ETT Course Kya Hai Details in Hindi – ETT Course Karne Ke Liye Kya Kare – इस लेख में आप ईटीटी कोर्स क्या है? इसके बारे में डिटेल्स से जानेंगे.
दोस्तो, शिक्षक बनना अधिकतर लोगों का सपना होता हैं, जिसके लिए वे विभिन्न प्रकार के कोर्स करते हैं और शिक्षक बनकर एक सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं. आपके जानकारी के लिए बता दे कि ETT कोर्स उनमें से एक है, जिसे करने के बाद ETT कोर्स उम्मीदवार के लिए शिक्षक के रूप में भविष्य बनाने का एक अच्छा विकल्प है.
अगर आप भी शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो ईटीटी कोर्स (ETT Course) करना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
ईटीटी कोर्स क्या है? अगर आप इसके बारे में जानकारी जुटाना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से आप जान पाएंगे कि ETT Course Kya Hai Details in Hindi – ETT Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए क्या योग्यता है? साथ ही फीस, सिलेबस, कॉलेज, जॉब, सैलरी आदि से जुड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें –
ETT Full Form in Hindi & English
- English – Elementary Teacher Training
- Hindi – एलिमेंट्री टीचर ट्रेनिंग / प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण
English में ETT Full Form
- E – Elementary
- T – Teacher
- T – Training
हिंदी में ईटीटी का फुल फॉर्म
- ई – प्राथमिक
- टी – शिक्षक
- टी – प्रशिक्षण
ईटीटी कोर्स क्या है? (ETT Course Kya Hai Details in Hindi)
ETT का पूर्ण नाम “Elementary Teacher Training” होता है. जिसका हिंदी अर्थ “एलिमेंट्री टीचर ट्रेनिंग / प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण” होता है. हालांकि Elementary Teacher Training 1 अंग्रेजी भाषा का शब्द है. और यह ETT कोर्स शिक्षा से संबंधित एक डिप्लोमा कोर्स है, जो 2 वर्ष के अवधि का होता है. इस कोर्स को 4 सेमेस्टर में बांटा गया है. प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है। परीक्षा हर सेमेस्टर के बाद आयोजित की जाती है.
इस पाठ्यक्रम के जरिये से कोई भी प्राथमिक कक्षाओं का शिक्षक बन सकता है. क्योंकि इस कोर्स में प्राथमिक छात्रों को पढ़ाने से संबंधित नीतियों की शिक्षा प्रदान की जाती है.
यह कोर्स 12वीं कक्षा के बाद किया जा सकता है, शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इस कोर्स को करने के बाद प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षक बन सकते हैं.
यह पाठ्यक्रम छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में काम करने, विभिन्न उम्र के बच्चों को पढ़ाने और अपने स्वयं के ज्ञान में सुधार के बारे में उचित शिक्षा प्रदान करता है. साथ ही ईटीटी पाठ्यक्रम छात्रों को सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थानों में काम करने में सक्षम बनाता है.
इस कोर्स को करने वाले छात्रों को निजी और सरकारी क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिलता है. इतना ही नहीं उच्च स्तरीय शिक्षक बनने के लिए भी यह कोर्स फायदेमंद है. क्योंकि इस कोर्स के बाद हाई लेवल टीचर बनने के लिए दूसरे कोर्स किए जा सकते हैं.
ईटीटी कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for ETT Course)
- उम्मीदवार जो ईटीटी कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना अनिवार्य है.
- 12वीं कक्षा में आज के समय में कम से कम 55% से 60% अंक होने चाहिए.
- प्रवेश लेने के लिए छात्र की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए.
- इस ईटीटी कोर्स में आप एडमिशन दो तरह से कर सकते है, पहला आप 12वीं कक्षा के उच्चतम अंको के आधार और दूसरा आप कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा देकर प्रवेश ले सकते है.
यह भी पढ़ें
Entrance Test for ETT Course
- D.El.Ed
- CTET
- TET
ईटीटी कोर्स हाइलाइट्स (ETT Course Highlights)
- कोर्स स्तर – स्नातक डिप्लोमा
- ETT फुल फॉर्म – Elementary Teacher Training
- हिंदी फुल फॉर्म – एलिमेंट्री टीचर ट्रेनिंग / प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण
- कोर्स की अवधि – 2 वर्ष
- परीक्षा के प्रकार – सेमेस्टर वाईस
- योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 55% से 60% के साथ 12 कक्षा उत्तीर्ण
- एडमिशन प्रोसेस – Entrance Exam के बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार या 12वीं कक्षा के उच्चतम अंको के आधार पर
- कोर्स फीस – सरकारी कॉलेज 10 हजार से 25 हजार तक तथा प्राइवेट कॉलेज 50 हजार से 1 लाख तक
- शीर्ष भर्ती कंपनियां – निजी और सरकारी प्राथमिक विद्यालय, ऑनलाइन शिक्षा कंपनियां, कोचिंग सेंटर आदि.
- जॉब पोजीशन – प्राथमिक शिक्षक, सहायक शिक्षक, शैक्षणिक समन्वयक, पुस्तकालयाध्यक्ष, भाषा संपादक, अनुसंधान सहयोगी, अंशकालिक शिक्षक, आदि.
- सैलरी – 2 वर्ष अनुभव के बाद 40 से 50 हजार प्रतिमाह
ईटीटी कोर्स में एडमिशन (Admission in ETT Course)
अगर आप ईटीटी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप दो तरह से एडमिशन ले सकते हैं. 12वीं क्लास के आधार पर या फिर एंट्रेंस एग्जाम के जरिए, इस कोर्स के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
यदि आप इस कोर्स में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा. इसके बाद ही आपको प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा.
इसके अलावा यदि आप 12वीं कक्षा के आधार पर प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको कक्षा 12वीं में अधिकतम अंक प्राप्त करने होंगे, क्योंकि कुछ कॉलेज 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार करते हैं और उस मेरिट सूची के अनुसार छात्र जिनके नाम सूचीबद्ध है. उसे सीधे प्रवेश दिया जाता है.
ईटीटी कोर्स की फीस (ETT Course Fees)
इंडिया में विभिन्न प्रकार के शिक्षण संस्थान हैं. जो ETT यानी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की सुविधा प्रदान करते हैं. साथ ही इस कोर्स के दौरान दी जाने वाली सुविधाएं उन सभी संस्थानों में अलग-अलग होती हैं. जिस वजह से इन सभी की फीस भी भिन्न-भिन्न होती है.
फिर भी सरकारी संस्थानों में ईटीटी कोर्स की फीस बहुत कम है, जिसका भुगतान आपको सालाना 10 हजार से 25 हजार तक करना पड़ सकता है. वहीं, सरकारी कॉलेजों की तुलना में निजी कॉलेजों में फीस अधिक है, जो सालाना 50 हजार से 1 लाख तक हो सकता है.
ईटीटी कोर्स सिलेबस (ETT Course Syllabus)
ETT Course Syllabus 1 Year
- Ntroduction to Physical Education
- Education in Emerging India
- Physical Education and their Influence on Society
- Art Education and Work Experience
- Health and Physical Education
- Theories of Learning – Traditional and Modern
- Content Cum Methodology in EVS – II- General Science
- Social Change with Special Reference to the Position of Women
ईटीटी कोर्स Syllabus 2 Year
- Teaching of Mathematics
- Health & Physical Education
- Teaching of English
- Teaching of Urdu
- Art Education
- Educational Technology
- Sociological Perspective of Education
ईटीटी कोर्स सब्जेक्ट (ETT Course Subject)
ETT Course 1 ईयर सब्जेक्ट
- शिक्षा के सिद्धांत
- शैक्षणिक मनोविज्ञान
- शिक्षा का समाजशास्त्र
- शिक्षण की मूल बातें
- शिक्षण भाषाओं की पद्धति
- गणित पढ़ाने की पद्धति
- Education विज्ञान की पद्धति
- सामाजिक विज्ञान शिक्षण की पद्धति
ईटीटी कोर्स 2 Year सब्जेक्ट
- जनसंख्या शिक्षा
- विशेष शिक्षा
- स्वास्थ्य शिक्षा
- मानवाधिकार शिक्षा
- मार्गदर्शन और परामर्श
- शैक्षिक प्रौद्योगिकी
- शैक्षिक मूल्यांकन
- एक माह का इंटर्नशिप प्रशिक्षण
Best College for ETT Course
- आरआईएमटी विश्वविद्यालय
- गुरु काशी विश्वविद्यालय
- भार्गव ईटीटी कॉलेज
- दोआबा ग्रुप ऑफ कॉलेज (डीजीसी)
- श्री साईं समूह संस्थान (एसएसजीआई)
- पटियाला कॉलेज ऑफ एजुकेशन
- अकाल सहाय कॉलेज ऑफ एजुकेशन
- शिक्षा के अलनूर कॉलेज (एएनसीई)
- शिक्षा के आसरा कॉलेज (एसीई)
- बाबा फरीद कॉलेज ऑफ एजुकेशन
- भगत कबीर कॉलेज ऑफ एजुकेशन
- बाबा बंदा सिंह बहादुर कॉलेज ऑफ एजुकेशन
- रयात बहारा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस रोपड़ कैंपस
- रानी अवंतीबाई लोधी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन कॉलेज
- एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ बिहेवियरल एंड एप्लाइड साइंस (एआईबीएएस)
ईटीटी कोर्स के बाद जॉब (Jobs after ETT Course)
कोई भी छात्र जो इस कोर्स के बाद रोजगार के रूप में नौकरी पाना चाहता है. भारत में शिक्षा के क्षेत्र में उनके लिए विभिन्न प्रकार की नौकरियां उपलब्ध हैं. निजी संस्थानों से लेकर सरकारी संस्थानों तक प्राथमिक शिक्षक की नौकरी मिल सकती है. साथ ही शिक्षा विभाग में कई अन्य पदों पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है. हमने निचे कुछ जॉब की सूची दी है, जो आप देख सकते है.
- शिक्षक
- प्राथमिक शिक्षक
- प्राथमिक स्कूल शिक्षक
- गणित शिक्षक
- विशेष आभ्यासिक गुरु
- अंग्रेजी शिक्षक
- रीडर
- पूर्वस्कूली शिक्षक
- भाषा संपादक
- शैक्षिक शोधकर्ता
- पुस्तकालय अध्यक्ष
ETT कोर्स के बाद भर्ती के क्षेत्र (Areas of Recruitment after ETT Course)
ईटीटी नौकरी के अवसर न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी फैले हुए हैं. हमने निचे कुछ क्षेत्र बताये है जहां आप अप्लाई कर सकते है.
- प्राथमिक विद्यालय
- अनुसंधान केंद्र
- मार्केटिंग एजेंसियां
ईटीटी कोर्स के बाद सैलरी (Salary after ETT Course)
ETT कोर्स के बाद सैलरी की बात करें तो यह कैंडिडेट के अनुभव और जॉब पोस्ट पर ज्यादा निर्भर करता है. क्योंकि शिक्षा के इस क्षेत्र में कई पद हैं, जिसके कारण उनकी सैलरी भी अलग-अलग होती है.
फिर भी प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम करने के बाद विभिन्न पदों के माध्यम से प्राप्त वेतन औसत के अनुसार शुरु में 20 हजार से 30 हजार तक होता है. वहीं समय के अनुसार अधिक अनुभव प्राप्त करने के बाद इनकी सैलरी करीब-करीब 40 हजार से 50 हजार तक होती है.
ETT कोर्स से जुड़े FAQs
Question – ETT का मतलब क्या होता है?
Answer – ETT का मतलब Elementary Teacher Training होता है, जिसे हिंदी में एलिमेंट्री टीचर ट्रेनिंग या प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण कहा जाता है. यह Elementary Teacher Training 1 अंग्रेजी भाषा का शब्द है. और यह एक ऐसा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम है. जिसके माध्यम से प्राथमिक कक्षाओं का शिक्षक बना जा सकता है.
Question – ईटीटी कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – ETT कोर्स शिक्षा से संबंधित एक डिप्लोमा कोर्स है, जो 2 वर्ष के अवधि का होता है.
Question – ईटीटी कोर्स में कितने सेमेस्टर होते है?
Answer – यह एक डिप्लोमा कोर्स है. इस कोर्स को 4 सेमेस्टर में बांटा गया है. प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है। परीक्षा हर सेमेस्टर के बाद आयोजित की जाती है.
Question – ETT फुल फॉर्म इन हिंदी क्या है?
Answer – ETT Full Form in Hindi “एलिमेंट्री टीचर ट्रेनिंग / प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण” होता है.
Question – ईटीटी और बीएड के बीच अंतर क्या है?
Answer – ईटीटी Elementary Teachers Training (प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण) है. और यह एक डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स है जो छात्रों को प्री-स्कूल और डे स्कूलर्स के लिए शिक्षण में प्रशिक्षित करता है. वहीं बीएड Bachelor of Education (बैचलर ऑफ एजुकेशन) है, यह एक स्नातक डिग्री कोर्स है जो छात्रों को मिडिल और हाई स्कूल के छात्रों को पढ़ाने का प्रशिक्षण प्रदान करता है.
Question – ईटीटी कोर्स की फीस कितनी है?
Answer – सरकारी संस्थानों में ईटीटी कोर्स की फीस सालाना 10 हजार से 25 हजार तक होती है. वहीं प्राइवेट कॉलेजों में 50 हजार से 1 लाख तक फीस का भुगतान करना पड़ सकता है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में ETT Course Kya Hai Details in Hindi – ETT Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है, जो इस प्रकार है –
- 1. ETT Full Form in Hindi & English
- 2. ईटीटी कोर्स क्या है?
- 3. ईटीटी कोर्स के लिए योग्यता
- 4. Entrance Test for ETT Course
- 5. ईटीटी कोर्स हाइलाइट्स
- 6. Admission in ETT Course
- 7. ईटीटी कोर्स की फीस
- 8. ईटीटी कोर्स सिलेबस
- 8.1 – ETT Course Syllabus 1 Year
- 8.2 – ईटीटी कोर्स Syllabus 2 Year
- 9. ETT Course Subject
- 9.1 – ETT Course 1 ईयर सब्जेक्ट
- 9.2 – ईटीटी कोर्स 2 Year सब्जेक्ट
- 10. Best College for ETT Course
- 11. ईटीटी कोर्स के बाद जॉब
- 12. ETT कोर्स के बाद भर्ती के क्षेत्र
- 13. ईटीटी कोर्स के बाद सैलरी
- 14. ETT कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने ETT Course Kya Hai Details in Hindi – ETT Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी ETT Course Kya Hai इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- M.P.ED Course क्या है
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
Leave a Reply