Company Secretary Kaise Bane – Company Secretary Banne Ke Liye Kya Kare – इस लेख में आप कंपनी सचिव / कंपनी सेक्रेटरी कैसे बनें? इससे जुड़ी जानकारी जानेंगे.
दोस्तों आज कल के युवा अधिकांश कंपनी में काम करना बेहद पसंद करते हैं. कंपनी में सेक्रेटरी बनने का क्रेज कुछ ज्यादा है. क्योंकि इस जॉब में बहुत सम्मान और पैसा मिलता है. इसलिए इस क्षेत्र में आसानी से करियर बनाया जा सकता हैं.
हालांकि पढ़ाई को सबसे अधिक महत्व दिया जाता है. वैसे तो हमारे भारत में ऐसे कई कोर्स उपलब्ध हैं. जिन्हें पूरा करने के बाद छात्र आसानी से अपना करियर बना सकते हैं. लेकिन कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स एक बेहतरीन करियर के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.
इसलिए आज हम इस लेख में आपके लिए Company Secretary Kaise Bane इससे संबंधित जानकारी पेश करने जा रहे हैं. अगर आप भी कंपनी सेक्रेटरी बनने का सपना देख रहे हैं, तो इस आर्टिकल में आपको कंपनी सेक्रेटरी (Company Secretary) कैसे बने? इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें –

कंपनी सेक्रेटरी क्या होता है (What is a Company Secretary in Hindi)
कंपनी सेक्रेटरी (Company Secretary) की यदि हम बात करें, तो कंपनी सेक्रेटरी कंपनी के कुशल प्रशासन को सुनिश्चित करने के लिए कार्यरत एक अनुपालन अधिकारी है.
क्योंकि कंपनी सेक्रेटरी पर कई जिम्मेदारियां होती हैं. इसलिए वह निदेशक मंडल के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्य करता है. जिसमें वे वित्तीय रिपोर्ट बनाते हैं, व्यापार करते हैं, कॉर्पोरेट रणनीति विकसित करते हैं, हितों के टकराव की स्थितियों से निपटते हैं आदि जैसे कार्य कंपनी सेक्रेटरी को अपने सुझबुझ तथा जिमेदारियों के साथ पूरा करना होता है.
कंपनी सचिव बनने के लिए क्या करे?
कंपनी सचिव के लिए योग्यता
- कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स 12वीं के बाद या ग्रेजुएशन डिग्री के बाद किया जा सकता है.
- 12वीं कक्षा में छात्र के कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए.
- 12वीं क्लास पूरी करने के बाद स्टूडेंट्स को इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई फाउंडेशन कोर्स) करें. हालांकि यह कोर्स एक साल की अवधि का है.
- कंपनी सेक्रेटरी के कोर्स में फाउंडेशनल प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, प्रोफेशनल प्रोग्राम के कुल तीन चरण होते हैं जिन्हें पास करना होता है.
Documents for Company Secretary
अगर आप कंपनी सेक्रेटरी की नौकरी पाना चाहते हैं तो कंपनी सेक्रेटरी के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना बहुत जरूरी है, जो इस प्रकार हैं –
- Aadhaar Card
- PAN Card
- ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट
- Cast Certificate for SC/ST/OBC
- लेटेस्ट फोटोग्राफ़
- सिग्नेचर
- डेट ऑफ़ बर्थ प्रमाण के लिए Secondary स्कूल सर्टिफिकेट
- Higher Secondary Certificate Exam Marksheet
- Copy of BCom, MCom and CA degree
- मेडिकल सर्टिफिकेट
कंपनी सेक्रेटरी कैसे बने (Company Secretary Kaise Bane Details in Hindi)
अगर आप कंपनी सेक्रेटरी (Company Secretary) बनना चाहते हैं तो कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए छात्र को आईसीएसआई द्वारा संचालित तीन कोर्स पास करने होंते है.
कंपनी सेक्रेटरी पद के लिए आवेदन करने के लिए आप आईसीएसआई की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स की परीक्षा साल में सिर्फ दो बार ही कराई जाती है.
- फाउंडेशन प्रोग्राम (Foundation Program)
- एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (Executive Program)
- प्रोफेशनल प्रोग्राम (Professional Program)
फाउंडेशन प्रोग्राम
अगर आप कंपनी सेक्रेटरी (Company Secretary) बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 12वीं क्लास अच्छे अंकों से पास करने के बाद कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए फाउंडेशन प्रोग्राम कोर्स करना होगा. और यह फाउंडेशन कोर्स सिर्फ एक तरह की एंट्रेंस एग्जाम है. जो हर साल इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी इन इंडिया द्वारा एंट्रेंस एग्जाम जून तथा दिसंबर के महीने में आयोजित करता है.
जो उम्मीदवार कंपनी में सेक्रेटरी बनना चाहते हैं, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए किसी भी स्ट्रीम के छात्र आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा में बैठ सकते हैं.
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम
फाउंडेशन परीक्षा में जो छात्र सफल होता है, उसी उम्मीदवार को कार्यकारी कार्यक्रम पाठ्यक्रम में बैठने की अनुमति दी जाती है. क्योंकि जो उम्मीदवार फाउंडेशन परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेता है, उसी उम्मीदवार को एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम कोर्स में बैठने का लाभ मिलता है. जिसमें छात्र को पेशेवर जानकारी का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.
प्रोफेशनल प्रोग्राम
जो उम्मीदवार फाउंडेशन प्रोग्राम तथा एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पास कर लेता है, उसे फाइनल प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा में शामिल होना होता है. क्योंकि जो उम्मीदवार प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेता है, उसी उम्मीदवार को कंपनी सेक्रेटरी (Company Secretary) बनने का मौका मिलता है.
CS Course Fees
कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए बारहवीं कक्षा पूरी करने के बाद फाउंडेशन कोर्स की फीस की बात करें तो फाउंडेशन कोर्स की फीस करीब 3600 रुपये तक ली जाती है. और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम कोर्स में कॉमर्स के छात्रों की फीस करीबन 7000 रुपये तथा नॉन कॉमर्स छात्रों के लिए फीस 7750 रुपये तक होती है. और प्रोफेशनल कोर्स की फीस लगभग 7500 रुपये है.
कंपनी सेक्रेटरी कोर्स के सब्जेक्ट (Company Secretary Course Subjects)
अगर आप कंपनी सेक्रेटरी बनना चाहते हैं तो हम आपको थ्री-स्टेज कोर्स के टॉपिक के बारे में यानी सब्जेक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं. जो निम्नलिखित है
फाउंडेशन कोर्स सब्जेक्ट (Foundation Course Subject)
- Elements of Business Laws and Management
- Financial Accounting
- Economics and Statistics
- English and Business Communication
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम कोर्स सब्जेक्ट (Executive Program Course Subject)
- Accounting
- Tax Laws
- Economic Laws
- Company Law
- Securities Laws and Compliances
- General and Commercial Laws
- कंपनी Accounts, Cost and Management
प्रोफेशनल प्रोग्राम कोर्स सब्जेक्ट (Professional Program Course Subjects)
- Financial Treasury and Forex Management
- Governance, Business Ethics and Sustainability
- Drafting and Pleadings
- Company Secretarial Practice
- Strategic Management
- Corporate Restructuring and Insolvency
- Advanced Tax Laws and Practice
कंपनी सेक्रेटरी भर्ती प्रक्रिया (Company Secretary Recruitment Process)
अगर आप कंपनी सेक्रेटरी बनना चाहते हैं तो आपको तीन चरणों की प्रोग्राम पेपर प्रक्रिया से गुजरना होगा. जो निम्नलिखित है.
फाउंडेशन प्रोग्राम चार पेपर (Foundation Program Four Papers)
- Fundamentals of Accounting and Auditing
- Business Economics
- Business Environment & Entrepreneurship
- बिजनेस Management, Ethics, Laws and Communication
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम सात पेपर (Executive Program Seven Papers)
मॉड्यूल 1
- Cost and Management Accounting
- Economic and Commercial Laws
- Company Law
- Tax Laws and Practice
मॉड्यूल 2
- Industrial, Labour and General Laws
- Capital Markets and Securities Laws
- Company Accounts and Auditing Practices
प्रोफेशनल प्रोग्राम नौ पेपर (Professional Program Nine Papers)
मॉड्यूल 1
- Secretarial Audit, Due Diligence and Compliance Management
- Advanced Company Law and Practice
- Corporate Restructuring, Valuation and Insolvency
मॉड्यूल 2
- Information Technology and Systems Audit
- Ethics, Governance and Sustainability
- Financial, Treasury and Forex Management
मॉड्यूल 3
- Drafting, Appearances and Pleadings
- Advanced Tax Laws and Practice
- Electives
कंपनी सेक्रेटरी कोर्स ट्रेनिंग एवं समयावधि (Company Secretary Training and Timing)
- कंप्यूटर ट्रेनिंग – 70 Hours
- विद्यार्थी इंडक्शन प्रोग्राम – 7 Day
- एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम – 8 Hours
- प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम – 25 Hours
- ट्रेनिंग एंड स्पेशलाइज्ड एजेंसी – 15 Day
- मैनेजमेंट स्किल्स Orientation प्रोग्राम – 15 Day
- लॉन्ग टर्म इंटर्नशिप एंड Specified Entities – 15 Month
कंपनी सचिव कर्तव्य और जिम्मेदारियां (Company Secretary Duties and Responsibilities)
- Company Secretary के कानूनी और गोपनीय दस्तावेजों को सुरक्षित रखता है.
- कंपनी सचिव की मुख्य जिम्मेदारी क्लाइंट और कॉर्पोरेट इवेंट्स का प्रबंधन करना है.
- Company Secretary निदेशक मंडल की सहायता करता है और विशिष्ट सलाह भी देता है.
- कंपनी सचिव का मुख्य कार्य कॉर्पोरेट बैठकों, मुख्य रूप से बोर्ड की बैठक, बोर्ड की बैठकों का आयोजन, ग्राहकों को संभालना, सरकारी और निजी प्रतिनिधिमंडलों की बैठकों की देखभाल करना आदि पर चर्चा करना होता है.
- वित्तीय रिपोर्ट बनाना, व्यापार करना, कॉर्पोरेट रणनीति विकसित करना, हितों के टकराव की स्थितियों से निपटना आदि जैसे कार्य कंपनी सेक्रेटरी को अपने सुझबुझ तथा जिमेदारियों के साथ पूरा करना होता है.
- प्रबंधन और वित्त का प्रचुर ज्ञान कंपनी सचिव को होता है, इसलिए वह कंपनी के निदेशक को सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करता है.
कंपनी सेक्रेटरी की नौकरी की तैयारी कैसे करें?
- अगर आप कंपनी सेक्रेटरी की नौकरी पाने की तैयारी करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझ लें.
- परीक्षा पैटर्न को समझने के बाद टाइम टेबल बनाएं और टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करें.
- पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करें और उन्हें हल करने का प्रयास करें.
- कंपनी सचिव परीक्षा के लिए कुछ सर्वोत्तम कोचिंग में शामिल हों और अध्ययन सामग्री के साथ स्वयं को तैयार करें.
- ज्यादा से ज्यादा सीएस प्रैक्टिस पेपर हल करने की कोशिश करें.
- आप चाहें तो कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा की तैयारी के लिए इंटरनेट और यूट्यूब की मदद ले सकते हैं.
- कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा की बेहतर तैयारी करें और इस एग्जाम को पास कर कंपनी सेक्रेटरी का पद प्राप्त करें.
कंपनी सेक्रेटरी के लिए करियर विकल्प (Career Options For Company Secretary)
कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए कंपनी सेक्रेटरी (CS) कोर्स को सफलतापूर्वक पास करने के बाद उम्मीदवार के पास कंपनी सेक्रेटरी बनने के कई विकल्प होते हैं. जो कुछ इस प्रकार है –
- कॉर्पोरेट कानून विशेषज्ञ
- कराधान विशेषज्ञ
- कॉर्पोरेट योजनाकार
- रणनीतिक प्रबंधक
- कंपनी का नियामक अनुपालन विशेषज्ञ
- शेयर तथा पूंजी बाजार विशेषज्ञ आदि
कंपनी सेक्रेटरी का वेतन (Company Secretary Salary)
कंपनी सेक्रेटरी के वेतन की बात करें तो कंपनी सेक्रेटरी का वेतन सभी संबंधित कंपनियों में आपका टैलेंट तथा आपके अनुभव पर अधिक निर्भर करता है. फिर भी शुरुआत में आपको 3 लाख से 5 लाख सालाना पैकेज मिल सकता है. और इसमें अधिक अनुभव प्राप्त करने के बाद आप लगभग 10 लाख से 15 लाख वार्षिक पैकेज कमा सकते हैं.
कंपनी सेक्रेटरी से जुड़े FAQs (Company Secretary FAQs)
Question – कंपनी सेक्रेटरी के लिए योग्यता क्या है?
Answer – Company Secretary के लिए 12वीं कक्षा में छात्र के कम से कम 50% से 55% अंक से पास होना चाहिए। 12वीं के बाद स्टूडेंट्स को Institute of Company Secretaries of India (ICSI Foundation Course) करना होता है. जो यह कोर्स एक साल की अवधि का है. जिसके बाद कंपनी सेक्रेटरी के कोर्स में फाउंडेशनल प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, प्रोफेशनल प्रोग्राम के कुल तीन चरण होते हैं जिन्हें पास करना बहुत जरुरी होता है.
Question – CS कोर्स फीस कितनी है?
Answer – सीएस कोर्स में फाउंडेशन कोर्स की फीस की बात करें तो फाउंडेशन कोर्स की फीस करीब 3600 रुपये तक ली जाती है. एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम कोर्स में कॉमर्स के छात्रों की फीस करीबन 7000 रुपये तथा नॉन कॉमर्स छात्रों के लिए फीस 7750 रुपये तक होती है. और प्रोफेशनल कोर्स की फीस लगभग 7500 रुपये है.
Question – कंपनी सेक्रेटरी का वेतन कितना होता है?
Answer – कंपनी सेक्रेटरी का वेतन शुरुआत में 3 लाख से 5 लाख सालाना पैकेज मिल सकता है. इसमें अधिक अनुभव प्राप्त करने के बाद आप लगभग 10 लाख से 15 लाख वार्षिक पैकेज कमा सकते हैं.
Question – कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए एग्जाम किसके द्वारा आयोजित किया जाता है?
Answer – इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी इन इंडिया (Institute of Company Secretaries in India) द्वारा कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए एग्जाम आयोजित किया जाता है.
Question – कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए एग्जाम ICSI द्वारा कितनी बार आयोजित किया जाता है?
Answer – ICSI द्वारा कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए एग्जाम वर्ष में 2 बार जून और दिसंबर माह में आयोजित किया जाता है.
Question – कंपनी सेक्रेटरी पद के लिए आवेदन कैसे करे?
Answer – Company Secretary पद के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपको आवेदन के लिए ICSI की आधिकारिक वेबसाइट www.icai.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों इस लेख में Company Secretary Kaise Bane – Company Secretary Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुड़ी जानकारी के बारे में विस्तार से बताया है. जो इस प्रकार है –
- कंपनी सेक्रेटरी क्या होता है?
- Company Secretary बनने के लिए क्या करे?
- कंपनी सचिव के लिए योग्यता
- Documents for Company Secretary
- कंपनी सेक्रेटरी कैसे बने?
फाउंडेशन प्रोग्राम (Foundation Program)
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (Executive Program)
प्रोफेशनल प्रोग्राम (Professional Program) - CS Course Fees
- कंपनी सेक्रेटरी कोर्स के सब्जेक्ट
फाउंडेशन कोर्स सब्जेक्ट
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम कोर्स सब्जेक्ट
प्रोफेशनल प्रोग्राम कोर्स सब्जेक्ट - कंपनी सेक्रेटरी भर्ती प्रक्रिया
फाउंडेशन प्रोग्राम चार पेपर
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम सात पेपर
प्रोफेशनल प्रोग्राम नौ पेपर - Company Secretary कोर्स ट्रेनिंग एवं समयावधि
- कंपनी सचिव कर्तव्य और जिम्मेदारियां
- कंपनी सेक्रेटरी की नौकरी की तैयारी कैसे करें?
- Company Secretary के लिए करियर विकल्प
- कंपनी सेक्रेटरी का वेतन
- कंपनी सेक्रेटरी से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने आपको Company Secretary Kaise Bane – Company Secretary Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुड़ी जानकारी से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी कंपनी सचिव (Company Secretary) क्या है? कैसे बने इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयुक्त लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
- स्टेनोग्राफर कैसे बने
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
- वेब डेवलपर कैसे बने
- पत्रकार कैसे बने
- ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने
- सीआईडी ऑफिसर कैसे बने
- सिविल इंजीनियर कैसे बने
- कलेक्टर कैसे बने
- पटवारी कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- रेलवे इंजीनियर कैसे बने
- लाइनमैन कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- बिजनेसमैन कैसे बने
Leave a Reply