इस लेख में आप D. Ed Course Kya Hai | D. Ed Course Kaise Kare – डी. एड कोर्स करने के लिए क्या करें? इससे संबंधित जानकारी डिटेल्स के साथ जानेंगे.
जैसे की आप इसमें D.Ed क्या है? डीएड कोर्स कैसे करें? इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए? साथ ही इसकी फीस (Fees) कितनी है. इसके अलावा इसके कौन-कौन से सब्जेक्ट (Subject) हैं? और इसे पूरा करने के बाद जॉब स्कोप (Job Scope) क्या है? इससे जुड़ी तमाम जानकारी से रूबरू होंगे.
अगर आप भी डी.एड कोर्स (D.Ed course) करने के बारे में सोच रहे हैं, या फिर आप पढ़ाई में डिप्लोमा में एजुकेशन पूरा करना चाहते हैं, तो यह लेख केवल आपके लिए ही प्रस्तुत किया जा रहा है. तो इस लेख के साथ बने रहिए अंत तक –
अगर आप शिक्षक बनकर छात्रों को पढ़ाने में रुचि रखते हैं और शिक्षक के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो डी.एड कोर्स करना आपके लिए बेहतर विकल्प है. क्योंकि D.Ed कोर्स भारत में सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय कोर्स है जिसे 12वीं के बाद किया जाता है.
12वीं उत्तीर्ण के बाद D.Ed कोर्स करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको डी.एड कोर्स की पूरी डिटेल जानकारी होना बहुत जरूरी है. ताकि आगे चलके आपको डी.एड का कोर्स करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. और आप सरलता से डी.एड कोर्स (D.Ed Course) कर सके.
तो चलिए आगे डी.एड क्या है? डी.एड कोर्स (D.Ed course) कैसे करे? इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन (Qualification) होनी चाहिए? जानतें है.
डी.एड का फुल फॉर्म (D.Ed ka full form)
- English – Diploma in Education
- Hindi – शिक्षा में डिप्लोमा
डी.एड कोर्स क्या है? (What is D.Ed In Hindi)
D.Ed कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है. जिसे हम डिप्लोमा इन एजुकेशन (Diploma in Education) तथा हिंदी में शिक्षा में डिप्लोमा कहते हैं. जो 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद किया जाने वाला कोर्स है. यह कोर्स 2 साल की अवधि का होता है. इस कोर्स को पूरा करने के लिए आपको मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की आवश्यकता होती है.
इसके अतिरिक्त अगर आप सफलतापूर्वक 2 वर्ष का डी.एड कोर्स पूरा कर लेते हैं. तो शिक्षक बनने की संभावना कई अधिक बढ़ जाती है. इसलिए अधिकतर छात्र इस कोर्स को करना पसंद करते हैं. ताकि शिक्षक के क्षेत्र में अपना करियर बना सकें.
बता दें की डी.एड कोर्स को पूरा करने के पश्चात आपको स्कूल में पढ़ाने के लिए इंटर्नशिप दी जाती है. साथ ही आपको टचिंग प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है. यदि आप इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, तो आप सरकारी स्कूल या प्राइवेट स्कूल में शिक्षक बनने के योग्य बन जाते हैं, तो आइए आगे जानते हैं, कि डी.एड कोर्स करने के लिए योग्यता (Eligibility) क्या होनी चाहिए?
डी.एड कोर्स करने हेतु योग्यता (Eligibility)
- सर्वप्रथम आपको 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होंगी.
- उसके बाद D.Ed कोर्स करने हेतु आपको 12वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करनी होगी.
- आपकी 12वीं कक्षा में कम से कम 50% से 55%अंक होना अनिवार्य है.
- उसी तरह एससी/एसटी वर्ग के छात्रों के लिए डी.एड कोर्स करने हेतु 45% अंक निर्धारित किये गए है.
- इसके अलावा कोई भी व्यक्ति 17 वर्ष से 35 वर्ष तक डी.एड कोर्स कर सकता है.
D Ed कोर्स करने के लिए आवश्यक स्किल्स
- कम्युनिकेशन स्किल्स
- क्लासरूम मैनेजमेंट स्किल्स
- क्रिएटिविटी
- क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स
- प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
- लेसन प्लानिंग स्किल्स
- एडाप्टिबिलिटी स्किल्स
- पेशंस
- टाइम मैनेजमेंट स्किल्स
- लीडरशिप स्किल्स
यह भी पढ़े
D Ed कोर्स के लिए Entrance Exams
- AP POLYCET
- Assam PAT
- BCECE
- JEECUP
- JEXPO
- Odisha DET
- HP PAT
- Delhi CET
डी.एड कोर्स की फीस (D.Ed Course Fees)
अगर हम डी.एड कोर्स की फीस की बात करें, तो सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में D.Ed कोर्स की फीस अलग-अलग होती है. फिर भी डी.एड कोर्स की फीस सालाना करीब 60 हजार से 70 हजार के बीच होती है. और यह कोर्स 2 साल की अवधि का होता है. तो इसकी फीस 2 लाख के आसपास हो सकती है. या इससे अधिक भी हो सकती है.
डी.एड कोर्स के सब्जेक्ट (D.Ed Course Subject)
आप अगर डी.एड कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चयन करना होगा. जो निम्नलिखित है.
Subject –
- कला शिक्षा
- अंग्रेजी भाषा शिक्षण
- गणित शिक्षण
- सामान्य विज्ञान शिक्षा
- सामाजिक विज्ञान शिक्षण
- पर्यावरण विज्ञान शिक्षण
- शैक्षणिक मनोविज्ञान
- शारीरिक शिक्षा
- साहित्य
- शिक्षण विधियों
- क्षेत्रीय भाषा
- पाठ्यचर्या और शिक्षाशास्त्र
- समालोचना पाठ
- बाल विकास और सीखना
डी.एड कोर्स कैसे करें? (How to do D.Ed Course Information In Hindi)
D.Ed कोर्स करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से 12वीं कक्षा पास करनी होगी. 12वीं कक्षा में कम से कम 55 % से 60% अंक प्राप्त करने होंगे.
12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद डी.एड कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको कॉलेज में एडमिशन लेने हेतु एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. क्योंकि कॉलेज में डी.एड कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करना बहुत जरूरी है.
अगर आप एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आपको डी.एड कोर्स करने हेतु कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है. साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कुछ कॉलेजों में बिना एंट्रेंस एग्जाम के उच्चतम अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जाता है. इसलिए ध्यान रहे कि कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उस कॉलेज की पूरी जानकारी ले लें.
जैसे ही आपका पूर्ण रूप से कॉलेज में एडमिशन हो जाता है, तो आपको इस कोर्स की पढ़ाई 2 वर्ष तक करनी होती है. 2 वर्ष की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात आपको डी.एड कोर्स की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती हैं. यदि आप डी.एड की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते है, तो आपको D.Ed का डिप्लोमा प्रदान किया जाता है. डीएड का डिप्लोमा हासिल कर लेने के बाद आप सरकारी स्कूल या किसी प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़े
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
डी.एड कोर्स करने हेतु बेस्ट कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी (Best College and University to do D.Ed Course)
- राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय
- कस्तूरी राम कॉलेज, दिल्ली
- एस आर एम यूनिवर्सिटी, चेन्नई
- नेशनल फाउंड्री एंड फॉरगिवनेस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची
- लेडी श्री राम कॉलेज, दिल्ली
- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक
- गीता शिक्षण संस्थान, पानीपत
- सिंघानिया यूनिवर्सिटी डी.एड झुंझुनू
- सेंट जोसेफ लीगल लिटरेसी कॉलेज, बैंगलोर
- एलीट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, कोलकाता
डी.एड के बाद जॉब स्कोप (Job Scope After D.Ed)
- अध्यापक – (Teacher)
- शिक्षा परामर्शदाता – (Education Consultant)
- शारीरिक शिक्षा अध्यापक – (Physical Education Teacher)
- लिखित प्रमाण रखने वाला – (Record Keeper)
- कनिष्ठ शिक्षक – (Junior Teacher)
- लेख लेखक – (Article Writer)
- शिक्षक सहायक और लाइब्रेरियन – (Teacher Assistant and Librarian)
- संभागीय शिक्षा सलाहकार – (Divisional Education Consultant)
D Ed के बाद जॉब प्रोफाइल्स एवं सैलरी
- एजुकेशन पॉलिसी एनालिस्ट (Education Policy Analyst) – 6-10 लाख
- एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेटर (Education Administrator) – 5-7 लाख
- करिकुलम डेवलपर (Curriculum Developer) – 5-7 लाख
- एजुकेशनल कंसल्टेंट (Educational Consultant) – 4-8 लाख
- क्लासरूम टीचर (Classroom Teacher) – 3-4.5 लाख
- इंस्ट्रक्शनल डिजाइनर (Instructional Designer) – 3-5 लाख
डीएड से संबंधित FAQs
Question – डीएड कितने साल का कोर्स है?
Answer – D.Ed कोर्स 2 साल की अवधि का है
Question – डी एड फुल फॉर्म इन हिंदी
Answer – डिप्लोमा इन एजुकेशन (Diploma in Education) तथा हिंदी में शिक्षा में डिप्लोमा कहते हैं.
Question – डी एड के लिए योग्यता क्या है?
Answer – D.Ed कोर्स करने के लिए 12वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करे.
Question – डी एड प्रवेश शुल्क क्या है?
Answer – D.Ed कोर्स की फीस लगभग 60 हजार से 70 हजार सालाना है। यह कोर्स 2 साल की अवधि का है। तो इसकी फीस 2 लाख के आसपास हो सकती है.
Question – D.Ed कब कर सकते है?
Answer – डीएड 12वीं पास के बाद कर सकते है.
Conclusion
दोस्तों, इस लेख में डी.एड क्या है? डी.एड कोर्स (D.Ed course) कैसे करे? इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- D.Ed का फुल फॉर्म
- डी.एड क्या है?
- D.Ed Course करने हेतु योग्यता
- डी.एड कोर्स कैसे करें?
- D.Ed Course की फीस
- डी.एड कोर्स के सब्जेक्ट
- D.Ed Course करने हेतु बेस्ट कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी
- डी.एड के बाद जॉब स्कोप
- डीएड से संबंधित FAQs
दोस्तों, इस लेख में मैंने D.Ed Course Kya Hai | D.Ed Course Kaise Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी डी.एड कोर्स करने में सहायक लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- बॉडी बिल्डर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- आर्मी ड्राइवर कैसे बने
- बैंक पीओ कैसे बने
- आरपीएफ पुलिस कांस्टेबल कैसे बने
- एक्टर कैसे बने
- पीसीएस अधिकारी कैसे बने
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बी.एड कोर्स क्या है? कैसे करे
Leave a Reply