Bharat Ke Pramukh Paryatan Sthal – नमस्कार दोस्तों, इस लेख में भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल (Famous Tourist Places) से जुडी जानकारी देने जा रहे है.
दोस्तों हमारे भारत देश में ऐसे बहुत से टूरिस्ट प्लेस हैं. जहां अपना भारत देश अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध के रूप में जाना जाता है. क्योंकि भारत में पर्यटन सबसे बड़ा सेवा उद्योग है. इसलिए अनगिनत लोग दिन-ब-दिन अच्छी जगह घूमने जाते हैं. क्योंकि हमारा भारत देश प्रसिद्ध जगहों के मामले में काफ़ी मशहूर है. तो आइए जानते हैं, भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों (Famous Tourist Places in India) से जुड़ी और विस्तृत जानकारी.
भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल (Famous Tourist Places India)
1. आगरा (Agra)
यदि हम भारत के प्रमुख और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल आगरा की बात करें, तो यह शाहजहाँ की पसंदीदा पत्नी मुमताज बेगम का मकबरा है. जिसे ताजमहल (Taj Mahal) के नाम से जाना जाता है. और यह आगरा में स्थित है. जो दुनिया की सबसे प्रसिद्ध इमारतों में से एक है. इसलिए आगरा भारत के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में से एक है.
और यह ताजमहल सफेद संगमरमर से बना है. जिसे 1632 में मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पसंदीदा बेगम मुमताज की मौत के बाद उनकी याद में बनवाया था. और यहां ताजमहल करीब 42 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है.
क्योंकि ताजमहल देखने में बहुत ही खूबसूरत महल है, जिसके सामने हरी घास, पेड़, पानी और फव्वारों से भरे अनगिनत नज़ारे हैं. जिसे देखने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं.
इसके अलावा आगरा में स्थित फतेहपुर सीकरी, अकबर का मकबरा, सिकंदर का किला, आगरा का किला आदि आगरा शहर के शीर्ष पर्यटन स्थल (Tourist Places) में ही आता है.
2. वाराणसी भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल में आता है, जो गंगा का पवित्र स्थल है.
अगर वाराणसी की बात करें, तो यह भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल में आता है, जो धार्मिक गंगा का पवित्र स्थान है. जहां हर कोई पूजा और भक्ति के रंग में रंगा हुआ होता है. वहीं गंगा के पवित्र स्थान में मंदिर की घंटियां भक्त को भगवान के पास ले जाती हैं. और गंगा की पवित्र धारा सभी पर अपनी कृपा बरसाती रहती है.
सूर्यास्त होते ही गंगा माता की श्याम की आरती की जाती है. और शाम को पुजारी अपने हाथों में बड़े-बड़े दीपकों लेकर आरती के समय जगमगाते हैं. और वह नजारा बहुत ही सुखद और देखने लायक होता है. इसलिए वाराणसी में गंगा के पावन स्थान पर श्रद्धालुओं और लोगों की भीड़ अधिक बढ़ जाती है. इसलिए वाराणसी प्रमुख Tourist Places है.
3. भारत का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दिल्ली
भारत की राजधानी दिल्ली है. जिसे दिलवालों की दिल्ली कहा जाता है. क्योंकि दिल्ली मौजूदा ऐतिहासिक इमारतों, मंदिरों, तथा बाजारों आदि के लिए पूरे देश में काफी प्रसिद्ध है. और साथ ही इसमें मस्जिद, किले और अन्य स्मारक जैसे कई आकर्षण हैं, जो भारत के इतिहास को बताते हैं. इसलिए भारत की राजधानी दिल्ली को दिलवालों की दिल्ली कहा जाता है. जो दुनियाभर में काफ़ी मशहूर है. इसलिए दिल्ली प्रमुख Tourist Places में से एक है.
क्योंकि दिल्ली में आप लाल किला, इंडिया गेट, अक्षरधाम मंदिर, जामा मस्जिद, सरोजिनी नगर बाजार, कलाम मंदिर, शोर-गुल आदि प्रसिद्ध स्थानों की यात्रा कर सकते हैं.
4. दार्जिलिंग भारत में एक बहुत प्रसिद्ध जगह है
दार्जिलिंग भारत की वह प्रसिद्ध जगह है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. क्योंकि दार्जिलिंग में चारों ओर हरी चाय के बागानों के बीच में रिज की पहाड़ी पर फैला हुआ है. और यह दार्जिलिंग के समुद्र तल से 2,050 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. और दार्जिलिंग के बेहद आकर्षक होने के कारण यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इसलिए यह काफी लोकप्रिय है. और इतना ही नही दार्जिलिंग हरी चाय के बागानों और पहाड़ी पर स्थित है. इसलिए इसे पहाड़ियों की रानी भी कहा जाता है. और साथ ही चाय के बागानों, पहाड़ियों और पानी के झरनों को देखकर पर्यटक मनमोहक हो जाते हैं. इसलिए दार्जिलिंग भारत का प्रमुख Tourist Places है.
5. गुलाबी शहर जयपुर – Pink City Jaipur
जयपुर पिंक सिटी (Pink City Jaipur) के नाम से काफी मशहूर है. और यह शहर राजस्थान में स्थित है. जो भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन शहरों में से एक है. क्योंकि इस शहर में कई तरह के किले और प्राचीन इमारतें हैं. जो बहुत लोकप्रिय है. और इसमें आप नाहरगढ़ किला, जंतर मंतर, रामबाग महल, आमेर किला, जयगढ़ किला, हवा महल आदि की सैर कर सकते हैं. इसलिए गुलाबी शहर Tourist Places में काफ़ी मशहूर है.
6. भारत का सबसे प्रिय देश है कश्मीर
कश्मीर भारत के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में सबसे प्रिय देश है. जहां पर बेहद खूबसूरत स्वर्ग जैसा नजारा होता है. इसलिए कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है. क्योंकि कश्मीर में ऊंचे पहाड़ों और बर्फ से ढके पेड़-पौधों को देखकर दिल बेहद खुश हो जाता है. और आपकी खुशी की कोई सीमा नहीं होती है. इसलिए कश्मीर में स्वर्ग जैसा अहसास होता है. और इतना ही नहीं, भारत के हर युवा की जुबान पर कश्मीर का नाम सुना जाता है. क्योंकि हमारा कश्मीर इतना प्यारा है कि सिर्फ देखने का ही मन करता है. वैसे कश्मीर में शालीमार बाग, कश्मीर घाटी, गुलमर्ग, डल झील, सोनमर्ग, पहलगाम आदि जैसे खूबसूरत जगहें पाई जाती हैं. जो बेहद खूबसूरत है. इसलिए कश्मीर एक Tourist Places है.
7. भारत का फेमस प्लेस गोवा
भारत के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में गोवा एक ऐसी खूबसूरत जगह है जहां लोग अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के साथ जा सकते हैं और यात्रा का भरपूर आनंद उठा सकते हैं. क्योंकि गोवा शहर मौजूदा समुद्र तटों के लिए लोकप्रिय है. इसलिए यह छुट्टियों का आनंद लेने के लिए एक हॉट डेस्टिनेशन बन गया है. और साथ ही गोवा का नजारा बहुत ही अद्भुत होता है. इसलिए गोवा के समुद्र तट पर कई पर्यटक देखे जाते हैं. इसलिए यह बहुत Tourist Places बन गया है.
8. कुल्लू मनाली (Kullu Manali)
कुल्लू और मनाली भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश में स्थित दो प्रमुख हिल स्टेशन हैं. ये दोनों पर्यटन स्थल भारत के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की सूची में शीर्ष पर हैं. आपको बता दें कि यह जगह प्राचीन जगहों में से एक मानी जाती है. कुल्लू और मनाली अपनी प्राकृतिक भव्यता और दर्शनीय स्थलों के लिए जाने जाते हैं. इसलिए इस जगह को देवताओं की घाटी भी कहा जाता है.
9. कन्याकुमारी (Kanyakumari)
कन्याकुमारी भारत का सबसे दक्षिणी भाग है, जो असीमित जल से घिरा क्षेत्र है. यह क्रमशः बंगाल की खाड़ी, हिंद महासागर और अरब सागर जैसे तीन जल निकायों का संगम भी है. हर साल लाखों पर्यटक इस जगह पर शांत सुंदरता और सूर्यास्त का आनंद लेने के लिए आते हैं.
10. उटी /उदगमंडलम
ऊटी नीलगिरि की पहाड़ियों में स्थित है, जिसे पहाड़ों की रानी कहा जाता है. उटी की हरियाली, नीलगिरी की पहाड़ी और यहां के सुंदर और शांत वातावरण के कारण यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए दुनिया भर से लोग यहां आते हैं.
तो आइए आगे और जानते हैं, भारत के खास 75 प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में जो निम्नलिखित है.
75 भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल सूची (List of 75 Major Tourist Places in India)
पर्यटन स्थल स्थान निर्माणकर्ता
- इंडिया गेट नई दिल्ली ब्रिटिश सरकार
- लक्ष्मी नारायण मन्दिर दिल्ली बिरला परिवार
- पुराना किला दिल्ली शेरशाह सूरी
- फिरोज शाह कोटला दिल्ली फिरोजशाह तुगलक
- कुतुबमीनार दिल्ली कुतुबुद्दीन ऐबक
- लाल किला दिल्ली शाहजाह
- सफदरजंग का मकबरा दिल्ली शुजाउद्दोला
- केंद्रीय सचिवालय नई दिल्ली हरबर्ट बेकर
- हुमायु का मकबरा दिल्ली हाजी बेगम
- होज खास दिल्ली अलाउदीन खिलजी
- तुगलकाबाद दिल्ली गयासुदीन तुगलक
- मोती मस्जिद दिल्ली फोर्ट शाहजहाँ
- खिड़की मस्जिद दिल्ली गयासुद्दीन तुगलक
- कंदरिया महादेव खजुराहो (मध्यप्रदेश) चंदेल राजाओं द्वारा
- मदन महल जबलपुर (मध्यप्रदेश) राजा मदन शाह
- थार का किला थार (मध्यप्रदेश) मोहम्मद बिन तुगलक
- लक्ष्मण मन्दिर छतरपुर (मध्यप्रदेश) चंदेल राजाओ द्वारा
- चौसट योगिनी मन्दिर खजुराहो (मध्यप्रदेश) चंदेल राजाओ द्वारा
- मान मन्दिर ग्वालियर (मध्यप्रदेश) राजा मानसिंह तोमर
- मर्गनयनी का महल ग्वालियर (मध्यप्रदेश) राजा मानसिंह
- अफगान चर्च मुंबई (महाराष्ट्र) ब्रिटिश सरकार
- गेटवे ऑफ़ इंडिया मुंबई (महाराष्ट्र) जॉर्ज विट्टल क्लार्क
- कन्हेरी की गुफाएं मुंबई (महाराष्ट्र) बौद्ध
- एलिफेंटा की गुफाएं मुंबई (महाराष्ट्र) राष्ट्र कूट राजाओं द्वारा
- म्यूजियम मुंबई (महाराष्ट्र) जॉर्ज पंचम
- हाई कोर्ट मुंबई (महाराष्ट्र) ब्रिटिश सरकार
- एलोरा की गुफाए ओरंगाबाद (महाराष्ट्र) बौद्ध सेवकों द्वारा
- अजंता की गुफाए ओरंगाबाद (महाराष्ट्र) गुप्त शासक द्वारा
- बीबी का मकबरा औरंगाबाद (महाराष्ट्र) औरंगज़ेब के पुत्र आज़म शाह ने
- जुना गड का किला बीकानेर राजस्थान राजा जयसिंह
- छत्र महल बूंदी फोर्ट राजस्थान रानी छत्रसाल
- रानी की बाड़ी बूंदी (राजस्थान) रानी नाथवती
- डिग महल डिग (राजस्थान) राजा बदनसिंह
- सहेलियों की बाड़ी उदयपुर (राजस्थान) महाराणा फतेहसिंह
- कानपुर महल धौलपुर (राजस्थान) शाहजहाँ
- किशोर सागर कोटा (राजस्थान) राजकुमार धिरदेह
- जय समंद झील उदयपुर (राजस्थान) महाराणा जयसिंह
- मुसी रानी की छत्री अलवर, राजस्थान महाराजा विनय सिंह
- जगमोहन महल कोटा, राजस्थान राजकुमार ब्रजकुमार
- भरतपुर का किला भरतपुर, राजस्थान राजा सूरजमल सिंह
- हवामहल जयपुर, राजस्थान महाराणा प्रतापसिंह
- सुख निवास बूंदी, राजस्थान राजा बिशनसिंह
- उम्मेद भवन जोधपुर, राजस्थान महाराजा उम्मेद सिंह
- गागरोन का किला झालावाड, राजस्थान झालावाड स्टेट
- विजय स्तम्भ चित्तौड़गढ़, राजस्थान महाराणा कुम्भा
- दिलवाडा जैन मन्दिर माउंट आबू, राजस्थान विमल शाह
- चारमीनार हैदराबाद, तेलंगाना कुली कुतुबशाह
- गोलकुंडा का किला हैदराबाद, तेलंगाना कुतुबशाही
- कांचीपुरम का मंदिर चेन्नई, तमिलनाडु पल्लव राजा
- लाल बाग़ बंगलुरु, कर्नाटक हेदर अली (टीपू सुल्तान)
- विक्टोरिया मेमोरिय कोलकाता, पश्चिम बंगाल डब्ल्यू इमर्सन
- विलियम फोर्ट कोलकाता, पश्चिम बंगाल लॉर्ड क्लाइव
- टीपू का महल बंगलुरु, कर्नाटक हेदर अली (टीपू सुल्तान)
- हजरतबल मस्जिद श्रीनगर, कश्मीर औरंगजेब
- चश्मा ए शाही जम्मू कश्मीर अली मर्दन खां
- चरार ए शरीफ श्रीनगर, कश्मीर जेनुल आब्दीन
- रंगजी का मन्दिर वृन्दावन, उतरप्रदेश गोविन्ददास और राधाकृष्ण दास
- शाहजी का मन्दिर वृन्दावन, उतरप्रदेश कुन्दनलाल शाह
- निशांत बाग़ जम्मू कश्मीर आसफ खा
- सेंट जार्ज का किला चेन्नई, तमिलनाडु ईस्ट इंडिया कंपनी
- चेन्ना केशव मन्दिर वेलुर विष्णु वर्धन
- शांति निकेतन पश्चिम बंगाल रवीन्द्रनाथ ठाकुर
- साबरमती आश्रम अहमदाबाद, गुजरात महात्मा गाँधी
- जिम कार्बेट पार्क नैनीताल, उतराखंड सर मेलकम हेले
- कोणार्क मन्दिर पुरी (ओड़िसा) नरसिंह देव प्रथम
- जगन्नाथ का मन्दिर पुरी (ओड़िसा) गंगा देव
- विष्णुपद मन्दिर गया (बिहार) रानी अहिल्याबाई
- स्वर्ण मन्दिर अमृतसर (पंजाब) महाराजा रणजीत सिंह
- पादरी की हवेली पटना फादर कदाचिन्न
- शेरगढ़ किला धौलपुर शेरशाह सूरी
- बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ नवाब आसिफ उद्दौला
- छोटा इमामबाड़ा लखनऊ मोहम्मद अली शाह
- सती बुर्ज मथुरा (यूपी) राजा भगवानदास
- झूलती मीनारे अहमदाबाद (गुजरात) सीदी बशीर, माना जाता है
- डच महल कोच्ची (केरल) पुर्तगालियो द्वारा
इसके अलावा भी भारत में कई ऐसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं, जहां हजारों की संख्या में लोग घूमने जाते हैं. यदि आप भी घुमाना पसंद करते है, तो आप उपरोक्त बताये गए भारत के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर घुमने के लिए जा सकते है.
भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संबंधित FAQs (Famous Tourist Places India FAQs )
Question – लाल बाग कहाँ है?
Answer – लालबाग बेंगलुरु कर्नाटक में है.
Question – शांतिनिकेतन कहाँ पाया जाता है?
Answer – शांतिनिकेतन यह प. बंगाल में पाया जाता है.
Question – वेलूर मठ कहाँ पर है?
Answer – कोलकाता प. बंगाल में वेलूर मठ है.
Question – बीवी का मकबरा कहाँ पर है?
Answer – औरंगाबाद महाराष्ट्र में बीवी का मकबरा है.
Question – गोलघर कहाँ पर है?
Answer – पटना बिहार में गोलघर है.
Question – बड़ा इमामबाड़ा कहाँ पर है?
Answer – बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ (उत्तर प्रदेश/UP) में है.
Question – छोटा इमामबाड़ा कहाँ पर है?
Answer – छोटा इमामबाड़ा लखनऊ (उत्तर प्रदेश/UP) में है.
Question – शीश का महल कहाँ पर है?
Answer – शीश का महल आगरा यूपी में है.
Question – दीवाने खास कहाँ पर है?
Answer – दीवाने खास आगरा फोर्ट में है.
Question – जंतर मंतर कहाँ पर है?
Answer – जंतर मंतर दिल्ली में है.
Question – भारत का स्वर्ग किसे कहते है?
Answer – कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है.
Question – पिंक सिटी किसे कहते है और कहा स्थित है?
Answer – जयपुर पिंक सिटी (Pink City Jaipur) के नाम से काफी मशहूर है. जो यह शहर राजस्थान में स्थित है.
Question – देवताओं की घाटी किसे कहा जाता है और यह कहाँ स्थित है?
Answer – कुल्लू और मनाली भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश में स्थित दो प्रमुख हिल स्टेशन हैं और कुल्लू मनाली को ही देवताओं की घाटी कहते है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Famous Tourist Places India – List of 75 Major Tourist Places in India इससे जुडी जानकारी बताई है, जो इस प्रकार है –
- भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल
- आगरा
- वाराणसी
- दिल्ली
- दार्जिलिंग
- जयपुर
- कश्मीर
- फेमस प्लेस गोवा
- कुल्लू मनाली
- कन्याकुमारी
- उटी /उदगमंडलम
- 75 भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल सूची
- भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संबंधित FAQs
दोस्तों, इस लेख में मैंने Famous Tourist Places India | Aur Yah Kahan Sthit Hai इससे जुड़ी जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है कि आप भारत के प्रसिद्ध प्रमुख पर्यटन स्थलों से जुड़ी जानकारी के साथ-साथ भारत के प्रसिद्ध प्रमुख पर्यटन स्थल कहाँ स्थित है इसके बारे में जानने के लिए उपयोगी साबित होगी.
अगर हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा लोगो के साथ अधिक से अधिक शेयर करें. ताकि उन्हें भारत के प्रसिद्ध प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी मिल सके. धन्यवाद.
Leave a Reply