इस लेख में आप DNYS Course Kya Hai | DNYS Course Kaise Kare डीएनवाईएस कोर्स करने के लिए क्या करें? इससे संबंधित जानकारी जानेंगे.
आज के दौर में अधिकतर युवा पीढ़ी डॉक्टर बनकर लोंगो की सेवा करना पसंद करते है. इस मेडिकल फील्ड मे कई प्रकार के अलग-अलग डॉक्टर होते है. जैसे की हेल्थ डॉक्टर, डेंटिस्ट डॉक्टर, आयुर्वेदिक डॉक्टर, या फिर नेचुरोपैथी डॉक्टर यानी प्राकृतिक चिकित्सक होते है. जिसमे छात्र अपने रूचि के अनुसार अपना अलग-अलग क्षेत्र चुनना पसंद करते है.
अगर आप नेचुरोपैथी डॉक्टर बनने का चुनाव करते हैं, तो इसके बारे में पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है. ताकि आप इस फील्ड में कदम रखने के लिए डीएनवाईएस कोर्स (DNYS Course) को सफलतापूर्वक पूरा कर सकें.
तो आइये आप इस लेख में DNYS कोर्स क्या है? डीएनएस कोर्स कैसे करें? इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) होना चाहिए? साथ ही इसकी फीस तथा सिलेबस क्या है? इसके अलावा कोर्स के बाद जॉब तथा उनकी सैलरी (Salary) कितनी है. इससे संबंधित जानकारीयों से रूबरू होंगे.
अगर आप भी डीएनवाईएस कोर्स (DNYS Course) कर नेचुरोपैथी डॉक्टर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. क्योंकि इस लेख में हम आपको DNYS Course Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, तो बने रहिए इस लेख के साथ अंत तक –
DNYS का फुल फॉर्म इंग्लिश & हिंदी
- DNYS Ka Full Form in English – Diploma in Naturopathy and Yoga Science
- DNYS Ka Full Form in Hindi – डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी एंड योग साइंस / प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान में डिप्लोमा
डीएनवाईएस कोर्स क्या है? (What is DNYS Course Details in Hindi)
डीएनवाईएस की यदि हम बात करे, तो डीएनवाईएस (DNYS) को अंग्रेजी में “Diploma in Naturopathy and Yoga Science” तथा हिंदी में “प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान में डिप्लोमा” कहा जाता है. जिसमें आपको प्राकृतिक तरीके से बीमारियों का इलाज कैसे करें इसकी पूरी जानकारी बताई जाती है. क्योंकि इस कोर्स में आपको हर तरह की जड़ी-बूटियों की जानकारी प्रदान की जाती है. जिससे आप आसानी से लोगों का इलाज कर सके.
इहालांकि यह कोर्स आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आता है. लेकिन इसमें जड़ी-बूटियों, फलों, सब्जियों तह योग के माध्यम से रोगों का उपचार किया जाता है. क्योंकि एलोपैथिक दवाओं के साइड इफेक्ट काफी हद तक बढ़ गए हैं. वहीं एलोपैथिक दवाओं का इलाज भी काफी महंगा साबित होता है. लेकिन अगर नेचुरोपैथी की बात करें, तो यह पूरी तरह से नेचुरल है. यानी किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं है.
अगर आप नेचुरोपैथी डॉक्टर के रूप में लोंगो का इलाज करना चाहते है तो इसके लिए डीएनवाईएस कोर्स (DNYS Course) करना होता हैं, जिसे 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के बाद कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के पश्चात आपको 6 महीने की इंटर्नशिप करना अनिवार्य है. ताकि आपको इस कोर्स का सर्टिफिकेट मिल सके. तो आइए आगे जानते हैं, डीएनवाईएस कोर्स (DNYS Course) करने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए?
डीएनवाईएस कोर्स के लिए योग्यता
अगर आप डीएनवाईएस कोर्स करना चाहते हैं, तो आपके पास आवश्यक क्वालिफिकेशन होना बेहद जरूरी है. जो निम्नलिखित है –
- डीएनवाईएस कोर्स करने के लिए सर्वप्रथम आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.
- 12वीं कक्षा में आपको कम से कम 50% से 55% अंक अर्जित करने होंगे.
यह भी पढ़े
डीएनवाईएस कोर्स फीस (DNYS Course Fees)
DNYS कोर्स फीस की बात करें तो DNYS कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों और निजी कॉलेजों में अलग-अलग होती है. और आपकी जानकारी के लिए बता दे कि DNYS कोर्स की फीस अन्य मेडिकल कोर्स की तुलना में बहुत कम है.
फिर भी इस DNYS कोर्स की फीस लगभग 10 या 12 हजार से लेकर 50 हजार प्रतिवर्ष की होती है. लेकिन ध्यान रहे कि किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले आप उस कॉलेज की फीस की जानकारी प्राप्त कर लें.
डीएनवाईएस कोर्स सिलेबस (DNYS Course Syllabus)
अगर आप DNYS कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको इसके सिलेबस के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है, तो आइए जानते हैं DNYS Course Syllabus के बारे में जो निम्नलिखित है.
- Health laws of food (भोजन के स्वास्थ्य नियम)
- Introduction of contemporary Yoga Institute of India (भारत के समकालीन योग संस्थान का परिचय)
- Type of yoga (योग के प्रकार)
- Massage therapy (मसाज थैरेपी)
- Life sketch of ancient contemporary Yogies (प्राचीन समकालीन योगियों का जीवन रेखाचित्र)
- Practical paper (प्रैक्टिकल पेपर)
- Environment sanitation (पर्यावरण स्वच्छता)
- Introduction of yoga- meaning and definition of yoga and objective of yoga (योग का परिचय- योग का अर्थ और परिभाषा और योग का उद्देश्य)
डीएनवाईएस कोर्स कैसे करें? (DNYS Course Kaise Kare in Hindi)
अगर आप डीएनवाईएस कोर्स (DNYS Course) करना चाहते हैं, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास करनी होगी. आपको 12वीं कक्षा में कम से कम 55% से 60% अंक प्राप्त करने होंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि DNYS कोर्स करने के लिए आपको किसी भी तरह का एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होता है. आप Direct DNYS कोर्स करने के लिए कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.
इसमें कई युवा डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं. लेकिन किसी न किसी वजह से वे एमबीबीएस या बीएएमएस जैसे कोर्स नहीं कर पाते हैं. जिस कारण वे अपने डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करने में असमर्थ हो जाते हैं, तो उन छात्रों के लिए DNYS Course एक बेहतर विकल्प है. क्योंकि डीएनवाईएस कोर्स करने के बाद वे नेचुरोपैथी डॉक्टर बनकर अपना करियर आसानी से बना सकते हैं.
यदि आप डीएनवाईएस कोर्स पूरा करते हैं, तो आपको 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होगी. क्योंकि इंटर्नशिप में आपको प्रैक्टिकल के साथ-साथ अच्छी नॉलेज भी मिलती है. इसमें आपकी प्रैक्टिकल तथा टैलेंट को देखते हुए आपको इसका सर्टिफिकेट दिया जाता है. जीसके बाद आप नेचुरोपैथी डॉक्टर के रूप में रोगों का इलाज कर सकते हैं.
DNYS कोर्स के लिए कॉलेज (College For DNYS Course)
- भारती विद्यापीठ, महाराष्ट्र
- सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ
- अखिल भारतीय चिकित्सक परिसद, दिल्ली
- नेशनल कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंस
- जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
DNYS के बाद जॉब
अगर आप DNYS के बाद जॉब करना चाहते हैं, तो आप किसी सरकारी या फिर किसी प्राइवेट सेक्टर में कर सकते हैं. यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा क्षेत्र चुनते हैं. जैसे आप अपना खुद का प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल खोल सकते हैं. या फिर आप किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में नौकरी कर सकते हैं. आप चाहें तो अपना खुद का योग प्रशिक्षण संस्थान भी खोल सकते हैं. या फिर आप किसी भी स्कूल तथा कॉलेज में योग शिक्षक के रूप में काम कर सकते हैं. इसके अलावा आप आयुर्वेदिक अनुसंधान केंद्र में नौकरी कर सकते है.
DNYS के बाद सैलरी (Salary after DNYS)
डीएनवाईएस के बाद सैलरी की बात करें, तो आपकी सैलरी आपके अनुभव तथा टैलेंट पर निर्भर करती है. और साथ ही आपके फील्ड पर भी निर्धारित होता है. कि आप किस फील्ड में काम कर रहे हैं.
फिर भी इस क्षेत्र में आपको शुरुआती वेतन 12 हजार से 35 हजार के बीच मिल सकता है. और जैसे-जैसे आपका अनुभव समय के साथ बढ़ता है, वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है.
DNYS कोर्स से जुड़े FAQs
Question – डीएनवाईएस का फुल फॉर्म क्या होता है?
Answer – DNYS का फुल फॉर्म Diploma in Naturopathy and Yoga Science होता है.
Question – DNYS कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
Answer – DNYS कोर्स करने के लिए सर्वप्रथम आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. साथ ही 12वीं कक्षा में आपको कम से कम 50% से 55% अंक अर्जित करने होंगे.
Question – डीएनवाईएस कोर्स फीस कितनी है?
Answer – DNYS कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों और निजी कॉलेजों में अलग-अलग होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि DNYS कोर्स की फीस अन्य मेडिकल कोर्स की तुलना में बहुत कम है. फिर भी इस DNYS कोर्स की फीस लगभग 10 हजार या 12 हजार से लेकर 50 हजार प्रतिवर्ष की होती है. लेकिन ध्यान रहे कि किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले आप उस कॉलेज की फीस की जानकारी प्राप्त कर लें.
Question – नेचुरोपैथी चिकित्सक कैसे बनें?
Answer – DNYS (डिप्लोमा इन न्यूट्रोपैथी एंड योगिक साइंसेज) में करियर बनाने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करे, उसके बाद आप DNYS कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको 6 महीने की इंटर्नशिप पूरी करनी होती है, तभी आप नेचुरोपैथी डॉक्टर के रूप में बीमारियों का इलाज कर सकते हैं
Question – DNYS को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी एंड योग साइंस या फिर प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान में डिप्लोमा कहते है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में DNYS Course Kya Hai | DNYS Course Kaise Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- DNYS का फुल फॉर्म
- डीएनवाईएस कोर्स क्या है?
- डीएनवाईएस कोर्स के लिए योग्यता
- DNYS Course फीस
- डीएनवाईएस कोर्स सिलेबस
- डीएनवाईएस कोर्स कैसे करे
- DNYS कोर्स के लिए कॉलेज
- DNYS के बाद जॉब
- डीएनवाईएस के बाद सैलरी
- DNYS कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने DNYS Course Kya Hai | DNYS Course Kaise Kare इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे यकीन है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी डीएनवाईएस कोर्स के बारे में जानने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोंगो के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- बॉडी बिल्डर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- आर्मी ड्राइवर कैसे बने
- बैंक पीओ कैसे बने
Leave a Reply