GK Trending Cricket Quiz: जब करियर की बात आती है तो एक ही बात सबसे पहले मन में आती है कि पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी कैसे पाएं ताकि लाइफ सेट हो जाए। आज हम आपके सामान्य ज्ञान को अधिक बढ़ाने के लिए कुछ क्रिकेट (Cricket) से जुड़े ट्रिकी प्रश्न दे रहे हैं. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है. तो क्या आप दें पाएंगे जवाब?
तो चलिए अब आपको, आज का ट्रिकी (Cricket Quiz) सवाल – किस बल्लेबाज ने एक पारी में 6 गेंदों पर छे छक्के लगायें है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा),
Cricket GK Quiz: किस बल्लेबाज ने एक पारी में 6 गेंदों पर छे छक्के लगायें है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: किस बल्लेबाज ने एक पारी में 6 गेंदों पर छे छक्के लगायें है?
- Location :- India
सवाल 1 – ICC का मुख्यालय (Headquarters) कहाँ स्थित है?
जवाब – दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (Dubai, United Arab Emirates) में
सवाल 2 – टी20 वर्ल्ड कप कब शुरू हुआ था?
जवाब – वर्ष 2007 से
सवाल 3 – टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन थे?
जवाब – मुथैया मुरलीधरन थे
सवाल 4 – भारतीय क्रिकेट टीम के किस खिलाड़ी ने एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है?
जवाब – भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अनिल कुंबले ने
सवाल 5 – टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले प्रथम बल्लेबाज कौन थे?
जवाब – सुनील गावस्कर थे
सवाल 6 – प्रूडेंशियल कप (Prudential Cup) किस खेल से संबंधित है?
जवाब – क्रिकेट खेल से संबंधित है.
सवाल 7 – एक टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
जवाब – ग्राहम गूच (Graham Gooch) के नाम है.
सवाल 8 – बीमर (Beamer) शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है?
जवाब – क्रिकेट (Cricket) में
सवाल 9 – टी20 विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
जवाब – भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह टी20 विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था.
सवाल 10 – किस बल्लेबाज ने एक पारी में 6 गेंदों पर छे छक्के लगायें है?
जवाब – आज के (Interesting Sport Quiz) सवाल का जवाब : भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक पारी में 6 गेंदों पर छे छक्के लगायें है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर किस बल्लेबाज ने एक पारी में 6 गेंदों पर छे छक्के लगायें है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस मछली का पेट सिर में होता है?
- केसर का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
- 3 गेंद पर चाहिए 7 रन, 94 पर हैं दोनों बल्लेबाज, बताए कैसे होगा दोनों का शतक?
Leave a Reply