DPED Course Kya Hai Details in Hindi – D.P.ED Course Karne Ke Liye Kya Kare – इस लेख में आप डीपीईडी कोर्स क्या है? इसके बारे में डिटेल्स से जानेंगे.
दोस्तों जो छात्र शारीरिक शिक्षा में करियर बनाना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों के लिए D.P.Ed कोर्स एक बेहतर विकल्प है. क्योंकि कई उम्मीदवार ऐसे हैं जो शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. लेकिन इस कोर्स यानी DPED Course Kya Hai इसकी पूरी जानकारी नहीं होने के कारण वे इस कोर्स को नहीं कर पाते हैं.
अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो इस लेख के माध्यम से आप जान पाएंगे कि DPED Course Kya Hai Detail in Hindi – D.P.ED Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए क्या योग्यता है? साथ ही हम फीस, सिलेबस, जॉब, सैलरी से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
D.P.Ed Full Form in Hindi & English
- English – Diploma in Physical Education
- Hindi – शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा / व्यायाम शिक्षा डिप्लोमा
English Full Form
- D – Diploma
- P – Physical
- Ed – Education
डीपीईडी Hindi Full Form
- डी – डिप्लोमा
- पी – शारीरिक
- एड – शिक्षा
डीपीईडी कोर्स क्या है (DPED Course Kya Hai Details in Hindi)
D.P.ED का मतलब (Meaning of D.P.ED) “Diploma in Physical Education” होता है. जिसका हिंदी फुल फॉर्म “शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा / डिप्लोमा इन एक्सरसाइज एजुकेशन” है. यह एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसकी अवधि 2 साल की होती है. इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं और इस कोर्स में आपको शारीरिक संबंधित सभी चीजें सिखाई जाती हैं.
आपको किसी भी National University से ही D.P.Ed कोर्स करना चाहिए. क्योंकि नेशनल यूनिवर्सिटी से इसे करने के बाद इसकी प्रतिष्ठा भी अच्छी होती है और साथ ही सुविधाएं भी अच्छी-खासी होती हैं और वहां आपको सभी चीजें अच्छी तरह से सीखने को मिलती हैं, यह एक राष्ट्रीय स्तर का कोर्स है, इसलिए इसकी फीस भी काफी कम है.
डीपीईडी कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for DPED Course)
जो छात्र डीपीईडी कोर्स करना चाहते हैं, उनके पास कुछ आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए. जो निम्नलिखित है.
- इच्छुक छात्र जो DPED कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास करनी होगी.
- अगर आपका ग्रेजुएशन पूरा है, तो भी आप DPED कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है.
- 12वीं कक्षा या फिर ग्रेजुएशन में कम से कम 55% से 60% अंक होने चाहिए.
- इस कोर्स को करने के लिए SC/ST श्रेणी के उम्मीदवारों को कुछ परसेंट की छूट दी गई है.
- अगर आपके पास स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट है, तो आपको 12वीं कक्षा के बाद कुछ परसेंट की छूट दी जाती है.
- इस DPED कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए.
- इसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार कुछ वर्ष की छूट प्रदान की गई है.
शारीरिक योग्यता (Physical Ability)
- डीपीईडी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- शारीरिक फिटनेस में खेल के दौरान विकलांगता, बहरापन, गूंगापन नहीं होना चाहिए.
- उम्मीदवारों में शारीरिक गतिविधियों को करने की क्षमता होनी चाहिए.
- इसमें महिला उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के दौरान गर्भावस्था में नही होना चाहिए.
डीपीईडी अवलोकन (DPEd Overview)
- कोर्स स्तर – डिप्लोमा
- Full-Form – Diploma in Physical Education
- हिंदी फुल फॉर्म – डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन/ डिप्लोमा इन एक्सरसाइज एजुकेशन
- अवधि – 2 वर्ष
- परीक्षा का प्रकार – ऑनलाइन / ऑफलाइन (सेमेस्टर प्रणाली)
- योग्यता – 50% 60% के न्यूनतम कुल स्कोर के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण
- एडमिशन प्रोसेस – मेरिट-आधारित एंड प्रवेश परीक्षा
- कोर्स शुल्क – 50,000 – 2 लाख तक
- औसत वेतन – 4 – 8 लाख प्रतिवर्ष
Skills Required for DPE Course
- पुष्ट योग्यता
- धैर्य
- अनुकूलन क्षमता
- दृढ़ निश्चय
- संगठन कौशल
- पारस्परिक कौशल
- लक्ष्य की स्थापना
- समय प्रबंधन
- सकारात्मक सोच
- मेहनती
- संचार कौशल
- एक टीम में काम करने की क्षमता
D.P.ED कोर्स में एडमिशन (Admission in D.P.ED Course)
अगर आप D.P.ED कोर्स करना चाहते हैं तो आप इस कोर्स में दो तरह से एडमिशन ले सकते हैं. पहले आप 12वीं कक्षा के उच्चतम अंकों के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं और दूसरा आप प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं.
यदि आप कक्षा 12वीं के उच्चतम अंकों के आधार पर प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने होंगे. क्योंकि कुछ कॉलेज 12वीं कक्षा के उच्चतम अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार करते हैं. इसलिए आप कोशिश करें कि 12वीं क्लास में ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाएं.
इसके अलावा यदि आप कॉलेज द्वारा आयोजित Entrance Exam के माध्यम से प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको Entrance Exam अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी. तभी आपको आपके प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा.
डीपीईडी कोर्स फीस (DPED Course Fees)
D.P.Ed कोर्स की फीस आपके कॉलेज पर निर्भर करती है कि आप किस कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं, अगर आप किसी टॉप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो इस कोर्स की फीस सालाना 20,000 से 40,000 के बीच देनी पड़ सकती है.
वहीं अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से D.P.Ed का कोर्स करते हैं तो आपको बहुत ज्यादा फीस देनी पड़ती है, जिसमें आपको फीस खर्चा करीब 50,000 से 2 लाख तक आ सकती है.
डीपीईडी कोर्स के सिलेबस (DPED Course Syllabus)
DPED Course Syllabus Semester – 1
- Basic Anatomy and Physiology
- Methods in Physical Education
- Recreation & Value Education
- Athletics (Track Events)
- Gymnastics
- Games (Football, Volleyball)
- Mass Display Activity (Free Hand)
- Anatomy
- Principle and History of Physical Education in India
- Psychology in Physical Education
- Foundations of Physical Education
Syllabus Semester – 2
- Health Education
- Educational Technology
- Officiating and Coaching
- Athletics (Jumping Events)
- Yoga
- Recreation
- Games(Basketball, Kho-Kho)
- Mass Display Activity (Lezium, Dumbbell & Tipri)
DPED Course Syllabus Semester – 3
- Sports Training
- Yoga
- Olympic Movement
- Kinesiology & Biomechanics
- Sports Training
- Athletics (Throwing Events)
- Games (Judo & Boxing)
- Games (Kabaddi & Handball)
- Aerobics ( Rhythmic Aerobics)
- Child Psychology and Sociology
- Youth Leadership & Social Welfare
- Information Technology in Physical Education
Syllabus Semester – 4
- Sports Psychology & Sociology
- खेल Medicine
- Sports Injuries and Rehabilitation
- Computer Applications
- Organization & Administration
- Games – (Hockey & Cricket)
- Games- (Badminton & Wrestling)
- Swimming
- Test and Measurement in Physical Education
- Athletics Meet (Opening, March Past, Victory Ceremony & Closing)
डीपीईडी कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Best Colleges for DPED Course)
- जयराम पॉलिटेक्निक कॉलेज
- सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन
- महात्मा गांधी विश्वविद्यालय
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
- तांतिया विश्वविद्यालय
- गुजरात विश्वविद्यालय
- रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विश्वविद्यालय
- अलगप्पा यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन
D.P.ED करियर स्कोप
शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा वाले उम्मीदवारों के पास खेल पत्रकारिता, खेल विपणन, खेल उपकरण उद्योग, होटल उद्योग आदि जैसे क्षेत्रों में करियर के पर्याप्त अवसर हैं. डीपीएड उम्मीदवारों के लिए कुछ लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल इस प्रकार हैं –
- योग प्रशिक्षक
- शारीरिक शिक्षा अध्यापक
- जिम ट्रेनर
- बलिष्ठ प्रशिक्षक
- स्वास्थ्य प्रभारी
- भौतिक चिकित्सक
- पुनर्वास विशेषज्ञ
DPED कोर्स के बाद टॉप रिक्रूटर्स (Top Recruiters after DPED Course)
- राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी
- दिल्ली विश्वविद्यालय
- चिकित्सा केंद्र
- राष्ट्रीय खेल संस्थान
- टाटा फुटबॉल अकादमी
- अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र
DPED कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल (Job Profile after DPED Course)
- खेल प्रशिक्षक
- जिम ट्रेनर
- फिटनेस प्रभारी
- योग प्रशिक्षक
- शारीरिक शिक्षा अध्यापक
- मनोरंजन केंद्र निदेशक
डीपीईडी कोर्स के बाद वेतन (Salary after DPED Course)
DPED कोर्स के बाद सैलरी की बात करें तो यह उनके जॉब एरिया और पोस्ट पर निर्भर करता है. क्योंकि इस क्षेत्र में वेतन अलग-अलग पदों के अनुसार अलग-अलग होता है. फिर भी, इस क्षेत्र में औसत वेतन 4 लाख से 8 लाख प्रति वर्ष हो सकता है.
DPED कोर्स से जुड़े FAQs
Question – DPED का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – डीपीईडी का फुल फॉर्म Diploma in Physical Education होता है.
Question – डीपीईडी कोर्स की फीस कितनी है?
Answer – DPED कोर्स आप किसी टॉप गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो इस कोर्स की फीस सालाना 20,000 से 40,000 के बीच देनी पड़ सकती है. वहीं अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से D.P.Ed का कोर्स करते हैं तो आपको फीस खर्चा करीब 50,000 से 2 लाख तक आ सकता है.
Question – DPED कोर्स कितने वर्ष का होता है?
Answer – डीपीईडी कोर्स यह एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसकी अवधि 2 साल की होती है.
Question- DPED का हिंदी अर्थ क्या है?
Answer – डीपीईडी का हिंदी अर्थ “डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन/ डिप्लोमा इन एक्सरसाइज एजुकेशन” होता है.
Question – डीपीईडी कोर्स में कितने सेमेस्टर होते है?
Answer – कुल चार सेमेस्टर डीपीईडी कोर्स में होते है.
Question – डीपीईडी कोर्स में एडमिशन किस आधार पर होती है.
Answer – मेरिट-आधारित एंड प्रवेश परीक्षा के आधार पर डीपीईडी कोर्स में प्रवेश लिया जाता है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में DPED Course Kya Hai Details in Hindi – D.P.ED Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- 1. D.P.Ed Full Form in Hindi & English
- 2. डीपीईडी कोर्स क्या है?
- 3. डीपीईडी कोर्स के लिए योग्यता
- 4. D.P.Ed के लिए शारीरिक योग्यता
- 5. डीपीईडी अवलोकन
- 6. Skills Required for DPE Course
- 7. D.P.ED कोर्स में एडमिशन
- 8. डीपीईडी कोर्स फीस
- 9. डीपीईडी कोर्स के सिलेबस
- 9.1 – DPED Course Syllabus Semester – 1
- 9.2 – Syllabus Semester – 2
- 9.3 – DPED Course Syllabus Semester – 3
- 9.4 – Syllabus Semester – 4
- 10. डीपीईडी कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
- 11. D.P.ED करियर स्कोप
- 12. डीपीईडी कोर्स के बाद टॉप रिक्रूटर्स
- 13. DPED कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल
- 14. डीपीईडी कोर्स के बाद वेतन
- 15. DPED कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में DPED Course Kya Hai Details in Hindi – DPED Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी D.P.ED Course Kya Hai इसके बारे में जानने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- M.P.ED Course क्या है
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
Leave a Reply