Economy Se Jude Prashna Aur Uttar (Economy Questions and Answers in Hindi) – दोस्तों इस लेख हम कुछ महत्वपूर्ण Economy Question & Answer के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
दोस्तों हमारे देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. जिस कारण औद्योगिक-व्यापार क्षेत्र, कृषि क्षेत्र, परिवहन क्षेत्र, संचार क्षेत्र आदि जैसे क्षेत्र आर्थिक रूप से विकसित हुए हैं. क्योंकि Economy एक ऐसा Subject है जो हर जगह प्रसिद्ध है.
इसलिए छात्रों को सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में अर्थव्यवस्था (Economy) से जुड़े प्रश्न विशेष रूप से पूछे जाते हैं. जिसके लिए छात्रों को अर्थव्यवस्था से संबंधित ज्ञान होना बहुत जरूरी है. क्योंकि अक्सर सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में GK इकोनॉमी (Economy) से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं.
इसीलिए आज इस लेख में हम आपके लिए अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्न तथा उत्तर (Economy Questions and Answers) पेश करने जा रहे हैं. ताकि यह लेख आपकी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी साबित हो सके, तो आप इस लेख को पूरा पढ़ें –
अर्थव्यवस्था से जुड़े सवाल और जवाब (Economy Questions And Answers)
Question – वित्तीय वर्ष 2018 से लेकर 2019 के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर ब्याज दर क्या होता है?
Answer – श्रम मंत्रालय ने मंजूरी दीई है कि वित्तीय वर्ष 2018 से लेकर 2019 के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर 8.65% ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा.
Question – नकद आरक्षित अनुपात (CRR) क्या है?
Answer – CRR एक वाणिज्यिक बैंक की कुल जमा राशि का एक निश्चित प्रतिशत होता है जो RBI के पास जमा होता है. RBI वाणिज्यिक बैंकों को CRR के रूप में जमा किए गए धन पर ब्याज का भुगतान नहीं करती है. CRR भारतीय बैंकिंग प्रणाली में तरलता को नियंत्रित करने के लिए RBI द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक मौद्रिक साधन है.
Question – भारत में पूंजी बाजार?
Answer – वर्तमान वैश्वीकरण युग में निवेशक न केवल अपने देश में बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी लाभ कमाने के लिए अपना पैसा निवेश करते हैं. आम लोगों को जागरूक करने के लिए 10 नए प्रश्नों का एक समूह बनाया जाएगा और यह भी उम्मीद की जा रही है, यह सेट प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लोगों के लिए भी उपयोगी होगा.
Question – मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या तात्पर्य है?
Answer – वुहत, लघु तथा कुटीर का सहअस्तित्व.
Question – भारत में किस प्रकार की अर्थव्यवस्था है?
Answer – भारत में मिश्रित प्रकार की अर्थव्यवस्था है.
Question – वह दर जिस पर घरेलू मुद्रा को विदेशी मुद्रा में और इसके विपरीत परिवर्तित किया जा सकता है. उसे क्या कहते है?
Answer – विनिमय दर कहते है
.Question – निम्नलिखित में से कौनसा भारत में प्रत्यक्ष कर है?
Answer – संपत्ति कर प्रत्यक्ष कर है और व्यक्ति की संपत्ति जैसा की मकान, किराए आदि पर लगाया जाता है. अन्य प्रत्यक्ष कर हैं, निगम कर, आयकर तथा धन कर.
Question – भारत में दाशमिक मुद्रा प्रणाली शुरू कब हुई थी?
Answer – वर्ष 1957 के अनुसार भारत में दशमिक म्रुद्रा प्रणाली सुरु हुई है.
Question – भारत की पंचवर्षीय योजनाओं का किस अंतिम रूप से अनुमोदन करता है?
Answer – भारत की पंचवर्षीय योजनाओ का राष्ट्रीय विकास परिषद के रूप से अनुमोदन करता है.
Question – शेयर बाजार पर प्रभावशाली नियंत्रण किसके द्वारा रखा जाता है?
Answer – शेयर बाजार पर प्रभावशाली नियंत्रण SEBI द्वारा रखा जाता है.
Questions And Answers GK
Question – यदि धन मुद्रा बहुत अधिक हो और माल अथवा वस्तु बहुत कम हो तो वह स्थिति क्या होती है?
Answer – यदि धन मुद्रा बहुत अधिक हो और माल अथवा वस्तु बहुत कम हो तो वह स्थिति मुद्रा स्फीति रहेंगी.
Question – अक्टूबर 2019 तक, नकद आरक्षित अनुपात (CRR) की वर्तमान दर क्या है?
Answer – अक्टूबर 2019 तक, नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) की वर्तमान दर 4% है, पॉलिसी रेपो रेट @ 5.15%, रिवर्स रेपो दर 4.9%, मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी सीमांत @ 5.40% और बैंक दर 5.40% है.
Question – प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष मै हुई?
Answer – प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना 1975 मै हुई.
Question – आर्थिक नीति की शक्ति के रूप में मौद्रिक नीति किसके द्वारा एडमिनिस्टर की जाती है?
Answer – आर्थिक नीति की शक्ति के रूप में मौद्रिक नीति भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एडमिनिस्टर की जाती है.
Question – भारत में सबसे पहले मानव विकास रिपोटर जारी करने वाला राज्य कौनसा है?
Answer – भारत में सबसे पहले मानव विकास रिपोटर जारी करने वाला राज्य मध्यप्रदेश है.
Question – विश्व बैंक समूह के वर्तमान प्रमुख कौन हैं?
Answer – विश्व बैंक समूह का अध्यक्ष विश्व बैंक समूह का प्रमुख होता है. ‘डेविड मालपास’ विश्व बैंक समूह के वर्तमान अध्यक्ष हैं. वह 9 अप्रैल 2019 से इस पद पर हैं. डेविड ने जिम योंग किम की जगह ली है.
Question – भारत की कुल श्रम शक्ति का लगभग कितना भाग कृषि में लगा हुआ है?
Answer – भारत की कुल श्रम शक्ति का लगभग 52% भाग कृषि में लगा हुआ है.
Question – अल्पविकसित देशों में गरीबी का मुख्य कारण क्या है?
Answer – अल्पविकसित देशों में गरीबी का मुख्य कारण यह है, आय में असमानता
Question – भारत में कृषि और संबद्ध गतिविधियों में ऋण के वितरण में सबसे बड़ा हिस्सा किसका है?
Answer – भारत में कृषि और संबद्ध गतिविधियों में ऋण के वितरण में सबसे बड़ा हिस्सा वाणिज्यिक बैंक का है.
Question – भारत में ट्रेजरी बिल किसके द्वारा बेचे जाते है?
Answer – भारत में ट्रेजरी बिल आर बी आई (RBI) द्वारा बेचे जाते हैं.
अर्थव्यवस्था से जुड़े जीके प्रश्न और उत्तर (Economy GK Questions and Answers)
Question – अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
Answer – वर्तमान में IMF के 189 सदस्य हैं और इसका मुख्यालय वाशिंगटन, डीसी में है. (IMF) की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी है.
Question – अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र को सेवा क्षेत्र कहा जाता है?
Answer – अर्थव्यवस्था के तुतीयक क्षेत्र को सेवा क्षेत्र कहा जाता है.
Question – विश्व विकास रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है?
Answer – विश्व विकास रिपोर्ट आईबीआरडी का वार्षिक प्रकाशन है.
Question – वर्तमान समय में भारत में कितने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं?
Answer – 30 अगस्त, 2019 को, भारत के वित्त मंत्री ने 10 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 4 बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विलय करने की घोषणा की. इस विलय के बाद अब भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या पहले के 27 से घटकर 12 हो गई है.
Question – भारत में राष्ट्रीय आय की गणना का कार्य कौन करता है?
Answer – भारत में राष्ट्रीय आय की गणना का कार्य केन्द्रीय साख्यिकीय संगठन (CSO) करता है.
Question – विनिर्माण क्षेत्र में छोटे उद्यमों के लिए वार्षिक टर्नओवर सीमा क्या है?
Answer – भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) की परिभाषा फरवरी 2018 से बदल दी गई है. अब MSME को संयंत्र और मशीनरी / उपकरण में निवेश के बजाय ‘वार्षिक कारोबार’ के आधार पर परिभाषित किया जाएगा. अब सूक्ष्म उद्यमों के लिए ‘वार्षिक कारोबार’ की सीमा 5 करोड़ रुपये से कम है, छोटे उद्यमों के लिए 5 से 75 करोड़ रुपये और मध्यम उद्यमों के लिए यह विनिर्माण और सेवा क्षेत्र दोनों के लिए 75 से 250 करोड़ रुपये के बीच है.
Question – बंद अर्थव्यवस्था से आप क्या समझ सकते हैं?
Answer – बंद अर्थव्यवस्था से आयात-निर्यात और बंद समझ सकते हैं.
Question – गांधीवादी अर्थव्यवस्था का आधार क्या था?
Answer – खादी और कुटीर उद्योग आधारित विकास गांधीवादी अर्थव्यवस्था का आधार है.
Question – भारत का आर्थिक सर्वेक्षण हर साल किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?
Answer – वित्त मंत्रालय द्वारा भारत का आर्थिक सर्वेक्षण हर साल प्रकाशित किया जाता है.
Question – वैश्वीकरण का क्या अर्थ है?
Answer – घरेलू अर्थव्यवस्था और वैश्वीक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण करना है.
Question – विशेष आर्थिक क्षेत्र की अवधारणा किस देश में शुरू की गई थी?
Answer – चीन देश में विशेष आर्थिक क्षेत्र की अवधारणा शुरू की गई.
Question – ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंक 2019 में भारत की रैंकिंग क्या है?
Answer – 77वा
Question – किस उद्योग में कर्मचारियों को सर्वाधिक रोजगार मिला है?
Answer – कपड़ा उद्योग में कर्मचारियों को सर्वाधिक रोजगार मिला है.
Question – वस्तु एवं सेवा कर(GST) पूरे देश में कब लागू किया गया था?
Answer – 1 जुलाई, 2017 से लागू किया गया
Question – भारत में पहली रेलवे लाइन कहाँ बनाई गई थी?
Answer – मुंबई और ठाणे के बीच भारत में पहली रेलवे लाइन का निर्माण किया गया था.
Question – किस राज्य में सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों की शाखाओं की संख्या सबसे अधिक है?
Answer – उत्तर प्रदेश राज्य में सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों की शाखाओं की संख्या सबसे अधिक है.
Question – भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
Answer – भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 280 में किया गया था.
Question – भारत का सबसे पुराना श्रमिक संगठन कौन सा है?
Answer – अखिल भारतीय मजदूर संघ कांग्रेस
Question – ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम कब शुरू किया गया था?
Answer – 1970 के दशक में
Question – भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में, से संबंधित कर को अंतिम रूप देने का निर्णय लिया गया है?
Answer – व्यापार और निवेश का (Business and Investment)
दोस्तों इस लेख में मैंने अर्थव्यवस्था से जुड़े सवाल-जवाब (Economy Questions And Answers) की जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. क्योंकि इस लेख में मैंने प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्नों के उत्तर से संबंधित जानकारी के बारे में विस्तार से बताया है.
यदि आपको यह जानकारी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में उपयोगी लगे, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- इंडियन आर्मी से जुड़े सवाल और जवाब
- भारत की प्रमुख घाटियां
- जनरल नॉलेज से संबंधित 100 महत्वपूर्ण जानकारियां
- भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल
- कंप्यूटर क्या है
- इंटरनेट क्या है
- गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है
- कुतुबमीनार की लंबाई कितनी है
- पुरस्कार एवं सम्मान से जुड़े सवाल और जवाब
- पर्यावरण से जुड़े प्रश्न और उत्तर
- कृषी जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्न और उत्तर
- क्रिकेट से जुड़े प्रश्न और उत्तर
- मानव शरीर से जुड़े प्रश्न उत्तर
- भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्न उत्तर
Leave a Reply