DCA Course Kya Hai Details in Hindi – DCA Course Karne Ke Liye Kya Kare – इस लेख में आप डीसीए कोर्स क्या है? इसके बारे में जानेंगे.
दोस्तों यह दुनिया डिजिटल दुनिया हो गई है. जिसके चलते सभी काम काम कंप्यूटर बेस्ड हो गया है. इसलिए कंप्यूटर के क्षेत्र में करियर बनाना एक अच्छा विकल्प माना जाता है. जिसके लिए छात्र कंप्यूटर क्षेत्र में आने के लिए तरह-तरह के कोर्स करते हैं. इन्हीं में से एक है डीसीए कोर्स. जिसे करने के बाद कई भी कंप्यूटर की नौकरी मिल सकती है.
अगर आप भी कंप्यूटर के क्षेत्र में जाना चाहते हैं और कंप्यूटर आधारित नौकरी कर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो डीसीए कोर्स करना आपके लिए एक बेहतर विकल्प है.
डीसीए कोर्स क्या है? अगर आप भी इस बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि DCA Course Kya Hai Details in Hindi – DCA Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए योग्यता क्या है? साथ ही फीस, सिलेबस, कॉलेज, नौकरी, सैलरी आदि से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
DCA Full Form in Hindi & English
- English – Diploma in Computer Application
- Hindi – कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा / कंप्यूटर अनुप्रयोगों में डिप्लोमा
डीसीए कोर्स क्या है (DCA Course Kya Hai Details in Hindi)
DCA का पूरा नाम “Diploma in Computer Application” होता है. जिसे हिंदी में “कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा” होता है. यह एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसे करने में 6 महीने से लेकर एक साल का समय लगता है जिसमें टोटल 2 समेस्टर होते है.
इस कोर्स को कोई भी 12वीं पास करने के बाद कर सकता है, जिसमें स्टूडेंट्स को कंप्यूटर और उससे जुड़ी बेसिक जानकारी के बारे में पढ़ाया जाता है.
साथ ही हम आपको बता दें कि इस डीसीए कोर्स में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर जैसे एमएस पावर प्वाइंट, एमएस वर्ड और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाती है. जिसे करने के बाद आसानी से कई भी डाटा एंट्री ,कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी पा सकते है.
डीसीए कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for DCA Course)
- जो छात्र डीसीए कोर्स करना चाहते हैं, उन छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
- 12वीं कक्षा में कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए.
- इस कोर्स के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.
- इसके अलावा आपको किसी भी प्रकार की पात्रता की आवश्यकता नहीं है.
यह भी पढ़ें
डीसीए कोर्स फीस (DCA Course Fees)
डीसीए कोर्स फीस अलग-अलग इंस्टीट्यूट के अनुसार भिन्न-भिन्न होती है. इसलिए यह आप पर निर्भर करता है की आप किस इंस्टीट्यूट से इस कोर्स को करते है. फिर भी डीसीए कोर्स की फीस आज के समय में 6 हजार से 25 हजार तक हो सकती है.
डीसीए कोर्स कैसे करे (How to do DCA Course in Hindi)
अगर आप डीसीए कोर्स करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा 50% से 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही हम आपको बता दें कि इस डीसीए कोर्स के लिए किस प्रकार की उम्र सीमा नहीं है.
अगर आप बारहवीं पास करते हैं तो आपको कुछ अच्छे संस्थानों के बारे में जानकारी हासिल करे, जहां आईटीआई और पॉलिटेक्निक में भी कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स चलाए जाते हैं.
कुछ निजी संस्थान भी कंप्यूटर में डिप्लोमा प्रदान करते हैं. इसलिए वहां प्रतिष्ठा अच्छी है और संस्थान को मान्यता है या नहीं, इसके बारे में जानकारी ले ले, साथ ही आपको यह पता लगाना होगा कि वहां कितनी फीस ली जाती है.
इस कोर्स में पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही एडमिशन लें. सफलतापूर्वक अध्ययन करें। क्योंकि इस कोर्स में कई तरह के स्पेशलाइजेशन होते हैं, जिसमें अलग-अलग समय लगता है.
डीसीए कोर्स में लिया गया कुल समय 6 महीने से लेकर 1 साल तक का होता है. जिसमें कुछ स्पेशलाइजेशन 6 महीने के होते हैं, जबकि कुछ स्पेशलाइजेशन को करने में 1 साल का समय लगता है.
अगर आप इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करते है, तो आपको कंप्यूटर अप्लिकेशन का डिप्लोमा प्रदान किया जाता है, जिसके बाद आप कई भी डाटा एंट्री ,कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब कर सकते है.
DCA कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है
- कंप्यूटर का परिचय
- एमएस ऑफिस
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- इंटरनेट एक्स्प्लोरर
- प्रोग्रामिंग भाषा
- डाटा प्रबंधन
- वेब टेक्नोलॉजीज
- मूंगा ड्रा
- मल्टीमीडिया
- फोटोशॉप
- टैली ईआरपी 9
- आईटी सुरक्षा
डीसीए कोर्स सिलेबस (DCA Course Syllabus)
इस कोर्स का सिलेबस दो सेमेस्टर में कवर किया गया है, जो कुछ इस प्रकार है-
डीसीए कोर्स सिलेबस Semester – 1
- Multimedia
- Handle Multiple files
- Networking Concept
- The fundamentals of Computer & Window
- Window, Setting & Accessories
डीसीए कोर्स सिलेबस Semester – 2
- Computer Communication
- Window & Web Browsers
- Manipulation of Sheets
- the Internet & its Usage
- Financial Accounting
- Database Management System
- The Computer Communication & Internet
DCA Course Subject
- Fundamentals of Computer
- Programming Language
- Visual Basics (VB)
- Internet and Web Page Designing
- Project Work
- Practical on Application Program
- Database Management System
- Operating System and Application Program
- Practical on C Programming and Application Program
डीसीए कोर्स करने के लिए कॉलेज (Colleges for Doing DCA Course)
- मुंबई विश्वविद्यालय
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
- सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय
- जामिया मिलिया इस्लामिया
- गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी
- अलगप्पा विश्वविद्यालय
- कलकत्ता विश्वविद्यालय
- कलिंग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान
- पंजाब विश्वविद्यालय
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
- राजस्थान विश्वविद्यालय
- इलाहाबाद विश्वविद्यालय
- एमिटी विश्वविद्यालय
- बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय
डीसीए कोर्स करने के फायदे (Benefits of Doing DCA Course)
- इस कोर्स के लिए किसी भी विषय से बारहवीं कक्षा पास करने वाले छात्र डीसीए के लिए पात्र हैं.
- डीसीए कोर्स करने के बाद आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान हो जाता है. जिसके बाद आपके लिए नौकरी पाना आसान हो जाता है.
- इस कोर्स को करने के बाद आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन जॉब भी कर सकते हैं.
- आप अपना खुद का कंप्यूटर संस्थान खोल सकते हैं.
- अगर आप कंप्यूटर एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है.
- डीसीए करने के बाद आप बड़ी टेक कंपनियों, रिटेल सेक्टर, कई स्टोर, बैंक, संस्थानों में जॉब कर सकते हैं.
- कोर्स को करने के बाद कंप्यूटर एप्लीकेशन के डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिलता है.
डीसीए और एडीसीए में अंतर (Difference Between DCA and ADCA)
DCA का पूरा नाम Diploma in Computer Applications होता है. इस कोर्स को 6 महीने से लेकर एक साल का समय लगता है जिसमें टोटल 2 समेस्टर होते है. जिसे 12वीं पास के बाद किया जाता है.
इसका का मुख्य उद्देश्य छात्रों को इंटरनेट के पहलुओं, माइक्रोसॉफ्ट टूल्स, ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य प्रासंगिक विषयों जैसे विषयों को विकसित करके कंप्यूटर के मौलिक ज्ञान से लैस करना है.
इस कोर्स में ऑपरेटिंग सिस्टम, एमएस-वर्ड, एमएस-एक्सेल, एमएस-पावरपॉइंट, कंप्यूटर और इंटरनेट का परिचय, कंप्यूटर संगठन आदि जैसे कई विषय पढ़ाए जाते हैं.
ADCA का पूरा नाम Advance Diploma in Computer Applications होता है. जो एक वर्ष का Advance Diploma कोर्स है जिसमें दो समेस्टर होते है, जिसे उच्चतर माध्यमिक योग्यता के बाद किया जाता है.
डीसीए की तुलना में, एडीसीए एक उच्च स्तरीय पाठ्यक्रम है जो कंप्यूटर और उनके महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों का गहन ज्ञान प्रदान करता है. यह छात्रों को RDBMS और डेटा प्रबंधन आदि जैसे विषयों के माध्यम से डोमेन पर अधिक पकड़ बनाने में सक्षम बनाता है.
इस कोर्स में कई विषय पढ़ाए जाते हैं जैसे टाइपिंग, पेज मेकर, माइक्रोसॉफ्ट टूल्स, टैली ईआरपी, आरडीबीएमएस और डेटा मैनेजमेंट आदि.
डीसीए कोर्स करने के बाद जॉब (Job after doing DCA Course)
DCA कोर्स करने के बाद आप बड़ी और छोटी फर्म, मॉल, स्कूल, बैंक, रेस्तरां, सुरक्षा एजेंसियां, कंप्यूटर संस्थान जैसी कई जगह पर जॉब कर सकते हैं. आप चाहें तो अपना खुद का संस्थान खोलकर छात्रों को कंप्यूटर पढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको लाइसेंस की जरूरत होती है. आप फ्रीलांस वेब डिज़ाइनर या ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर के रूप में भी कार्य कर सकते हैं. हमने नीचे कुछ जॉब पोस्ट दिए है, जो आप देख सकते है.
- Typist
- Tally assistant
- Office Assistant
- Office co-ordinator
- Graphics designer
- Data Entry Operator
- Computer Operator
- Database Handler
- Web developer
- Web designer
- Accountant
- C++ developer
डीसीए करने के बाद रोजगार के क्षेत्र (Fields of Employment after doing DCA)
- कंप्यूटर ऑपरेटर
- वेब डिजाइनर
- मुनीम
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
- ग्राफिक डिजाइन और एनिमेशन
- नेटवर्किंग और इंटरनेटवर्किंग
- सॉफ्टवेयर डिजाइन और इंजीनियरिंग
- वेब/ई-कॉमर्स विकास
- नेटवर्किंग और इंटरनेटवर्किंग क्षेत्र
- प्रोग्रामिंग – विकास उपकरण, भाषाएं
- तकनीकी लेखन,
- डिजिटल मार्केटर
डीसीए कोर्स के बाद सैलरी (Salary after DCA Course)
डीसीए कोर्स के बाद सैलरी की बात करें तो इस फील्ड में आपको कितनी सैलरी मिलेगी यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कहां काम कर रहे हैं या आपको अपने फील्ड के बारे में कितना ज्ञान है. फिर भी डीसीए करने के बाद शुरुआत में आपको सालाना 2 से 4 लाख का पैकेज मिलता है. जैसे-जैसे समय के साथ अनुभव बढता है आपकी सैलरी भी बढ़ते जाती है.
DCA कोर्स से जुड़े FAQs
Question – DCA का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – डीसीए का फुल फॉर्म Diploma in Computer Application होता है.
Question – डीसीए कोर्स की फीस कितनी होती है?
Answer – डीसीए कोर्स की फीस आज के समय में 6 हजार से 25 हजार तक हो सकती है.
Question – DCA के बाद कौनसा कोर्स करे?
Answer – डीसीए डिप्लोमा कोर्स के बाद किए जाने वाले कोर्सेज नीचे दिए गए हैं, जिनमें से बैचलर डिग्री लेवल के कोर्स इस कोर्स के बाद किए जा सकते हैं. जबकि मास्टर डिग्री लेवल का कोर्स करने के लिए पहले बैचलर डिग्री कोर्स करना होता है.
Advance Diploma in Computer Application
Bachelor in Computer Application
Master in Computer Application
Post Graduate Diploma in Computer Application
Question – डीसीए कोर्स की अवधि क्या है?
Answer – DCA एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसे करने में 6 महीने से लेकर एक साल का समय लगता है.
Question – डीसीए को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – DCA को हिंदी में “कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा / कंप्यूटर अनुप्रयोगों में डिप्लोमा” कहते है.
Question – मैं 10वीं के बाद डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन में कौन सा कोर्स कर सकता हूं?
Answer – 10वीं के बाद आप बेसिक कंप्यूटर कोर्स, कंप्यूटर अवधारणा पर पाठ्यक्रम (सीसीसी), कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सर्टिफिकेशन कोर्स, कंप्यूटर में आईटीआई जैसे कोर्स कर सकते है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में DCA Course Kya Hai Details in Hindi – DCA Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- 1. DCA Full Form in Hindi & English
- 2. डीसीए कोर्स क्या है?
- 3. डीसीए कोर्स के लिए योग्यता
- 4. DCA Course फीस
- 5. डीसीए कोर्स कैसे करे?
- 6. DCA कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है
- 7. डीसीए कोर्स सिलेबस
- 7.1 – DCA कोर्स सिलेबस Semester – 1
- 7.2 – डीसीए कोर्स सिलेबस Semester – 2
- 8. DCA Course Subject
- 9. डीसीए कोर्स करने के लिए कॉलेज
- 10. DCA कोर्स करने के फायदे
- 11. डीसीए और एडीसीए में अंतर
- 12. DCA Course करने के बाद जॉब
- 13. डीसीए करने के बाद रोजगार के क्षेत्र
- 14. डीसीए कोर्स के बाद सैलरी
- 15. DCA कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने DCA Course Kya Hai Details in Hindi – DCA Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी DCA Course Kya Hai इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- M.P.ED Course क्या है
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
- BVOC कोर्स क्या है
- CA कोर्स क्या है
Leave a Reply