DFA Course Kya Hai Details in Hindi – DFA Course Karne Ke Liye Kya Kare – Jane Yahan Eligibility, Fees, Syllabus, Job, Salary – इस लेख में आप डीएफए कंप्यूटर कोर्स क्या है? इसके बारे में जानेंगे.
दोस्तों ज्यादातर स्टूडेंट्स का सपना फाइनेंशियल एकाउंटिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का होता है. जिसके लिए वे कई तरह के कोर्स करते हैं, उन्हीं कोर्स में से एक है डीएफए कोर्स, जो कंप्यूटर से संबंधित है. जिसे पूरा करने के बाद आपको अकाउंट एक्जीक्यूटिव, टैली ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पद मिल सकते हैं.
अगर आप भी फाइनेंशियल अकाउंटिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो DFA Course आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. और इस कोर्स के बारे में जानकारी ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है.
क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि DFA Course Kya Hai Details in Hindi – DFA Course Karne Ke Liye Kya Kare साथ ही योग्यता, फीस, सिलेबस, जॉब, सैलरी आदि से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल के साथ बने रहें आखिर तक –
DFA Full Form in Hindi & English
- English – Diploma In Financial Accounting
- Hindi – वित्तीय लेखा में डिप्लोमा
- D – Diploma in
- F – Financial
- A – Accounting
- डी – डिप्लोमा इन
- एफ – वित्तीय
- ए – लेखा
डीएफए कोर्स क्या है (DFA Course Kya Hai Details in Hindi)
डीएफए का पूरा नाम “Diploma In Financial Accounting” होता है. जिसे हिंदी में “वित्तीय लेखा में डिप्लोमा” कहते है. जो की एक डिप्लोमा कोर्स है. जिसकी अवधि 3 महीने या फिर 6 महीने तक होती है. जिसे पूरा करने के बाद आप फाइनेंशियल अकाउंटिंग के क्षेत्र में जॉब कर सकते है.
क्यूंकि इस DFA कंप्यूटर कोर्स में Financial Accounting के बारे में सारी जानकारी बताई जाती है. जिसे पूरा करने के बाद वित्तीय क्षेत्र में काम करने के लिए संस्थान या कॉलेज द्वारा डिप्लोमा का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है.
डीएफए कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for DFA Course)
इच्छुक छात्र जो डीएफए कोर्स करना चाहते हैं उन छात्रों के पास कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए. जो इस प्रकार है –
- डीएफए कोर्स करने के लिए छात्र को सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कॉमर्स स्ट्रीम से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए.
- 12वीं कक्षा में कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए.
- आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस कोर्स में प्रवेश लेने से पहले संस्थान की जांच कर लें कि उसका प्रमाण पत्र पूरे भारत में मान्य है या नहीं क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी संस्थान का प्रमाण पत्र केवल राज्य स्तर पर होता है.
DFA Course Fees
डीएफए कोर्स की फीस की बात करें तो इस कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजों या संस्थानों में अलग-अलग होती है. और कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जहां उनकी सुविधाओं के अनुसार फीस ली जाती है.
इसलिए प्रवेश शुल्क कॉलेज पर अधिक निर्भर करता है. फिर भी देखा जाए तो इस कोर्स की फीस 4 हजार से 7 हजार तक है. हालांकि कॉलेजों द्वारा फीस कम या अधिक हो सकती है.
डीएफए कोर्स सिलेबस (DFA Course Syllabus)
- कंप्यूटर की बुनियादी बातें (Fundamentals of Computer)
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word (MS Word )
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel (MS Excel )
- पावर प्वाइंट (पीपीटी) (Power Point (PPT )
- टैली ईआरपी -9 के बारे में (About Tally ERP -9)
- बैंकिंग (Banking)
- पेरोल (Payroll)
- जीएसटी और कराधान लेखा (GST And Taxation Accounting)
- समूह और बही बनाना (Creating group & ledgers)
- इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करना (Using Internet Connection)
DFA कोर्स करने के बाद जॉब सेक्टर (Job Sector after doing DFA Course)
- Marketing & Advertisement
- Information Technology
- Hospitality Management
- Manufacturing
DFA कोर्स करने के बाद जॉब (Jobs after doing DFA Course)
डीएफए कोर्स पूरा करते ही आप किसी भी सरकारी या निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए प्रयास कर सकते हैं. हमने नीचे कुछ पदों का उल्लेख किया है जिसके लिए आप डीएफए कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी पा सकते हैं.
- टैली ऑपरेटर (Tally operator)
- बैंकिंग क्लर्क (Banking Clerk)
- इवेन्ट्री क्लर्क (Inventory Clerk)
- कार्यकारी व्यवस्थापक (Admin Executive)
- खाता कार्यपालक (Account Executive)
डीएफए कोर्स कितने दिन में पूरा कर सकते है?
वैसे तो DFA का कोर्स 3 महीने का होता है. लेकिन आप इस कोर्स को 6 महीने में पूरा कर सकते हैं. क्योंकि कई ऐसे संस्थान हैं जो अपनी शर्तों के अनुसार इस कोर्स को आपकी पढ़ाई की गति को दोगुना कर देते हैं और कम समय में कोर्स को पूरा कर लेते हैं.
डीएफए पाठ्यक्रम में क्या सीखते हैं?
आप इस कोर्स में ऑपरेटिंग सिस्टम, इंटरनेट का मूल, वर्ड, पावर प्वाइंट, डेटाबेस, लेखांकन की मूल अवधारणा, रोकड़ बही, बैलेंस शीट, लाभ और हानि, बहीखाते आदि जैसे जानकरी इस डीएफए कोर्स में सिखते है.
डीएफए कोर्स के बाद सैलरी (Salary after DFA Course)
DFA कोर्स के बाद सैलरी की बात करें तो डीएफए कोर्स के बाद सैलरी उनके फील्ड और अनुभव पर ज्यादा निर्भर करती है. जिन छात्रों का सपना वित्तीय लेखांकन के क्षेत्र में करियर बनाने होता है, वे डीएफए कोर्स चुनते हैं, डीएफए कोर्स पूरा करने के बाद शुरुआत में वेतन 15 हजार से 20 हजार तक होता है. और जैसे-जैसे समय के साथ अनुभव बढ़ता है, वेतन भी बढ़ता जाता है.
DFA कोर्स से जुड़े FAQs
Question – DFA कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
Answer – डीएफए कोर्स करने के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कॉमर्स स्ट्रीम से 10वीं और 12वीं कक्षा अच्छे अंको के साथ पास होना चाहिए. क्योंकि कई संस्थान कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंकों के आधार पर डीएफए कंप्यूटर कोर्स में प्रवेश लेते हैं. इसलिए अच्छे अंक लाने का प्रयास करें.
Question – डीएफए कोर्स कितने महीने का होता है?
Answer – डीएफए कोर्स खास तौर पर 3 महीने का होता है. लेकिन कुछ संस्थान इस कोर्स को 6 महीने तक पढ़ाते है.
Question – DFA कोर्स की फीस कितनी होती है?
Answer – इस कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजों या संस्थानों में अलग-अलग होती है. इसलिए प्रवेश शुल्क कॉलेज पर अधिक निर्भर करता है. फिर भी देखा जाए तो इस कोर्स की फीस 4 हजार से 7 हजार तक होती है. और प्रोफेसनल तौर पर इस कोर्स की फीस 6 हजार से 10 हजार तक होती है.
Question – DFA का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – DFA का फुल फॉर्म Diploma In Financial Accounting होता है.
Question – डीएफए का पूर्ण रूप हिंदी में क्या है?
Answer – डीएफए का पूर्ण रूप हिंदी में “डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग/ वित्तीय लेखा में डिप्लोमा” होता है.
Question – डीएफए कोर्स में आपको क्या पढ़ाया जाता है?
Answer – इस कोर्स में Basic Fundamental of Computer, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावर के बेसिक फंडामेंटल, प्वाइंट, एडवांस एक्सेल, टैली प्राइम (वित्तीय लेखा), जीएसटी, प्रिंटिंग, स्कैनिंग, प्रोजेक्ट वर्क, इंटरव्यू ट्रेनिंग आदि पढ़ाया जाता है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में DFA Course Kya Hai Details in Hindi – DFA Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी आपके सामने पेश की है, जो इस प्रकार है –
- DFA Full Form in Hindi & English
- डीएफए कोर्स क्या है
- डीएफए कोर्स के लिए योग्यता
- DFA Course Fees
- डीएफए कोर्स सिलेबस
- DFA कोर्स करने के बाद जॉब सेक्टर
- DFA कोर्स करने के बाद जॉब
- डीएफए कोर्स कितने दिन में पूरा कर सकते है?
- DFA पाठ्यक्रम में क्या सीखते हैं?
- डीएफए कोर्स के बाद सैलरी
- DFA कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने DFA Course Kya Hai Details in Hindi – DFA Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे सम्बंदित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी.
अगर आपको यह जानकारी DFA Course Kya Hai इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयुक्त लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- ECC कोर्स क्या है
- DCA कोर्स क्या है
- CCC कोर्स क्या है? कैसे करे
- MSCIT कोर्स क्या है? कैसे करे
- BCC कोर्स क्या है
Leave a Reply