ECC Course Kya Hai Details in Hindi – ECC Course Karne Ke Liye Kya Kare – Jane Yanha Eligibility, Fees, Syllabus, Job, Salary – इस लेख में आप ईसीसी कोर्स क्या है? इसके बारे में जानेंगे.
दोस्तों टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में ज्यादातर छात्र 12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स करने की सोचते हैं. जिसमें वे MSCIT, CCC जैसे कंप्यूटर कोर्स करते हैं. उन पाठ्यक्रमों में से एक ईसीसी पाठ्यक्रम है. जिसे करने के बाद आप इस ईसीसी कोर्स सर्टिफिकेट के जरिए सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दे की इस कोर्स में आपको कंप्यूटर से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की जाती है. इसलिए ECC कंप्यूटर कोर्स को सबसे अच्छा कोर्स माना जाता है. साथ ही इसमें आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज के साथ कुछ एडवांस जानकारी भी दी जाती है.
अगर आप भी कंप्यूटर कोर्स में ECC कोर्स करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प है. और अगर आप इस कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ECC Course Kya Hai Details in Hindi ईसीसी कोर्स के लिए योग्यता क्या है? साथ ही फीस, सिलेबस, नौकरी, सैलरी से जुड़ी जानकारी देने जा रहे है, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
ECC Full Form in Hindi & English
English – Expert Computer Course
- E – Expert
- C – Computer
- C – Course
Hindi – विशेषज्ञ कंप्यूटर कोर्स
- ई – विशेषज्ञ
- सी – कंप्यूटर
- सी – कोर्स
ईसीसी कोर्स क्या है (ECC Course Kya Hai Details in Hindi)
ECC का मतलब (Meaning of ECC) “Expert Computer Course” होता है. जिसे हिंदी में “विशेषज्ञ कंप्यूटर कोर्स” कहते है. और यह सरकारी सर्टिफाइड कोर्स होता है. जो 6 महीने के अवधि का होता है. यह NIELIT (National Institute of Electronic And Information Technology) द्वारा संचालित एक सरकारी सर्टिफिकेट कोर्स है. जिसे करने के बाद Government जॉब या फिर प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.
इसके अलावा आपको बता दे की NIELIT भारत सरकार की एक संस्था है, जो सरकारी परिषद द्वारा प्रतिबंधित है, जो O Level, A Level, B Level, C Level, CCC आदि कंप्यूटर के क्षेत्र में लोगों को प्रमाण पत्र प्रदान करती है.
ईसीसी कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for ECC Course)
ईसीसी कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए. वैसे तो यह कोर्स आप 12वीं के बाद कभी भी कर सकते हैं. क्योंकि इस कोर्स को करने के लिए किसी उम्र की आवश्यकता नहीं है, कोई भी व्यक्ति इस कोर्स को कर सकता है जो कंप्यूटर का ज्ञान और सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहता है.
ECC Course Fees
ECC कोर्स की फीस की बात करें तो इसकी रजिस्ट्रेशन फीस 550 से 600 रुपये तक और परीक्षा फीस 100 रुपये होती है. लेकिन कॉलेज में अन्य फीस के अलावा कुल फीस आपको 5 हजार से 6 हजार तक लग सकती है.
ईसीसी कोर्स करने के लिए प्रोसेस (Process to do ECC Course)
अगर आप 12वीं के बाद ECC कोर्स करना चाहते हैं तो आप किसी भी संस्थान में एडमिशन लेकर इस कोर्स को 6 महीने तक कर सकते हैं. क्योंकि इस कोर्स की कुल अवधि 6 महीने की होती है. और इस कोर्स को पूरा करने के बाद ही परीक्षा देनी होती है.
आपको बता दें कि ईसीसी कोर्स के लिए परीक्षा केवल ऑनलाइन होती है. जिसमें आपसे वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं. और इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है. इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको 50% से 55% अंक अर्जित करने होंगे. इसमें अंको के अनुसार ग्रेड निर्धारित किये जाते है.
Expert Computer Course Percentage and Grade
Grade Percentage
- D – 50% – 54%
- C – 55% – 64%
- B – 65% – 74%
- A – 75% – 84%
- S – 85% -100%
ईसीसी कोर्स एग्जाम पैटर्न (ECC Course Exam Pattern)
जब आप परीक्षा केंद्र पर पेपर देने जाते हैं तो वहां आपको एक कंप्यूटर दिया जाता है, जिस पर आपको अपने रोल नंबर के साथ NIELIT के ऑनलाइन परीक्षा पोर्टल पर लॉग इन करना होता है.
ईसीसी कोर्स के पेपर ऑनलाइन होते हैं. और इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो सही/गलत और बहुविकल्पीय होते हैं. जिसे हल करने के लिए आपको 90 मिनट का समय दिया जाता है.
यदि आप इस परीक्षा को पूरा कर लेते हैं, तो इस परीक्षा का परिणाम 15-20 दिनों के भीतर NIELIT की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाता है. और एग्जाम में अर्जित अंको के अनुसार ग्रेड निर्धारित कर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है.
ECC Course Syllabus
मॉड्यूल का नाम (Module Name) अध्याय का नाम (Chapter Name)
Module -1 कंप्यूटर और बुनियादी अवधारणा का परिचय (Introduction to Computer and Basic Concept)
मॉड्यूल -2 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओ एस) (Operating System (OS)
Module -3 बेसिक कंप्यूटर हार्डवेयर (Basic Computer Hardware)
मॉड्यूल -4 वर्ड प्रोसेसिंग (Word Processing)
मॉड्यूल -5 स्प्रेडशीट्स (Spreadsheets)
Module -6 प्रस्तुति (Presentation)
मॉड्यूल -7 डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली (डीबीएमएस) (Database Management System (DBMS)
मॉड्यूल -8 साइबर सुरक्षा (Cyber Security)
Module -9 पीसी रखरखाव, सुरक्षा और समस्या निवारण (PC Maintenance, Security & Troubleshooting)
मॉड्यूल -10 नेटवर्किंग और समस्या निवारण (Networking and Troubleshooting)
मॉड्यूल -11 आईईसीटी और ई-गवर्नेंस में नवीनतम रुझान (Latest Trends in IECT and e-Governance)
मॉड्यूल -12 डिजिटल वित्तीय सेवाओं का अनुप्रयोग (Application of Digital Financial Services)
मॉड्यूल -13 ई-मेल-एक विस्तृत दृश्य (E-mail – A Broad View)
Module -14 मल्टीमीडिया का परिचय (Introduction to Multimedia)
मॉड्यूल -15 एचटीएमएल प्रोग्रामिंग मूल बातें (HTML Programming Basics)
Module -16 सॉफ्ट स्किल (Soft Skills)
ECC कोर्स करने के बाद जॉब (Jobs after doing ECC Course)
- Government Job
- Private job
- Computer Operator
- Data Entry Operator
- Social Media Operator
- Office Automation
ईसीसी कोर्स करने के बाद आप ऊपर बताए गए क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं. इसके अतिरिक्त भी ऐसे कई जगह पर कंप्यूटर बेसिड जॉब पा सकते है.
ईसीसी कोर्स के बाद सैलरी (Salary after ECC Course)
ECC कोर्स के बाद मिलने वाली सैलरी की बात करें तो यह सैलरी आपके जॉब पोस्ट पर ज्यादा निर्भर करती है. क्योंकि कंप्यूटर फील्ड में भी कई अलग-अलग जॉब के साथ-साथ काम भी अलग होता है. इसलिए सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप कहां काम कर रहे हैं. फिर भी देखा जाए तो ईसीसी कोर्स के बाद शुरुआती सैलरी 12 हजार से 20 हजार प्रति माह तक मिलती है.
ECC कोर्स से जुड़े FAQs
Question – ECC का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – ईसीसी का फुल फॉर्म “Expert Computer Course” होता है.
Question – ECC कोर्स किसके द्वारा संचालित किया जाता है?
Answer – ईसीसी कोर्स NIELIT (National Institute of Electronic And Information Technology) के द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह एक Government Certificate Course है.
Question – ECC कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
Answer – ईसीसी कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। इस कोर्स को करने के लिए किसी उम्र की आवश्यकता नहीं है.
Question – ईसीसी कोर्स की फीस कितनी होती है?
Answer – ECC कोर्स की रजिस्ट्रेशन फीस 550 से 600 रुपये तक और परीक्षा फीस 100 रुपये होती है. लेकिन कॉलेज में अन्य फीस के अलावा कुल फीस आपको 5 हजार से 6 हजार तक लग सकती है.
Question – ईसीसी कोर्स कितने महीने का होता है?
Answer – ईसीसी कोर्स यह सरकारी सर्टिफाइड कोर्स होता है. जो 6 महीने के अवधि का होता है.
Question – ECC का हिंदी फुल फॉर्म क्या है?
Answer – ईसीसी का फुल फॉर्म हिंदी में “विशेषज्ञ कंप्यूटर कोर्स” कहते है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में ECC Course Kya Hai Details in Hindi – ECC Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- ECC Full Form in Hindi & English
- ईसीसी कोर्स क्या है?
- ईसीसी कोर्स के लिए योग्यता
- ECC Course Fees
- ईसीसी कोर्स करने के लिए प्रोसेस
- Expert Computer Course Percentage and Grade
- ईसीसी कोर्स एग्जाम पैटर्न
- ECC Course Syllabus
- ECC कोर्स करने के बाद जॉब
- ईसीसी कोर्स के बाद सैलरी
- ECC कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने ECC Course Kya Hai Details in Hindi – ECC Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी ECC Course Kya Hai इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- M.P.ED Course क्या है
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
- BVOC कोर्स क्या है
- CA कोर्स क्या है
Leave a Reply