इस लेख में आप DOTT Course Kya Hai Details in Hindi – DOTT Course Kare Ke Liye Kya Kare – Jane Ynha Eligibility, Fees, Syllabus, College, Job, Salary – इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
दोस्तों क्या आप जानते हैं डीओटीटी कोर्स क्या है? इस दुनिया में कई ऐसे छात्र हैं जिन्हें आज भी डीओटीटी कोर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो DOTT कोर्स के बारे में नहीं जानते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि DOTT Course Kya Hai Details in Hindi – DOTT Course Kare Ke Liye इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? साथ ही हम फीस, सिलेबस, कॉलेज, नौकरी क्षेत्र, वेतन आदि से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
DOTT Full Form in Hindi & English
- English – Diploma in Operation Theater Technology
- Hindi – ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
डीओटीटी कोर्स क्या है? (DOTT Course Kya Hai Details in Hindi)
DOTT Course का मतलब “Diploma in Operation Theater Technology” होता है. जिसका हिंदी अर्थ “ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा” होता है. यह कोर्स एक डिप्लोमा स्तर का कोर्स है, जो 2 वर्ष के अवधि का होता है. और अलग से छह महीने की इंटर्नशिप पूरी करनी होती है.
इस 2 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में, छात्रों को प्रयोगशालाओं और अस्पतालों में डॉक्टरों और विशेषज्ञों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सर्जिकल और उपचार उपकरणों के कामकाज और संचालन में प्रशिक्षित किया जाता है.
डीओटीटी कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for DOTT Course)
अगर आप DOTT कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी योग्यता होनी चाहिए. जो निम्नलिखित है.
- जो छात्र DOTT कोर्स करना चाहते हैं, उन छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे विषयों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास साइंस स्ट्रीम से पास करनी होगी.
- 12वीं क्लास फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे विषयों से कम से कम 55% से 60% अंको से पास करनी होगी.
- DOTT कोर्स के लिए आप प्रवेश Entrance Exam के माध्यम से या फिर मेरिट लिस्ट के आधार पर कर सकते है.
Application Process for DOTT Course
इच्छुक उम्मीदवार जो 12वीं के बाद डीओटीटी कोर्स करना चाहते हैं, उस उम्मीदवार को फॉर्म भरने के लिए उस कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. और ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्मतिथि डालकर सबमिट करना होगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवार को लॉगिन करना होगा और अपने पिता का नाम, शैक्षिक योग्यता, पता और फिर कक्षा 12 वीं की मार्कशीट आदि की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी. सभी दस्तावेज अपलोड होने के बाद, शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें और इसे अपने पास रखें.
डीओटीटी कोर्स में एडमिशन प्रोसेस (Admission Process in DOTT Course)
डीओटीटी कोर्स में आप दो तरह से एडमिशन ले सकते हैं. जैसे की पहला मेरिट लिस्ट के आधार पर और दूसरा एंट्रेंस एग्जाम देकर. अगर आप मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन लेना चाहते हैं, तो कई कॉलेज ऐसे हैं जो 12वीं कक्षा के उच्चतम अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करते हैं. उन मेरिट लिस्ट के अनुसार जिन छात्रों का नाम लिस्ट में होता है, उन छात्रों को कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है.
इसके अलावा अगर आप कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम देकर एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको कॉलेज द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंकों से पास करना होगा. क्योंकि प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. और उस सूची के अनुसार जिस छात्र का नाम सूची में होता है उसे प्रवेश दिया जाता है.
DOTT Course Fees
डीओटीटी कोर्स फीस की बात करें तो सभी सरकारी कॉलेजों और निजी कॉलेजों में डीओटीटी कोर्स की फीस अलग-अलग होती है. आमतौर पर देखा जाए तो सरकारी कॉलेज की फीस करीब 20 हजार से 40 हजार के बीच होती है. वहीं, निजी कॉलेजों की फीस 60 हजार से 1 लाख 20 हजार तक हो सकती है.
डीओटीटी कोर्स सिलेबस (DOTT Course Syllabus)
DOTT Course 1st Year Syllabus
- Biochemistry
- General Human Anatomy
- Normal Human Physiology
- Introduction to Anesthesia
- Pathology and Microbiology
- Principles and practice of surgery
- Introduction to Operation Theater
- Operation Theater Responsibilities
DOTT Course 2nd Year Syllabus
- General Surgical Procedures
- Sterilization and Disinfection
- Medication and blood transfusion
- Types of drugs and pre-medication
- Medical ethics and handling of patients
- Patient care before and after operation
- Monitoring and use of surgical instruments
- Universal Safety Precautions and Procedures
डीओटीटी कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Best Colleges for DOTT Course)
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली
- सीएमसी वेल्लोर, वेल्लोर
- जिपमेर पुडुचेरी
- एमएमसी चेन्नई
- सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
- सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे
- मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली
- पटना मेडिकल कॉलेज, पटना
- कोलकाता मेडिकल कॉलेज, कोलकाता
- गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल
DOTT Course के बाद क्या करे?
अगर आप DOTT Course पूरा करने के बाद आगे की पढाई जारी रखना चाहते है, तो आप निम्नलिखित कोर्स कर सकते है.
जैसे की ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी में बीएससी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में बी.एससी, सर्जरी प्रौद्योगिकी में बीएससी, ऑपरेशन थियेटर और एनेस्थीसिया प्रबंधन में बीएससी या फिर इसमें पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी, एमफिल आदि कर सकते है.
डीओटीटी कोर्स के बाद जॉब क्षेत्र (Job Areas After DOTT Course)
इस दुनिया में हेल्थकेयर उद्योग सबसे तेजी से बढ़ते उद्योगों में से एक है. लेकिन सबसे तेजी से बढ़ते उद्योग के लिए कुशल और योग्य पेशेवरों की आवश्यकता होती है. अगर आपने ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया है, तो आपके लिए स्वास्थ्य सेवा उद्योग में प्रवेश करने का एक सही अवसर है. हमने कुछ जॉब क्षेत्र बताये है, जिसमे आप अपना करियर चुन सकते है.
- सरकारी और निजी अस्पताल
- पैथोलॉजी लैब्स
- नर्शिंग होम
- प्राइवेट क्लिनिक
- दवा कंपनी
- चिकित्सा उपकरण निर्माण उद्योग
- सरकारी और निजी चिकित्सा प्रयोगशालाएं
Job Profile After DOTT Course
- Laboratory Technician
- Operation Theater Technician
- Anesthesia Technician
- Assistant Operation Theater Technician
- Assistant Lab Technician
DOTT Course के बाद सैलरी
डीओटीटी कोर्स के बाद सैलरी व्यक्ति के जॉब क्षेत्र और उनके पद पर निर्भर करती है. फिर भी DOTT Course करने वाले उम्मीदवारों की सुरुआती सैलरी प्रतिमाह 20 हजार से लेकर 30 हजार तक होती है. जैसे-जैसे समय के साथ अनुभव बढ़ता है, वैसे ही सैलरी में भी बढ़ोत्तरी होती है.
DOTT Course से जुड़े FAQs
Question – DOTT का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – डीओटीटी का फुल फॉर्म Diploma in Operation Theater Technology होता है.
Question – डीओटीटी कोर्स फीस कितनी है?
Answer – आमतौर पर देखा जाए तो सरकारी कॉलेज में डीओटीटी कोर्स की फीस करीब 20 हजार से 40 हजार के बीच होती है. वहीं, निजी कॉलेजों में डीओटीटी कोर्स की फीस 60 हजार से 1 लाख 20 हजार तक हो सकती है.
Question – डीओटीटी कोर्स कितने साल का है?
Answer – DOTT कोर्स एक डिप्लोमा स्तर का कोर्स है, जो 2 वर्ष के अवधि का होता है.
Question – डीओटीटी कोर्स में प्रवेश कैसे होते है?
Answer – DOTT कोर्स में प्रवेश Entrance Exam के माध्यम से या फिर मेरिट लिस्ट के आधार पर होते है.
Question – डीओटीटी का हिंदी मतलब क्या है?
Answer – “ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा” डीओटीटी का हिंदी मतलब होता है.
Question – डीओटीटी कोर्स में प्रवेश कैसे होते है?
Answer – DOTT कोर्स में क्या प्रशिक्षित किया जाता है?
डीओटीटी कोर्स के इस 2 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में, छात्रों को प्रयोगशालाओं और अस्पतालों में डॉक्टरों और विशेषज्ञों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सर्जिकल और उपचार उपकरणों के कामकाज और संचालन के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में DOTT Course Kya Hai Details in Hindi – DOTT Course Kare Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- 1. DOTT Full Form in Hindi & English
- 2. डीओटीटी कोर्स क्या है?
- 3. डीओटीटी कोर्स के लिए योग्यता
- 4. Application Process for DOTT Course
- 5. डीओटीटी कोर्स में एडमिशन प्रोसेस
- 6. DOTT Course Fees
- 7. डीओटीटी कोर्स सिलेबस
- 7.1 – 1st Year Syllabus
- 7.2 – 2nd Year Syllabus
- 8. डीओटीटी कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
- 9. DOTT Course के बाद क्या करे?
- 10. डीओटीटी कोर्स के बाद जॉब क्षेत्र
- 11. Job Profile After DOTT Course
- 12. DOTT Course के बाद सैलरी
- 13. DOTT Course से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने DOTT Course Kya Hai Details in Hindi – DOTT Course Kare Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी दी है.मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी DOTT Course Kya Hai इसके बारे में डिटेल्स में जानने के लिए उपयुक्त लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
Leave a Reply