
- Cost Accounting and Financial Management
- Operations Management Information System
- Cost and Management Accounting
- Indirect Taxation
- Company Accounts & Audits
CMA Final
- Corporate Law & Compliance
- Advance Financial Management
- Business Strategy & Strategic Cost Management
- Tax Management and Practice
- Strategic Performance Management
- Corporate Financial Reporting
- Cost and Management Audit
- Financial Analysis and Business Valuation
सीएमए कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Best Colleges for CMA Course)
- ICAMS Academy
- Sura Academy, Bangalore
- Madhi Academy, Chennai
- Christ University, Bangalore
- Bharadwaj Institute, Chennai
- NGS Professional Academy
- Indian School of Commerce, Kochi
- Ledda International, Coimbatore
- Gandhi Shanti Niketan College, Allahabad
- Annapurna Memorial Modern Degree College, Vijayawada
- College of Management and Economics Studies, Dehradun
- Jeevikaran Institute of Business Administration, Anand
सीएमए कोर्स के बाद क्या करे?
जो इच्छुक छात्र सीएमए कोर्स के बाद आगे की पढाई जारी रखना चाहते है, वे छात्र CPA, CISA , C.P.F, CA, ICWA , NCFM , C.I.F.R.S आदि जैसे कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है.
अगर आप सीएमए कोर्स के बाद जॉब करना चाहते हैं तो आप प्राइवेट सेक्टर और सरकारी सेक्टर में जॉब कर सकते हैं. जहां आप वित्तीय विश्लेषक, प्रमाणित प्रबंधन लेखाकार, वित्तीय जोखिम प्रबंधक, मुख्य वित्तीय अधिकारी, वित्त प्रबंधक, लागत लेखाकार, आंतरिक लेखा परीक्षक, वित्तीय नियंत्रक आदि जैसे पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
Other Full Forms of CMA Course
- Cost and Management Accountant (लागत और प्रबंधन लेखाकार)
- Credit Monitoring Analysis (क्रेडिट निगरानी विश्लेषण)
- Certified management accountant (प्रमाणित प्रबंधन लेखाकार)
- Calcium Magnesium Acetate (कैल्शियम मैग्नीशियम एसीटेट)
- CoMplement the Accumulator (संचयक को पूरक करें)
सीएमए कोर्स के बाद जॉब पद (Job Posts After CMA Course)
सीएमए प्रोफेशनल कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवार सिविल सेवा के क्षेत्र में भी जा सकते हैं या अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद जॉब में काफी अच्छी सैलरी प्रदान की जाती है, जिससे कैंडिडेट अपना करियर आसानी से बना सकता है. CMA कोर्स के बाद उपलब्ध कुछ जॉब पोस्ट इस प्रकार हैं –
- फाइनेंस मैनेजर
- कॉस्ट अकाउंटेंट
- इंटरनल ऑडिटर
- फाइनेंशियल कंट्रोलर
- Financial एनालिस्ट
- सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट
- फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर
- चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर
सीएमए कोर्स के बाद सैलरी (Salary after CMA Course)
सीएमए कोर्स के बाद सैलरी की बात करें तो सैलरी आपके जॉब फील्ड और पोस्ट पर ज्यादा निर्भर करती है, क्योंकि इस फील्ड में अलग-अलग पदों के हिसाब से सैलरी अलग-अलग दी जाती है. फिर भी सीएमए प्रोफेशनल कोर्स पूरा करने के बाद शुरुआती सैलरी 30 हजार से 40 हजार तक होती है. और जैसे-जैसे समय के साथ अनुभव बढ़ता जाएगा आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी. जो लाखों तक हो सकती है.
FAQs Related to CMA Course
Question – सीएमए कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – सीएमए कोर्स 3 साल या 4 साल का होता है. सीएमए कोर्स को 3 भागों में बांटा गया है. इसलिए इसको लगने वाला समय CMA फाउंडेशन — 8 महीने, सीएमए इंटरमीडिएट — 10 महीने, CMA फाइनल — 18 महीने
Question – CMA क्या होता है?
Answer – CMA यानी Cost and Management Accountant होता है. जिसे हिंदी में “लागत और प्रबंधन लेखाकार” कहा जाता है. यह एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है, जो 3 से 4 वर्ष की अवधि का होता है. इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को कॉस्ट मैनेजमेंट और फाइनेंस मैनेजमेंट से संबंधित शिक्षा ग्रहण की जाती है.
Question – सीएमए कोर्स कितने भागों में बांटा गया है?
Answer – सीएमए कोर्स को 3 भागों में बांटा गया है. 1. CMA फाउंडेशन 2. सीएमए इंटरमीडिएट 3. CMA फाइनल आदि.
Question – सीएमए का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – CMA का फुल फॉर्म Cost and Management Accountant होता है.
Question – क्या मैं 10वीं पास करने के बाद CMA कोर्स में प्रवेश ले सकता हूँ?
Answer – जी हाँ, लेकिन आप केवल पंजीकरण कर सकते हैं. लेकिन आपको फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा के लिए 12वीं कक्षा पास करना अनिवार्य है.
Question – CMA कोर्स की फीस कितनी है?
Answer – सीएमए कोर्स को तीन स्तरों में बांटा गया है. इसलिए इसकी फीस भी अलग-अलग होती है. जो इस प्रकार है, सीएमए फाउंडेशन :- 6,000/-, CMA इंटरमीडिएट :- 23,100/-, सीएमए फाइनल :- 25,000/-
Question – CMA का हिंदी मतलब क्या है?
Answer – “लागत और प्रबंधन लेखाकार” CMA का हिंदी मतलब है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में CMA Course Kya Hai Details in Hindi – CMA Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- 1. CMA Full Form in Hindi & English
- 2. सीएमए कोर्स क्या है
- 3. CMA कोर्स के लिए योग्यता
- 4. सीएमए कोर्स में प्रवेश के लिए डॉक्यूमेंट
- 5. CMA कोर्स में प्रवेश कैसे करे
- 6. सीएमए कोर्स की फीस
- 7. सीएमए कोर्स कैसे करें
- 8. CMA Course Syllabus
- 8.1 – Syllabus CMA Foundation
- 8.2 – CMA Intermediate Syllabus
- 8.3 – Syllabus CMA Final
- 9. सीएमए कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
- 10. सीएमए कोर्स के बाद क्या करे?
- 11. Other Full Forms of CMA Course
- 12. सीएमए कोर्स के बाद जॉब पद
- 13. सीएमए कोर्स के बाद सैलरी
- 14. FAQs Related to CMA Course
दोस्तों इस लेख में मैंने CMA Course Kya Hai Details in Hindi – CMA Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी CMA Course Kya Hai इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- DOTT कोर्स क्या है
- BMM कोर्स क्या है
- BJMC कोर्स क्या है
- MOT कोर्स क्या है
- BOT कोर्स क्या है
- BMLT कोर्स क्या है
- DMLT कोर्स क्या है
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
- BUMS कोर्स क्या है
- MPED कोर्स क्या
- BFA कोर्स क्या है
- ANM कोर्स क्या है
Leave a Reply