Email Kaise Bhejte Hai | Mobile/Computer Se Sikhe Email Kaise Bhejte Hai – दोस्तों इस लेख में हम आपको ईमेल भेजने का तरीका बताएंगे जिसके जरिये आप मोबाइल या फिर कंप्यूटर के माध्यम से किसी को भी इमेल कर सकते हैं.
दोस्तों इस टेक्नोलॉजी के समय में हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज का भी इस्तेमाल करते हैं. जिसके जरिए लोग मेल, मैसेज के जरिए एक-दूसरे को आदान-प्रदान करते हैं. जिसे हम Email कहते हैं.
क्योंकि दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के आने से लोगों को और भी कई फायदे मिले हैं. पहले लोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी के कारण अपनी जानकारी भेजने के लिए कागज का उपयोग करते थे.
लेकिन अभी इस तकनीक की दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मौजूदगी के कारण लोग अपने Mobile/Computer के जरिए आसानी से Email या संदेश दूसरें लोगों तक भेज सकते हैं. या आप दस्तावेज़ या फोटो तथा वीडियो जोड़कर भी भेज सकते हैं.
लेकिन बहुत से लोग इस बात से वाकिफ नही हैं कि किस तरह मोबाइल या कंप्यूटर से ईमेल, मैसेज कैसे भेजते है. इसलिए इस पोस्ट हम आपको Email Kaise Bhejte Ha या फिर Mobile/Computer से Email कैसे भेजा जाता है, इसकी पूरी जानकारी से स्टेप बाय स्टेप परिचित कराने जा रहे हैं. अगर आप भी किसी को मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए ईमेल करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें –
ईमेल कैसे भेजते है फुल जानकारी (How to Send Email Full Information)
ईमेल भेजने के लिए कई ऐसी ईमेल सेवा वेबसाइट हैं, जिसमे टॉप पर Google Gmail, Yahoo Mail, Outlook और Rediffmail हैं, लेकिन इनमें से Google Gmail सबसे ऊपर आता है.
अगर आपके पास Smartphone, Computer or Laptopहै तो आप आसानी से किसी के भी ईमेल पर Email भेज सकते हैं. लेकिन जिस व्यक्ति को आप भेजना चाहते हैं उसकी ईमेल आईडी होना बहुत जरूरी है, साथ ही आप इसे अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर या लैपटॉप से इंटरनेट के जरिए भेज सकते हैं.
ईमेल या मैसेज सेंड करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक चीजें होना जरुरी है.
आपके पास ईमेल करने के लिए कुछ आवश्यक चीजें होना चाहिए. जैसे स्मार्टफोन, कंप्यूटर या लैपटॉप आदि.
आपकी ईमेल आईडी होनी चाहिए. साथ ही जिस ईमेल आईडी को आप ईमेल करना चाहते हैं उसकी ईमेल आईडी आपके पास होनी चाहिए. अगर आप दोनों के पास एक दूसरे का Email आईडी एड्रेस है तो आप एक दूसरे को Email कर सकते हैं.
इसके अलावा ईमेल भेजने के लिए आपके स्मार्टफोन, कंप्यूटर या लैपटॉप में Internet की सुविधा होनी चाहिए. अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप Email नहीं भेज सकते.
तो आइए आगे जानते हैं स्टेप बाय स्टेप मोबाइल या कंप्यूटर (Mobile/Computer) से ईमेल कैसे भेजें है (Email Kaise Bhejte Hai)
मोबाइल से ईमेल कैसे भेजते है (How to Send Email From Mobile)
- अगर आप अपने मोबाइल के जरिए किसी को Email भेजना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Gmail App को Open करना होगा.
- Gmail App को Open करने के बाद आपको उसमें अपने Email और Password से Sign In करना है.
- जैसे ही आप Email और Password डालकर Sign In करते है, आपके सामने एक नया पेज Open होगा.
- उस नए पेज पर आपको पेंसिल का आइकॉन (Pencil Icon) दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
- पेंसिल के आइकॉन (Pencil Icon) पर क्लिक करने के बाद अगली स्टेप में आपको ईमेल भेजने के कुछ ऑप्शन्स दिखाई देंगे, जिसमे To, Subject, और Compose Email लिखा होता है.
- इसमें आपको ईमेल आईडी डालने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इसमें आपकी email id पहले से मौजूद होती है.
- उसके बाद आपको To के खाने में जिसे Mail भेजना है उसका Email Address डालना है.
- फिर Subject में आपको ईमेल से जुड़ी लाइन लिखनी है. ताकि Mail प्राप्तकर्ता को पता चले कि मेल किस बारे में है.
- उसके बाद आपको Compose Email में मेल से जुड़ी सारी जानकारी लिखनी है.
- इसके अलावा अगर आप चाहते है की ईमेल से फोटो कैसे भेजे तो इसके लिए ऊपर Pin Icon पर क्लिक करना होगा. उसके बाद फिर Attach File पर क्लिक कर कोई भी Photo Add कर सकते है.
- सभी जानकारी लिखित हो जाने के बाद आपको सभी डिटेल्स को अच्छे से एक बार चेक कर ले, और फिर Send के Option पर Click कर ले.
- Send के Option पर Click कर लेने के बाद आपका Email Internet के जरिये जिस किसी को भेजना चाहते है उस तक पोहचा दिया जाता है.
कंप्यूटर से ईमेल कैसे भेजें (How to Send Email From Computer)
- अगर आप कंप्यूटर से ईमेल भेजना चाहते है, तो आपको सबसे पहले Google के Gmail.Com पर जाकर आप अपना Gmail ID और Password डालकर Login करे.
- Login करने के बाद आपको Left Side में Compose का ऑप्शन दिखाई देगा, जीस पर आपको Click करना है.
- जैसे ही आप Compose के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक Box दिखाई देगा. साथ ही इसमें आपको कुछ Option दिखाई देंगे.
- उसमे आपको To के ऑप्शन में उस व्यक्ति की ईमेल आईडी डालना है जिसे आप Email Send करना चाहते है.
- उसके बाद आपको Subject के ऑप्शन में अपने ईमेल का Subject यानी मेन मुद्दा लिखना है की आप किस विषय पर आगे वाले को जानकारी देना चाहते है.
- उसके बाद आपको Subject के नीचे एक बड़ा Box दिखाई देगा जिसमें आपको अपने सब्जेक्ट से जुड़ी जानकारी लिखनी है. इसके अलावा अगर आप कोई फाइल, डॉक्यूमेंट या फोटो भेजना चाहते हैं तो आपको सेंड Option के साइड में कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे उस पर क्लिक करके आप अपने कंप्यूटर से कोई भी फाइल Email के जरिए भेज सकते हैं.
- जब बॉक्स में अपनी सारी जानकारी लिखने के बाद आपको ईमेल भेजना होता है, जिसका विकल्प आपको Send करने का सबसे नीचे दिखाई देगा, जिस पर आपको Click करना है.
- जैसे ही आप Click करते है आपका ईमेल उस शख्स तक पहुँच जाता है जिसे आप भेजना चाहते है.
ईमेल सेंड हुआ या नही कैसे चेक करें (How to Check Email Sent or Not)
- अगर आप यह जांचना चाहते हैं कि आपके द्वारा भेजा गया ईमेल अगले व्यक्ति तक पहुंचा है या नहीं, तो इसके लिए आपको Menu Option पर Click करना होगा.
- मेन्यू ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Sent का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर Click करना है. जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके द्वारा भेजे गए ईमेल की लिस्ट दिखाई देंगी Email Send हुआ है या नहीं.
- इसके अलावा अगर आपने गलत मेल एड्रेस डाला है तो आपको Address Not Found करके दिखाई देगा.
- अगर आप कंप्यूटर में Mail Check करना चाहते है, तो आपको Compose के ऑप्शन के नीचे Sent Mail का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आपके द्वारा भेजे हुए ईमेल को देख सकते हैं.
ईमेल कैसे लिखें और किन बातों का ध्यान रखें
यदि आपका ईमेल सही समय पर लिखा गया है, तो उसे बिना समय बर्बाद किए ईमेल भेज देना चाहिए. अगर आप समय पर ईमेल नहीं भेजते हैं, तो कोई भी आपके Email को पढ़ना पसंद नहीं करेगा.
अपना ईमेल लिखते समय सब्जेक्ट लाइन पर विशेष ध्यान दें. क्योंकि सब्जेक्ट लाइन देखकर ही अगला व्यक्ति आपका ईमेल देख सकता है. इसलिए आपको सब्जेक्ट लाइन पर ज्यादा ध्यान देना होगा.
ईमेल में अपशब्दों का प्रयोग न करें. कठबोली शब्द वे शब्द हैं जिनका प्रयोग हम चुटकुलों या दोस्ती में करते हैं, इसलिए इस बात का ध्यान रखें.
अगर आपके Email में कोई सबसे जरूरी चीज है या आप पाठक का ध्यान उस चीज की ओर आकर्षित करना चाहते हैं तो आपको वह चीज जरूर करनी चाहिए. और Highlight करने के लिए, आप उस चीज़ को Bold, Italicize और Underline कर सकते हैं.
साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि ईमेल को पूरा लिखने के बाद धन्यवाद लिखना न भूलें और अंत में अपना नाम लिखें.
ईमेल भेजने का विषय क्या और कैसा होना चाहिए
- ई-मेल का सब्जेक्ट छोटा और सटीक होना चाहिए.
- आप ई-मेल के विषय में नंबर या तारीख शामिल करके फ्रंट-एंड ध्यान प्राप्त कर सकते हैं.
- आपके ईमेल भेजने का उद्देश्य ईमेल के विषय में स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए.
- अगर आप चाहें तो ईमेल में इमोशन भी जोड़ सकते हैं, इससे ईमेल पढ़ने की संभावना अधिक बढ़ जाती है.
पीडीएफ ईमेल कैसे भेजें (How to Send PDF Email)
- आपको अपने gmail ऑप्शन में जाकर Compose ओपन करना है
- कंपोज़ एरिया वह जगह है जहाँ आप अपने ईमेल में सभी जानकारी देते हैं जैसे कि ईमेल भेजने वाले का पता, इमेज पाने वाले का पता और ईमेल के अंदर आप जो कुछ भी लिखते हैं वह Compose Area का हिस्सा है.
- अगर आप अपने मोबाइल फोन से ईमेल भेज रहे हैं तो आपको ऊपर की तरह Attachment का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस Option पर क्लिक करना है.
- इसके अलावा अगर आप कंप्यूटर पर हैं तो आपको सबसे नीचे कंपोज एरिया में अटैचमेंट का ऑप्शन मिलेगा. आप वहां से अपनी फाइल को सेलेक्ट कर सकते हैं.
- उसके बाद आपको उस फाइल की लोकेशन एक्सेस करनी है और उसे सेलेक्ट करना है, जिसके बाद यह आपके ईमेल से अटैच हो जाएगी.
- आपके ईमेल से अटैच होने के बाद अगर आप ईमेल भेजते हैं तो ईमेल के साथ उस फाइल की कॉपी भी उस व्यक्ति को भेज दी जाएगी जिसे आपने ईमेल भेजा है. इस तरह आप PDF ईमेल भेज सकते है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Email Kaise Bhejte Hai | Mobile/Computer Se Sikhe Email Kaise Bhejte Hai इससे जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- ईमेल कैसे भेजते है फुल जानकारी
- Email या मैसेज सेंड करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक चीजें होना जरुरी है.
- मोबाइल से ईमेल कैसे भेजते है
- कंप्यूटर से ईमेल कैसे भेजें
- Email सेंड हुआ या नही कैसे चेक करें
- ईमेल कैसे लिखें और किन बातों का ध्यान रखें
- Email भेजने का विषय क्या और कैसा होना चाहिए
- पीडीएफ ईमेल कैसे भेजें
दोस्तों इस लेख में मैंने Email Kaise Bhejte Hai | Mobile/Computer Se Sikhe Email Kaise Bhejte Hai इससे संबंधित जानकारी से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको Email Kaise Bhejte Hai यह जानकारी मोबाइल या कंप्यूटर से भेजने के लिए उपयुक्त साबित हो सकती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों एंवम अन्य लोगों के साथ जितना हो सके शेयर करे. धन्यवाद
यह भी पढ़े
- थॉट ऑफ़ डे इन हिंदी – Thought of Day in Hindi
- Independence Day Par Shayari – इंडिपेंडेंस डे पर शायरी
- पर्यावरण पर नारे – Environment Par Slogans
- पर्यावरण पर निबंध – Essay on Environment
- Happy Diwali Quotes, Status & Wishes
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर नारे
- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
- गुरू रविदास जयंती
- महाशिवरात्रि कैसे मनाये 2022 में जाने विधि और महत्व
- Agricultural Scientist कैसे बने
- ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- IMEI Number से चोरी हुआ मोबाइल कैसे पता करें
- पीएम किसान योजना क्या है?
- PM किसान स्टेटस कैसे चेक करे
- पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में आया या नही ऐसे चेक करे
- PM किसान लिस्ट 2022
Leave a Reply