Digital Marketing Kya Hai | Digital Marketing Kaise Kare – डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से आप अपनी कंपनी, सर्विस, प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं. यानी यह किसी भी बिजनेस या उसकी ब्रांड वैल्यू को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है.
अगर आप किसी चीज की मार्केटिंग करना चाहते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग के जरिए कर सकते हैं. क्योंकि आज के समय में सभी कंपनियां अपने उत्पाद या अपनी सेवा को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग करती हैं. इतना ही नहीं बड़े-बड़े राजनीतिक दल डिजिटल मार्केटिंग के जरिए अपनी पार्टी का ऑनलाइन प्रचार भी करते हैं.
क्योंकि यह आपके व्यवसाय को फैलाने और अपने ब्रांड मूल्य को बढ़ाने का एक आधुनिक तरीका है. जब कोई कंपनी एक नया व्यवसाय या एक नया उत्पाद लॉन्च करती है, तो मार्केटिंग का उपयोग उसे सफल फूल बनाने या उसके ब्रांड मूल्य को बढ़ाने तथा लोगों तक अधिक से अधिक पहुचाने के लिए किया जाता है.
इसलिए इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा मार्केटिंग प्लेस बन गया है. अगर आप भी मार्केटिंग करने की इच्छा रखते है, तो डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने के लिए बेहतरीन विकल्प है.
तो चलिए अधिक समय न लेते हुए, आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है? Digital Marketing या Online Marketing कैसे करें? और इसके क्या फायदे हैं? इससे संबंधित सभी आवश्यक जानकारियों से आपको परिचित कराएंगे, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
डिजिटल मार्केटिंग क्या है? (What is Digital Marketing in Hindi)
डिजिटल मार्केटिंग का अर्थ है किसी कंपनी या उत्पाद या सेवा की ऑनलाइन मार्केटिंग करना. क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग दो शब्दों से मिलकर बना है डिजिटल मतलब Internet और मार्केटिंग का मतलब बाजार यानी Internet Market.
मार्केटिंग करने वाली बड़ी कंपनी हो या छोटी, सभी मार्केटिंग करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. जिसे हम ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग भी कह सकते हैं. तो आइए डिजिटल मार्केटिंग क्या है विस्तार से समझाते हैं?
डिजिटल (Digital) – मुख्य रूप से इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल से संबंधित है जो एक तरह से इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क है. और यह नेटवर्क पूरी दुनिया में फैला हुआ है. इसलिए पूरी दुनिया में लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. चाहे वह डिजिटल डिवाइस मोबाइल हो या कंप्यूटर, दुनिया में हर इंसान इंटरनेट का उपयोग करता है.
विपणन (Marketing) – विपणन यानी की मार्केटिंग जो नए या पहले से मौजूद कंपनी, उत्पाद या सेवा की जानकारी उपभोक्ताओं तक मौखिक तथा लिखित रूप में पहुंचाने की प्रक्रिया ही मार्केटिंग (Marketing ) कहलाती है.
अगर आप अपने कंपनी या प्रोडक्ट को ऑनलाइन मार्केटिंग यानी इंटरनेट के जरिए मार्केट या दूसरे लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं, तो यह सबसे अच्छा तरीका है. उदाहरण के लिए मान लो, ऑफ़लाइन विज्ञापन का प्रचार समाचार पत्रों, पोस्टरों, बैनरों के माध्यम से किया जाता है.
उसी तरह यह ऑनलाइन मार्केटिंग या डिजिटल मार्केटिंग में भी किया जाता है, यानी दोनों का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना है. लेकिन ऑनलाइन मार्केटिंग इस ऑफ़लाइन विज्ञापन की तुलना में अधिक तेज़ी से लोगों तक पहुँच सकती है.
डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें
डिजिटल मार्केटिंग क्या है? आप जान ही गए होंगे, जो अपने कंपनी, प्रोडक्ट, या सर्विस को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाना यानी इसे प्रमोट करना है. अब बात कर लेते ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करे?
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आप इसे दो तरह से कर सकते हैं। पहला Offline डिजिटल मार्केटिंग और दूसरा Online डिजिटल मार्केटिंग के जरिए कर सकते हैं.
Offline Digital Marketing
अगर आपने कोई बिजनेस शुरू किया है, और इसकी जानकारी ऑफलाइन के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं तो आप समाचार पत्रों, पोस्टरों तथा बैनरों के माध्यम से या फिर विज्ञापन में प्रचार से सकते हैं.
Online Digital Marketing
अगर आप ऑनलाइन के माध्यम से मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आप इसे आठ तरीकों कर के डिजिटल मार्केटिंग में करियर सफल बना सकते हैं, तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो आठ विकल्प.
- ब्लॉगिंग (Blogging)
- खोज इंजन अनुकूलन (एसईओ) (Search Engine Optimisation(SEO)
- यूट्यूब चैनल (Youtube Channel)
- सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)
- सहबद्ध विपणन (Affiliate Marketing)
- ऐप मार्केटिंग (App Marketing)
- Google AdWords
- ईमेल व्यापार (Email Marketing)
ब्लॉगिंग (Blogging)
डिजिटल मार्केटिंग में कदम रखने के लिए ब्लॉगिंग सबसे अच्छा विकल्प है. जो आप फ्री में कर सकते हैं. आपको बता दें कि ऐसे कई ब्लॉगर हैं जो विशेषज्ञ बनकर डिजिटल मार्केटिंग में कदम रख कर सफल हुए हैं. जिन्होंने अपनी रुचि के अनुसार व्यवसाय शुरू किया और डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से एक सफल व्यक्ति बने.
खोज इंजन अनुकूलन (एसईओ) (Search Engine Optimisation(SEO)
यदि आप चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर अधिक से अधिक उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर अच्छे ट्रैफ़िक के साथ आएं, तो आपको SEO का विशेषज्ञ होना चाहिए. क्योंकि Google आपकी वेबसाइट के पेज को किसी भी कीवर्ड के लिए रैंक करता है. साथ ही आपको बता दें कि Content, Backlinks, Rank Brain, गूगल की रैंक के तीन बड़े रैंकिंग फैक्ट्स हैं. जो आपके करियर के लिए बहुत ही सहायक है.
यूट्यूब चैनल (Youtube Channel)
यूट्यूब चैनल सबसे बड़ा सर्च इंजन है, जिसमें लाखों ट्रॉपिक्स आते हैं, यहां कई कंपनियां वीडियो के जरिए अपने उत्पाद का प्रचार करती हैं, क्योंकि यूट्यूब चैनल पर हजारों-लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर होते हैं. आपने देखा होगा कि अगर आप youtube पर कोई वीडियो देखते हैं तो वीडियो के बीच में आपको किसी का विज्ञापन का वीडियो दिखाई देता है, जो वास्तव में किसी कंपनी के उत्पाद का मार्केटिंग वीडियो होता है उस कंपनी को बढ़ावा देने के लिए, यदि आपको भी लगता है की यूट्यूब चैनल के जरिये डिजिटल मार्केटिंग शुरु करे, तो कर सकते है.
सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)
ऐसी कई कंपनियां हैं जिन्होंने सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिए प्रचार किया है. क्योंकि सोशल मीडिया डिजिटल मार्केटिंग के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है. अगर आप भी फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपने देखा होगा कि उसमें कई विज्ञापन शो होते रहते हैं. अगर आप भी अपनी कंपनी या वेबसाइट का तेजी से प्रचार करना चाहते हैं, तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प सोशल मीडिया (Social Media) है.
सहबद्ध विपणन (Affiliate Marketing)
Affiliate Marketing ऑनलाइन शॉपिंग और उत्पाद बेचने वाली कंपनी है. यानी यह कमीशन के आधार पर मार्केटिंग कर रहा है. Affiliate Marketing के द्वारा आप किसी भी वेबसाइट के प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं, जिस पर कंपनी कुछ पैसे कमीशन के तौर पर देती है.
ऐप मार्केटिंग (App Marketing)
ऐप मार्केटिंग के जरिए कई बड़ी कंपनियां अपनी सर्विस के लिए ऐप मुहैया कराती हैं. जिसे आप अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यह भी डिजिटल मार्केटिंग का एक शानदार तरीका है.
क्योंकि वर्तमान में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, आपको बता दें की, जो लोग ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर, ऑनलाइन बुकिंग, फूड ऑर्डरिंग आदि के लिए ऐप का उपयोग करते हैं. अगर आप चाहें तो ऐप मार्केटिंग शुरू कर सकते है.
Google AdWords
जब भी आप किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर कुछ भी देखते हैं, तो आपने वहां बहुत सारे विज्ञापन देखे होंगे, ज्यादातर विज्ञापन Google द्वारा दिखाए जाते हैं. आपको बता दें कि कोई भी व्यापारी अपने उत्पादों की मार्केटिंग गूगल ऐडवर्ड्स से कर सकता है.
क्योंकि यह एक ऐसी सेवा है जिसके लिए आपको Google को भुगतान करना पड़ता है, जिस वजह से Google इन विज्ञापनों को अच्छी वेबसाइटों और ब्लॉगों पर दिखाता है. इतना ही नहीं आप गूगल ऐडवर्ड्स के जरिए कई तरह के विज्ञापन चला सकते हैं. निचे दिए गए अनुसार
- Display advertising
- Sponsored search
- Text ads
- Video ads
- Image ads
- Gif ads
- Text and image ads
- Match content ads
- Pop-up ads
ईमेल व्यापार (Email Marketing)
ईमेल मार्केटिंग आपकी कंपनी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. , क्योंकि जो नए ऑफ़र और छूट हैं, आप उन तक अपने ग्राहक को सीधे ईमेल के माध्यम से पहुँचा सकते हैं. और ग्राहक से फीडबैक भी ले सकते हैं. इसके अलावा डिजिटल मार्केटिंग के और भी कई तरीके हैं.
लेकिन अगर आप बताए गए तरीकों पर काम करेंगे तो आपको कई अधिक से अधिक ट्रैफिक मिल सकता है. यानी जितने ज्यादा लोग आपके प्रोडक्ट को देखेंगे उतना ही ज्यादा आपका प्रोडक्ट बिकेगा. इसलिए आपके लिए Email Marketing शुरु करना बेहतर रहेंगा.
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Digital Marketing Course)
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना चाहते हैं तो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) (Indian Institute of Technology) ने इसी साल से डिजिटल मार्केटिंग में सर्टिफिकेट प्रोग्राम (Certificate Program) शुरू किया है. यह कार्यक्रम 6 महीने का होगा और कक्षाएं सप्ताह में 2 बार शनिवार और रविवार को ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी.
जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आप चाहें तो iitd@eruditus.com से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. बात करे डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फीस की तो इस कोर्स की फीस 50,000 हजार रुपये तक भुगतान करना पड़ सकता है.
यदि कोई उम्मीदवार इस 6 महीने के कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करता है, तो वह सामान्य रूप से विपणन की समझ के साथ एक कुशल डिजिटल मार्केटर बनने में सक्षम होगा.
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सिलेबस (Digital Marketing Course Syllabus)
डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेट प्रोग्राम (Certificate Program) के माध्यम से छात्रों को 18 मॉड्यूल प्रोग्राम के कुछ सिलेबस पढ़ाया जाएगा, जिसमें नीचे बताए गए सभी विषयों की जानकारी दी जाएगी. हालांकि इस कोर्स के सभी लेक्चर ऑनलाइन कराए जायेंगे.
- Digital Marketing
- Traditional Marketing Vs Digital Marketing
- Website Planning & Development
- Email Marketing
- Advertisement
- Google Analytics
- Facebook Ads
- Linkedin Marketing
- Brand Value
- Architecture
- Identity and Equity
- Use of Social Media
- Digital identity and Branding
- SEO Introduction
Top Digital Marketing College Fees
डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेट कोर्स INR 500 – INR 3,50,000
डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा INR 1,50,000 – INR 4,50,000
स्नातक डिजिटल मार्केटिंग कोर्स INR 1,00,000 – INR 4,00,000
स्नातकोत्तर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स INR 2,00,000 – INR 5,00,000
डिजिटल मार्केटिंग के फायदे (Advantages of Digital Marketing)
- आप डिजिटल मार्केटिंग के जरिए घर बैठे लोगों तक कंटेंट या प्रोडक्ट को पहुंचा सकते हैं.
- आप अपने कंटेंट या प्रोडक्ट की ब्रांडिंग करके अपना खुद का ब्रांड बना सकते हैं.
- इसमें आप सोशल मीडिया के जरिए भी अपने ब्रांड को लोकप्रिय बना सकते हैं.
- कोई भी यूजर आपके प्रोडक्ट के रिव्यू पढ़कर उसके बारे में जान सकता है.
- आप ईमेल या ब्लॉग कमेंटिंग के माध्यम से अपने ग्राहक या उपयोगकर्ता से जुड़े रहते हैं.
- डिजिटल मार्केटिंग में आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर बनाए गए अबाउट पेज के जरिए अपने कस्टमर या यूजर को अपने बारे में बता सकते हैं.
डिजिटल मार्केटिंग सैलरी (Digital Marketing Salary)
अगर डिजिटल मार्केटिंग सैलरी की बात करें तो डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद आपकी न्यूनतम शुरुआती सैलरी 10 या 12 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये प्रति माह हो सकती है. इतना ही नहीं आपको विदेश में काम करने का भी मौका मिलता है. जिसमें आपको इससे ज्यादा सैलरी भी मिल सकती है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Digital Marketing Kya Hai | Digital Marketing Kaise Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
- डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें
- Offline Digital Marketing
- Online Digital Marketing
- 1. Blogging
- 2. Search Engine Optimisation(SEO)
- 3. Youtube Channel
- 4. Social Media Marketing
- 5. Affiliate Marketing
- 6. App Marketing
- 7. Google AdWords
- 8. Email Marketing
- डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
- Digital Marketing कोर्स सिलेबस
- Top Digital Marketing College Fees
- डिजिटल मार्केटिंग के फायदे
- डिजिटल मार्केटिंग सैलरी
दोस्तों इस लेख में मैंने उपरोक्त दिए गए Digital Marketing Kya Hai | Digital Marketing Kaise Kare इससे संबंधित जानकारी से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी यह जानकारी डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए उपयोगी लगती है तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- सोशल मीडिया मैनेजर कैसे बने
- मॉडलिंग में करियर कैसे बनाये
- विदेशी भाषा में करियर कैसे बनाये
- न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने
- डिजिटल मिडिया में करियर कैसे बनाये
- साइबर लॉ में करियर कैसे बनाये
Leave a Reply