Cricket Related Questions and Answers – दोस्तों विभिन्न प्रतियोगी तथा स्कूली परीक्षाओं में क्रिकेट (Cricket) के खेल और क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों पर आधारित कई प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए यहां प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए क्रिकेट से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न के उत्तर शामिल किये गए है. ताकि क्रिकेट से जुडे यह सवाल-जवाब (Cricket Related Questions and Answers) प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी साबित हो सके.
क्रिकेट से जुड़े सवाल और जवाब (Cricket Related Questions and Answers in Hindi)
Questions – पहला एकदिवसीय (ODI) क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) कब आयोजित किया गया था?
Answers – ई. सन 1975 में आयोजित किया गया था
Questions – प्रथम एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप का विजेता कौन थे?
Answers – वेस्टइंडीज (West Indies) तथा उपविजेता ऑस्ट्रेलिया (Australia) था.
Questions – 1932 के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट कप्तान कौन थे?
Answers – सी. के. नायडू थे
Questions – एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Answers – रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम है.
Questions – किस देश को क्रिकेट खेल के जन्मस्थान के रूप में जाना जाता है?
Answers – इंग्लैंड देश को क्रिकेट खेल के जन्मस्थान के रूप में जाना जाता है.
Questions – कौन सा पुरस्कार क्रिकेट का ऑस्कर कहलाता है?
Answers – आईसीसी (ICC) पुरस्कार क्रिकेट का ऑस्कर कहलाता है.
Questions – टी20 विश्व कप में सर्वाधिक शिकार करने का रिकॉर्ड किस विकेटकीपर के नाम है?
Answers – महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)
Questions – प्रसिद्ध एशेज क्रिकेट श्रृंखला किन दो देशों के बीच खेली जाती है?
Answers – ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड इन दो देशों के बीच खेली जाती है.
Questions – हाल ही में रिलीज़ हुई “सनी डेज़” किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है?
Answers – सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)
Questions – राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले क्रिकेटर कौन हैं?
Answers – सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले क्रिकेटर है.
GK Sports Related Questions and Answers
Questions – अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन हैं?
Answers – अमर सिंह (Amar Singh) जिन्होंने पहले भारतीय क्रिकेटर में अर्धशतक बनाया था.
Questions – टेस्ट मैचों में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Answers – मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yusuf)
Questions – ‘टू कलर्स’ किसकी आत्मकथा है?
Answers – एडम गिलक्रिस्ट की
Questions – भारत द्वितीय बार एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप विजेता कौन से वर्ष बना था?
Answers – वर्ष 2011 में भारत द्वितीय बार एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप विजेता बना था.
Questions – टी20 विश्व कप में दो बार “मैन ऑफ द सीरीज” जीतने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Answers – दो बार “मैन ऑफ द सीरीज” जीतने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है.
Questions – भारत के प्रथम वनडे कप्तान कौन थे?
Answers – अजित वाडेकर (Ajit Wadekar) 1974 में भारत के प्रथम वनडे कप्तान थे.
Questions – टेस्ट मैचों में भारत का सर्वोच्च स्कोर क्या था? और किसके खिलाफ?
Answers – टेस्ट मैचों में भारत का सर्वोच्च स्कोर 726/9 श्रीलंका के खिलाफ मुंबई 2009 में
Questions – टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज कौन हैं?
Answers – टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज अनिल कुंबले है.
Questions – 2001 में किस देश की क्रिकेट टीम ने सबसे कम 54 का वनडे स्कोर बनाया था?
Answers – श्रीलंका क्रिकेट टीम ने
Questions – टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Answers – डॉन ब्रैडमैन के नाम
क्रिकेट से रिलेटेड जीके प्रश्न और उत्तर (Cricket Related GK Questions and Answers in Hindi)
Questions – प्रूडेंशियल कप (Prudential Cup) किस खेल से संबंधित है?
Answers – क्रिकेट खेल से संबंधित है.
Questions – किस पत्रिका का क्रिकेट का बाइबिल कहा जाता है?
Answers – विजडन पत्रिका का “क्रिकेट का बाइबिल” कहा जाता है.
Questions – टी20 विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
Answers – भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह टी20 विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था.
Questions – टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले प्रथम बल्लेबाज कौन थे?
Answers – सुनील गावस्कर थे
Questions – टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन थे?
Answers – मुथैया मुरलीधरन थे
Questions – भारतीय क्रिकेट टीम के किस खिलाड़ी ने एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है?
Answers – भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अनिल कुंबले ने
Questions – एक टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Answers – ग्राहम गूच (Graham Gooch) के नाम है.
Questions – बीमर (Beamer) शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है?
Answers – क्रिकेट (Cricket) में
Questions – ICC का मुख्यालय (Headquarters) कहाँ स्थित है?
Answers – दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (Dubai, United Arab Emirates) में
Questions – टी20 वर्ल्ड कप कब शुरू हुआ था?
Answers – वर्ष 2007 से
Questions – 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत के लिए पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज कौन थे?
Answers – चेतन शर्मा 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत के लिए पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज है.
Questions – अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन थे?
Answers – हरभजन सिंह थे
Questions – भारतीय क्रिकेट ने एकदिवसीय पहला टी20 मैच वर्ष 2006 में किस देश की क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था?
Answers – दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
Questions – टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Answers – टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ब्रेंडन मैकुलम खिलाड़ी के नाम है.
Questions – “बेन्सन एण्ड हेजेज ट्रॉफी” किस खेल से संबंधित है?
Answers – क्रिकेट – Cricket
Questions – किस खेल मैदान को “क्रिकेट का मक्का” कहा जाता है?
Answers – लॉर्ड्स लंदन (Lord’s London) को कहा जाता है.
Questions – टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Answers – क्रिस गेल खिलाड़ी के नाम
Questions – बाराबती स्टेडियम कहाँ स्थित है?
Answers – कटक में
Questions – वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज कौन हैं?
Answers – सचिन तेंदुलकर है
Questions – क्रिकेट मैच में मैदान से स्टंप की ऊंचाई कितनी होती है?
Answers – 27 इंच की होती है
Questions – टेस्ट क्रिकेट में 50 शतक बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
Answers – सचिन तेंदुलकर के पास
Questions – चमत्कारी सचिन पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Answers – लोकेश थानी
Questions – भारत पहली बार विश्व कप क्रिकेट का चैंपियन किस वर्ष बना था?
Answers – 1983 में
Questions – राहुल द्रविड़ का उपनाम क्या है?
Answers – मिस्टर रिलायबुल है
Questions – विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज कौन हैं?
Answers – मोहम्मद निसार
Questions – वर्ष 2011 में किस देश की क्रिकेट टीम ने सर्वाधिक 418 रन का वनडे स्कोर बनाया था?
Answers – वेस्टइंडीज
Questions – एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Answers – एबी डीविलियर्स के
Questions – “Silly Point” शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है?
Answers – Cricket में
Questions – ईरानी ट्रॉफी का संबंध किस खेल से है?
Answers – क्रिकेट (Cricket) से
Questions – किस भारतीय खिलाड़ी ने टी20 विश्व कप में एकमात्र शतक बनाया?
Answers – सुरेश रैना (Suresh Raina) ने
Questions – भारत ने टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत कब और किसके खिलाफ दर्ज की?
Answers – पाकिस्तान के खिलाफ 1952 में
Questions – भारत ने किस टेस्ट मैच में किसके खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की?
Answers – बांग्लादेश के खिलाफ 239 रनों के साथ मीरपुर 2007 में सबसे बड़ी जीत दर्ज की
Questions – वानखेड़े स्टेडियम कहाँ है?
Answers – मुम्बई में
Questions – सौरव गांगुली “द महाराजा ऑफ क्रिकेट” के लेखक कौन है?
Answers – देवाशीष दत्ता (Devashish Dutta)
Questions – टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन थे?
Answers – वीरेन्द्र सहवाग तिहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है.
Questions – एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन हैं?
Answers – सचिन तेंडुलकर जिन्होंने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाया था.
Questions – क्रिकेट की गेंद की परिधि कितनी होती है?
Answers – 20.79 सेमी से 22.8 सेमी
Questions – भारत ने किस खिलाड़ी की कप्तानी में टी20 विश्व कप जीता?
Answers – महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में
Questions – ICC T20 विश्व कप में एकल संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Answers – विराट कोहली के (319 रन)
Questions – भारत का लॉर्ड्स कहे जाने वाली ईडन गार्डन स्टेडियम कहाँ पर है?
Answers – कोलकाता में
Questions – “क्रिकेट माई स्टाइल” नामक पुस्तक किस प्रसिद्ध खिलाड़ी ने लिखी है?
Answers – कपिल देव ने
Questions – क्रिकेट में पॉपिंग क्रीज की माप क्या है?
Answers – 4 फुट
Questions – भारत की प्रथम अंपायर महिला कौन थी?
Answers – अंजली राय थी
Questions – विजय हजारे ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?
Answers – क्रिकेट(Cricket) से
Questions – क्रिकेट पिच की लंबाई कितनी होती है?
Answers – 20.12 मीटर होती है.
Questions – टी20 विश्व कप में सर्वाधिक अंपायरिंग का रिकॉर्ड किसके नाम है?
Answers – अलीम डार (35 मैच)
Questions – क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमेय लंबाई कितनी है?
Answers – 38 इंच
Questions – क्रिकेट खेल का प्रसिद्ध स्थल ‘शारजाह’ किस देश में है?
Answers – संयुक्त अरब अमीरात में
Questions – क्रिकेट में गेंद का वजन कितना होता है?
Answers – 155 ग्राम या 168 ग्राम
Questions – टी20 विश्व कप में सर्वाधिक कैच लेने का विश्व रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Answers – ए.बी. डिविलियर्स के नाम
Questions – किस देश को क्रिकेट के खेल का जनक कहा जाता है?
Answers – इंग्लैंड देश को क्रिकेट के खेल का जनक कहा जाता है.
Questions – ICC का फुल फॉर्म क्या होता है?
Answers – अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) होता है.
Questions – BCCI का फुल फॉर्म क्या होता है?
Answers – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) होता है.
Questions – क्रिकेट में प्रयोग की जाने वाली गेंद का वजन कितना होता है?
Answers – 155 ग्राम 168 ग्राम तक होता है.
Questions – बीसीसीआई की स्थापना कब हुई थी?
Answers – दिसंबर 1928 में बीसीसीआई की स्थापना हुई थी.
Questions – बीसीसीआई हर साल किस साल से आईपीएल का आयोजन करता है?
Answers – वर्ष 2008 से बीसीसीआई हर साल IPL का आयोजन करता है.
Questions – किस पुरस्कार को “क्रिकेट का ऑस्कर” कहा जाता है?
Answers – ICC Awards “क्रिकेट का ऑस्कर” कहा जाता है.
Questions – भारत पहली बार किस वर्ष क्रिकेट विश्व कप का चैंपियन बना था?
Answers – वर्ष 1983 में भारत पहली बार क्रिकेट विश्व कप का चैंपियन बना था.
दोस्तों इस लेख में मैंने Cricket Related Questions and Answers से संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- इंडियन आर्मी से जुड़े सवाल और जवाब
- भारत की प्रमुख घाटियां
- जनरल नॉलेज से संबंधित 100 महत्वपूर्ण जानकारियां
- भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल
- कंप्यूटर क्या है
- इंटरनेट क्या है
- गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है
- कुतुबमीनार की लंबाई कितनी है
- पुरस्कार एवं सम्मान से जुड़े सवाल और जवाब
- पर्यावरण से जुड़े प्रश्न और उत्तर
- कृषी जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्न और उत्तर
Leave a Reply