क्रिकेट के इतिहास में पिता पुत्र को आउट करने वाले प्रथम भारतीय गेंदबाज कौन हैं?
Interesting GK Questions : दोस्तों इस वर्तमान समय में हर कोई दिलचस्प जीके पढ़ना पसंद करते है आज का यह युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके का ज्ञान होना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हाशिल कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, क्रिकेट के इतिहास में पिता पुत्र को आउट करने वाले प्रथम भारतीय गेंदबाज कौन हैं इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके जनरल नॉलेज महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में सुरक्षित और पौष्टिक भोजन के लिए किसके साथ समझौता किया है?
जवाब : FSSAI
2. हाल ही में कुई भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने के प्रस्ताव को किस राज्य ने मंजूरी दी है?
जवाब : ओडिशा
3. किसने अपनी नई AI फर्म xAI की शुरुआत की है?
जवाब : एलोन मस्क
4. हाल ही में किसने NotebookLM नाम से एक नया AI आधारित नोट्स एप्प जारी किया है?
जवाब : गूगल
5. किस राज्य में मोबाईल दोस्त एप्प शुरू किया गया है ?
जवाब : जम्मू कश्मीर
6. रेजरपे ने कहाँ पहला अंतर्राष्ट्रीय भुगतान गेटवे शुरू किया है?
जवाब : मलेशिया
7. पारम्परिक औषधियों पर ASEAN देशों की मेजबानी कौन करेगा?
जवाब : भारत
8. मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान चर्चा में रहा, यह कौन से राज्य में है?
जवाब : तमिलनाडु
9. किस बैंक ने GIFT सिटी में IFSC बैंकिंग यूनिट का उद्घाटन किया है?
जवाब : बैंक ऑफ़ इंडिया
10. क्रिकेट के इतिहास में पिता पुत्र को आउट करने वाले प्रथम भारतीय गेंदबाज कौन बनें हैं?
जवाब : रविचंद्रन अश्विन
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर क्रिकेट के इतिहास में पिता पुत्र को आउट करने वाले प्रथम भारतीय गेंदबाज कौन हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- संसार की वह कौन सी नदी है जिसका पानी हमेशा गर्म रहता है?
- गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा गुफाओं तक तैरने वाले पहले व्यक्ति कौन बने हैं?
- किस जीव की संख्या संसार में सर्वाधिक है?
Leave a Reply