Death Certificate Online Kaise Banaye मूर्ति प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने के लिए क्या करना चाहिए? (Death Certificate Online Banwane Ke Liye Kya Karna Chahiye? in Hindi) – नमस्कार दोस्तों, जीकेहिंदीज्ञान.इन पर आपका तहे दिल से स्वागत है. दोस्तों इस लेख में मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये इससे जुड़ी जानकारी बताने जा रहे है.
जैसे की मृत्यु प्रमाण पत्र क्या है? मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये? और साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र को ऑफलाइन कैसे बनाये? इसके लिए किन दस्तावेजों (Documents) की जरूरत होती है. इसके अलावा डेथ सर्टिफिकेट के क्या फायदे (Benefits) हैं? इससे जुड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.
यदि आप भी डेथ सर्टिफिकेट ऑनलाइन (Death Certificate Online) या ऑफलाइन बनवाने के बारे में सोच रहे हैं, और बनवाने के प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है. तो आपको इसके लिए निराश होने की आवश्यकता नही है. क्योंकि इस लेख में हम आपको ऑनलाइन मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाते है. इसकी पूरी प्रक्रिया बताने वाले है. तो इस लेख को अंत तक पढ़ें-
दोस्तों अगर हम मृत्यु प्रमाण पत्र की बात करें, तो मृत्यु प्रमाण पत्र किसी व्यक्ति की मृत्यु की तिथि और उसके कई तथ्यों को प्रमाणित करने वाला प्रमाण पत्र होता है. इसलिए अगर किसी परिवार में किसी की मृत्यु हो जाती है, तो उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना बहुत जरूरी होता है.
तो चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते है, और जानते है, की मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन (Death Certificate Online) कैसे बनाये? इसके लिए क्या आवश्यक डॉक्यूमेंट (Required Documents) होने चाहिए? इससे संबंधित जानकारी बताने वाले है. हिंदी में.
मृत्यु प्रमाण पत्र क्या है? (What is Death Certificate? In Hindi)
मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate) एक ऐसा प्रमाण पत्र है, जो किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद बनाया जाता है. और इस मृत्यु प्रमाण पत्र में व्यक्ति की मृत्यु का स्थान, तिथि और कारण प्रमाणित होता है. और साथ ही इस प्रमाण पत्र को आमतौर पर मृत्यु का प्रमाण देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
इसके अलावा किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद यह मृत्यु प्रमाण पत्र उसके परिवार को ही जारी किया जाता है. और इस मृत्यु प्रमाण पत्र को सामाजिक, न्यायिक और सरकारी दायित्वों से मुक्त बनाने के लिए यह प्रमाण पत्र बनाना बहुत जरूरी होता है.
क्योंकि मृत्यु प्रमाण पत्र विवादों को निपटाने और परिवार को बीमा और अन्य लाभ प्राप्त करने हेतु तथा मृत्यु के तथ्य को साबित करने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकृत करना अनिवार्य है.
इसके अलावा लोग मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कार्यालय के कई चक्कर लगाते थे और साथ ही लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसलिए सरकार ने लोगों की परेशानी को कम करने के लिए ऑनलाइन सुविधाएं मुहैया कराई हैं. जिससे लोग घर बैठे ऑनलाइन डेथ सर्टिफिकेट, मैरिज सर्टिफिकेट तथा बर्थ सर्टिफिकेट आसानी से बनवा सके.
तो आइए आगे जानते हैं, कि मृत्यु प्रमाण (Death Certificate) पत्र के लिए कौन से आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए?
Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप डेथ सर्टिफिकेट (Death Certificate) बनवाना चाहते हैं, तो आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज होना बेहद जरूरी है. तो आइए जानते हैं, डेथ सर्टिफिकेट के लिए कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज होते हैं. जो निम्नलिखित है.
- फोटो के साथ मृत्यु व्यक्ति का पहचान पत्र – वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
- मृत्यु व्यक्ति का प्रमाण – अस्पताल या ग्राम प्रधान या क्षेत्रीय पार्षद द्वारा जारी किया गया प्रमाण होना बहुत जरूरी है.
- अगर रजिस्ट्रेशन 1 साल बाद किया जा रहा हो, तो शपथ पत्र होना चाहिए.
- मृत व्यक्ति का पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए.
डेथ सर्टिफिकेट कैसे बनाये (How to Make Death Certificate)
यदि आप मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate) बनवाना चाहते हैं, तो आपको सर्वप्रथम मृतक की मृत्यु का पंजीकरण कराना होगा. क्योंकि रजिस्ट्रेशन ऑफ बर्थ एंड डेथ एक्ट 1969 के मुताबिक मृतक की मौत के 21 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन कराना होता है.
इसके अलावा यदि व्यक्ति की मृत्यु घर पर या अन्य कई स्थानों पर होती है, तो उस स्थान के अनुसार प्रभारी द्वारा पंजीकरण कराया जा सकता है. उसके पश्चात ही मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से की जा सकेगी.
मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया (Online Process Of Making Death Certificate)
अगर आप डेथ सर्टिफिकेट ऑनलाइन (Death Certificate Online) बनाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन डेथ सर्टिफिकेट बनाना बहुत आसान है. यदि आप भी ऑनलाइन डेथ सर्टिफिकेट बनवाना चाहते है, तो दिए गए स्टेप को फॉलो करें.
- अगर आप डेथ सर्टिफिकेट ऑनलाइन (Death Certificate Online) बनवाना चाहते हैं, तो आपको अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यदि आप महाराष्ट्र के है, तो आपको महाराष्ट्र के आधिकारिक वेबसाइट https://services.india.gov.in पर जाना होंगा.
- अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने पश्चात आपको अपना यूजर आईडी और पसवर्ड डालकर लॉगिन करना होंगा.
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक होम पेज ओपन होंगा.
- और इस होम पेज पर जाकर नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अप्लाई फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- जैसे ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, आपको इस फॉर्म को सभी सही जानकारी के साथ भरना होगा. जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि विवरण दर्ज करें.
- सभी सही जानकारी भरने के पश्चात आपको आगे सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. लेकिन ध्यान रहे कि सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले आप एक बार पूरा फॉर्म चेक कर लें. और पूरा फॉर्म चेक करने के पश्चात ही सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके ईमेल पर एक एसएमएस आएगा जिसमें रेफरेंस नंबर लिखा होगा. जिसे आपको ध्यान से लिखकर अपने पास रखना है. क्योंकि इस रेफरेंस नंबर से आप डेथ सर्टिफिकेट का स्टेट्स चेक कर सकते है.
- फॉर्म की सभी प्रक्रिया पूरी होने के 10 दिनों के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार हो जाता है. और आपके इनबॉक्स में डाल दिया जाता है. जिसके बाद आप उस मृत्यु प्रमाण पत्र का प्रिंट आउट ले सकते हैं.
मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की ऑफलाइन प्रक्रिया (Offline Process Of Making Death Certificate)
यदि आप ऑफलाइन डेथ सर्टिफिकेट (Offline Death Certificate) बनाना चाहते हैं, तो ऑफलाइन डेथ सर्टिफिकेट बनना भी बहुत आसान है. लेकिन ऑफिस के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं जिसमे समय की बर्बादी होती है. फिर भी अगर आप ऑफलाइन डेथ सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- अगर आप ऑफलाइन डेथ सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं, तो आपको अपने नजदीकी तहसील कार्यालय जाना होगा.
- और अपने नजदीकी तहसील कार्यालय में जाकर आपको मृत्यु प्रमाण पत्र का फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- मृत्यु प्रमाण पत्र का फॉर्म मिलने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी.
- डेथ सर्टिफिकेट फॉर्म को सभी सही जानकारी से भरने के पश्चात आपको सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करने होंगे.
- फॉर्म में सभी सही जानकारी तथा सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करने के पश्चात डेथ सर्टिफिकेट फॉर्म को कार्यालय में जमा करवा दे. और स्लिप प्राप्त करे.
- कार्यालय में फार्म जमा करने के बाद मृतक की मृत्यु के सभी अभिलेखों का रजिस्ट्रार द्वारा सत्यापन किया जाता है.
- मृत्यु प्रमाण पत्र रजिस्ट्रार द्वारा सत्यापन के 10 या 15 दिनों के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाता है.
- जिसके लिए 10 या 15 दिन बाद आपको दी गई पर्ची लेकर तहसील कार्यालय जाकर मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करना होता है.
मृत्यु प्रमाण पत्र के फायदे (Benefits of Death Certificate)
- यदि मृत्यु प्रमाण पत्र है, तो उसके परिवार को मृतक द्वारा किए गए बीमा या बैंक खाते में जमा राशि का लाभ मिलता है.
- इसके अलावा मृतक के नाम अगर मकान, जमीन, कार या मोटरसाइकिल है, तो उसके मृत्यु प्रमाण पत्र होने से परिवार के किसी भी सदस्य के नाम ट्रांसफर किया जा सकता है.
- यदि मृतक के नाम पर किसी प्रकार का सरकारी ऋण है तो उसके मृत्यु प्रमाण पत्र के कारण सरकारी ऋण भी माफ किया जाता है.
- इसके अतिरिक्त मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र होने से कई अन्य लाभ भी मिलते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन (Death Certificate Online)कैसे बनाते हैं? इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- मृत्यु प्रमाण पत्र क्या है?
- मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
- डेथ सर्टिफिकेट कैसे बनाये
- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया
- डेथ सर्टिफिकेट बनाने की ऑफलाइन प्रक्रिया
- मृत्यु प्रमाण पत्र के फायदे
दोस्तों इस लेख में मैंने Death Certificate Online Kaise Banaye? इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है. और आपको यह लेख मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उपयोगी साबित हो सकता है. अगर हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके शेयर करें. धन्यवाद
यह भी पढ़े
- आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये
- वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये
- राशन कार्ड कैसे बनाये
- इनकम सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनाये
- पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये
Leave a Reply