Cyber Law Me Career Kaise Banaye – नमस्कार दोस्तों, इस लेख में आपका तहे दिल से स्वागत है. दोस्तों इस लेख में आप साइबर लॉ में करियर कैसे बनाये इससे जुड़ी जानकारी जानेंगे.
इस वर्तमान समय में पूरी दुनिया इंटरनेट के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है. और साथ ही हमारा देश एक डिजिटल देश बन गया है. जिस वजह से इंटरनेट का इस्तेमाल तीव्र गति से हो रहा है. लेकिन इंटरनेट का इस्तेमाल अच्छे कामों के लिए अधिक हो रहा है. साथ ही इंटरनेट का इस्तेमाल गलत उद्देश्यों के लिए भी किया जा रहा है.
इसके अलावा इंटरनेट का उपयोग अच्छे कार्यो के लिए भी किया जा रहा है, जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर, दस्तावेज भेजना, मनोरंजन आदि. और साथ ही इंटरनेट का इस्तेमाल ऐसी कई अनेकों अच्छे कार्यो के लिए भी किया जा रहा है.
लेकिन वही इंटरनेट का उपयोग गलत कार्यो के लिए भी किया जा रहा है. जैसे किसी भोले-भाले लोगों का डेटा चुराना, और उन्हें डरना- धमकाना, किसी के खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करना, जीमेल आईडी लॉक करना, कंप्यूटर हैक करना आदि जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल गलत उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है.
क्योंकि जितना इंटरनेट की वजह से हमारा जीवन आसान हो गया है. उतना ही कई अन्य प्रकार के नए अपराधों ने भी जन्म लिया है. जिस वजह से हमें साइबर लॉ के माध्यम से सलाह दी जाती है कि इसका इस्तेमाल बहुत ही सावधानी से करें. इसलिए तो अपराधियों को सजा दिलाने हेतु साइबर लॉ में करियर (Cyber Law Me Career) बनाने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं.
तो आइए आगे जानते हैं, साइबर लॉ क्या है? साइबर लॉ में करियर (Cyber Law Me Career) कैसे बनाएं? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही इसके कोर्स तथा इसकी फीस कितनी है. इसके अलावा इस कोर्स को करने के बाद जॉब स्कोप क्या है? और साथ ही इनकी सैलरी कितनी होती है. इससे जुड़ी जानकारी से रूबरू कराने जा रहे हैं.
अगर आप भी साइबर लॉ में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह लेख केवल आपके लिए ही प्रस्तुत किया जा रहा है. क्यूंकि इस लेख में हम आपको Cyber Law Me Career Kaise Banaye इसकी पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें –
साइबर लॉ क्या है? (What is Cyber Law in Hindi)
आज के समय में इंटरनेट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. जिसके जरिए लोग इंटरनेट का इस्तेमाल दिन-ब-दिन कई कामों तथा मनोरंजन के लिए कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एक नए प्रकार के अपराध को जन्म दिया है, जिसे हम साइबर क्राइम (Cyber Crime) कहते हैं.
क्योंकि इस समय इंटरनेट हमारे जीवन में तथा हमारे कार्यो के लिए महत्वपूर्ण हो गया है. वहीं दूसरी तरफ इंटरनेट का इस्तेमाल गलत कामों के लिए किया जा रहा है. जैसे वेबसाइट हैक करना, जीमेल हैक करना और साथ ही फेसबुक, इंस्टाग्राम को हैक करना. इंटरनेट के माध्यम से किसी के निजी जीवन से छेड़छाड़, इंटरनेट के माध्यम से निर्दोष लोगों को धमकाना, और इतना ही नहीं, इंटरनेट के माध्यम से किसी के खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करना आदि जैसे अपराध करने के लिए इंटरनेट का उपयोग किया जा रहा है.
इसलिए तो इस तरह के अपराधियों से निपटने के लिए राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय कानून बनाए गए हैं. जिससे इन साइबर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके. और साथ ही राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय कानून के माध्यम से ऐसे सक्त कानून और नियम बनाए गए हैं, जिन्हें साइबर कानून (Cyber Law) कहा जाता है.
तो आइए आगे जानते हैं कि साइबर लॉ (Cyber Law) में करियर बनाने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए.
साइबर कानून के लिए योग्यता (Eligibility)
अगर आप साइबर लॉ में करियर (Cyber Law Me Career) बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए. यदि आपके पास सभी आवश्यक कौशल हैं, तो आप साइबर कानून के क्षेत्र में कदम रख सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि साइबर लॉ में करियर बनाने के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए. जो निम्नलिखित है.
- सर्वप्रथम आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना होंगा. तभी आप 5 वर्षीय एलएलबी कोर्स कर सकते है.
- इसके अलावा यदि आप ग्रेजुएशन पूरा करने के पश्चात एलएलबी कोर्स करना चाहते है, तो आप 3 वर्षीय एलएलबी कोर्स कर सकते है.
- एलएलबी कोर्स करने के पश्चात आपको साइबर लॉ में स्पेशलाइजेशन का डिग्री या डिप्लोमा कोर्स पूरा करना होगा.
- आपको कंप्यूटर तथा इंटरनेट की अच्छी समझ होनी चाहिए.
- आपका स्किल्स बेहतरीन होना चाहिए.
- आपको वेब तकनीक तथा नेटवर्किंग में अच्छी तरह से वाकिफ होना चाहिए.
Entrance Exam for Law
अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. यदि आप एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करते हैं, तो आपको आपके अच्छे अंकों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है. इसके अतिरिक्त अगर आप बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. लेकिन अधिकतर कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा पास करने के पश्चात ही प्रवेश दिया जाता है. इसलिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना बेहद जरुरी है. जैसे की निम्नलिखित है.
- AILET
- CLAT
- LSAT
- TS LAWCET
- AIBE
- AP LAWCET
साइबर लॉ कोर्स फीस (Cyber Law Course Fees)
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अलग-अलग कॉलेजों तथा यूनिवर्सिटी में इसकी फीस अलग-अलग होती है. अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से साइबर लॉ कोर्स करना चाहते हैं, तो आप कम फीस में कर सकते हैं. वही अगर आप यह कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो आपको इस कोर्स के लिए 3,500 से लाख रुपये तक देने पड़ सकते हैं. इसलिए कॉलेज में एडमिशन लेने से पूर्व फीस की पूरी जानकारी ले लें.
साइबर लॉ में करियर कैसे बनाएं? (How to Make a Career in Cyber Law in Hindi)
अगर आप साइबर लॉ में करियर (Cyber Law Me Career) बनाना चाहते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि आज के समय में लॉ के क्षेत्र में असीमित करियर विकल्प हैं. और साथ ही इसमें कई तरह के स्पेशलाइजेशन कोर्स उपलब्ध होते हैं, जिन्हें पूरा करके आप इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं.
क्योंकि अगर आप साइबर लॉ में करियर बनाना चाहते हैं, तो आप 12वीं के बाद 5 वर्षीय एलएलबी कोर्स कर सकते हैं. या फिर अगर आपने BA या B.Sc से ग्रेजुएट पूरा कर लिया है, तो आप 3 साल का LLB कोर्स कर सकते हैं.
जैसे ही आप 3 साल का एलएलबी कोर्स पूरा कर लेते हैं, तो आपको साइबर लॉ या साइबर सिक्योरिटी में स्पेशलाइजेशन करना होगा. यानी आपको इसमें डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करना होगा.
जिसके बाद आपको किसी लॉ फर्म या साइबर एक्सपर्ट प्रोफेशनल के पास इंटर्नशिप करनी होगी. अगर आप इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरा कर लेते है, तो आप सरलता से साइबर लॉ (Cyber Law) में अपना करियर बना सकते हैं.
साइबर कानून के लिए डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course in Cyber Law)
- Diploma in Cyber Law
- Diploma in Cyber and Investigation Law
- PG Diploma in Cyber Law
- Diploma in Cyber Law and Information Technology
- PG Diploma in Cyber Crime
- Diploma in Internet Law and Policy
- PG Diploma in Cyber Law and Ethics
- Diploma in Information Security and Cyber Law
बैचलर डिग्री कोर्स (Bachelor Degree Course)
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बैचलर डिग्री कोर्स में साइबर लॉ के कई कोर्स हैं. जो अलग-अलग फील्ड के लिए हैं. इसलिए आप अपनी इच्छा के अनुसार अपने क्षेत्र का चयन कर सकते हैं और बैचलर डिग्री कोर्स में साइबर लॉ की पढ़ाई कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं बैचलर डिग्री कोर्स के बारे में जो निम्नलिखित है.
- बीए एलएलबी
- एलएलबी
- बीबीए एलएलबी
- साइबर कानून में एलएलबी
- साइबर कानून संगठनों के साथ बीए एलएलबी
साइबर लॉ में मास्टर डिग्री कोर्स (Master Degree Course in Cyber Law)
- LLM in Cyber Law
- Master in Cyber Law
- Master of Cyber Law and Information Technology
भारत में सर्वश्रेष्ठ साइबर लॉ कॉलेज (Best Cyber Law Colleges in India)
- साइबर लॉ कॉलेज चेन्नई
- राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय भोपाल
- गोवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई
- इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट नई दिल्ली
- राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ
- सिम्बोसिस लॉ स्कूल पुणे
- चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना
- नलसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद
- हिदायतउल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रायपुर
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी गोहाटी
साइबर लॉ में करियर विकल्प (Career Options in Cyber law)
अगर आप साइबर लॉ में करियर (Cyber Law Me Career) बनाना चाहते हैं, तो साइबर लॉ में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने के पश्चात आप कई सेक्टर्स में जॉब पा सकते हैं. आप चाहें तो निजी क्षेत्र में या फिर सरकारी क्षेत्र में कर सकते हैं. जैसे की निम्नलिखित है.
- गवर्नमेंट सेक्टर
- साइबर सिक्योरिटी कंपनीज
- सिक्योरिटी ऑडिटिंग
- मल्टीनेशनल कंपनीज
- लॉ फर्म्स
- कॉरपोरेट बिजनेस
- लॉ इंफोर्समेंट एजेंसी
- आईटी कंपनीज
सर्वश्रेष्ठ साइबर वकील भर्ती कंपनियां (Best Cyber Lawyer Recruitment Companies)
- आईटी मंत्रालय भारत सरकार
- कोचर एंड कंपनी
- निशीथ देसाई एसोसिएट्स
- डेलॉयट
- त्रिलीगल
- सिरिल अमरचंद मंगलदास
साइबर लॉ में सैलरी (Cyber Law Salary)
अगर हम साइबर लॉ में सैलरी की बात करें, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस फील्ड में बहुत अच्छी सैलरी मिलती है. फिर भी आपको शुरुआत में 20 हजार से 30 हजार प्रतिमाह वेतन मिलता है. और जितना अधिक समय आप इस क्षेत्र में बिताएंगे तथा अनुभव हासिल करेंगे, उतना ही आपका वेतन बढ़ेगा. और आप लाखों तक सैलरी पा सकेंगे.
Skills for a Career in Cyber Law
- अगर आप साइबर लॉ में करियर बनाना चाहते हैं तो आपकी इंटरनेट स्किल अच्छी होनी चाहिए.
- आपको वेब टेक्नोलॉजी तथा नेटवर्किंग की अच्छी समझ होनी चाहिए.
- आईटी skills बेहतर होना चाहिए.
- कंप्यूटर में एक्सपर्ट होना चाहिए.
- आपको डिजिटल मीडिया तथा सोशल मीडिया की पूरी जानकारी होनी चाहिए.
- आपके पास संपूर्ण सॉफ़्टवेयर कौशल होना चाहिए.
- टेक्नोलॉजी में फ्रेंडली होना चाहिए.
- टीम के साथ काम करने की क्षमता होनी चाहिए.
- आप में नेतृत्व की गुणवत्ता (leadership quality) होनी चाहिए.
साइबर लॉ के लाभ (Benefits of Cyber Law)
- डेटा को सुरक्षित एवं गोपनीय तरीके से रखना और धोखाधड़ी के मामलों से बचाया जा सकता है.
- जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय में हम टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं और एक और साइबर अपराध पढ़ते रहते हैं, जिसके कारण हमें साइबर कानून की अधिक जरूरत होती है.
- इंटरनेट के जरिए किसी की निजी जिंदगी से छेड़छाड़ करने वाले और इंटरनेट के जरिए मासूम लोगों को डराने-धमकाने वाले लोगों के लिए साइबर कानून काफी अहम साबित होता है.
- इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल हस्ताक्षरों में जालसाजी से सुरक्षा कराता है.
- अपराधियों से निपटने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कानून बनाए गए हैं। जिसके कारण साइबर कानून अपराधियों को कड़ी सजा देता है.
Cyber Law से जुड़े FAQs
Question – साइबर लॉ में करियर बनाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Answer – अगर आप साइबर लॉ में करियर बनाना चाहते है, तो सर्वप्रथम आपको 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना होंगा. तभी आप 5 वर्षीय एलएलबी कोर्स कर पाएंगे, यदि आप ग्रेजुएशन पूरा करने के पश्चात एलएलबी कोर्स करना चाहते है, तो आप 3 वर्षीय एलएलबी कोर्स कर सकते है और एलएलबी कोर्स करने के पश्चात आपको साइबर लॉ में स्पेशलाइजेशन का डिग्री या डिप्लोमा कोर्स पूरा करना होगा.
Question – साइबर लॉ के लिए कौन सी एंट्रेंस परीक्षा दी जा सकती है?
Answer – AILET, CLAT, LSAT, TS LAWCET , AIBE , AP LAWCET आदि जैसे एंट्रेंस परीक्षा दे सकते है.
Question – साइबर लॉ कोर्स फीस कितनी होती है?
Answer – अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से साइबर लॉ कोर्स करना चाहते हैं, तो आप कम फीस में कर सकते हैं. वही यदि आप यह कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो आपको इस कोर्स के लिए 3,500 से लाख रुपये तक देने पड़ सकते हैं.
Question – साइबर कानून में वेतन क्या है?
Answer – cyber law में शुरुआत वेतन 20 हजार से 30 हजार प्रतिमाह वेतन मिलता है. और जितना अधिक समय आप इस क्षेत्र में बिताएंगे तथा अनुभव हासिल करेंगे, उतना ही आपका वेतन बढ़ेगा. और आप लाखों तक सैलरी पा सकेंगे.
Question – साइबर लॉ में कौन से कोर्स कर सकते हैं?
Answer – Cyber Law में आप डिप्लोमा कोर्स, बैचलर डिग्री कोर्स, मास्टर डिग्री कोर्स कर सकते है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में Cyber Law Me Career Kaise Banaye इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- साइबर लॉ क्या है?
- Cyber Law के लिए योग्यता
- Entrance Exam for Law
- साइबर लॉ कोर्स फीस
- साइबर लॉ में करियर कैसे बनाएं
- Cyber Law के लिए डिप्लोमा कोर्स
- बैचलर डिग्री कोर्स
- साइबर लॉ में मास्टर डिग्री कोर्स
- भारत में सर्वश्रेष्ठ साइबर लॉ कॉलेज
- साइबर लॉ में करियर विकल्प
- सर्वश्रेष्ठ साइबर वकील भर्ती कंपनियां
- साइबर लॉ में सैलरी
- Skills for a Career in Cyber Law
- साइबर लॉ के लाभ
- Cyber Law से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Cyber Law Me Career Kaise Banaye इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. क्योंकि इस लेख में मैंने साइबर लॉ में करियर कैसे बनाये इससे सम्बंधित पूरी जानकारी दी है.
आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी. यदि आपको यह जानकारी साइबर लॉ में करियर (Cyber Law Me Career) बनाने में उपयोगी लगे, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना अधिक हो सके शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- SSC MTS क्या है?
- कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर कैसे बने
- SSC क्या है SSC की तैयारी कैसे करें
- LLB क्या है? LLB कैसे करें
- LLM क्या है? LLM कैसे करें
- M Pharma क्या है? कैसे करें
- भारत की प्रमुख घाटियां
- B Pharma क्या है? कैसे करें
- MPT कोर्स क्या है? MPT कोर्स कैसे करें
- D Pharma क्या है? कैसे करें
- BPT कोर्स क्या है? BPT कोर्स कैसे करें
- वकील कैसे बने
Leave a Reply