Custom Officer Kya Hai – Custom Officer Kaise Bane – कस्टम अधिकारी बनने के लिए क्या करे? – इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कस्टम अधिकारी कैसे बनें.
दोस्तों हर साल कई युवा सरकारी नौकरी पाने की तैयारी करते हैं. वहीं कई सरकारी विभागों में अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकलती हैं. जिसके लिए सैकड़ों की संख्या में लोग आवेदन करते हैं.
लेकिन कुछ ही लोगों को सरकारी नौकरी मिल पाती है. क्योंकि इस दुनिया में प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ गई है कि नौकरी पाना मुश्किल हो गया है. अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखते है, तो इसके लिए आपको अधिक कड़ी मेहनत करनी होगी.
इसी तरह सरकारी नौकरी में भी एक नौकरी कस्टम अधिकारी की होती है. जिसकी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं. हालांकि यह नौकरी पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन असंभव भी नहीं है. इस पद पर रहने वाले अधिकारी पर काफी जिम्मेदारी होती है.
इसलिए इस पोस्ट को पाने के लिए आपके अंदर जोश और जुनून होना चाहिए. तभी आप कस्टम अधिकारी (Custom Officer) का पद प्राप्त कर सकते है और देश की सेवा करने का अवसर पा सकते है.
अगर आप में भी वह जोश और जुनून है और कस्टम ऑफिसर बनने के लिए जानकारी जुटाना चाहते हैं, तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Custom Officer Kya Hai – Custom Officer Kaise Bane इसके लिए क्या योग्यता और आयु सीमा होनी चाहिए? साथ ही ऑफिसर बनाने की प्रक्रिया तथा उनके वेतन से संबंधित जानकारी दी जाएगी. अगर आप कस्टम ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
कस्टम अधिकारी क्या है (Custom Officer Kya Hai in Hindi)
कस्टम अधिकारी की यदि हम बात करे, तो Custom Officer को सीमा शुल्क अधिकारी भी कह सकते हैं. जिसका कार्य आयकर विभाग के समान ही होता है.
क्योंकि बिना Custom Officer के आप माल का आयात या निर्यात नहीं कर सकते. इसलिए, किसी भी प्रकार के माल की जांच करना सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी है.
यानी सरल शब्दों में, कहें तो हमारे देश में माल के आयात और निर्यात पर एक प्रकार का कर वसूलना होता है. जो एक सीमा शुल्क एजेंट के रूप में कार्य करता है.
इनका उद्देश्य प्रतिबंधित माल के आयात और निर्यात को नियंत्रित करना है तथा निषिद्ध, प्रवेश नियंत्रण को नियंत्रित करना भी उनका कार्य है, जो जिमेदारी से पूरा करना होता है.
इसके अलावा आपको बता दें कि इन अधिकारियों की बहुत सख्त ड्यूटी होती है. जिनमें से ज्यादातर उनकी ड्यूटी एयरपोर्ट और समुद्र से किए जाने वाले एक्सपोर्ट इंपोर्ट चीजों पर खास नजर रखने के लिए की जाती है.
तो आइए आगे जानते हैं, कस्टम ऑफिसर (Custom Officer) बनने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए?
सीमा शुल्क अधिकारी बनने की योग्यता (Eligibility to Become a Customs Officer)
विभिन्न विभागों के अनुसार किसी भी विभाग के सरकारी कार्य के अनुसार पद प्राप्त करने के लिए आवश्यक योग्यताएं होना बहुत जरूरी है. इसी तरह कस्टम ऑफिसर बनने के लिए आपके पास आवश्यक योग्यता होने चाहिए. जो निम्नलिखित है.
- कस्टम ऑफिसर बनने के लिए सर्वप्रथम उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% ग्रेड के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए.
- ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
- आपके पास विश्वसनीय परिवहन होना चाहिए.
- स्वच्छ छवि होनी चाहिए, कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं हो.
- संचार कौशल अच्छा होना चाहिए.
- कंप्यूटर इंटरनेट और संचार के अनुसार सभी जानकारी होना आवश्यक है.
- कस्टम ऑफिसर के पद के लिए महिलाएं एवं पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है.
Age Limit for Custom Officer
अगर आप कस्टम ऑफिसर बनना चाहते हैं तो इस पद के लिए आपकी उम्र 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
इसके अलावा ओबीसी वर्ग को 3 साल और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार 5 साल की छूट आयु में दी गई है.
कस्टम ऑफिसर के लिए शारीरिक योग्यता
- Height 157.5 cm
- Chest 81 cm
कस्टम ऑफिसर कैसे बने (Custom Officer Kaise Bane in Hindi)
यदि आप सीमा शुल्क अधिकारी (Custom Officer) बनना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण करना होगा. उसके बाद ही आप कस्टम विभाग भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के पश्चात प्रवेश पत्र स्नातक स्तर पर प्राप्त योग्यता के आधार पर भेजा जाता है. जिसकी जानकारी रोजगार समाचार पत्रों और अन्य संदर्भ पत्रिकाओं में प्रकाशित की जाती है.
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसमें सेलेक्ट होने के बाद आप IRS ज्वाइन करने के लिए प्रयास कर सकते हैं. जिसके लिए भारत सरकार इन परीक्षाओं का आयोजन करती है.
अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा (All India Competitive Examination) जो इसके अंतर्गत आती है. यदि आप इसमें सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हो जाते हैं और चयनित हो जाते हैं, तो आप IAS, IFS और IPS जैसे पदों पर शामिल हो सकते हैं.
इतना ही नहीं कस्टम ऑफिसर के पद के लिए भी इसी परीक्षा को पास करना होता है. हालांकि यह परीक्षा कठिन होती है जिसे पास करना मुश्किल हो जाता है.
लेकिन अगर आप इसकी ठीक से तैयारी करते हैं तो आप असंभव को भी संभव कर सकते हैं, यानी आप इस परीक्षा को पास करके कस्टम ऑफिसर बन सकते हैं.
यह भी पढ़े
What to do to Become a Custom Officer
कस्टम ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process for Custom Officer)
अगर आप कस्टम ऑफिसर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको तीन चरणों की परीक्षाओं से गुजरना होगा. जो निम्नलिखित है.
- Civil Service Aptitude Test (CSAT)
- Civil Services Main Exam
- Personality Test
सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT)
कस्टम ऑफिसर बनने के लिए आपको पहले चरण की सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT) देना होगा. जिसमें आपको 2 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पत्र दिए जाते हैं और दोनों 200-200 अंकों के प्रश्न पत्र होते हैं. इस परीक्षण में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वर्तमान विकास, पर्यावरण पारिस्थितिकी, सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भूगोल, आर्थिक और सामाजिक विकास, तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता और अंग्रेजी भाषा की समझ के कौशल के तौर पर सामान्य मुद्दे शामिल होते हैं. जिसे आपको अच्छे अंको के साथ पास करना होता है, उसके बाद ही आप आगे सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में शामिल होते है.
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
जैसे ही आप सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT) को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं, आप Civil Services Main Exam में शामिल हो जाते हैं. जिसमें आपके कुल 9 प्रश्न पत्र होते हैं जो वर्णनात्मक प्रकार के होते हैं, इस प्रश्न पत्र के माध्यम से उम्मीदवारों की बौद्धिक क्षमता और ज्ञान का आकलन किया जाता है. जिसे पास करने के लिए आपको इस परीक्षा के लिए पहले से अच्छी तैयारी करनी होगी. क्योंकि यह परीक्षा CSAT परीक्षा से कठिन होती है.
अगर आप इस सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (Civil Services Main Exam) को सफलतापूर्वक अच्छे अंको से पास करते है, तो आप आगे Personality Test यानीं व्यक्तित्व परिक्षण में शामिल होते है. जो की इस परीक्षा का अंतिम चरण है.
व्यक्तित्व परिक्षण
कस्टम ऑफिसर बनने के लिए जैसे ही आप Civil Service Aptitude Test (CSAT) और Civil Services Main Exam को पास करते है, आपको अंतिम चरण व्यक्तित्व परिक्षण के लिए बुलाया जाता है. जिसमे आपके बुद्धि, क्षमताओं, गुणों तथा मूल्यों के मामले के व्यक्तित्व का आंकलन किया जाता हैं. अगर आप इसमें अपने समझदारी और सूझ-बुझ के साथ इसमें अच्छा प्रदर्शन दिखाते है, तो आपके उच्चतम अंको के आधार पर Custom Officer के पद हेतु चयन किया जाता है.
कस्टम ऑफिसर के कार्य (Functions of Custom Officer)
- तस्कर की पहचान करने के लिए उसके सामान और उस व्यक्ति की तलाशी लेनी होगी.
- संदेह वाले लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करना और किसी भी महत्वपूर्ण सामान से संबंधित दस्तावेजों की जांच है.
- अपराधीकों अपराध करने से पहले पकड़ने की कोशिश करनी होगी. यदि अपराधी पकड़ में आ जाए, तो उससे कई तरह के सवाल पूछने होते हैं. ताकि व्यक्ति की पहचान की जा सके.
- कस्टम ऑफिसर को माल के आयात-निर्यात पर कर वसूलना भी होता है.
- एक सीमा शुल्क अधिकारी के रूप में दवा, अवैध आयात-निर्यात कार्यों को रोकने और निषिद्ध कार्यों को रोकने के लिए जिम्मेदार होते है.
कस्टम अधिकारी पद (Custom Officer Posts)
कस्टम डिपार्टमेंट में भी अलग-अलग पोस्ट पाए जाते है. जो निम्नलिखित है.
- Custom Inspector
- Assistant Commissioner
- Tax Assistant
- Case Processing Officer
- Commercial Executive/ Officer
- Preventive Officer
- Import Executive
- Custom Clearance Officer
कस्टम ऑफिसर के लिए तैयारी कैसे करे (How to Prepare for Custom Officer)
- कस्टम ऑफिसर की तैयारी के लिए सबसे पहले टाइम टेबल सेट करें, और उसके अनुसार अध्ययन करें.
- Custom Officer के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझें.
- आप कस्टम अधिकारी पर आधारित सभी पुराने प्रश्नपत्रों को पढ़ते रहें, और हो सके तो इसे हल करने का प्रयास करें, ताकि आपको इसके बारे में जानकारी हो सके.
- आपको करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान आदि से संबंधित पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है, क्योंकि अधिकतर परीक्षा में इससे जुड़े प्रश्न पूछे जाते है.
- कस्टम विभाग से संबंधित अधिक जानकारी पता करना चाहते है, तो आप इंटरनेट पर भी सर्च कर सकते है या फिर यूट्यूब की मद्दत ले सकते है.
- आप प्रतिदिन न्यूज़ पेपर पढ़ते रहे, ताकि आपको देश दुनिया की जानकारी रह सकें.
- यदि आप किसी कस्टम अधिकारी को जानते हैं, तो आप उनसे मार्गदर्शन ले सकते हैं. जिससे आपको कस्टम ऑफिसर की तैयारी करने में सहायता होगी.
- सीमा शुल्क अधिकारी के बारे में पूरी जानकारी जानने के बाद, यदि आप सुझबुझ के साथ ठीक से तैयारी करते हैं, तो आप निश्चित रूप से कस्टम अधिकारी परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर सकते हैं.
कस्टम अधिकारी की सैलरी (Custom Officer Salary)
अगर कस्टम डिपार्टमेंट सैलरी की सैलरी की बात करें तो कस्टम ऑफिसर की सैलरी में कई रैंक होते हैं, जो उनके रैंक के हिसाब से अलग-अलग वेतन होता हैं. फिर भी शुरू में उनकी सैलरी 42000 के आसपास होती है. और धीरे-धीरे प्रमोशन के हिसाब से सैलरी बढ़ती जाती है.
लेकिन 7वें सीपीसी के कार्यान्वयन के साथ, इंस्पेक्टर के रैंक वाले सीमा शुल्क अधिकारी का वेतन 52000INR है (जबकि सकल लगभग 60000INR है)
Custome Officer Questions & Answers (FAQs)
Question – कस्टम अधिकारी को क्या कहते है?
Answer – Custom Officer को सीमा शुल्क अधिकारी भी कह सकते हैं.
Question – सीमा शुल्क अधिकारी के लिए आयु सीमा क्या है?
Answer – अगर आप कस्टम ऑफिसर बनना चाहते हैं तो इस पद के लिए आपकी उम्र 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही इसमें ओबीसी/एससी/एसटी के लिए नियमानुसार छूट दी गई है.
Question – कस्टम अधिकारी विभाग क्या है?
Answer – सीमा शुल्क विभाग वह होता है, जो राज्य सरकार और केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है. जो एक सरकारी विभाग है. यह विभाग आयकर विभाग की तरह काम करता है. यानी सरल शब्दों में, कहें तो हमारे देश में माल के आयात और निर्यात पर एक प्रकार का कर वसूलना होता है. साथ ही किसी भी प्रकार के माल की जाँच करना होता है, जो एक सीमा शुल्क एजेंट के रूप में कार्य करता है.
Question – सीमा शुल्क अधिकारी के लिए योग्यता क्या है?
Answer – कस्टम अधिकारी के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% ग्रेड के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस के साथ साथ कंप्यूटर इंटरनेट और संचार के अनुसार सभी जानकारी होना आवश्यक है.
Question – कस्टम अधिकारी का उद्देश्य क्या है?
Answer – Customs Officer का उद्देश्य प्रतिबंधित माल के आयात और निर्यात को नियंत्रित करना है तथा निषिद्ध, प्रवेश नियंत्रण को नियंत्रित करना भी उनका कार्य है. देश में माल के आयात और निर्यात पर एक प्रकार का कर वसूलना, तथा सभी प्रकार के माल की जांच करना है.
Question – सीमा शुल्क अधिकारी की डयूटी कहा होती है?
Answer – कस्टम अधिकारियों की ड्यूटी बहुत सख्त होती है. जिनमें से ज्यादातर उनकी ड्यूटी एयरपोर्ट और समुद्र से किए जाने वाले एक्सपोर्ट इंपोर्ट चीजों पर खास नजर रखने के होती है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Custom Officer Kya Hai – Custom Officer Kaise Bane – कस्टम अधिकारी बनने के लिए क्या करे? इससे जुडी जानकारी बताई है, जो इस प्रकार है –
- कस्टम अधिकारी क्या है?
- सीमा शुल्क अधिकारी बनने की योग्यता
- Age Limit for Custom Officer
- कस्टम ऑफिसर के लिए शारीरिक योग्यता
- Custome Officer कैसे बने
- कस्टम ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया
- कस्टम ऑफिसर के कार्य
- Custome Officer पद
- कस्टम ऑफिसर के लिए तैयारी कैसे करे
- कस्टम अधिकारी की सैलरी
- Custome Officer Questions & Answers (FAQs)
दोस्तों इस लेख में मैंने उपरोक्त दिए गए Custom Officer Kya Hai – Custom Officer Kaise Bane – कस्टम अधिकारी बनने के लिए क्या करे? इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है.
मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको यह जानकारी Custom Officer बनने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- वकील कैसे बने
- आईपीएस ऑफिसर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
Leave a Reply