Environment Se Jude Prashna Aur Uttar – दोस्तों इस लेख में आप पर्यावरण से संबंधित उन प्रश्नों तथा उत्तरों के बारे में जानेंगे जो सामान्य विज्ञान की परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं. इसीलिए इस लेख में हम पर्यावरण (Environment) से जुड़े प्रश्न और उत्तर प्रस्तुत कर रहे हैं. ताकि यह लेख उन छात्रों के लिए उपयोगी हो जो सामान्य विज्ञान की परीक्षा तथा IAS/PCS/SSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं.
जो छात्र इन सामान्य विज्ञान परीक्षाओं और आईएएस/पीसीएस/एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. यह लेख उन छात्रों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा. क्योंकि इस लेख में आपके लिए विशेष रूप से पर्यावरण (Environment) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न तथा उनके उत्तर प्रस्तुत किए जा रहे हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें –
पर्यावरण से जुड़े प्रश्न और उत्तर (Environment Questions and Answers in Hindi)
Questions – विश्व पर्यावरण दिवस (Environment Day) किस तारीख को मनाया जाता है?
Answers – विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है.
Questions – पर्यावरण क्या है? (What is Environment?)
Answers – पर्यावरण वह है जो हमारे चारों ओर का वातावरण, जो कि हमें एवं अन्य जीवधारियों को प्रभावित करता है.
Questions – वन संरक्षण अधिनियम कब बनाया गया था?
Answers – वन संरक्षण अधिनियम साल 1980 में बनाया गया.
Questions – पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम कब बना?
Answers – पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम 1986 में बनाया गया था.
Questions – भारत में सबसे अधिक वन किस प्रदेश में पाया जाता है?
Answers – भारत में सबसे अधिक वन मध्य प्रदेश में है.
Questions – पृथ्वी में हमारे चारों ओर पाए जाने वाले भूमि, जल, वायु, पेड़-पौधों तथा जिव-जंतुओं के समूह को सामूहिक रूप से क्या कहा जाता है?
Answers – पर्यावरण (Environment) कहा जाता है.
Questions – ग्रीन (Green) पीस क्या है?
Answers – पर्यावरण योजना
Questions – भारत का पर्यावरण शिक्षा केंद्र कहाँ स्थित है?
Answers – भारत का पर्यावरण शिक्षा केंद्र अहमदाबाद (गुजरात) में स्थित है.
Questions – पर्यावरण के लिए कौन सा खतरा है?
Answers – तेजी से बढ़ती हुई जनसंख्या पर्यावरण के लिए खतरा है.
Questions – किस वृक्ष को पर्यावरणीय संकट माना जाता है?
Answers – यूकेलिप्टस (Eucalyptus) को
जीके वातावरण से जुड़े प्रश्न और उत्तर
Questions – पर्यावरण (Environment) का रक्षा कवच किसे कहा जाता है?
Answers – ओजोन परत को पर्यावरण का रक्षा कवच कहा जाता है.
Questions – विश्व पर्यावरण (Environment) संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?
Answers – 26 नवम्बर को
Questions – पर्यावरण (Environment) की सुरक्षा के मौलिक कर्तव्य का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है? और इस संविधान को किस संशोधन के अंतर्गत जोड़ा गया है?
Answers – अनुच्छेद 51a 42 वे संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया है.
Questions – भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण (BSI) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Answers – कोलकाता (Kolkata) में
Questions – Peroxyacetyl नाइट्रेट (PAN) क्या है?
Answers – वायु प्रदूषक
Questions – राष्ट्रीय पर्यावरण (National Environment) अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है?
Answers – नागपुर (महाराष्ट्र) में
Questions – भारतीय वन प्रबंधन संस्थान कहाँ है?
Answers – भारतीय वन प्रबंधन संस्थान भोपाल में है
Questions – भारत में सर्वाधिक रेडियोधर्मी प्रदूषण कहाँ पाया जाता है?
Answers – केरल में पाया जाता है.
Questions – भविष्य का ईंधन किसे कहा जाता है?
Answers – हाइड्रोजन को कहा जाता है.
Questions – भारतीय वन सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Answers – देहरादून में स्थित है.
Environment Questions and Answers
Questions – संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) का मुख्यालय कहाँ है?
Answers – नैरोबी (केन्या) में
Questions – सर्वाधिक जैव विविधता कहाँ पाई जाती है?
Answers – ट्रॉपिकल रेन फॉरेस्ट (Tropical Rain Forest) में
Questions – कवक का किस पौधे की जड़ से सहजीवन कहलाता है?
Answers – माइकोराइजा से
Questions – विश्व वन्य जीव संरक्षण कोष कहाँ स्थित है?
Answers – स्विट्जरलैंड में
Questions – विश्व वन्यजीव कोष द्वारा किस जानवर को प्रतीक के रूप में लिया गया है?
Answers – पांडा को
Questions – जल संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम कब बनाया गया था?
Answers – सन 1974 में
Questions – वर्षा वन अनुसंधान संस्थान कहाँ है?
Answers – जोरहाट में
Questions – सामान्य बातचीत में ध्वनि की तीव्रता कितनी होती है?
Answers – 60 डिसीबल होती है.
Questions – समुद्र की गहराई नापने तथा संकेत देने और छुपी वस्तुओं का पता लगाने के लिए कौन सी ध्वनि तरंगों का प्रयोग किया जाता है?
Answers – अल्ट्रासोनिक ध्वनि तरंगों का प्रयोग किया जाता है.
Questions – राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है?
Answers – 2 दिसंबर को मनाया जाता है.
Questions – चिपको आंदोलन के पीछे मुख्य उद्देश्य क्या है?
Answers – वनों की सुरक्षा करना मुख्य उद्देश्य है.
Questions – वायुमंडल में सबसे अधिक कौन सी गैस पाई जाती है?
Answers – नाइट्रोजन (Nitrogen)
Questions – ग्रीनहाउस प्रभाव के कारण पृथ्वी का तापमान बढ़ता है या घटता है?
Answers – बढ़ जाता है.
Questions – कौन सी गैसें जलवायु परिवर्तन में प्रमुख भूमिका निभाती हैं?
Answers – ग्रीनहाउस गैस प्रमुख भूमिका निभाती हैं.
Questions – सबसे अधिक ओजोन क्षय करने वाली गैस कौन सी है?
Answers – CFC (क्लोरोफ्लोरोकार्बन)
Questions – नाभिकीय विकिरण अवपात से बचने के लिए क्या खाया जाता है?
Answers – पोटेशियम आयोडाइड
Questions – स्थलमंडल में सबसे बड़ा घटक कौन सा है?
Answers – ऑक्सिजन (Oxygen)
Questions – भारत के किस राज्य को टाइगर स्टेट के नाम से जाना जाता है?
Answers – मध्य प्रदेश राज्य को टाइगर स्टेट के नाम से जाना जाता है.
Questions – राष्ट्रीय वन नीति (NFP-1988) के अनुसार कितने प्रतिशत भूमि पर वन होना अनिवार्य है?
Answers – 33 प्रतिशत भूमि पर वन होना अनिवार्य है.
Questions – भारत में ‘वृक्षों का आदमी’ के रूप में किसे जाना जाता है?
Answers – सुंदरलाल बहुगुणा को
Questions – वन उत्पादकता केंद्र (Forest Productivity Center) कहां है?
Answers – रांची में
Questions – गिद्ध संरक्षण परियोजना कब शुरू की गई थी?
Answers – 2006 से शुरू की गई थी.
Questions – सौर विकिरण पृथ्वी पर किन तरंगों के रूप में प्राप्त होता है?
Answers – विद्युत चुंबकीय लघु तरंगों के रूप में प्राप्त होता है.
Questions – पृथ्वी की सतह का लगभग कितना प्रतिशत जल मंडल द्वारा कवर किया गया है?
Answers – 70 प्रतिशत
Questions – संयुक्त राज्य अमेरिका में बच्चों के लिए पर्यावरण शिक्षा कहाँ स्थित है?
Answers – विस्कॉसिन में
Questions – वर्ष 2002 में जोहान्सबर्ग में आयोजित पृथ्वी शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय क्या था?
Answers – सतत विकास
Questions – जल प्रदूषण को मापने के लिए किस परीक्षण का उपयोग किया जाता है?
Answers – बायोकेमिकल ऑक्सीजन मांग
Questions – कछुआ संरक्षण परियोजना कब शुरू हुई?
Answers – 1975 में शुरू हुई
Questions – बाघ संरक्षण परियोजना कब शुरू हुई?
Answers – 1973 में शुरू हुई
Questions – गेंडा संरक्षण परियोजना कब शुरू हुई?
Answers – 1987 में शुरू हुई
Questions – पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
Answers – 22 अप्रैल को
Questions – विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है?
Answers – 22 मार्च को
Questions – तंबाकू मुक्त दिवस कब मनाया जाता है?
Answers – 31 मई को
Questions – विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?
Answers – 11 जुलाई को
Questions – विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है?
Answers – 16 सितंबर को
Questions – वन महोत्सव की शुरुआत किसने की?
Answers – के. एम. मुंशी जी ने
Questions – कौन प्रदूषण नहीं फैलता है?
Answers – सौर ऊर्जा का प्रयोग
Questions – प्रकृति का क्लीनर किसे कहाँ जाता है?
Answers – गिद्ध को
Questions – रेड डाटा बुक का संबंध किससे है?
Answers – विलुपित के संकट से ग्रस्त जीवो के लिए
Questions – विश्व का सबसे प्रसिद्ध कीटनाशक कौन सा है?
Answers – डी.डी.टी
Questions – ताजमहल के पीले पड़ने तथा उसके क्षरण होने के मुख्य वजह क्या है?
Answers – अम्लीय वर्षा है
Questions – मानव द्वारा निर्मित उपग्रह कहाँ स्थापित होते हैं?
Answers – ब्रह्म वायुमंडल में
Questions – पौधों के अपघटन से कौन सी गैस निकलती है?
Answers – मिथेन
Questions – जैव प्रौद्योगिकी पार्क कहाँ स्थित है?
Answers – लखनऊ
Questions – भूतल पर सीएफ़सी (CFC) का उपयोग कहाँ किया जाता है?
Answers – स्प्रे में डिस्पेंसर, एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, हेयरस्प्रे, शेविंग क्रीम, विविध सौंदर्य प्रसाधन आदि में
Questions – विश्व मौसम विज्ञान संगठन कन्वेंशन कब लागू हुआ?
Answers – 23 मार्च 1950 को
Questions – छायादार पौधे को क्या कहते हैं?
Answers – हैलीयों फ़ोबस कहते है
Questions – आकाश नीला क्यों दिखाई देता है?
Answers – प्रकीर्णन के कारण
Questions – एक्स किरणों (X Rays) की खोज किसने की?
Answers – विल्हेम रॉन्टगन (Wilhelm Röntgen)
Questions – किसी पारितंत्र में ऊर्जा किस स्तर पर प्रवाहित होती है?
Answers – उच्च स्तर से निम्न स्तर तक
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस लेख में मैंने Environment Se Jude Prashna Aur Uttar से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. क्योंकि इस लेख में पर्यावरण (Environment) से जुड़े सवाल-जवाब की जानकारी दी गई है. जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मददगार साबित होगी.
यदि आपको यह जानकारी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए उपयोगी लगे, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक साझा करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- इंडियन आर्मी से जुड़े सवाल और जवाब
- भारत की प्रमुख घाटियां
- जनरल नॉलेज से संबंधित 100 महत्वपूर्ण जानकारियां
- भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल
- कंप्यूटर क्या है
- इंटरनेट क्या है
- गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है
- कुतुबमीनार की लंबाई कितनी है
- पुरस्कार एवं सम्मान से जुड़े सवाल और जवाब
- कृषि सामान्य विज्ञान से जुड़े प्रश्न और उत्तर
Leave a Reply