Din Raat Kaise Hota Hai – इस लेख में हम आपको बताएंगे कि दिन और रात कैसा होता है (How is Day and Night in Hindi)
दोस्तों अक्सर लोग यह जानने के कोशिश करते है की दिन और रात कैसे होता है (Din Raat Kaise Hota Hai) लेकिन उन्हें सही जानकारी न मिलने के कारण वे दिन और रात होता कैसे इसके बारे में जान नही पाते है.
वैसे तो आपको ज्ञात ही होगा की दिन और रात प्रतिदिन होता है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एक दिन और एक रात 24 घंटे के होते हैं. जिसमें एक दिन 12 घंटे और एक रात 12 घंटे की होती है.
वैसे तो दिन और रात होना एक प्राकृतिक घटना है जिसके बारे में आपने बचपन में सुना और पढ़ा होगा, हालांकि आपने यह बाते बचपन में सुनी ही होगी, तो जाहिर सी बात है की आपको याद नहीं होगा. इसलिए हम आपको इस लेख में दिन-रात कैसे होता है (Din Raat Kaise Hota Hai) इसकी जानकारी से रूबरू कराने जा रहे हैं, तो इस लेख पूरा पढ़े –
दिन रात कैसे होता है (Din Aur Raat Kaise Hota Hai in Hindi)
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिन रात कैसे होता है (Din Raat Kaise Hota Hai) हमारी पृथ्वी अपनी धुरी पर लगातार घूमती रहती है. और सूर्य की परिक्रमा करते रहता है. और हमारी पृथ्वी 24 घंटे में सूर्य कि अपनी पूरी परिक्रमा पूरी करती है.
जब पृथ्वी अपनी धुरी पर चक्कर लगाती या घूमती रहती है, उस समय वह भाग जो सूर्य के सामने होता है. वंहा दिन का उजाला होता है, यानी दिन होता है. और जो भाग सूर्य की किरणों से बचा होता है, वहां अन्धकार होता है अर्थात् रात्रि होती है. जैसा कि ऊपर बताया गया है कि दिन और एक रात 24 घंटे के होते हैं. जिसमें एक दिन 12 घंटे और एक रात 12 घंटे की होती है.
हालांकि हमें अपनी पृथ्वी के घूमने का अहसास नहीं होता है. क्योंकि हमारी पृथ्वी हमेशा एक ही गति से घूमती है. इसलिए हमें पृथ्वी के घूमने का बिल्कुल भी अहसास नहीं होता है.
अगर हम पृथ्वी और सूर्य के घूमने की बात करें तो पृथ्वी सूर्य का एक चक्कर 365 दिन में यानी 1 साल 6 घंटे 48 मिनट में पूरा करती है. सीधे शब्दों में कहें तो इसमें एक साल लग जाता है और साल में 365 दिन होते हैं.
लेकिन ऊपर बचे 6 घंटे और 48 मिनट अगले चौथे वर्ष में जोड़ दिए जाते हैं यानि चार साल के 6 घंटे एक साथ 24 घंटे हो जाते हैं. जिसके कारण हर चार साल में एक लिप ईयर आता है, जिसमें 366 दिन होते हैं. यानी फरवरी महीने में 29 दिन होते हैं. जो एक दिन बचा होता है उसे February में ही जोड़ दिया जाता है.
How Day and Night are Formed
सूर्य अपने अंतरिक्ष में एक स्थान पर स्थित है और अपनी पृथ्वी धुरी पर घूमते हुए 24 घंटे में एक चक्कर पूरा करती है. और जब भ्रमण पथ के समय पृथ्वी 365 दिन में उसका एक चक्कर पूरा करती है,
यही वजह है की पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करते हुए जब सूर्य की किरन पृथ्वी के किसी क्षेत्र में पड़ती हैं वहा दिन होता है. और जिस क्षेत्र में सूर्य की किरन नही पड़ती है वहा रात होती है. यानी पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है, तभी दिन और रात होते हैं.
यद्यपि दिन और रात की अवधि समान नहीं होते है, अर्थात कहने का अर्थ यह है कि दिन लंबे होते हैं, फिर रातें छोटी होती हैं. और जब रात लंबी होती है, तो दिन छोटे होते हैं, वास्तव में यह पृथ्वी की धुरी के झुकाव का परिणाम है.
आपको बता दें कि पृथ्वी का कोई वास्तविक अक्ष नहीं है. जब पृथ्वी घूमती है, तो दो ऐसे बिंदु बनते हैं, एक उत्तर में और दूसरा दक्षिण में, जो एक सीधी रेखा से जुड़ जाने पर साइकिल के पहिये की धुरी की तरह एक अक्ष बनाते हैं. जिस पर वे घूमते हैं.
पृथ्वी जब घूमती रहती है तो समतल से 66 डिग्री का कोण बनाते हुए घूमती रहती है. इसलिए पृथ्वी 23 डिग्री झुकी हुई होती है, और इस झुकाव के कारण दिन और रात छोटे बड़े होते जाते हैं.
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 21 जून और 22 दिसंबर दो ऐसी तिथियां हैं, जिनमें पृथ्वी की धुरी के झुकाव के कारण सूर्य का प्रकाश पृथ्वी में बराबर भागों में नहीं फैलता है.
सर्दियों में दिन छोटे क्यों हो जाते हैं (Why do the Days get Shorter in Winter)
दिन और रात बढ़ने के कारण ऋतु के अनुसार होता है. लेकिन इसका मुख्य कारण पृथ्वी का झुकाव है. क्योंकि पृथ्वी अपनी धुरी पर 23.5 डिग्री के झुकाव पर होती है. और पृथ्वी का झुकाव सूर्य की ओर नहीं बल्कि उसकी विपरीत दिशा में होता है.
इसके कारण सूर्य आकाश में बहुत ऊँचा नहीं होता है और कुछ समय के लिए क्षितिज से ऊपर रहता है, जिसके परिणामस्वरूप दिन के उजाला कम होकर अँधेरा होता है. जिसके कारण सर्दियों में छोटे दिन होते हैं.
इसके अलावा आपको बता दें कि जैसे ही ग्रह अपनी कक्षा में घूमता है, सूर्य के साथ अपनी धुरी का झुकाव बदल जाता है. वर्ष के एक समय में, पृथ्वी का दक्षिणी ध्रुव सूर्य की ओर झुका होता है, और अन्य समय में उत्तरी ध्रुव सूर्य का सामना करता है. इस वजह से साल भर में दिन तथा रात की लंबाई बदलती रहती है.
दिन रात में परिवर्तन (Din Aur Raat Me Parivartan)
हमारी धरती पर ऐसी भी जगहें हैं जहां कुछ महीनों तक सूरज की रोशनी पड़ती रहती है. यानी दिन ही रहता है. और वह हिस्सा पृथ्वी का नॉर्वेजियन हिस्सा है, जहां 6 महीने तक धूप रहती है, मतलब कहा जाए तो केवल छह महीने तक दिन ही रहता हैं.
और यह सब हमारी पृथ्वी के दिन-रात घूमने के कारण होता है. क्योंकि जब पृथ्वी घूमती है. तब सूर्य की किरणें पृथ्वी के किसी ऐसे भाग पर पड़ती हैं जहाँ दिन होता है. और जहां सूर्य की किरणें पृथ्वी के किसी भाग पर नहीं पड़ती, वहां रात्रि होती है. और यह सब हमारी पृथ्वी के घूमने के कारण दिन रात होता है (Din Raat Hota Hai)
दिन और रात से जुड़े FAQs
Question – ऋतु परिवर्तन कैसे होता है?
Answer – ऋतुओं के परिवर्तन का कारण पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर घूमना और पृथ्वी का अक्षीय झुकाव है. पृथ्वी का घूर्णन का D अक्ष अपने कक्षीय पथ से बने तल से लगभग 66.5 डिग्री का कोण बनाता है, जिसके कारण उत्तरी या दक्षिणी गोलार्द्धों में से एक सूर्य की ओर झुका हुआ है. और यह झुकाव सूर्य के चारों ओर अपनी कक्षा के कारण वर्ष के अलग-अलग समय के अनुसार बदलता रहता है. जिसके कारण दिन और रात की अवधियों में उतार-चढ़ाव का एक वार्षिक चक्र बन जाता है, जो ऋतुओं के परिवर्तन का कारण बनता है.
Question – रात क्यों होती है?
Answer – पृथ्वी अपनी धुरी पर लगातार घूमती रहती है. और सूर्य की परिक्रमा करते रहती है. जिस कारन हमारी पृथ्वी 24 घंटे में सूर्य कि अपनी पूरी परिक्रमा पूरी करती है. जब पृथ्वी अपनी धुरी पर चक्कर लगाती रहती है, उस समय वह भाग जो सूर्य के सामने होता है. वंहा दिन का उजाला होता है, यानी की दिन होता है. और जो भाग सूर्य की किरणों से बचा होता है, वहां अन्धकार होता है अर्थात् रात्रि होती है.
Question – मौसम क्यों बदलते है?
Answer – हमारी पृथ्वी सूर्य के चारों ओर 23.44 डिग्री के अक्षीय झुकाव के साथ घूमती है. पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है, इसके झुकाव के कारण सूर्य की किरणें कुछ स्थानों पर सीधी और कुछ स्थानों पर कहीं तिरछी पड़ती हैं, यानी की सरल शब्दों में कहे तो जहां सूरज की किरणें सीधी पड़ती हैं, वहां मौसम गर्म होता है और जहां सूरज की किरणें तिरछी पड़ती हैं, वहां मौसम ठंडा या नम होता है, जिससे मौसम बदलता रहता है.
Question – रात में सूर्य कहा जाता है?
Answer – आपको बता दें कि सूरज कहीं नहीं जाता है. पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है अर्थात पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती रहती है जिसके कारण हम 24 घंटे में से लगभग 12 घंटे सूर्य के सामने होते हैं और शेष घंटे सूर्य के पीछे यानि पृथ्वी के झुकाव के कारण जहां सूरज की किरणें नहीं पड़ती है, वहा रात होती है. इसलिए सूरज दिखाई नहीं देता.
Question – पृथ्वी 24 घंटे में कितना घूमती है?
Answer – पृथ्वी 24 घंटे में 360 डीग्री घूमती है यानी की प्रत्येक 1 घंटे में पृथ्वी 15 डिग्री घूमती है.
Question – पृथ्वी पर रात और दिन क्या समान हो सकते है?
Answer – जी हाँ, बिल्कुल हो सकता है, 21 मार्च और 23 सितंबर को पृथ्वी पर रात और दिन समान होते है.
Question – एक दिन और एक रात में कितने घंटे होते हैं?
Answer – एक दिन और एक रात 24 घंटे के होते हैं. जिसमें एक दिन 12 घंटे और एक रात 12 घंटे की होती है.
Question – पृथ्वी सूर्य का एक चक्कर कितने दिनों में पूरा करती है?
Answer – पृथ्वी सूर्य का एक चक्कर 365 दिन में यानी 1 साल 6 घंटे 48 मिनट में पूरा करती है.
Question – वह कौनसी ऐसी तिथियां हैं, जिनमें पृथ्वी की धुरी के झुकाव के कारण सूर्य का प्रकाश पृथ्वी में बराबर भागों में नहीं फैलता है?
Answer – 21 जून और 22 दिसंबर दो ऐसी तिथियां हैं, जिनमें पृथ्वी की धुरी के झुकाव के कारण सूर्य का प्रकाश पृथ्वी में बराबर भागों में नहीं फैलता है.
Question – पृथ्वी कितने डिग्री झुकी हुई होती है, तो झुकाव के कारण दिन और रात छोटे बड़े होते जाते हैं?
Answer – पृथ्वी 23 डिग्री झुकी हुई होती है, तो इस झुकाव के कारण दिन और रात छोटे बड़े होते जाते हैं.
Question – पृथ्वी का ऐसा कौन सा भाग है जहां 6 महीने तक धूप रहती है?
Answer – वह हिस्सा पृथ्वी का नॉर्वेजियन हिस्सा है, जहां 6 महीने तक धूप रहती है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Din Raat Kaise Hota Hai | How is there Day and Night on Earth इससे जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- दिन रात कैसे होता है?
- How Day and Night are Formed
- सर्दियों में दिन छोटे क्यों हो जाते हैं
- दिन रात में परिवर्तन
- दिन और रात से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Din Raat Kaise Hota Hai | How is there Day and Night on Earth इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी.
अगर आपको यह जानकारी Din Raat Kaise Hota Hai इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- आज का दिन कौन सा है
- गूगल मेरा नाम क्या है
- मेरा जन्म दिन कब है
- विश्व का सबसे बड़ा जंगल
- सुपर कंप्यूटर क्या है और इसकी विशेषताएं
Leave a Reply