एक मां के दो बेटे दोनों ही महान एक ठंडा तो दूसरा गर्म क्या है इनका नाम? जानिए जवाब
Interesting GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको, एक मां के दो बेटे दोनों ही महान एक ठंडा तो दूसरा गर्म क्या है इनका नाम? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
रोचक सवाल जवाब
1. ख़ुशी में भी आता हूँ, दुखी में भी आता हूँ लेकिन जब भी आता हूँ मन हल्का कर जाता हूँ?
जवाब : आंसू
2. एक ऐसा बैंड जो न तो संगीत बजाता है और न ही गाने गाता है, बताओ उस बैंड का नाम?
जवाब : रबड़ बैंड
3. ऐसी कौन सी चीज है जो आप किसी को दे देते हैं, फिर भी आपके पास रहती है?
जवाब : ज्ञान
4. जब कोई कार दाहिनी ओर मुड़ती है तो कौन सा टायर नहीं चलता है?
जवाब : एक अतिरिक्त टायर
5. ऐसा क्या है जिसके दांत होते हैं लेकिन वो काट नहीं सकता?
जवाब : कंघा
यह भी पढ़े : औरतों का सबसे बड़ा गहना कौनसा है, जो वो पहनती नहीं फिर भी दिखाई देता है?
6. हरी थी मन भरी थी, लाख मोती जड़ी थी राजाजी के बाग में दुशाला ओढ़े खड़ी थी बताओ क्या?
जवाब : भुट्टा
7. ऐसा कौन सा फल है, जिसमें ना ही कोई बीज होता है और ना ही कोई छिलका बताओ क्या है?
जवाब : शहतूत
8. दूर से बातें वह कराता, समय भी वह बताता, सबके जेब में समाता, बोलो क्या कहलाता?
जवाब : मोबाइल
9. काला है मेरा रूप, उड़ता हूँ मैं चाहे बारिश चाहे धूप, ना मैं पतंग ना कोई विमान, सुनकर मेरी वाणी सब बंद करें अपने कान, अब बताओ मेरा नाम?
जवाब : कौवा
10. एक मां के दो बेटे, दोनों है महान एक ठंडा दूसरा गर्म, बताओं क्या है नाम?
जवाब : चंद्रमा और सूरज
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर एक मां के दो बेटे दोनों ही महान एक ठंडा तो दूसरा गर्म क्या है इनका नाम? इस प्रश्न का उत्तर बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया की सबसे पुराणी पिज्जा की दुकान कहाँ और कब खुली थी?
- ऐसा कौन सा देश है जो आज तक किसी का गुलाम नहीं हुआ?
- कितने प्रतिशत मर्द अपने प्यार का इजहार सबसे पहले करते है?
- लोग सर्दियों में आलू के पराठे क्यों खाते हैं?
Leave a Reply