Duniya Ka Sabse Amir Aadmi Kaun Hai – World’s Richest Man in Hindi 2023 – Top 10 Richest Men in the World 2023 – दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है? क्या आप जानते हैं.
अगर नहीं जानते हैं, तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि 2023 की लिस्ट में Duniya Ka Sabse Amir Aadmi Kaun Hai – दुनिया के सबसे अमीर आदमी कौन हैं.
फोर्ब्स द्वारा अपने 35वें वार्षिक 2023 में दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की है. लिस्ट के अनुसार आप यह सुनकर चौंक जाएंगे, की इतना परिवर्तन कैसे हुआ.
आपको बता दें कि 2020 में इस कोरोना महामारी के कारण अरबपतियों की संख्या में काफी तेजी से गिरावट आई थी. जिस कारण अरबपतियों की संख्या में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है.
मशहूर बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर शख्स की लिस्ट जारी की गई है. हालांकि, अमीर आदमियों के व्यापार और संपत्ति के अनुसार उतार-चढ़ाव होते रहता हैं. लेकिन फोर्ब्स के द्वारा हम यह जान पाएंगे, कि दुनिया का सबसे अमीर आदमी (Duniya Ka Sabse Amir Aadmi) कौन है.
दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है? (World’s Richest Man in Hindi 2023)
एलोन रीव मस्क 239.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर नाम आता है, बर्नार्ड अरनॉल्ट और फिर तिसरे नंबर पर जेफ बेजोस है.
Forbes Real-time Billionaires Index के मुताबिक 2021 में दुनियाभर में 2700 से ज्यादा अरबपति हैं, देखा जाए तो यह पिछले साल के मुकाबले 660 ज्यादा है. और रिकॉर्ड के मुताबिक 493 नए अरबपति हैं.
आपको बता दे की पहली की लिस्ट के मुताबिक पहले स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स हुआ करते थे, लेकिन अब एलोन रीव मस्क ने 239.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ विश्व में सबसे अमीर आदमी के लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है. इसलिए एलोन मस्क 2023 में Duniya Ka Sabse Amir Aadmi है.
तो आइए जानते हैं 2023 के हिसाब से दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर लोगों (Top 10 Richest Man in the World 2022) की लिस्ट.
क्र. अमीर आदमी के नाम संपत्ति कंपनी/ देश
1. एलोन मस्क – 239.3 बिलियन डॉलर – टेस्ला के सीईओ, अमेरिका (US)
2. बर्नार्ड अरनॉल्ट – 198.6 बिलियन डॉलर – LVMH के सीईओ, फ़्रांस
3. जेफ बेज़ोस – 187.3 बिलियन डॉलर – अमेजन (Amazon), अमेरिका
4. बिल गेट्स – 132.6 बिलियन डॉलर – माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), अमेरिका
5. लैरी पेज – 118 बिलियन डॉलर – गूगल (Google), संयुक्त राज्य अमेरिका
6. वारेन बफेट – 116.1 बिलियन डॉलर – बर्कशायर हाथवे के चेयरमैन, अमेरिका (US)
7. सर्गेई ब्रिन – 113.7 बिलियन डॉलर – गूगल (Google), अमेरिका
8. लैरी एलिसन – 99.9 बिलियन डॉलर – सॉफ्टवेयर (Software), अमेरिका (US)
9. स्टीव बॉलमेर – 97 बिलियन डॉलर – Microsoft, अमेरिका
10. मुकेश अंबानी – 90.5 बिलियन डॉलर – रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटिड के मालिक, भारत
एलोन मस्क (Elon Musk)
एलोन मस्क दुनिया के नंबर 1 अमीर आदमी हैं, जिनके पास 239.3 अरब डॉलर की संपत्ति है. और वह अमेरिका का रहने वाला है. Elon Musk बचपन से ही बहुत बुद्धिमान थे, उनमें नई चीजों को खोजने की अद्भुत क्षमता थी.
Elon Musk ने वीडियो गेम के साथ-साथ Zip2 और X.COM भी बनाए, जिसे बाद में PayPal Com के नाम से जाना जाने लगा. लेकिन किसी कारणवश PayPal com को बेचकर वह SpaceX और Tesla जैसी कंपनियों का निर्माण कर दुनिया में नंबर 1 बन गया है.
बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault)
बर्नार्ड अरनॉल्ट का जन्म 1949 में फ्रांस में हुआ था. बर्नार्ड अरनॉल्ट एक बिजनेसमैन हैं, इसलिए वे दुनिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं. उनकी LVMH नाम की एक कंपनी है जिसमें वह मुख्य शेयरधारक हैं.
1987 के आसपास, LVMH कंपनी ने बाजार में प्रवेश किया, उन्होंने इस कंपनी के बहुत सारे शेयर खरीदे और कंपनी के पहले शेयर धारक बन गए. उनकी कंपनी वर्ल्डवाइड लग्जरी चीजें बनाती है और पूरे देश में बेचती है. इस वजह से उनके पास अभी के दौर में 198.6 अरब डॉलर की संपत्ति है. और उन्होंने दुनिया में दूसरे अमीर आदमी का दर्जा प्राप्त किया है.
जेफ बेजोस (Jeff Bezos)
जेफ बेजोस अमेजन के संस्थापक हैं, उन्होंने साल 1994 में अमेजन की स्थापना की थी. आपको बता दें कि अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी होने के साथ-साथ क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर सेवाओं की दुनिया की सबसे बड़ी प्रदाता है.
Amazon.com की मदद से जेफ ने लोगों को शॉपिंग का नया तरीका दिया है. इसलिए आज यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है. और जेफ बेजोस 187.3 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. हालांकि वह 2021 के मध्य तक पहले स्थान पर थे, लेकिन वर्तमान में वे दुनिया के तीसरे अमीर आदमी हैं.
बिल गेट्स (Bill Gates)
बिल गेट्स दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी हैं. बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक हैं. जिनके पास 132.6 अरब डॉलर की संपत्ति है. हालांकि वे कुछ साल पहले बिल गेट्स लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे हैं.
आपको बता दें कि आजकल हर कोई कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है. और इसमें विंडोज प्रोग्राम अनिवार्य है. Microsoft एक बहुत बड़ी कंपनी है, जो ऑपरेटिंग सिस्टम बनाती है और लगभग सभी कंप्यूटर ज्यादातर Microsoft द्वारा ही उपयोग किए जाते हैं.
लैरी पेज (Larry Page)
अमेरिका के लैरी पेज दुनिया के सबसे प्रसिद्ध सर्च इंजन गूगल के संस्थापक हैं. जिनके पास 118 अरब डॉलर की संपत्ति है. पूरी दुनिया में ज्यादातर लोग गूगल का इस्तेमाल करते हैं. गूगल पूरी दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. 2006 में, Google ने YouTube को अरबों के सौदे में खरीदा. इसलिए वह दुनिया के पांचवें सबसे बड़े आमिर आदमी हैं.
वारेन बफेट (Warren Buffett)
वॉरेन बफेट को शेयर बाजार का बादशाह कहा जाता है. दुनिया में उनकी कुछ सबसे बड़ी कंपनिया जैसे कोका कोला, अमेरिकन एक्सप्रेस, बैंक ऑफ अमेरिका और एप्पल में भारी निवेश है. इसलिए वह दुनिया के छठे सबसे अमीर आदमी कहलाते हैं. जिनके पास 116.1 अरब डॉलर की संपत्ति है.
1967 में, वॉरेन बफेट व्यापार के माध्यम से बर्कशायर हैथवे कंपनी के मालिक बन गए और कंपनी को विकसित करते हुए, उन्होंने बीमा सेवाओं को भी जोड़ा. इसलिए आज की बर्कशायर हैथवे कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी निवेश कंपनी है.
सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin)
सर्गेई ब्रिन Google के सह-संस्थापक हैं, जिनकी कुल संपत्ति 113.7 बिलियन डॉलर है. सर्गेई ब्रिन ने 4 सितंबर 1998 को लैरी पेज के साथ Google की शुरुआत की और साथ में Google को दुनिया में एक विशालकाय बना दिया. आज गूगल बहुत लंबे समय तक दुनिया की टॉप सर्च इंजन कंपनी बनी हुई है.
लैरी एलिसन (Larry Ellison)
लैरी एलिसन एक अमेरिकी Software Engineer और Businessman हैं. उनके पास 99.9 अरब डॉलर की संपत्ति है. इतना ही नही, साथ ही वे Oracle Corporation के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) हैं. और उनके पास 35.4% शेयर हैं. 2018 में, लैरी एलिसन ने टेस्ला में हिस्सेदारी ली जिसमें उन्होंने शेर का हिस्सा 30 लाख खरीदा. इसलिए आज वह दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में आठवें स्थान पर आते हैं.
स्टीव बॉलमेर (Steve Ballmer)
माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन (Microsoft Corporation) के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 97 अरब डॉलर है. और वह दुनिया के नौवें सबसे अमीर आदमी हैं.
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)
मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक हैं और वह भारत के निवासी हैं. उन्होंने 2016 में Jio की स्थापना की और पूरे देश में मुफ्त इंटरनेट सेवा प्रदान की, तब से Jio भारत में बहुत लोकप्रिय हो गया है.
Reliance Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. और तो और मुकेश अंबानी रिलायंस के अलावा और भी कई अन्य बिजनेस करते हैं. जिसमें रिलायंस मोबाइल, रिलायंस ओनली, रिलायंस पेट्रोलियम का मुख्य व्यवसाय है. इसलिए वह दुनिया के 10वें सबसे अमीर आदमी हैं. जिनके पास कुल 90.5 अरब डॉलर की संपत्ति है.
दुनिया के सबसे अमीर आदमी से संबंधित FAQs
Question – दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है?
Answer – अमेरिका का एलोन मस्क (Elon Musk) दुनिया का सबसे अमीर आदमी है, जिसकी कुल संपति 239.3 बिलियन डॉलर है.
Question – दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी कौन है?
Answer – फ़्रांस के LVMH के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी है, जिनकी संपति कुल 198.6 बिलियन डॉलर है.
Question – विश्व के 10 सबसे अमीर आदमी कौन है?
Answer – 1. एलोन मस्क 2. बर्नार्ड अरनॉल्ट 3. जेफ बेज़ोस 4. बिल गेट्स 5. लैरी पेज 6. वारेन बफेट 7. सर्गेई ब्रिन 8. लैरी एलिसन 9. स्टीव बॉलमेर 10. मुकेश अंबानी
Question – भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है? 2022
Answer – गौतम अडानी भारत का सबसे अमीर आदमी बन गया है, 2022 में
Question – भारत में सबसे अमीर आदमी कौन था?
Answer – मुकेश अंबानी भारत में सबसे अमीर आदमी था.
Question – एशिया के सबसे अमीर आदमी कौन है?
Answer – 2022 के मुताबिक गौतम अडानी 90.1 बिलियन डॉलर के साथ एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. और उन्होंने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है.
Question – दुनिया के सबसे अमीर आदमी की संपत्ति कितनी है?
Answer – 239.3 बिलियन डॉलर एलोन मस्क की संपत्ति है, जो टेस्ला के सीईओ, अमेरिका (US) से है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में मैंने Duniya Ka Sabse Amir Aadmi Kaun Hai – World’s Richest Man in Hindi 2023 इससे जुडी जानकारी से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह लेख Duniya Ka Sabse Amir Aadmi Kaun Hai यह जानने में उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है?
- भारत की जनसंख्या कितनी है?
- भारत में जिले कुल कितने है?
- आज का दिन कौन सा है और आज की तारीख क्या है?
- इंडियन आर्मी से जुड़े सवाल जवाब
- दिन और रात कैसे होता है
- भारत में कुल कितने राज्य है?
- मानव शरीर से जुड़े प्रश्न उत्तर
- भारत की प्रमुख नदियों से जुड़े प्रश्न उत्तर
Leave a Reply