इस लेख में आप CSC Center Kya Hai – CSC Center Kaise Khole कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए क्या करें? इससे सम्बंदित जानकारी जानेंगे. आज के समय में अपना भारत देश डिजिटल इंडिया बनने की कगार पर है. बता दे की हमारे देश में जितनी भी सरकारी योजनाएं आती हैं वो ग्रामीण इलाकों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. इसलिए सरकार ने जन सेवा केंद्र का निर्माण कराए हैं.
जिसे हम संक्षेप में CSC (Common Service Center) कहते हैं. कॉमन सर्विस सेंटर एक ऐसा केंद्र है जहां सरकार द्वारा लोगों तक सेवाएँ पहुँचाने की सुविधा प्रदान की जाती है.साथ ही CSC के माध्यम से लोगों के कई सरकारी काम एंव दस्तावेज बनाने का काम भी पूरा किया जाता है.
ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी केंद्र खोलने वाले उम्मीदवार अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं. इसीलिए अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाते हैं, जिन्हें डिजिटल सेवा केंद्र कहा जाता है.
तो चलिए अधिक समय ना लेते हुए आगे सीएससी क्या है? सीएससी सेंटर कैसे खोलें? इसके लिए क्या आवश्यक योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए? साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर के लिए कौन-से दस्तावेज होने चाहिए. उनके कार्य (Work) तथा लाभ (Benefit) क्या हैं? इससे संबंधित जानकारी से रूबरू कराएँगे.
अगर आप भी सीएससी सेंटर (CSC Center) खोलने की सोच रहे हैं, या सीएससी सेंटर खोलकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, तो बने रहिए इस लेख के साथ अंत तक –
CSC का पूर्ण रूप (Full form of CSC)
- English – Common Service Center
- Hindi – सामान्य सेवा केंद्र /कॉमन सर्विस सेंटर
सीएससी क्या है? (What is CSC In Hindi)
CSC सेंटर यह एक सामान्य जन सेवा केंद्र है, जिसका निर्माण लोगों की सुविधा मुहैया कराने हेतु किया गया है. जिसे हम कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center) कहते हैं.
क्योंकि CSC के माध्यम से ही हम बहुत सारे काम ऑनलाइन कर सकते हैं. सरकार की कई योजनाओं को लोगों तक पहुंचा सकते हैं. साथ ही सीएससी सेंटर के जरिए कोई भी सरकारी काम पूरा कर अपने जरूरी दस्तावेज भी बना सकते हैं.
अगर आप सीएससी सेंटर खोलना चाहते हैं, तो आपके पास जरूरी डिजिटल प्रोडक्ट उपलब्ध होने चाहिए. साथ ही इसके लिए योग्यता भी पूरी करनी चाहिए. क्योंकि सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा संचालित सीएससी केंद्र सभी सरकारी सेवा कार्य सस्ते दर पर किए जाते हैं. इसलिए लोगों के लिए सीएससी केंद्र खोले जा रहे हैं.
आप CSC केंद्र खोलते हैं, तो आपको VLE अर्थात ग्राम स्तरीय उद्यमी के रूप में जाना जाता है. सीएससी योजनाओं के तहत भी सरकारी, निजी और सामाजिक क्षेत्र जैसे कृषि, स्वास्थ्य, दूरसंचार, एफएमसीजी उत्पाद, शिक्षा, मनोरंजन, कृषि, वित्तीय सेवाएं, उपयोगिता बिल, प्रमाण पत्र, आवेदन और बैंक से संबंधित कार्य किए जा सकते हैं. तो आइए आगे जानते हैं, कि सीएससी सेंटर (CSC Center) खोलने के लिए क्या जरूरी योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए?
सीएससी सेंटर खोलने हेतु आवश्यक योग्यता (Required Qualification to Open CSC Center)
- किसी भी उम्मीदवार को सर्वप्रथम आपने राज्य का नागरिक होना चाहिए.
- कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए आपको 10वीं तथा 12वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास करनी होगी.
- CSC सेंटर खोलने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- आप जिस राज्य में रहते हैं उस राज्य की भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा और कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना बहुत जरूरी है.
- अगर आप इस योजना में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आप तुरंत आधार कार्ड बनवा लें.
सीएससी सेंटर कैसे खोलें? (How to Open CSC Center In Hindi)
CSC Center खोलने के लिए पैसा लगाना चाहते हैं, तो आप सीएससी सेंटर खोल कर सीएससी केंद्र के रूप में सरकार के साथ काम कर सकते है. आप सरकार द्वारा शुरू की गई वीएलई सेवा में शामिल हो सकते हैं. साथ ही आप सीएससी सेंटर खोलकर लोगों की सेवा करके अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं.
अगर आप सीएससी सेंटर खोलना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको एक जगह का चुनाव करना होगा. वह जगह कम से कम 100 वर्ग फुट का होना चाहिए. इसके अतिरिक्त आपके पास एक कंप्यूटर, प्रिंटर, कैमरा, इन्वर्टर, ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए. साथ ही एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और एक इंटरनेट कनेक्शन इत्यादि चीजें आवश्यक होनी चाहिए.
सीएससी सेंटर खोलने में आपको 2 लाख तक का खर्चा लग सकता है. अगर आप 2 लाख का निवेश करने की तैयारी रखते है, तो आप सीएससी सेंटर (CSC Center) खोल सकते हैं. जिसके लिए जरूरी दस्तावेज होना बेहद जरूरी है.
पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Registration)
- अगर आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आपके पास आयु प्रमाण पत्र होना बहुत जरूरी है.
- रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए. क्योंकि योजना के तहत आधार कार्ड नंबर डालना होता है.
- पैन कार्ड के साथ आपकी ईमेल आईडी भी होनी चाहिए क्यू आवेदन करते समय आपको पैन कार्ड और ईमेल आईडी दर्ज करनी होती है.
- आपके पास बैंक खाते का पूरा विवरण तथा बैंक में पंजीकृत नंबर भी होना चाहिए. क्यू की पंजीकृत नंबर दर्ज करना होता है.
- आपके पास अपनी 10वीं तथा 12वीं कक्षा की मार्कशीट भी होनी चाहिए.
- आवेदन के समय आपका आवासीय पता प्रमाण भी आवश्यक है.
- आपके पास साइज पासपोर्ट फोटो होना चाहिए.
- जिस जगह पर आप कॉमन सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं, उस जगह की फोटो होना बेहद जरूरी है.
कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए पंजीकरण कैसे करें? (How to Register to Open Common Service Center)
सरकार द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास एक पंजीकृत मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी होना आवश्यक है. तो चलिए आगे शोर्ट में जानते है.
कॉमन सर्विस सेंटर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सरकार द्वारा जारी https://register.csc.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भरना होगा. उम्मीदवारों को पंजीकरण के लिए सर्टिफिकेट नंबर डालकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
उसके बाद आपको पंजीकरण के लिए अपना नाम, आधार कार्ड नंबर, प्रमाणीकरण प्रकार और साथ ही कैप्चा कोड डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
जिसके बाद आपको नीचे दिए गए कुछ टैब दिखाई देंगे जिसमे आपको व्यक्तिगत, आवासीय, बैंकिंग, दस्तावेज़ और बुनियादी सुविधाओं के विवरण के अनुसार सभी जरूरी विवरणों को स्टेप बाय स्टेप भरना आवश्यक है.
जिसके बाद रजिस्टर करने के लिए आपको अपना पैन कार्ड स्कैन करना होगा और अपना पासपोर्ट फोटो अपलोड करना होगा. उसके बाद एक बार अपना आवेदन फॉर्म चेक कर लें ताकि फॉर्म सही से भरा गया है या नहीं, अगर फॉर्म सही भरा गया है तो आप फॉर्म जमा कर सकते हैं.
आवेदन पत्र जमा करने के बाद, आपको अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी पर आपके पंजीकरण की पुष्टि करने वाला एक मेल प्राप्त होगा. जिसके माध्यम से आप अपना स्टेटस चेक कर सकते है.
CSC सेंटर के कार्य (Functions of CSC Center)
अगर आप सीएससी सेंटर खोलते हैं, तो आपको सीएससी सेंटर में होने वाले जरुरी काम के बारे में जानना बहुत आवश्यक है. जो निम्नलिखित है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाणपत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
- मृत्यु प्रमाणपत्र
- बीमा
- स्वास्थ्य
- बैंकिंग
- कृषि
- शिक्षा
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मनोरंजन
- Recharge आदि,
इसके अलावा और भी कई काम हैं, जो आप सीएससी सेंटर के माध्यम से कर सकते हैं.
सीएससी के लाभ (Benefits of CSC)
- जो लोग सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए लोक सेवा केंद्र काफी फायदेमंद साबित होता है.
- जन सेवा केंद्र में ऑनलाइन काम तथा दस्तावेज ऑनलाइन किए जा सकते हैं.
- सीएससी की मदद से अब लोगों को भ्रष्टाचार और परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.
- सीएससी की मदद से लोगों को सरकारी दफ्तरों में दूर-दूर तक जाना पड़ाता था लेकिन अभी सीएससी केंद्र खुलने से लोगों के लिए आसान हो गया है.
- सीएससी सेंटर खोलने के बाद आप अधिक आय अर्जित कर सकते है.
अगर आप भी सीएससी सेंटर खोलकर लोगों की मदद करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है. क्योंकि ग्रामीण और शहरों में सार्वजनिक सेवा केंद्र अधिक खुल रहे हैं. यदि आप भी सीएससी सेंटर खोलकर सरकारी काम तथा लोगों के डॉक्यूमेंट का काम कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में CSC क्या है? सीएससी सेंटर (CSC Center) कैसे खोलें? इससे जुड़ी जानकारी दी गई है. जो इस प्रकार है-
- सीएससी क्या है?
- कॉमन सर्विस सेंटर खोलने हेतु आवश्यक योग्यता
- सीएससी सेंटर कैसे खोलें?
- पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
- कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए पंजीकरण कैसे करें
- CSC सेंटर के कार्य
- सीएससी के लाभ
दोस्तों इस लेख में मैंने CSC Kya Hai? CSC Center Kaise Khole इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जरूर शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- एमएससी क्या है? कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
Leave a Reply