बच्चों के लिए ऑक्सफ़ोर्ड मलेरिया वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश हाल ही में कौनसा बना है?
दोस्तों आज के तकनीकी युग में लोग दिलचस्प जीके प्रश्न पढ़ना पसंद करते हैं, आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर देने में कई के पछिने छुट जाते है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, बच्चों के लिए ऑक्सफ़ोर्ड मलेरिया वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश हाल ही में कौनसा बना है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर
1. भारतीय सन्दर्भ में अबुल फज़ल सूफी मत के कितने सिलसिलों की सूचना देता है?
जवाब : चौदह
2. दिल्ली सल्तनत की सीमा का सर्वाधिक विस्तार किस सुल्तान के समय हुआ?
जवाब : मुहम्मद बिन तुगलक
3. चीन से व्यापारिक सम्बन्ध बनाने के लिए किस चोल शासन ने अपने दूतमण्डल भेजे?
जवाब : राजराज-1
4. तारीख-ए-फिरोजशाही की रचना किसने की?
जवाब : जियाउद्दीन बरनी
5. भक्ति को दार्शनिक आधार देने वाले प्रथम आचार्य कौन थे?
जवाब : रामानुज
6. पालवंश के किस शासक ने विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की?
जवाब : धर्मपाल-।
7. मुहम्मद गोरी ने भारत में अपना अन्तिम अभियान किसके विरुद्ध किया?
जवाब : खोखर
8. अलबरूनी ने किस ग्रन्थ की रचना की?
जवाब : किताब-उल-हिन्द
9. हर्षवर्द्धन और चालुक्य शासक पुलकेशिन् द्वितीय के बीच किस वर्ष युद्ध हुआ?
जवाब : 634 ई. में
10. बच्चों के लिए ऑक्सफ़ोर्ड मलेरिया वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश हाल ही में कौनसा बना है?
जवाब : घाना देश
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर बच्चों के लिए ऑक्सफ़ोर्ड मलेरिया वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश हाल ही में कौनसा बना है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वह कौनसी पवित्र जलधारा है जो पापियों के पाप हरती है?
- लड़कियां 18 साल के पहले क्या नहीं दे सकती है?
- वह क्या है जिसके पास एक आँख है फिर भी वह देख नहीं सकती है?
- ट्रेन के सामने कोई आ जाए तो भी ट्रेन ड्राइवर गाड़ी क्यों नहीं रोकता?
Leave a Reply